स्वतंत्रता दिवस पर 10 वाक्य 10 Lines on Independence Day in Hindi 2024

10 Lines on Independence Day in Hindi 2024 – स्वतंत्रता दिवस पर 10 वाक्य: प्रिय साथियों आपका स्वागत हैं lines on independence day में.

हम सभी जानते हैं कि हमारा भारत 15 अगस्त के दिन स्वतंत्र हुआ था, आज के  दिन को हम स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं. 2024 में भारत अपना 78 वाँ दिवस मना रहा हैं.

few lines independence day Some Few Best Top Lines Hindi English On 15 August For Students & Kids

आज का दिन विशेष रूप से हमें अपने अतीत की याद दिलाता हैं कि हम पीछे मुड़े और देखे कि इस दिन को पाने के लिए क्या क्या हुआ कितनी यादे आशाएं यातनाएं, बलिदान स्वतंत्रता दिवस से जुड़े हुए हैं.

स्वतंत्रता दिवस 10 वाक्य Lines on Independence Day in Hindi 2024

10 Lines on Independence Day in Hindi

lines on independence day in hindi: 15 अगस्त का दिन हमारे लिए सर्वोच्च पर्व ऐतिहासिक महत्व का दिन  हैं.

इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों व बच्चों को    शिक्षक द्वारा 15 अगस्त पर 10 लाइन, स्वतंत्रता दिवस पर 10, 15, 20 लाइन, भारतीय स्वतंत्रता दिवस की कुछ पंक्तियाँ 5, 10 लाइन हिंदी या अंग्रेजी में छोटे निबंध में रूप में लिखने को कहा जाए तो आप  इस लेख  की मदद ले सकते हैं.

छोटे बालक इन पंक्तियों लाइनों  के माध्यम से जान पाएगे  कि 15 अगस्त क्या हैं और इसे हर साल क्यों मनाते हैं.

10 Lines on Independence Day in Hindi

some lines on independence day: सबसे पहले हम हिंदी में 10 पंक्तियाँ सरल भाषा में बता रहे हैं. Class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10 के बच्चें इसका उपयोग कर सकते हैं.

इसके बाद आपकों इन्ही पंक्तियों का अंग्रेजी अनुवाद यहाँ  बता रहे हैं, जिससे आप 15 अगस्त पर हिंदी व अंग्रेजो दोनों में कुछ अनुच्छेद  पैराग्राफ आसानी से लिख पाएगे.

15 अगस्त को भारत के स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं.


1 .आज ही के दिन 15 अगस्त 1947 को हमारा भारत देश आजाद हुआ था.


2. स्वतंत्रता दिवस पर देशभर में राजकीय अवकाश होता हैं.


3. इस अवसर पर स्कूल, कॉलेज व सरकारी संस्थाओं में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता हैं.


4. 15 अगस्त के दिन अमर शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती हैं.


5. राष्ट्रीय स्तर पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन राजधानी दिल्ली में होता हैं.


6. स्वतंत्रता दिवस हमारा महत्वपूर्ण राष्ट्रीय त्योहार हैं.


7. देशभर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता हैं.


8. स्कूल के बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत, भाषण, कविता, शायरी, नाटक प्रस्तुत किये जाते हैं.


9. पन्द्रह अगस्त जैसे राष्ट्रीय पर्व हमारी आने वाली पीढियों में देशभक्ति के भावों को जागृत करती हैं.


10. देश के नाम प्रधानमन्त्री के सम्बोधन इस दिन का अहम कार्यक्रम होता हैं, जिसमें प्रत्येक देशवासी के लिए अच्छा संदेश होता हैं.

यह भी पढ़े:- स्वतंत्रता दिवस पर कविता 15 अगस्त

Indian Independence Day 10 Lines in English

Indian Independence Day 10 Lines in English

1.Every Year India Celebrate Independence Day on 15th August.


2. Today, on August 15, 1947, our India was liberated.


3. Independence Day On, there is a state holiday in the country.


4. On this occasion, national flag is hoisted in schools, colleges, and government institutions.


5. On the 15th of August, tributes are given to remembering the martyrs.


6. The National Day Independence Day program is held in the Capital of Delhi.


7. Independence Day is an important national festival.


8. Cultural programs are organized all over the country.


9. Patriotic songs, speeches, poems, poetry, dramas are presented by school children.


few lines on independence day in Hindi- 15 Lines on 15 August in Hindi

few lines on independence day in Hindi

5 lines paragraph & 10 lines on independence day for kids: 15 अगस्त पर निबंध हिंदी में, स्वतंत्रता दिवस पर 10 लाइन हिंदी में, स्वतंत्रता दिवस निबंध हिंदी, स्वतंत्रता दिवस का अर्थ, स्वतंत्रता दिवस पर भाषण 2024, आजादी और हम निबंध, स्वतंत्रता दिवस पर शायरी, 15 अगस्त पर भाषण हिन्दी मे.

few lines on independence day for small kids in Hindi

1. प्रत्येक भारतवासी के लिए स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय दिन प्राणों से प्रिय होते हैं.


2. भारतीय इतिहास के महत्वपूर्ण दिनों में 15 अगस्त भी एक अहम दिन हैं.


3. भारत का आजादी दिवस या जश्न ए आजादी पर्व हर साल पन्द्रह अगस्त को मनाते हैं.


4. ब्रिटिश हुकुमत की 190 वर्षों की गुलामी के बाद 15 अगस्त 1947 के दिन भारत स्वतंत्र हुआ.


5. स्वतंत्रता दिन के अवसर पर तिरंगा शान से फहराया जाता हैं.


6. लाल किले से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय ध्वज पहराकर तीनों सेनाओं की सलामी लेते हैं.


7. आजादी के इस पर्व पर भारत की स्वतंत्रता के लिए शहीद हजारों वीर वीरांगनाओं को स्मरण किया जाता हैं.


8. मैं ही भारत, मुझमें ही बसा भारत इस भाव के साथ प्रत्येक नागरिक देश की शान तिरंगे के लिए सिर झुकाता हैं.


9. जय हिन्द, वंदेमातरम्, भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद के नारों व स्लोगन से गगन गूंज उठता हैं.


10. विद्यालयों व महाविद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस के कारण देशभक्तिपूर्ण प्रस्तुतियां प्रस्तुत की जाती हैं.

10 Lines on Independence Day in Marathi

10 Lines on Independence Day in Marathi

ten lines some lines on independence day in hindi: प्रत्येक ठिकाणी 15 ऑगस्ट नरे स्लोगन 2022 आपणास भारत माताचा आवाज ऐकू येईल प्रत्येक शालेय महाविद्यालयांमध्ये ते सरकारच्या गैरसरकारी संस्था वीरूचे सार आणि भारत माता इंकलाब जिंदाबाद  यांचे अवतार पाहतील आणि वीरूच्या बलिदानाची कथा ऐकतील. भेटेल

1 ऑगस्ट 1947 रोजी भारताने स्वातंत्र्य मिळविले, म्हणून प्रत्येक वर्षी हा दिवस स्वातंत्र्यदिन म्हणून साजरा केला जातो.
2. या दिवशी लोकांना शहीदांचे बलिदान आठवते.
3. या दिवशी राष्ट्रपतींनी लाल के.
4. शाळांमध्ये आणि महाविद्यालयांमध्ये, त्रिकूट हलविला जातो आणि मुले अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम सादर करतात.
5. आज सर्व सरकारी आणि गैर-सरकारी कार्यालयांमध्ये सुट्टी आहे.
6. 15 ऑगस्टला भारतापेक्षा तीन स्वतंत्रता दिवस आहेत.
7. या दिवशी अनेक सन्मान देखील वितरित केले जातात.
8. सेना, वायुसेना आणि जलसेवा एकत्रितपणे परेड आणतात.
9. हा दिवस सर्व लोकांना एक सांगतो.
10. आज देशभक्तीची भावना आणि एकतेच्या संदेशाने भरलेली आहे.

15 अगस्त 2024/ स्वतंत्रता दिवस पर निबंध 150 शब्दों में

# भारत लम्बे समय तक अंग्रेजों का गुलाम देश था, जिन्होंने 200 वर्षों तक भारत पर शासन किया था.

# 15 अगस्त 1947 के दिन देश के व्यापक रोष व स्वतंत्रता की भावना के कारण अंग्रेज चले गये और हम स्वतंत्र हुए.

# भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत 1857 में हुई तथा 1947 में जाकर सफलता मिली.

# आजादी की खातिर हजारो लाखों देशभक्तों ने फांसी, काले पानी की यातना सही जेल गये.

# 15 अगस्त का दिन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने का अवसर हैं.

# इस दिन देशभर में तिरंगा फहरा कर देशभक्ति के कार्यक्रमों का आयोजन होता हैं.

#स्वतंत्रता दिवस के स्कूल कार्यक्रम में बच्चें निबंध, भाषण, कविता, शायरी, गीत से अपने विचार रखते हैं.

यह भी पढ़े

आशा करता हूँ दोस्तों 10 Lines on Independence Day in Hindi का यह लेख आपकों पसंद आया होगा. यदि आपकों 15 अगस्त पर कुछ लाइन, स्वतंत्रता दिवस पर 10 लाइन का लेख पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *