Bal Diwas Par Shayari 2023 | बाल दिवस चिल्ड्रन डे पर शायरी हिंदी में

2023 Best Bal Diwas Par Shayari On Jawaharlal Nehru For Children & Kids: हम आपका तहे दिल से स्वागत करते हैं. सभी बच्चों को हमारी टीम की ओर से Happy Children’s Day की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं,

हम जानते है कि 14 नवम्बर को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाल दिवस अर्थात पंडित नेहरु का जन्मदिन मनाया जाना हैं.

Diwas 2023 के अवसर पर शायरी, कविता, कोट्स, मेसेज, थोट्स, बधाई संदेश, चित्र आज हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं. Happy Children’s Day Shayari In Hindi में हम कुछ बचपन एवं बच्चों पर आधारित शायरी के संग्रह को पढेगे.

यदि आप सोशल मिडिया पर अपने फ्रेड्स को चिल्ड्रन डे की शुभकामना एवं बधाई भेजना चाहते है तो Bal Diwas Shayari को यहाँ से कॉपी कर अपनी सोशल मिडिया यथा facebook और whatsapp पर शेयर भी कर सकते हैं.

Bal Diwas Par Shayari 2023 In Hindi

Bal Diwas Par Shayari 2023 | बाल दिवस चिल्ड्रन डे पर शायरी हिंदी में

Shayari On Children’s Day In Hindi हमारे देश में हर साल कई जयंति दिवस उत्सव मनाएं जाते है 14 november का दिन भी एक बड़ा दिन है इसे हम Children’s Day अथवा बाल दिवस के रूप में मनाते हैं.

इस दिन की प्रासंगिकता देश के प्रथम प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नेहरू से जुड़ी हुई हैं. उनका जन्म आज ही के दिन 14 नवंबर 1889 को हुआ था, वे बच्चों से बेहद प्यार करते थे, इस कारण बच्चें उन्हें प्यार से चाचा नेहरु कहते थे.

आज के आर्टिकल में हम बच्चों के लिए बाल दिवस पर शायरी लेकर आए हैं. इन शायरी का उपयोग आपBal Diwas Ki Subhkamnayen Shayari के रूप में भी कर सकते हैं. स्कूल में आयोजित बाल दिवस के कार्यक्रम में भी आप इन शायरी की प्रस्तुती दे सकते हैं.

Happy Children’s Day Shayari In Hindi

नन्हें बच्चो के नन्हे हाथों को चंदा सितारों को छूने दो
चंद पुस्तकें पढ़कर ये भी हमारे जेसे हो जायेगे.
“Happy Bal Diwas”


संसार का सबसे सच्चा समय
संसार का सबसे अच्छा दिन
संसार का सबसे खुशनुमा पल
सिर्फ बचपन मे ही मिलता है
इसलिए आप सभी को बाल दिवस की शुभकामनाएं


संसार की तरक्की के है आधार बच्चें
बच्चें ही करेगे चाचा नेहरू के सपने साकार।
प्रिय नेहरू की इज्जत में बाल दिवस पर शायरी
नेहरु का है जन्म दिन,
आज सारे बच्चे आएगे,
नेहरू जी को फूल गुलाब से,
आप हम बच्चे सब महकाएँगे।

Shayari On Children’s Day

पंडित नेहरू न्यारे थे,
जगत जननी के राजदुलारे थे,
भारत के पहले प्रधानमत्री थे,
स्वाधीनता संग्राम के सेनानी थे,
पंडित नेहरू प्यारे थे!


वो क्या दिन थे बालपन के
जीवन के थे वे सुनहरे क्षण
न दुःख से कोई नाता था
न तो इतना गुस्सा आता था
हैप्पी बाल दिवस 2023


मायूसी का कोई कारण नहीं था
न तो ख़ुशी का कोई बहाना था
पता नहीं क्यो हो गए उम्रः में बड़े
इससे प्यारा तो वो बालपन
Happy Bal Diwas

Shayari On Bal Diwas 2023 For Children

वों दादी माँ की कहानी थी राजा रानी का फसाना था
बरखा में कागद की नाव थीं
बालपन में वह हर मौसम सुहावना था
बाल दिवस की बहुत बहुत बधाई


अचकन में नित् रोज लगाते थें, वे सदा ही मुस्कराते थे
नन्हें बच्चों से लगाव रखते थे, वे चाचा नेहरू प्यारे थे.
“shayari for children’s day”


चाचा जी के हम है बच्चे प्यारे,
माँ-बाप के राज दुलारे,
आ गया है चाचा जी का जन्मदिवस,
आवों मिलकर मनाये बाल दिवस।
“children’s day par shayari”


सबही के मन के चहेते थे चाचा नेहरू
बालकों को खूब हंसाते थे चाचा नेहरु
उनके प्रति दिल में उमड़ा है प्यार
वे देते थे बच्चों को स्नेह अपार
बाल दिवश की शुभकामना

Happy Bal Diwas Shayari in hindi 2023

हम करते है पंडित नेहरू को प्रणाम
उन्होंने दिया था शांति भाईचारे का पैगाम
दुनियां को तूने युद्ध से बचाया
बच्चों के दिलों को आपने बहलाया
करा अपना जन्म दिन बच्चों के नाम
पंडित नेहरु तुम्हे प्रणाम
बाल दिवस मुबारक!


नेहरू जी का है आज जन्म दिवस
सारे बच्चें झुमेगे गाएगे
चाचा नेहरु को गुलाब के फूल से
सारे जहाँ के बच्चें मनाएगे.

Children’s Day Special Shayari In Hindi

झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम,
ये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम।


बच्चो के आसू दर्द भरे होते है
उनको प्यार देकर मीठा करिये
हर बच्चें की जिज्ञासा गहरी होती है
उन्हें शांत करने का यत्न करिये
बच्चो का आवेग तीव्र होता है
इसे उससे ले लें
बच्चो का दिल नाजुक होता है
इसे पत्थर दिल ना बनाए


हर बालक का था पंडित नेहरु से अनूठा नाता
यही प्यार आजकल स्कूलों में बाल दिवस है कहलाता


आज है जन्म दिवस मेरे चाचा नेहरु का
मेरा उनका रिश्ता दिया बाती का
चाचा का है प्यारा फूल गुलाब
मैं तो कहूँ इन्कलाब जिंदाबाद

Bal Diwash Shayari 2023 बाल दिवस शायरी गीत छोटी कविता

Children’s Day Message Hindi Geet Wishes SMS बाल दिवश हिंदी शायरी Bal Divash Shayari Hindi Geet चाचा नेहरु गीत :

हमारे नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए साल में कई ऐसे दिन होते है जिन्हें एक उत्सव के रूप में वे मनाते हैं १४ नवम्बर का दिन ही उनमें से एक हैं इस दिन चाचाजी नेहरु ने जन्म लिया था. वे बच्चों से बेहद स्नेह रखते हैं.

यही वजह है कि बच्चें उनके जन्म दिवस को बाल दिवस यानी चिल्ड्रन डे के रूप में हर साल मनाते हैं. बच्चें किसी भी देश की सबसे बड़ी पूंजी होते हैं उनका प्यार से पालन पोषण कर अच्छी शिक्षा दी जाए तो निश्चय ही उस देश का भविष्य बेहद स्वर्णिम बन जाता हैं.

पंडित नेहरु जैसे जब बच्चों के आदर्श हो तो उनकी सोच पर व्यापक असर भी पड़ता हैं. बाल दिवस पर स्टूडेंट्स स्कूल और कॉलेज में पंडित नेहरु के जीवन से जुडी शिक्षाओं उपदेशों को निबंध कविता भाषण शायरी आदि के रूप में प्रस्तुत करते हैं.

२०२3 के बाल दिवस पर यहाँ हम शेरो शायरी कोट्स बधाई संदेश विशेस शुभकामनाएं कविताएँ आदि बता रहे हैं. जिनकी मदद लेकर छात्र चाचा नेहरु को याद कर सकते हैं.

बाल दिवस पर शायरी Bal Diwash Shayari

दुनिया का सबसे सच्चा समय
दुनिया का सबसे अच्छा दिन
दुनिया का सबसे हसीन पल
सिर्फ बचपन में ही मिलता है
इसलिए आप सभी को बाल दिवस की बधाई

यह भी पढ़े

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपकों Bal Diwas Par Shayari का यह लेख पसंद आया होगा. यदि आपकों बाल दिवस 2023 पर शायरी का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो सोशल मिडिया पर अपने दोस्तों के साथ इसे जरुर शेयर करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *