रक्तदान पर निबंध | Essay On Blood Donation In Hindi

रक्तदान पर निबंध | Essay On Blood Donation In Hindi: फेडरेशन ऑफ इंडियन ब्लड डोनेर्स ऑर्गेनाइजेशन (FIBDO) गैर सरकारी संगठन है,

जो हमारे देश के विभिन्न शहरों में जरुरतमंद लोगों को रक्त देने का कार्य करता है. इस संस्था द्वारा समय समय पर रक्तदान के कैम्पों का आयोजन भी किया जाता है.

रक्तदान पर निबंध | Essay On Blood Donation In Hindi

रक्तदान पर निबंध | Essay On Blood Donation In Hindi

रक्तदान को महादान माना जाता है, आपके रक्त की एक बूंद किसी की जिन्दगी बचा सकती है. लोगों में रक्तदान को लेकर जागरूकता बढ़ रही है, हमे भी इस सामाजिक दायित्व को आगे बढ़कर निभाना चाहिए.

रक्तदान क्या होता है, इसकी जरुरत किसकों होती है कब और कैसे आप Blood Donation कर सकते है. इसकी जानकारी Blood Donation In Hindi में देने की कोशिश की गई है.

हर साल 14 जून को जीवन रक्षक प्रक्रिया के बारे में लोगों को बताने के लिए विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है, जो कि भारत के अलावा पूरे देश में सेलिब्रेट किया जाता है।

इस दिन को मनाने का उद्देश्य है ब्लड डोनेशन को बढ़ावा देना और लोगों से अपने खून को दान करके लोगों के जीवन को बचाने का आग्रह करना।

14 जून का दिन काफी महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इस दिन लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया जाता है और उन्हें यह समझाया जाता है कि, आपके खून दान करने से किसी अन्य व्यक्ति को आपातकाल की स्थिति में जीवनदान मिल सकता है।

खून दान करने के लिए कुछ कंडीशन का पालन किया जाता है। सामान्य तौर पर खून दान करने के लिए 17 साल की उम्र से लेकर के 66 साल की उम्र तक के व्यक्तियों को ही उपयुक्त माना जाता है।

इसके अलावा उनका वजन अगर 50 किलो से ज्यादा होता है और उनका स्वास्थ्य अच्छा होता है, तभी उन्हें रक्तदान करने के लिए कहा जाता है। ऐसे लोग जिन्हें हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज जैसी बीमारी होती है, उन्हें रक्तदान करने से मना किया जाता है।

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन समय-समय पर रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सेमिनार और मीटिंग का आयोजन करता रहता है और इस मीटिंग में लोगों से खून दान करने के लिए कहता है,

साथ ही जिन लोगों ने खून दान किया होता है, उन्हें सर्टिफिकेट भी देता है और खून दान करने के बदले में उनके प्रति आभार व्यक्त करता है।

हमारे भारत देश में तकरीबन हर साल 5 करोड़ यूनिट खून की आवश्यकता पड़ती है परंतु हर साल सिर्फ बड़ी मुश्किल से 25000000 यूनिट खून ही उपलब्ध हो पाता है, जो इस बात को दर्शाता है कि अभी भी लोगों के मन में रक्तदान के प्रति कई सवाल हैं और अभी भी लोग खून दान करने से पीछे हटते हैं।

इसीलिए लोगों के जीवन को अच्छा करने के लिए हमारा भी यह प्रयास होना चाहिए कि हम अधिक से अधिक खून दान करें, साथ ही अन्य लोगों को भी खून दान करने के लिए प्रेरित करें,

ताकि हमारे खून दान करने से कभी किसी व्यक्ति को अगर खून की आवश्यकता पड़े, तो उसे खून दिया जा सके और उसकी जिंदगी बचाई जा सके।

रक्तदान करने का सबसे महत्वपूर्ण फायदा यह होता है कि आप ऐसे व्यक्ति के आशीर्वाद को प्राप्त करते हैं, जिसके लिए आपका खून किसी न किसी प्रकार से उपयोगी साबित हुआ है और उसे एक नई जिंदगी प्राप्त हुई है।

इसके अलावा दूसरी बात यह है कि आपके खून दान करने से सिर्फ एक ही नहीं बल्कि तीन से चार व्यक्तियों को जीवनदान मिलता है क्योंकि खून को अलग-अलग उपयोगी घटकों में डिवाइड किया जाता है, तो इस प्रकार आप एक बार खून दान करने से 1 से ज्यादा लोगों की जिंदगी बचाते हैं।

अपना खून दान करने से सिर्फ अन्य लोगों को ही फायदा नहीं होता है बल्कि आपको भी फायदा होता है क्योंकि जब खून उपलब्ध होता है, तब आपातकाल की स्थिति में अगर आपके साथ कोई दुर्घटना हो जाती है और आपको रक्त की आवश्यकता पड़ती है तो आपको भी रक्त प्राप्त होता है।

इस प्रकार खून दान करने से खून प्राप्त होने का चक्र चलता रहता है। इसीलिए हमें खुद भी खून दान करना चाहिए और अन्य लोगों को भी रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।

किसकों रक्त की आवश्यकता होती है (who needs blood donations)

  • थैलीसिमिया कैंसर और हेमोफिलिया रोगियों को
  • सर्जरी के समय
  • किसी दुर्घटना के वक्त
  • प्राकृतिक आपदा में घायल लोगों को
  • आतंकवादी हमले में पीड़ित लोग.
  • रक्तहीनता से पीड़ित माँ को बच्चे के जन्म के समय रक्त की जरुरत हो सकती है.
  • नवजात शिशु को
  • बर्न इजेरीज के साथ रोगियों को

आपकों नियमित रक्तदाता क्यों बनना चाहिए (why is donating blood important in hindi)

रक्त एक जीवन बचत दवा है, यह कुछ चिकित्सा उपचार और जीवन और मृत्यु की परिस्थतियों में अद्भुत काम करता है. यह एक आपातकालीन चिकित्सा है.

अभी तक मानव ही रक्तदान का एकमात्र स्रोत है. (व्यक्ति को खून की आवश्यकता पड़ने पर सिर्फ मनुष्य का खून ही काम में लिया जा सकता है)

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन जोरदार रूप से केवल एक नियमित स्वैच्छिक गिअर लाभकारी रक्त दाता से रक्त के स्रोत की सिफारिश की है.

कौन रक्तदान कर सकता है? (Who can donate blood?)

  • 18 से 65 वर्ष के बिच की आयु वर्ग का कोई भी व्यक्ति
  • वजन 45 किलों से कम नहीं होना चाहिए.
  • पिछले एक वर्ष दौरान किसी भी बड़ी बिमारी से ग्रसित नही होना चाहिए.

हमारे शरीर में कितना खून है (How much blood is in our body)

  • पुरुष- 76 मिलीलीटर/किलोग्राम
  • महिला- 66 मिलीमीटर/ किलोग्राम
  • हमारे शरीर के वजन का प्रति किलोग्राम 50 ML का रक्त संचरण प्रणाली में आवश्यक है और शेष अधिशेष है.

कितनी मात्रा में रक्तदान कर सकते है? (How much blood can donate)

हम अपने शरीर के वजन के 8ML/KG तक दान कर सकते है. भारत में 350/450 मिलीलीटर के रक्तदान बैग का इस्तमोल किया जाता है. इसका मतलब यह है कि हम अपने अधिशेष से रक्तदान करते है.

कितने दिन के अंतर में आप रक्तदान कर सकते है? (How many days can you donate blood)

90 दिनों के बाद आप फिर से रक्तदान कर सकते है. आप सम्पूर्ण रक्त (WHOLE BLOOD) 188 बार दान कर सकते है.

रक्तदान के मेडिकल फायदे (Medical benefits of blood donation)

  • जोखिम कम करता है
  • दिल का दौरा पड़ने से बचाता है.
  • एजाइना से रक्षा
  • मस्तिष्क के दौरे कम करता है
  • और उपर से रक्तदाता को भी बिलकुल नुकसान नही पहुचता है.

रक्त के घटक क्या है (What is the component of blood)

  1. 55%- प्लाज्मा
  2. 1% स्वेत रक्त कणिकाएँ व प्लातेलेट्स
  3. 44% लाल रुधिर कणिकाएँ

रक्तदान की पुनः पूर्ति का समय (Timing of blood donation)

  • तरल भाग दो दिनों में
  • रक्त कोशिकाएं 21 दिनों में

रक्तदान करने वालों की जिम्मेदारी (Responsibility for blood donors)

स्वैच्छिक रक्तदाता को दान से पहले किसी की स्वास्थ्य स्थति के बारे में सही जानकारी प्रदान करनी चाहिए.

रक्तदान के दौरान वास्तव में क्या होता है (blood donation process in india)

रक्त देना बहुत सरल और सीधी प्रक्रिया है. रक्तदान शिविर में आगमन पर आपकों रक्तदाता के रूप में कुछ विवरण भरने के लिए कहा जाएगा. आपके मेडिकल इतिहास को उस क्षेत्र में चिकित्सा कर्मियों द्वारा लिया जाएगा. जो पर्याप्त गोपनीयता प्रदान करता है.

इस सरल चिकित्सा स्क्रीनिंग प्रक्रिया को पारित करने के बाद आपकों रक्तदान शिविर में ले जाया जाएगा. वास्तवविक रक्तदान लगभग 10 मिनट लगते है और उसके बाद थोड़ा आराम और जलपान होता है.

रक्त देने के बाद क्या सावधानी रखनी चाहिए (What should be cautious after giving blood)

  • खून दान शिविर छोड़ने से पहले कुछ खाएं और पीये.
  • अगले 4 घंटो में सामान्य से अधिक तरल पदार्थ पिए.
  • एल्कोहल पीने से पहले आपकों कुछ खाना चाहिए.
  • अगले 30 मिनट तक धूम्रपान नही करे.
  • अगले 30 मिनट के लिए चढ़ाई, ड्राइविंग, डाइविंग से बचें.

रक्तदान से पहले आपको क्या खाना चाहिए (What should you eat before donating blood)

कुछ भी. खून दान से पहले लाइट स्क्रेक्स और 200 मिलीलीटर (गैर एल्कोहल) पीने से आपकों और अधिक आरामदायक महसूस होगा.

रक्त बैंक क्या करता है (What does the blood bank do)

यह रक्त इकट्ठा करता है, इसके घटकों में प्रक्रिया करता है, किसी भी संभव बीमारी के लिए परीक्षण करता है, अधिकतम तापमान पर रक्त घटक भंडार करता है. और यह पारस्परिक मिलान के बाद जरूरतमंद रोगियों को देता है.

रक्त बैंकों में रक्त संग्रह के बाद क्या परीक्षण करते है. (What blood tests do after blood collection in banks)

  • एचआईवी वायरस (एड्स)
  • हेपेटाइटिस बी एंड सी वायरस (पीलिया)
  • मलेरिया परजीवी
  • सिफलिस और
  • रक्त समूह

मै जो रक्तदान करता हूँ उसका क्या होता है (What happens to the blood I donate to)

आपका खून एक आधुनिक रक्त बैंक में जाता है. 6 घंटो के भीतर इसकी प्रसंस्करण रक्त बैंक से शुरू होती है. इसे घटकों में विभाजित किया जाता है.

जैसे कि लाल कोशिकाओं, प्लाज्मा और प्लेटलेट्स. यह सब रोगी की आवश्यकता के लिए सबसे तेज प्रतिक्रिया सुनिश्चित करता है. इस प्रकार जब आप हर बार रक्तदान करते है, तो आप 3 जीवन बचा सकते है.

रक्तदान के लाभ फायदे गुण (blood donation benefits in hindi)

अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस संघ व रेड क्रीसेंट समुदाय ने वर्ष 2004 में पहली बार 14 जून के दिन रक्तदान दिवस मनाया. आज से कुछ समय पूर्व तक रक्तदान को लेकर लोगो में जागरूकता बेहद कम हुआ करती थी.

इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजनों से लोगों ने डर तथा नकारात्मक भावना को त्याग कर इस पुण्य कर्म को अपनाया हैं.

  1. एक स्वस्थ व्यक्ति में तकरीबन 10 यूनिट रुधिर होता हैं.
  2. सामान्य स्थितियों के रक्तदान में व्यक्ति का 1 यूनिट ब्लड लिया जाता हैं.
  3. भयंकर दुर्घटना में व्यक्ति को 100 यूनिट तक ब्लड की आवश्यकता पड़ जाती हैं.
  4. एक व्यक्ति के रक्तदान से 3 लोगों के जीवन का बचाव किया जा सकता हैं.
  5. o नेगेटिव सर्वदाता ब्लड ग्रुप हैं भारत में मात्र 8 फीसदी लोग ही इस श्रेणी के हैं.

यह भी पढ़े-

मित्रों आज के लेख रक्तदान पर निबंध | Essay On Blood Donation In Hindi में आपकों  Blood Donation Information essay Speech article importance in Hindi के बारे में जानकारी दी हैं.

इसकी मदद से आप ब्लड डोनेशन मीनिंग अर्थ डेफिनिशन परिभाषा, रक्तदान कब करे, रक्तदान क्यों करे, रक्तदान कैसे करे लाभ हानि के बारे में दी जानकारी पसंद आई हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *