भगवान के लिए भक्ति शायरी Bhakti Shayari In Hindi 2024

भगवान के लिए भक्ति शायरी Bhakti Shayari In Hindi 2024: भगवान् एवं भक्त का एक गहरा नाता होता है, शायद इस विश्वास, श्रद्धा, भक्ति को शब्दों में बया कर दे, अमूमन जटिल लगता है. अपने आराध्य भगवान् को प्रसन्न करने के लिए भक्तगण [गीत, भजन, दोहे, शायरी] से बया करते है. Bhakti Shayari आपके लिए तैयार किया गया ऐसा ही संग्रह है. भगवान शिव के लिए महाशिवरात्रि, गणेश जी के लिए गणेश चतुर्थी, हनुमान जयंती तथा दुर्गाष्टमी व रामनवमी पर सोशल मिडिया पर Bhakti Shayari/Status अपलोड किये जाते है.

भगवान के लिए भक्ति शायरी Bhakti Shayari In Hindi 2024

भगवान के लिए भक्ति शायरी Bhakti Shayari In Hindi 2024

यदि आप भी भगवान पर शायरी (Shayari on God)भगवान पर स्टेटस (Status on God)भक्ति व्हाट्सऐप स्टेटस (Bhakti Whatsapp Status) Hindi Shayari on God की तलाश में है, तो Bhakti Shayari In Hindi में आपके लिए 30 से अधिक शुभकामना संदेश व शायरी प्रस्तुत है.

प्यार में ताकत है, दुनिया को झुकाने की |
वर्ना क्या आवश्यकता थी श्रीराम को झूठे बैर खाने की ||
(हैप्पी रामनवमी स्टेट्स)

************************

शिव की ज्योति से प्रकाश बढ़ता है |
जो भी जाता है भोले के द्वार |
कुछ न कुछ उसे जरुर मिलता है ||
(हैप्पी महाशिवरात्रि शायरी)

************************

सारा जहा है जिसकी चरण में
नमन है उस शिव के चरण में
बने उस शिव के चरणों की धूल
आओं मिलकर हम चढाए श्रद्धाफूल
(Bhakti Shayari In Hindi)

************************

ईश्वर के नाम दिया कभी अल्प नही होता
जो टूट जाए वो दृढ संकल्प नही होता
हार को जीत से दूर ही रखना
क्योकि जीत का कोई विकल्प नही होता

**********************

इस जीवन रुपी जहाज के हम खिवैया है,
अगर तूफ़ान में डूबने लगे आपकी नैया
दोस्त कभी भी डरना मत,
आपका बेड़ा पार लगाएगा कृष्ण कन्हैया.

**********************

अकाल मौत वो मरे जो काम करे यमराज का
साक्षात् काल भी क्या करे जो भक्त हो महाकाल का
(bhagwan bhakti shayari in hindi)

**********************

ॐ में आस्था है ॐ में ही विशवास है
ॐ में ही शक्ति है ॐ में भी भक्ति है
ॐ से ही शुरुआत होती है अच्छे दिन की ||
(bhakti shayari god in hindi)

************************

श्याम तेरा सिर पे हाथ होने से
मेरे सारे काज साकार होते है
जहाँ भी देखता हु मेरे श्याम
मुझे तो बस तेरे ही दीदार होते है.
(भगवान् कृष्ण पर शायरी)

*************************

साधू बने तो मोहमाया छूटे,
वैरागी बने तो छूटे तन,
हरि तेरे से सच्चा प्रेम हो जाए तो
तभी छूटे सारे मोह माया के बंधन
(prabhu bhakti shayari)

*****************************

करोड़ो की किस्मत तेरे हाथ में थी
अगर पास कर देता तो क्या बात थी
GOD
गर्लफ्रेड थोड़ी कम बनाता तो क्या बात थी
किताबे सभी मेरे पास थी.
(भगवान भक्ति शायरी)

Bhakti Shayari In Hindi

शिव की ज्योति से नूर मिलता है.
भोले के भक्तों को सुकून मिलता है
जो भी आता है शंकर के द्वार
सभी को फल जरुर मिलता है
(bhagwan par shayari hindi)

***********************

भक्तों की भगवान परीक्षा बहुत लेता है,
पर उनका साथ नही छोड़ता है
नास्तिकों को भगवान देता तो बहुत है
पर साथ नही देता है.
(ishwar bhakti shayari)

***************

जीवन रुपी जहाज के है हम खिवैया
अगर तूफ़ान में डूबने लगे आपकी नैया
दोस्त डरना मत,,,
बेड़ा पार लगाएगा कृष्ण कन्हैया
(bhagwan ki shayari hindi me)

*********************

सुना है तूने लाखों की
किस्मत बनाई है
देख तो लो
मेरी अर्जी कहा छुपाई है.
(God Bhakti Shayari In Hindi)

**********************

कैसे कह दू की मेरी
हर पुकार बेकार हो गई
मै जब भी रोया
मेरे श्याम को खबर हो गई
(Bhakti Shayari In Hindi)

***********************

इस जहाँ के कानून से शिकायत मत करना
अपनी नजरों को कभी शर्मिंदा न करना
ईश्वर सब कुछ देगा आपकों
वक्त से पूर्व पुकार मत करना
(Hindi Shayari on God)

******************

मुझे आप मिल गये ईश्वर
सहारा हो तो ऐसा हो
जिधर देखू उधर तूम हो
नजारा हो तो ऐसा हो
(bhagvaan Bhakti Shayari In Hindi)

भक्ति पर शायरी Hindi Shayari on God

जो लोग ईश्वर को पाना चाहते हैं,
उन्हें वाणी, मन, इंद्रियों की पवित्रता और
एक दयालु हृदय की जरूरत होती हैं।

जय हो हृदय में बसे नन्द लाल की,
जय हो हृदय में बसे बाल गोपाल की।

साधू बने तो मोहमाया छूटे,
वैरागी बने तो छूटे तन,
हरि तेरे से सच्चा प्रेम हो जाए तो
तभी छूटे सारे मोह माया के बंधन।

शिव की ज्योति से प्रकाश बढ़ता है।
जो भी जाता है भोले के द्वार।
कुछ न कुछ उसे जरुर मिलता है।

कर्म अच्छे हो तो वही धर्म बन जाता है,
ऐसा इंसान, ईश्वर का भक्त बन जाता है।

मुझे आप मिल गये ईश्वर
सहारा हो तो ऐसा हो
जिधर देखू उधर तूम हो
नजारा हो तो ऐसा हो।

देवो के देव, महादेव आपसे हैं विनती,
मेरी भी हो, आपके ख़ास भगतो में गिनती।
ईश्वर भक्ति शायरी और स्टेटस 2024
मन तुलसी का दास हैं, वृन्दावन हो धाम,
साँस-साँस में राधा बसे, रोम-रोम में श्याम.

देवो के देव, महादेव आपसे हैं विनती,
मेरी भी हो, आपके ख़ास भगतो में गिनती.

बैरागी बने तो जग छूटे,
सन्यासी बने तो छूटे तन,
कान्हा (कृष्ण) से प्रेम हो जाये
तो छूटे आत्मा के सब बन्धन.

पांच पहर काम (कर्म) किया, तीन पहर सोए,
एको घड़ी न हरी भजे तो मुक्ति कहाँ से होए

इतना सच्चा हो हमारा विश्वास,
हमारे हृदय में ” श्री राम” सदा करे वास.

नियत अच्छी हो तो, भक्ति भी सच्ची होती हैं,
भगवान हर हृदय में हैं, घरो में रखने की जरूरत नही होती हैं.

शिव से ही श्रृष्टि हैं, शिव से ही शक्ति हैं,
अति आनन्द सिर्फ़ शिव भक्ति हैं.

कहने की जरूरत नही, आना ही बहुत हैं,
शिव भक्ति में तेरा शीश झुकाना ही बहुत हैं.

जो कुछ हैं तेरे दिल में, सब उसको ख़बर हैं,
बन्दे तेरे हर हाल पर भगवान् शिव की नज़र हैं.

सागर मथ के सभी देवता अमृत पर ललचाए
तुम अभ्यंकर विष को पीकर नीलकंठ कहलाए

भगवान शायरी ईश्वर भक्ति शायरी

हारने ना देना मेरे प्रभु कठिन इम्तेहान है…
जीत में ही प्रभु हम दोनों का मान है…
क्योंकि आपके भरोसे हूँ मैं यही मेरी पहचान है…
जय माँ जगदम्बा

जब भटक भटक कर हार गया…
और कदम कदम पर ठुकराया गया तब…
आपका ही द्वार नजर आया मुझको मेरे श्याम…
तेरे ही चरणों में सुख पाया…
जय श्री कृष्णा

भगवान वह नहीं जो मन की मनोकामनाओं को…
पूरा करता हो बल्कि भगवान वह है जो…
मन से मनोकामनाओं का नाश करता हो…
जय श्री राम जी

मिटाने से मिटते नहीं ये भाग्य के लेख…
आप कर्म अच्छा करते चलें फिर ईश्वर की महिमा देखें…
जय श्री राम जी

है जिनके पास ज्यादा दौलत वो खुद को खुदा समझते हैं…
तू मांग अपने खुदा से जहाँ मांगने वो भी जाते हैं…

अच्छे लोगों की भगवान परीक्षा बहुत लेता है…
परन्तु साथ नहीं छोड़ता और बुरे लोगों को…
भगवान बहुत कुछ देता है परन्तु साथ नहीं देता…
जय श्री राम

कुछ रिश्ते दरवाजे खोल जाते हैं या तो…
दिल के या तो आँखों के…
कद्र तो लोग ईश्वर की भी ना करें…
अगर हालातों से मजबूर ना हो…

भगवान की भक्ति में समर्पित शायरी स्टेटस

ईश्वर कहते हैं उदास न हो मैं तेरे साथ हूँ…
सामने नहीं आस पास हूँ, पलकों को बंद कर
और दिल से याद कर मैं कोई और नहीं तेरा विश्वास ही हूँ।

विश्वास करो…मैंने तुम्हारे लिए वही विधान किया,
जो तुम्हारे लिए उचित था…
मैंने आज तक जो कुछ किया 
तुम्हारे मंगल के लिए किया! ~कृष्णा कन्हैया!!

भगवान ने हमें दो हाथ सिर्फ ‘प्रार्थना’ नही
बल्कि ‘प्रयत्न’ करने के लिए भी दिए हैं,
सिर्फ हाथों को जोड़े रखने से कुछ नही होगा,
हमें इनका उपयोग कर प्रयास करना चाहिए।

यदि आप यह मानते है कि आपके अंदर ईश्वर का अंश है
तो आप किसी भी असम्भव कार्य को कर सकते हैं!!

जब तक आप स्वयं पर विश्वास नही करते,
तब तक आप ईश्वर पर भी विश्वास नही कर सकते हैं!!

पूरी दुनिया में ढूढ़ने के बाद भी नही मिलता हैं,
वही माया हैं और जो
एक जगह पर बैठे ही मिल जाए वही परमात्मा हैं!

तेरा हाथ सिर पे होने से
मेरे सब काम साकार होते हैं,
मैं जहाँ भी देखता हूँ तुझे मेरे मोहन
मुझे तो बस तेरे दीदार होते हैं।

शायद मेरे पास सब कुछ नहीं
पर ईश्वर ने मुझे वो सब दिया है,
जिसकी मुझे जरुरत है।
मैं इसके लिए ईश्वर का आभारी हूँ।

यह भी पढ़े

उम्मीद करता हूँ दोस्तों भगवान के लिए भक्ति शायरी Bhakti Shayari In Hindi 2024 का यह लेख आपको पसंद आया होगा. यदि आपको भगवान की शायरी स्टेटस पर लिखा गया यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

2 thoughts on “भगवान के लिए भक्ति शायरी Bhakti Shayari In Hindi 2024”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *