गीता सार हिंदी में | Bhagwat Geeta Saar Hindi

गीता सार हिंदी में Bhagwat Geeta Saar Hindi पांच हजार साल बीत गये मगर आज भी उसकी प्रासंगिकता उतनी ही हैं. कहने को एक ग्रन्थ है मगर लोक परलोक जीवन मृत्यु आत्मा परमात्मा का समूचा ज्ञान श्रीमद् भागवत गीता में हैं. आज के लेख में हम कुछ सारांश को लेकर आए हैं. गीतासार में कुछ अहम बातों को शामिल किया गया हैं.

गीता सार हिंदी में Bhagwat Geeta Saar Hindi

गीता सार हिंदी में Bhagwat Geeta Saar Hindi

Geeta Saar in Hindi: भगवान् श्रीकृष्ण ने महाभारत युद्ध के दौरान पर्थ (अर्जुन) को रणभूमि में जो बाते बताई है, उन्हें हिन्दू धर्म में पवित्र ग्रंथ गीता सार- Geeta Saar के रूप में मान्यता दी जाती है.

हजारों साल बीत जाने के उपरांत भी भगवत गीता का आज भी उतना ही महत्व है, जितना पहले कभी था. आज हम गीता सार के कुछ मुख्य बिन्दुओं पर विचार करते है.

Today Motivational Geeta Gyan Saar Suvichar With Picture In Hindi

धरती पर जिस प्रकार मौसम में बदलाव आता है, उसी प्रकार जीवन में भी सुख दुःख आता जाता रहता है“. Geeta Gyan | Geeta Saar

Today Motivational Geeta Gyan Saar Suvichar With Picture In Hindi

“जिस मानव ने भागवत गीता का आंशिक ज्ञान प्राप्त कर लिया है वह संसारिक बन्धनों से मुक्त होकर आध्यात्मिक आनन्द का अधिकारी बन जाता है.” Geeta Saar Quotes

Geeta Saar Quotes

गीता सार हिंदी में – Geeta Saar in Hindi

  • क्यों बिना कारण चिंता करते हो? क्यों और किससे डरते हो? कौन तुम्हे मार पाएगा? आत्मा अमर है, न जन्म लेती है, न ही मरती है.
  • फल की चिंता मत करो, कर्म किये जा, अच्छे कर्मों का फल अवश्य सही वक्त पर मिलता है.
  • जो भी तू किया करता है, उसे भगवान् के चरणों में भेट करता जा, ऐसा करने से तेरा जीवन सदा चिंता से मुक्त एवं सच्चे आनंद की प्राप्ति कर सकेगा.
  • परिवर्तन इस संसार का नियम है जो हुआ है वो अच्छा है, जो हो रहा है अच्छा है, जो होगा अच्छा ही होगा.
  • तुम्हारा क्या गया, जो तुम रोते हो? तुम क्या लेकर आए थे जो तूने खो दिया?
  • तुमने क्या पैदा किया था, जो नष्ट हो गया?, जो तुमने लिया यही से लिया, जो दिया, यही से दिया. जो आज तुम्हारा है, कल किसी और का था, और कल किसी और का होगा.
  • परिवर्तन संसार का नियम है, जिसे तुम मृत्यु समझते हो, वही तो जीवन है. एक क्षण में तुम करोड़ो के स्वामी बन जाते हो, दुसरे ही क्षण तुम दरिद्र हो जाते हो.
  • न शरीर तुम्हारा है, न तुम शरीर के हो . यह अग्नि जल वायु एवं आकाश से बना है और एक दिन इसी में मिल जाएगा. आत्मा अजर अमर है, फिर तुम क्या और कौन हो?
  • मेरा तेरा छोटा बड़ा अपना पराया मन से मिटा दो, फिर सब तुम्हारा है, तुम सबके हो.

Srimad Bhagavad Geeta Saar

अधिक की व्यर्थ चिंता छोड़े

मानव अपने मूल स्वभाव में कभी भी संतोष को नहीं अपनाता हैं. सदैव ज्यादा और ज्यादा पाने की दौड़ में लगा रहता हैं अधिक पाने की यही दौड़ उसके जीवन को दुष्कर बना देती है.

सब कुछ होने के उपरान्त भी जो नहीं है अथवा उसे नहीं पाया जा सकता, उसकी चिंता में लगा रहता हैं. सुख दुःख कठिनाई पीड़ा मधुरता आदि की अति से बचकर सुखी जीवन जिया जा सकता हैं.

जीवन को सही दिशा में ले जाने के लिए एक मध्यमार्गी दृष्टि की महत्ती आवश्यकता होती हैं. तभी हम संतुलित बने रह सकते हैं. जरूरत से अधिक की चीजों का भंडारण तृष्णा को जन्म देता हैं अतः जितना आवश्यक हो उतना ही रखे.

परहितकारी बने

भगवान श्री कृष्ण जी ने गीता के अपने उपदेशों में बारम्बार जीव मात्र के जीवन जीने की प्रेरणा दी हैं. व्यक्ति स्व से हटकर जब पर हित में ध्यान देगा तो निश्चय ही वह स्वार्थ से दूर होकर संतोषी जीवन जी सकेगा.

निजी स्वार्थ इंसान को केवल संकुचित दायरे में समेटकर रख देता हैं. एक दिन वह स्वयं को अकेला महसूस करने लगता हैं. लालच दर्पण पर पड़ी वह धुल है जिसके कारण वह यथार्थ के दर्शन भी नहीं कर पाता हैं.

खुशहाल जीवन जीने के लिए जरूरी है कि अत्यावश्यक लालच की प्रवृत्ति से बचकर रहा जाए और लोगों के बारे में भी सोचा जाए तभी लोग हमारे बारे में सोचेगे.

परमेश्वर की खोज में आत्म युगों से लगी है. जैसे प्यासे को जल की चाह होती है. जीवात्मा परमात्मा से बिछुड़ने के पश्चात महा कष्ट झेल रही है. जो सुख पूर्ण ब्रह्मा (सतपुरुष) के सतलोक धाम में था.

वह सुख यहाँ काल प्रभु के लोक में नही है. चाहे कोई करोड़पति है, चाहे पृथ्वीपति, चाहे सुरपति, चाहे श्री ब्रह्मा, श्री विष्णु तथा शिव त्रिलोकपति है. क्योंकि जन्म तथा मृत्यु तथा किये गये कर्म का भोग अवश्य ही प्राप्त होता है.

इसलिए पवित्र श्रीमद् भगवद्गीता (Shrimad Bhagwat Geeta) के ज्ञान दाता ने अध्याय 15 श्लोक 1 से 4 तथा  अध्याय  18 श्लोक में कहा है कि अर्जुन सर्व भाव से उस परमेश्वर की चरण में जा, उसकी  कृपा से ही तू परम शान्ति तथा सतलोक को प्राप्त होगा.

उस परमेश्वर के ज्ञान तत्व को तत्वदर्शी संतों के पास जाकर दंडवत प्रणाम कर तथा विनम्र भाव से प्रश्न कर, तब वे तत्वद्रष्टा संत आपकों परमेश्वर का ज्ञान बताएगे. फिर उनके द्वारा बताएं गये भक्ति मार्ग पर सर्व भाव से लग जा.

तत्वदर्शी संत की पहचान गीता अध्याय 15 श्लोक 1 में बताते हुए कहा है कि संसार उलटे लटके हुए वृक्ष की तरह है. जिसके उपर को मूल तथा नीचे को शाखा है.

जो संसार रुपी वृक्ष के विषय में जानता है, वह तत्वदर्शी संत है. गीता अध्याय 15 श्लोक 2 से 4 में कहा गया है, कि उस संसार रुपी वृक्ष की तीनों गुण (रजगुण- ब्रह्मा, सतगुण-विष्णु, तमगुण-शिव) रुपी शाखा है, जो तीनों लोकों में उपर तथा नीचे फैली हुई है.

उस संसार रुपी उलटे लटकें हुए वृक्ष के विषय में अर्थात स्रष्टि रचना के बारे में मै इस गीता जी के ज्ञान में नही बता पाउगा. यहाँ गीता सार में आपकों जो गीता ज्ञान बता रहा हु, यह पूर्ण ज्ञान नही है.

उसके लिए गीता अध्याय 4 श्लोक 34 में संकेत किया गया है. जिसमें कहा गया है कि पूर्ण ज्ञान के लिए तत्वदर्शी संत के पास जा वही बताएगे. मुझे पूर्ण ज्ञान नही है.

गीता अध्याय 15 श्लोक 4 में कहा गया है, कि तत्वदर्शी संत प्राप्ति के पश्चात उस परमपद परमेश्वर की खोज करनी चाहिए. जहाँ जाने के पश्चात साधक पुनर लौटकर वापिस नही आता है अर्थात पूर्ण मोक्ष प्राप्त करता है. जिस पूर्ण परमात्मा से उलटे संसार रुपी वृक्ष की प्रवृति विस्तार को प्राप्त हुई है.

भावार्थ यह हैं, कि जिस परमेश्वर ने सर्व ब्रह्मांड की रचना की है तथा मै भी उसी आदि पुरुष परमेश्वर अर्थात पूर्ण परमात्मा की शरण में हु, उसकी साधना करने से अनादि मोक्ष की प्राप्ति होती है.

तत्वदर्शी संत वही है, जो उपर को मूल और नीचे को तीनों गुण रुपी शाखाओं तथा तना व मोटी डार की पूर्ण जानकारी प्रदान करता है. अपने द्वारा रची सरष्टि का पूर्ण ज्ञान स्वयं ही पूर्ण परमात्मा कविर्देव ने तत्वदर्शी संत की भूमिका करते कबीर वाणी द्वारा बताया है.

कबीर अक्षर पुरुष एक पेड़ है, ज्योंति निरंजन वाकी डार
तीनों देवा शाख है, पात रुपी संसार

पवित्र गीताजी में तीन प्रभुओं के विषय में वर्णन है. वह परम अक्षर ब्रह्मा है तथा तीन प्रभुओं का एक प्रमाण गीता अध्याय 7 श्लोक 25 में गीता ज्ञान दाता काल के विषय में कहा गया है कि मै अभिव्यक्त हु.

यह प्रथम अव्यक्त प्रभु हुआ. फिर गीता अध्याय 8 श्लोक 18 में कहा गया है. यह संसार दिन के समय अव्यक्त अर्थात परब्रह्मा से उत्पन्न हुआ है. फिर रात्रि के समय उसी मे लीन हो जाता है. यह दूसरा अव्यक्त हुआ.

अध्याय 8 श्लोक 20 में कहा गया है, कि उस अव्यक्त से भी जो दूसरा अव्यक्त है. वह परम दिव्य पुरुष सर्व प्राणियों के नष्ट होने पर भी नष्ट नही होता है.

यह तीसरा अव्यक्त हुआ. यही प्रमाण गीता के अध्याय 2 श्लोक 17 में भी है. कि नाश रहित उस परमात्मा को जान जिसका नाश करने में कोई समर्थ नही है.

अपने विषय में गीता ज्ञान दाता यानि ब्रह्मा प्रभु अध्याय 4 मन्त्र 5 तथा अध्याय 2 श्लोक 12 में कहा गया है, कि मै तो जन्म मृत्यु में अर्थात नाशवान हु.

उपरोक्त संसार रुपी वृक्ष की मूल तो परम अक्षर पुरुष अर्थात पूर्ण ब्रह्मा कविर्देव है. इसी को तीसरा अभिव्यक्त प्रभु कहा है. वृक्ष की साल से ही सर्व पेड़ को आहार प्राप्त होता है.

इसलिए गीता अध्याय 15 श्लोक 17 में कहा गया है, कि वास्तव में परमात्मा तो क्षर पुरुष अर्थात ब्रह्मा तथा अक्षर पुरुष अर्थात परब्रह्मा से भी अन्य ही है. जो तीनों लोकों में प्रवेश करके सबका धारण पोषण करता है, वही वास्तव में अविनाशी है.

क्षर का अर्थ है नाशवान. क्योकि ब्रह्मा अर्थात गीता ज्ञान दाता ने तो स्वयं ही कहा है कि अर्जुन तू तथा मै तो जन्म मृत्यु में है. अक्षर का अर्थ है अविनाशी.

यहाँ परब्रह्म को ही स्थायी अर्थात परमविनाशी कहा गया है. परन्तु यह वास्तव में अविनाशी नही है. यह चिर स्थायी है, जैसे एक मिट्टी का प्याला जो सफ़ेद रंग का चाय पीने के काम आता है. वह गिरते ही टूट जाता है.

ऐसी स्थति ब्रह्मा की जाने. दूसरा प्याला इस्पात का होता है, यह मिट्टी के प्याले की तुलना में अधिक स्थायी लगता है, परन्तु इसकों भी जंग लगता है तथा नष्ट हो जाता है, भले ही समय ज्यादा लगे. इसलिए यह भी वास्तव में अविनाशी नही है. तीसरा प्याला सोने का है, स्वर्ण धातु वास्तव में अविनाशी है, जिसका नाश नही होता है.

यह भी पढ़े

उम्मीद करता हूँ दोस्तों गीता सार हिंदी में Bhagwat Geeta Saar Hindi का यह लेख आपको पसंद आया होगा. यदि आपको गीता सार हिंदी में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *