खूबसूरती की परिभाषा शायरी मेसेज SMS अपनी खूबसूरती पर हर किसी को गर्व होता है लोग चेहरे की सुन्दरता के लिए बहुत से तरीके भी अपनाते हैं. असल में खूबसूरत चीज धोकेबाज होती है चेहरे की सुन्दरता की बजाय हमें दिल की सुन्दरता पर जाना चाहिए. Beauty definition, poetry, message, SMS In Hindi में प्रस्तुत है आपके लिए छोटा सा कलेक्शन.
खूबसूरती की परिभाषा – Beauty Meaning in Hindi
खूबसूरती शायरी, मेसेज, SMS (Beautiful shayari, message)
खूबसूरती भी तब निखरती है जब इसका नजाकत से काफी करीब रिश्ता हो, जैसे नदियों का पानी शांत और चंचल सौन्दर्य, अन्यथा समन्दर का बेइंतहा पानी भी काफी गरजता है. जिसमें खूबसूरती तो बेशुमार है लेकिन नदियों सी चंचलता नही.
कलम हाथ में थी
आर्यावर्त लिख दिए
किसी ने पूछा था हमसे
खूबसूरती क्या है
सुना हूँ बड़ी खूबसूरत है तू
तेरी खूबसुरती के चर्चे बहुत है
कभी अपनी खूबसूरती की बारिश
हमारे गरीब खाने में भी किया कीजिए
ना उससे गुरुर था उसके खूबसूरती का
ना हमें घमंड था हमारी शोहरत का
हम दोनों साथ थे, बस इस बात का ही सुकून था.
कोई खूबसूरती आँखों में उतर जाती हैं
कोई खूबसूरती दिल में उतर जाती हैं
पर जो हमेशा के लिए ठहर जाती हैं,
वो खूबसूरती यादों में समा जाती हैं.
ये तो दुसरे बताएगें कि इन अल्फाजों में खूबसूरती कितनी हैं…
हमने तो बस उनकी खूबसूरती को अल्फाजों में बया किया हैं.
आशा करता हूँ दोस्तों आपकों खूबसूरती की परिभाषा शायरी मेसेज SMS का यह लेख अच्छा लगा होगा, यदि आपकों यहाँ दिए गये ब्यूटी शायरी ब्यूटी मीनिंग की जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे. सुन्दरता, सौन्दर्य से जुड़े अन्य लेख नीचे दिए गये हैं. जरुर पढ़े.