Angel Meaning In Hindi – अंग्रेजी के शब्द Angel को हिंदी भाषा में कई शब्दों के समानार्थी शब्दों के रूप में उपयोग किया जाता हैं. Angel Meaning के लिए सबसे उपयुक्त हिंदी शब्द हैं देवदूत हैं. इसके अलावा भी कई सारे शब्द जैसे सुन्दर, पटी, दिव्य, दिव्य, रक्षक दूत, देवात्मा, देवदूतीय, स्वर्ग दूत, फरिश्ता आदि को भी एंजेल के रूप में उपयोग लाये जाते हैं. हिंदी में Angel नाम अर्थ समझने के लिए इन दो वाक्यों को देखियें it is believed that jibril was an angelus. (यह माना जाता है की जिब्रील एक देवदूत थे) वर्तमान समय में लड़के एवं लड़कियों के नाम भी Angel रखे जाते हैं. आज के इस लेख में एंजेल के अर्थ को अच्छे से समझने तथा परिभाषित करने के लिए देवदूत पर सुविचार, हिंदी के अनमोल वचन, उद्धरण, कोट्स स्लोगन यहाँ बता रहे हैं.
Meaning Quotes & Definition Of Angel In Hindi
Angel Meaning In Hindi
Angel Quotes About Angel In Hindi (देवदूत पर सुविचार कोट्स स्लोगन)
स्वर्ग में फरिश्ता कोई विशिष्ट व्यक्तित्व नही होता हैं.
फ़रिश्ते उड़ सकते हैं, क्योंकि वे अपने बारें में हल्के ढंग से सोचते हैं.
बहन सभी के जीवन में एक फ़रिश्ते कि तरह होती है।
Hindi Poem On Angels
ऐ परी तू किस जहाँन से आयी हैं,
आँखों में चमक और तुझसे फुलो की खुशबू आयी हैं,
ये चाँद तारे क्या है, सारे जहान की रोनक तुझमें समायी हैं,
तेरी ख़ूबसूरती की किया तारीफ करूँ,
तू तो चाँदी में नहाई हैं,
ऐ परी तू किस जहाँन से आयी हैं,
आखे तेरी झील सी गहरी, परछाईं से भी चाँदनी आयी हैं,
जुलफे तेरी काली घटा, मुस्कुराहट से फुलो की खुशबू आयी हैं ,
जो देखे तुझको हो जाये वो तेरा दीवाना,
इतनी खूबसूरत हैं तू हर किसी पे तेरी दीवानगी सी छाईं हैं ,
ऐ परी तू किस जहाँन से आयी हैं,
कोई तो बताए मुझे परी किस जहान से आयी हैं ,
चेहरा तेरा चाँद से सुन्दर,
नाम पड़ा तेरा हरजाई हैं,
इतनी खूबसूरत हसीन ऊपर वाले तूने कैसे बनाई है,
जहाँ जाऊँ वहाँ तेरे सुंदर रूप की कला छाईं हैं,
ऐ परी तू किस जहान से आयी हैं,
तेरे सफेद पंखो ने चमकते सूरज की रंगत लायी हैं,
जिधर भी जाएं तू उड़ते हुए,
बड़े बोले तुझे हुसन की मलिक और बच्चे बोले परी रानी आयी हैं,
खुद ही जाने यारों ये परी कहाँ से आयी हैं ।।
- क्रोध पर सुविचार
- विपत्ति या दुर्भाग्य पर सुविचार
- AFFECTATION MEANING IN HINDI
- AMBITION MEANING IN HINDI
- ANCESTRY MEANING IN HINDI
- ALONE MEANING IN HINDI