भगवान ऋषभदेव आदिनाथ का इतिहास जीवन परिचय कहानी जयंती Bhagwan Rishabhdev History In Hindi

भगवान ऋषभदेव आदिनाथ का इतिहास जीवन परिचय कहानी जयंती Bhagwan Rishabhdev History In Hindi जयंती 2023: जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ जी जिन्हें ऋषभनाथ, वृषभनाथ के नाम से जाना जाता हैं.

यह न सिर्फ जैन धर्मावलम्बियों के लिए आदर्श पुरुष हैं बल्कि हिन्दू ग्रथों में भी इन्हें महापुरुष माना गया हैं. आज हम भगवान ऋषभदेव के पवित्र इतिहास जीवन तथा उनके सम्बन्ध में प्रचलित मान्यताओं के बारें में भी जानेगे.

इन्हें बहगवाँ की उपाधि दी जाती हैं. साथ ही वृषभदेव तथा आदिनाथ जी का भगवान शिव से भी गहरा नाता हैं. उनके बारें में यहाँ हम विस्तार से अध्ययन करेगे.

Bhagwan Rishabhdev History In Hindi भगवान ऋषभदेव आदिनाथ का इतिहास

भगवान ऋषभदेव आदिनाथ का इतिहास जीवन परिचय कहानी जयंती Bhagwan Rishabhdev History In Hindi
अन्य नामकेसरियाजी, कालिया बाबा, ऋषभदेव, वृषभदेव
पिताजी का नाममहाराज नाभि
चिह्नबैल
जन्मचैत्र कृष्ण ९
माताजीमहारानी मरूदेवी
जन्म स्थानअयोध्या
पुत्र पुत्रियाँभरत चक्रवर्ती, बाहुबली, ब्राहमी और सुंदरी

वृषभ का अर्थ बैल होता है, आदिनाथ को कैलाश पर्वत पर ज्ञान प्राप्त हुआ था. ये सिर्फ जैनों के ही नहीं हिन्दुओं के भी तीर्थकर माना गया हैं. क्योंकि इन्हें नाथों के नाथ तथा आदिनाथ भी कहते हैं.

जैन धर्म या श्रमण परम्परा की शुरुआत आदिनाथ से ही मानी जाती हैं. मनु से पूर्व इनका जन्म हुआ था इन्हें कुलकर भी कहते हैं.

‘कुल’ परम्परा के सातवें कुलकर नाभिराज और उनकी पत्नी मरुदेवी से ऋषभ देव का जन्म चैत्र कृष्ण-9 को अयोध्या में ऋषभदेव जी का जन्म हुआ था.

आदिनाथ स्वायंभू मनु से पाँचवीं पीढ़ी में इस क्रम में हुए- स्वायंभू मनु, प्रियव्रत, अग्नीघ्र, नाभि और फिर ऋषभ. कुलकर नाभिराज से ही इक्क्षवाकु कुल की शुरुआत मानी जाती है.

आदिनाथ जी अपनी माँ की कोख में थे तब इन्होने सौलह शुभ स्वप्न देखे थे. उन्हें स्वप्न में आया कि एक सुंदर वृषभ उनके मुहं में प्रविष्ट हो गया. विशालकाय हाथी जिसके चार दाँत हैं,

एक शेर, कमल पर बैठीं देवी लक्ष्मी, फूलों की माला, पूर्णिमा का चाँद, सुनहरा कलश, कमल के फूलों से भरा तालाब, दूध का समुद्र, देवताओं का अंतरिक्ष यान, जवाहरात का ढेर, धुआँरहित आग, लहराता झंडा और सूर्य.

अयोध्या नगरी के शासक नाभिराज की मृत्यु के पश्चात ऋषभ राजगद्दी पर बैठे. इन्होने कृषि, शिल्प, असि (सैन्य शक्ति ), मसि (परिश्रम), वाणिज्य और विद्या इन छः विभागों को बनाया तथा सम्पूर्ण नगर के लोगों को काम के आधार पर एक जाति व्यवस्था दी.

आदिनाथ मनोविज्ञान के भी जानकार थे. उन्होंने लोगों को अपनी सम्पूर्ण मानसिक तथा शारीरिक क्षमताओं के बेहतर उपयोग की शिक्षा दी.

उनके पूर्व मानव अपने निर्वाह के लिए पूर्ण रूप से प्रकृति पर आश्रित था. खाना, पीना वस्त्र आदि की पूर्ति उन्ही से प्राप्त करते थे तथा समूहों में बसते थे.

भगवान ऋषभदेव ने पहली बार लोगों को कृषि कर्म से अवगत करवाया तथा भाषा लिपि के बोलने व लिखने के बारे में उन्हें ज्ञान दिया.

नगर की स्थापत्य कला को नया रूप दिया तथा घरों को व्यवस्थित तरीके से बनाया जाने लगा. एक समाज को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिन भी व्यवस्थाओं की आवश्यकता हुआ करती थी.

उन्होंने समाज में स्थापित की. बर्तन बनाना, स्थापत्य कला, शिल्प, संगीत, नृत्य और आत्मरक्षा के लिए शरीर को मजबूत करने के गुरु सिखाए. साथ ही सामाजिक सुरक्षा और दंड संहिता को पहली बार भारतीय समाज से अवगत करवाया था.

ऋषभदेव जयंती (Bhagwan Rishabh Dev Jayanti 2023 Date)

ऋषभदेव की जयंती को जैन समुदाय द्वारा बड़े ही धूमधाम के साथ एक पर्व के रूप में मनाई जाती हैं वर्ष 2023 में ऋषभदेव जी की जयंती 29 मार्च को मनाई जाएगी.

अहिंसा एवं अपरिग्रह की शिक्षा देने वाले आदिनाथ जी से ही जैन धर्म अर्थात श्रमण परम्परा की शुरुआत मानी जाती हैं. इन्होने तीर्थ की रचना की जिसके कारण तीर्थकर कहलाएं.

31 जनवरी, 2023 को भगवान ऋषभदेव मोक्ष दिवस/ जयंती मनाई जाएगी. जैन समुदाय प्रतिवर्ष चैत्र कृष्ण नवमी को भगवान ऋषभदेव की जयंती धूमधाम के साथ मनाता हैं. अयोध्या में जन्मे आदिनाथ जी ने मानव जाति को पुरुषार्थ का संदेश दिया.

हिन्दू ग्रन्थों में ऋषभदेव का वर्णन

वैदिक दर्शन और हिन्दू धर्म के अन्य ग्रंथों और हिन्दू संस्कृति में भगवान आदिनाथ का गहरा जुड़ाव हैं. इनका जन्म हिन्दुओं के सबसे पवित्र शहर अयोध्या में हुआ था. कई वैदिक ग्रन्थ ऋग्वेद, अथर्ववेद पुराण और मनुस्मृति में ऋषभदेव जी के द्रष्टांत आते हैं.

ऋषभदेव को वैदिक दर्शन में विष्णु जी का 24 वां अवतार माना गया हैं. शिव पुराण में इन्हें शिवजी का अवतार माना गया हैं. भागवत पुराण में एक अह्न सम्राट का प्रसंग आता है जिनके पुत्र नाभि थे, उन नाभि के बेटे भगवान ऋषभदेव थे.

पुराण के अनुसार ये एक महान प्रतापी राजा थे, इन्होने इंद्र की पुत्री जयंती से विवाह किये और कहा जाता है सैकड़ो बच्चों का जन्म हुआ. इन पुत्रों भरत चक्रवर्ती भी एक थे, कालान्तर में इन्ही के नाम पर भारतवर्ष और भारत पड़ा.

प्रतिमा

भगवान ऋषभदेव की सबसे बड़ी और प्रसिद्ध प्रतिमा मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के बावनगजा गाँव में हैं, इसकी ऊंचाई 84 फीट हैं.

इसके अलावा आदिनाथ जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा मांगीतुंगी महाराष्ट्र में भी हैं. यह स्थान एक विशाल तीर्थ क्षेत्र के रूप में जाना जाता हैं. स्थानीय जैन और भील समुदाय के लोग इनका पूजन करते हैं.

मंदिर

राजस्थान के उदयपुर जिले से 40 मील दूर अहमदाबाद उदयपुर नेशनल हाइवे पर ऋषभदेव नाम का कस्बा बसा हुआ हैं, जो जैन तीर्थंकर आदिनाथ जी को समर्पित हैं.

यहाँ इनका विशाल मंदिर बना हुआ हैं, प्रमुख जैन तीर्थ क्षेत्रों में ऋषभदेव की गिनती की हैं. यहाँ इनकी भील भी केसरियाजी के नाम से केसर लगाकर पूजा करते हैं. मुख्य मंदिर में भगवान ऋषभदेव की काले पत्थर से खुदी पद्मासन मुद्रा में 3.5 फीट ऊँची प्रतिमा है

कस्बे के अन्य प्रसिद्ध जैन मन्दिरों में भट्टारक दिगंबर जैन मंदिर, गुरुकुल दिगंबर जैन मंदिर, कांच का दिगंबर जैन मंदिर, महावीर दिगंबर जैन मंदिर, गज मंदिर, गल्याजी, रिषभ उद्यान, जैन मंदिर, राम मंदिर, इमलिया हनुमान जी, चंद्रगिरी, भीम पगल्या, भवन, दादाबाड़ी और पीपली मंदिर मुख्य आकर्षण के केंद्र हैं.

यह भी पढ़े

उम्मीद करता हूँ दोस्तों भगवान ऋषभदेव आदिनाथ का इतिहास जीवन परिचय कहानी जयंती Bhagwan Rishabhdev History In Hindi का यह लेख आपको पसंद आया होगा.

यदि आपको ऋषभदेव जी के इतिहास जीवन प्रसंग के बारे में दी जानकारी पसंद आई हो तो अपने फ्रेड्स के साथ भी शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *