Beard Status In Hindi दाढ़ी मूंछ पर स्टेटस उद्धरण शायरी

Beard Status In Hindi दाढ़ी मूंछ पर स्टेटस उद्धरण शायरी: एक जमाना था जब बियर्ड यानी मूंछ दांडी रखने वाले लोग सिमित ही हुआ करते थे.

मगर आज स्टाइलिश Beard रखना उसे अलग अलग लुक में सोशल मिडिया फेसबुक  Whatsapp जैसे माध्यमों पर अपलोड करना एक ट्रेंड और फैशन बन गया हैं.

वाकई मूंछ और दाड़ी रखने वाले लोग बहुत सुंदर लगते हैं. ये Beard Status में उन्ही लोगों के लिए स्टेटस साझा कर रहे है जो मूंछ रखते है अथवा पसंद करते हैं.

दाढ़ी मूंछ पर स्टेटस उद्धरण शायरी Beard Status In Hindi

Beard Status In Hindi

Status For Beard In Hindi: यदि आप मूंछ रखने के शौकीन है तो ये बियर्ड स्टेटस आपके लिए स्पेशल है जिन्हें आप अपने फेस फोटो के साथ करीबी दोस्तों के लिए facebook आदि पर शेयर कर सकते हैं.

आप इन स्टेटस में उन लोगों को भी टैग करे जो दाड़ी मूंछ रखना पसंद करते हैं. वाकई आदमी की सुन्दरता का खजाना दाड़ी में छिपा होता हैं. यदि आप इसे रखते तो बेहद बुद्धिमान एवं स्मार्ट भी हैं. बियर्ड जीवन में गभीरता एवं परिपक्वता की निशानी मानी जाती हैं.

इन बियर्ड स्टेटस (Beard Hindi Status) को पढ़ने के बाद आप समझ पाएगे कि दाड़ी कोई फैशन नहीं बल्कि व्यक्ति की सुन्दरता का एक गहना एवं उसकी पहचान होती हैं.

अक्सर लड़कियाँ भी घनी बियर्ड वाले लड़कों को अधिक पसंद करती हैं. आप मूंछ नहीं भी रखते है तो यकीन मानिए इन स्टेटस के कलेक्शन को पढ़ने के बाद आप भी एक बार के लिए दाड़ी रखने की जरुर सोचने लगेगे.

हरेक युवा को अच्छी दाड़ी एवं मूंछ रखने की इच्छा होती हैं. यदि आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस के साथ-साथ बियर्ड स्टेटस के साथ अन्य सोशल स्टेटस को भी अपडेट करना चाहते हैं,

तो वास्तव में फेसबुक के लिए बियर्ड स्टेटस और कोट्स को ध्यान से पढ़कर जो आपकों पसंद आए उन्हें अपने फोटो के साथ ट्विटर और व्हाट्सएप पर सोशल मीडिया साइट की स्थिति में अपडेट करना चाहिए.

चलिए यहाँ दी गई कुछ Beard Shayari In Hindi को पढ़ना आरम्भ करते हैं.

Best Beard Status In Hindi Language

दाढ़ी एक ऐसा उपहार है जिसे आप अपना चेहरा देते हैं।


“बिना दाढ़ी वाले लोगों का नाम है … महिला!”


तुम्हारे पिता ने तुम्हें जो दिया है उसे बढ़ाओ।


पुरुष रोते नहीं हैं, वे अपनी दाढ़ी में पानी डालते हैं!


“दाढ़ी बढ़ाना एक आदत है जो सबसे अधिक प्राकृतिक, शास्त्रीय, मर्दाना और फायदेमंद है।”


दुनिया लोगों से भरी है, एक आदमी बनो और दाड़ी मूंछ रखो.


अपनी दाढ़ी को शेव करें और एक ऐसी ड्रेस पहनें जो आप एक बेहतरीन महिला प्रतिरूपक हों।  साइमन लोवेल


“दाढ़ी उपन्यास नहीं है, यह स्वाभाविक है। लेकिन आपके चेहरे को शेव करके एक आकर्षक लुक को बनाए रखने की आपकी निरंतर कोशिश वास्तव में एक अजीबोगरीब आदत है। ”


दाढ़ी साहस का प्रतीक है.

Beard Quotes In Hindi

बड़ी दाढ़ी के साथ आती है बड़ी जिम्मेदारी!


यदि आपके पिताजी की दाढ़ी नहीं है, तो आपको दो माँ मिली हैं।


दाढ़ी बढ़ाएं। फिर हम बात करेंगे।


हॉटनेस की दाढ़ी संकेत हैं.


मैं अपनी दाढ़ी को थोड़ा बढ़ाकर सिर्फ यह दिखाने के लिए कि वास्तव में, मैं एक आदमी हूं।


कोई भी आदमी दाढ़ी शुरू कर सकता है … एक सच्चा आदमी कभी एक को खत्म नहीं करता है।


बिना दाढ़ी वाला आदमी माने बिना शेर जैसा है।


JIGRA Bda aa #Jatt Da ,,,,, ताहि मुछे सुन्दर राखेड़ा


सुन्दरता कपड़ो से नहीं beardness से आती है।

Beard status hindi

मैंने उसके लिए आज शेव की है जिन्होने अपने दिल की गैलरी में हमें सेव नहीं किया है.


मर्द मूंछ रखते है जो जीवनभर इसे बढाते है.


औरतों के आंसू गालों पर छलकते है मगर मर्दों के बियर्ड में छिप जाते हैं.


दबंग बनना है तो दाड़ी मूंछ रखिये और उसकी देखभाल करिए.


अगर तुम मेरी दाढ़ी पसंद नहीं करते तो… .. मुझे माफ़ कर दो बच्चे।


मूंछ पर ताव
आँख में बारूद
फिर भी श्याना लगे
तो समझ लेना मर्द है.


Shayari On Beard In Hindi

क्यों निकल आती है चेहरे पे दाड़ी हर हफ्ते
वैसी ही जिद्दी है जैसे जंगल में उगी झाड़ी
पिछले माह मंदा हुआ था नाईयों का धंधा
इस दाड़ी से करोड़ों के जीवन की चलती है गाडी.


कहते है जो प्यार बंदरो को पूछ से होता है
वही मर्दों को मूंछ से होता हैं.


उनकी सफेद दाड़ी सबूत है
उन सीले कच्चे ख्वाबो की
जो इनकी हड्डियों की आच में पके थे.


राजसी रॉब वैभव रखति थी मूंछ पहिले
अब दिख रही है चेहरों पर फैशन बन के


beard status for whatsapp in hindi

लाइफ और बियर्ड जैसे जैसे बढ़ती जा रही है
थोड़ी उलझन जरुर रही है मगर
अच्छी और खूबसूरत होती जा रही है.


लोगों ने लड़कियों को पटाया हमने दाड़ी को बढ़ाया आज हम आगे है.


पूरी उम्रः कर तबाह इश्क की लज्जत चख ली
उसने हिजाब पहन लिया हमने दाड़ी रख ली.


वो दांडी वाले बॉयज को पसंद करती है
इसलिए मैं हमेशा क्लीन शेव रहता हूँ.


हिज्र से अपनी यारी बढ़ा ली
उससे दूरी बहुत सारी बढ़ा ली
सुना है वो आजकल कम संवरती है
तो हमने भी यहाँ दाड़ी बढ़ा ली


देशी लुक में देशी छोरा
मूंछ मरोड़ी गाँव में टोरा
आँख खोल के देख
बावली यार तेरा मीना का
छोरा


इब तो आपने भईया का शौक भी अजब होने लाग्या मूंछे छोड़ दाड़ी रखने लागे.


Poem mustache beard attitude status in hindi

नयें नयें लडकों से विनती हाथ जोड़ के
उलटे सीधे फैशन का दौर न चलाइये
बस चिकने ही चेहरे लगते हसीन है
काली काली उन पे दाड़ी न उगाइये
कि रखना है रखिये मूंछे शेर जैसी तुम
बकरे सी अपनी न शक्ल बनाइए
दाड़ी तुम रखोगे तो ओवरएज दिखोगे
लड़की न पटेगी कुवारे मर जाइए


हमारी मूंछ का आलम ये है
ताव हम देते है
घाव दुनिया को पड़
जाते है.


भारतीयों की मूंछ और
शेर की पूंछ जब हिलती है
तो कयामत आ जाती है.


हैसियत की बात मत कर
ऐ दोस्त
लोग तेरी बंदूक से ज्यादा
मेरी मूंछ से डरते है.

Beard Facebook Status Beard Lover Status 2024

मूंछ पर ताव, आंख मे बारूद
फ़िर भी श्याना लगें
तो समझ़ लेना मर्द हैं


दुनियां लोगो से भरी हैं
एक़ आदमी बनों और दाड़ी मूंछ रख़ो


लाइफ़ और बियर्ड ज़ैसे ज़ैसे बढती जा रही हैं
थोडी उलझ़न जरुर रही हैं मग़र
अच्छी और ख़ूबसूरत होती ज़ा रही हैं


हिज्र से अपनीं यारी बढा ली
उससें दूरी बहुत सारी बढा ली
सुना हैं वो आज़कल क़म सवरती हैं
तो हमनें भी यहां दाढी बढा ली


यदि आपकें पिताज़ी की दाढ़ी नही हैं, तो
आपक़ो दो माँ मिली है


ज़ंगल की शौभा झ़ाडी से
माता की शौभा साडी से
रोगी की शौभा नाडी से
मर्दं की शोभा मूंछ और दाढ़ी से


“दाढ़ी बढाने से गर्लंफ्रेन्ड बन ज़ाती हैं”.
इस अफ़वाह ने,
देश के सारें लड़को को,
आदिमानव बना रख़ा हैं.


क्यो निक़ल आती हैं चेहरें पे दाड़ी हर हफ्तें,
वैंसी ही ज़िद्दी है ज़ैसे ज़ंगल मे उगी झ़ाड़ी.


पिछलें माह मंदा हुआं था नाईंयो का धन्धा,
इस दाड़ी से करोडो के ज़ीवन की चलती हैं गाड़ी.


दाढ़ी रख़ने से हमें देवदास मत
समझ़ #Pagli, दाढ़ी रख़ना
भी हमारा एक़ #Style हैं…!

यह भी पढ़े

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Beard Status In Hindi का यह लेख आपकों पसंद आया होगा. यहाँ हमने आपके लिए कई बियर्ड स्टेटस का कलेक्शन प्रस्तुत किया हैं. यदि आपकों यह प्रयास अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *