तम्बाकू छोड़ो स्लोगन नारे | Anti Tobacco Slogans In Hindi

Anti Tobacco Slogans In Hindi : दोस्तों आज हम तम्बाकू छोड़ो स्लोगन अथवा एंटी तम्बाकू नारे का संग्रह आपके लिए लाए हैं. Anti Tobacco Thoughts इसलिए भी आवश्यक हैं. क्योंकि संसार भर में हर छः सैकंड में तम्बाकू से  एक व्यक्ति की जान जाती हैं.

एक वर्ष में 70 लाख लोग तम्बाकू के सेवन से मृत्यु को प्राप्त हो जाते हैं. तम्बाकू का सेवन करने वाले प्रत्येक दो व्यक्ति में से एक की मौत का कारण तम्बाकू बनती हैं. एक बार जिसे तम्बाकू खाने की लत लग जाती हैं,  फिर  उसे छोड़ना उतना आसान नहीं होता हैं.

31 मई को हर साल विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता हैं. नशे की भयावह लत लगने युवाओं को रोकने के लिए तम्बाकू सेवन पर कविता, शायरी, कोट्स, स्लोगन अच्छा विषय हो सकता हैं. तम्बाकू छोड़ो स्लोगन नारे के माध्यम से समाज में लोगों को जागरूक किया जा सकता हैं.

तम्बाकू छोड़ो स्लोगन नारे Anti Tobacco Slogans In Hindi

तम्बाकू छोड़ो स्लोगन नारे | Anti Tobacco Slogans In Hindi

Get Some Best Nare Quotes Anti Tobacco Slogans In Hindi

(1)

तंबाकू को जेब से भगाओ, अपना अमूल्य जीवन बचाओ

(2)

समाज यदि हैं बचाना, तो तम्बाकू को हैं भगाना

(3)

गुटका पान, मसाला खाकर यहा-वहा करते पीक,
घर के बड़े बुजुर्गों, शिक्षकों से क्या यह ही पाई सीख.

(4)

अपना नही तो माँ बाप का ख्याल करों
तंबाकू को गुड बाय कहकर सबका कल्याण करो

(5)

गुटके से नाता तोड़ो, जिन्दगी से नाता जोड़ो

(6)

स्वयं की सेहत का ख्याल करो
मौत को मत बनाओं यार

(7)

जीवन बनाना है खुशहाल तो त्याग दो
तंबाकू गुटखा और बीड़ी सिगरेट आज

(8)

स्वास्थ्य का राज है शुद्ध शाकाहारी खाना
तंबाकू तो है रोगों का मसाला

(9)

नशा है धन की बर्बादी
मिलती है बीमारी और तग-हाली

(10)

तबाकू है शैतान
परिवार करता तबाह ले लेता है जान

Anti Tobacco Slogans

(11)

तम्बाकू खाकर सिगरेट पीकर करना चाहते नाम,
कैंसर होगा बीमारी बढे़गी चली जाएगी आपकी जान

(12)

हम सब ने यह ठाना है
तंबाकू को समाज से भगाना है

(13)

तम्बाकू को जिसने मुहं लगाया।
मृत्यु को उसने निकट बुलाया।

(14)

जो तंबाकू का नशा करते
वो अपने कर्मों से लेते अपनी जान

No Tobacco Day Slogans in Hindi

(15)

गुटका जो चबायेगा,
जिन्दगी भी गवायेगा।

(16)

जो करेगा तंबाकू से यारी
उसकी जिन्दगी जाएगी सारी

(17)

तंबाकू नही है सस्ता
प्राण हरकर कीमत चुकाएगा.

(18)

तंबाकू – बीड़ी को दूर भगाओं
बीमारियो से निजात तुम पाओ

(19)

दारू से दरिया दिली और गुटके से सम्मान,
इससे भैया दूर रहो नही हुआ किसी का कल्याण

(20)

तम्बाकू का नशा बेशकीमती
जिन्दगी की हैं ये दुर्दशा।

(21)

गुटका तम्बाकू छोड़ कर, खाओ फलाहार,
कुछ बनने का सपना, कर लेना साकार

(22)

भले ही काम से मुह मत मोड़ो।
तम्बाकू की तुम लत को छोडो।

(23)

तंबाकू है काल की पुड़िया
जल्द ही विदा कर देती है दुनिया

(24)

तंबाकू हैं बड़ी फलदायी
दर्दनाक होगी कोई बिमारी

(25)

तम्बाकू खाने को मन मत ललचाना,
होगी बीमारी मृत्यु मिलेगी घर होगा बेसहारा।

(26)

तंबाकू – गुटका तो है बर्बादी
घर ले आता गरीबी और बीमारी

(27)

गुटके तम्बाकू सिगरेट को करे आखिरी प्रणाम,
जान रही तो ही और बचेगा मान सम्मान।

(28)

इतने भी मत बनो नादान
तंबाकू से सेहत को होता नुकसान

(29)

आप तम्बाकू खाते है, और बाद मे
तम्बाकू बीमारी बनकर आपको खाता है।

(30)

तंबाकू, गुटखा का शौक
मतलब भुगते हर दिन मौत

Slogans On Anti Tobacco In Hindi

(31)

चलो आज एक चीज को हा कहते हैं,
धूम्रपान करने के लिए ना कहते हैं.

(32)

आओं बने थोडा स्मार्ट,
धुम्रपान न करे कभी स्टार्ट.

(33)

सिगरेट से न हुआ आज तक किसी का भला,
पता नहीं क्यूँ लोग करते हैं शरीर से गन्दी कला.

(34)

ज़िन्दगी गुलज़ार है क्यूँ करते हो इसको बर्बाद
बीडी सिगरेट छोड़ो और हो जाओ आबाद.

(35)

असली मर्दानगी धुँआ उड़ाने में नहीं,
बल्कि, दो पैसे की बचत करने में है.

(36)

धुम्रपान करके फेफड़ो को धोकर,
बन गए जीवन को बर्बाद करने वाले जोकर.

(37)

धुम्रपान करना अच्छा नहीं हैं,
सेहत के लिए भी, और जेब के लिए भी.

(38)

आज से मैं बीडी सिगरेट नहीं पीऊंगा,
दो पैसे बचाकर अच्छी जिंदगी जीऊंगा.

(39)

सिगरेट करती हैं हमेशा मेरी जेब में छेद,
फिर भी मुझे क्यों नहीं होता हैं इसका खेद.

(40)

सिगरेट के एक सीरे पर होती हैं आग
सिगरेट के दुसरे सीरे पर होता हैं मुर्ख.

No Tobacco Day Quotes In Hindi

(41)

मैं ना बीड़ी पीता हूँ ना बीड़ी पीनेवालों को पसंद करता हूँ,

(42)

महाभाग्यशाली हैं जिन्होंने धुम्रपान नहीं किया,
भाग्यशाली हैं जिन्होंने धुम्रपान करना छोड़ दिया.

(43)

अपनी बुरी आदतों को छोड़ो, वरना पछताओगे.

(44)

इससे पहले कि धुम्रपान आपको छोड़ दे आप धूम्रपान छोड़ दों.

(45)

अपनी बुरी आदतों को मारों, खुद को नहीं.

(46)

धुम्रपान छोड़ना ऑस्कर से भी अधिक बड़ा ख़िताब हैं.

यह भी पढ़े

मैं उम्मीद करता हूँ दोस्तों यहाँ दिए गये नशा छोड़ो तम्बाकू निषेध Anti Tobacco Slogans In Hindi नारे स्लोगन दोहे आपकों पसंद आए होंगे.

यदि आपकों यहाँ दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे. यह लेख आपकों कैसा लगा यदि आपके पास भी इस तरह के स्लोगन हो तो कमेंट कर हमें अवश्य बताए.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *