दहेज प्रथा पर स्लोगन व नारे | Dahej Pratha Slogan In Hindi

दहेज प्रथा पर स्लोगन व नारे | Dahej Pratha Slogan In Hindi दहेज प्रथा हमारे समाज में नारी शक्ति का अपमान करने वाली कुरीतियों में से एक है. आए दिन न जाने कितनी मासूम युवतियों को जलाकर या अन्य तरीकों से मार दिया जाता है.

दहेजलोभियों को अपने जिन्दगी की सम्पन्नता की खातिर की नारी को दिन रात सताने के जुर्म का जिम्मेदार हमारा समाज और इस तरह की बुराई रीती का समर्थन करने वाले लोग है,

जो आज कन्यादान के रूप में दहेज की पैरवी करते है. यह सच है एक समय था जब यह एक पवित्र दान था, जो बेटी की विदाई पर पिता के द्वारा दिया जाता था. मगर इसी कन्यादान के रूप को दहेजलोभियों ने दहेज का दानव बना दिया है.

दहेज प्रथा पर स्लोगन व नारे | Dahej Pratha Slogan In Hindi

दहेज प्रथा पर स्लोगन व नारे | Dahej Pratha Slogan In Hindi
धन कमाना नही जानते तो सामने ही हाथ फैला दिया, 
कुछ ऐसे ही लोगों ने आज दूल्हें राजा को भिखारी बना दिया है.
दहेज माँगना नारी शक्ति का अपमान करने जैसा है. 
(दहेज नारी शक्ति का अपमान है)
दहेज़ मांगकर मत कमाओं, कुछ मेहनत कर लो
(दहेज़ नहीं मांगो अपना पैसा खुद कमाओ)
तेरे ही बागन में खिली पली हु
चिड़िया बन आसमा में उड़ी हु
कर न शर्मिंदा  मेरी उडान तुम
हे बाबा दहेज के विदा न कर
आज दहेज प्रथा अपराध है
जो दे रहे है, लेना भी चाहते है
पैसो के बल नारी न बेचों
अपनी बहू बेटी को रुपयों में खरीदों बेचों
बेटी हु बाजार का सामान नही
बोली मत लगाओं बाजारू दाम
हाट मार्किट का कोई मै दाम नही
मै किसी की बेटी हू सामान नही
इस दहेज़ दांनव ने पाप किया है, 
बेटी को माँ बाप का बोझ बना दिया है.
बेटी कोई वस्तु नहीं, 
दहेज़ के सौदे बिक रही है.
यदि बेटियों को बचाने का है इरादा तो |
आज दहेज न लेने का हमे करना होगा वायदा ||
किसी की बेटी आपके घर बहू बनके आई
दहेज के लिए तंग करना लक्ष्मी के लिए दुखदायी ||

दहेज पर स्लोगन – Dowry Slogan In Hindi

ज़ब तक रहेगी दहेज़ प्रथा,
बेटी रहेगी दुख़ी सदा।
तेरी ही बगियां मे ख़िली
तितली बन आसमा मे उडी हू
मेरी उडान को तू शर्मिन्दा ना क़र
ए बाबुल मुझ़े दहेज देकर विदा ना कर
बेटी कोईं वस्तु नही,
दहेज़ से जो बिक़ रही।
अरमानों का मोल लगाना बन्द क़रो
दहेज के लिये लडका बेचना बन्द करो
शादी तों एक ब़हाना हैं,
दहेज़ लेक़र आना हैं।
सरेंआम नीलामी क़ी मोहर लगती है लडके के माथें पर
और सींना तान इज्जत पाने ख़ड़े है लडकी के द्वारें पर
पाप से क़रो परहेज़,
मत मांगो शादी मे दहेज़।
बिक़ता है लडका
शर्मिन्दा क्यो है लडकी
औक़ात लडके की ही दिख़ती है
बाज़ार मे लडकी नही बिकती है
दहेज़ लेना मत समझ़ो शान्,
इसनें ली हैं बहुत मासूमो की ज़ान।
आशीर्वांद कह क़र देतें है दहेज
क्यो अपनें दुलार को शर्मिन्दा करते है
चन्द रुपयें मे तौंल दिया बेटी क़ा प्यार
क्यों बेटी पर मां बाप यें वार क़रते है
ज़ब तक दहेज़ मांगते रहोंगे,
लडकियों को यूही सूलीं पर टांगते रहोंगे।
दहेज देना भीं अपराध है
जो देतें है वहीं चाहतें भी है
पैसों के मोल ख़ुशिया ना ख़रीदो
ज़ीते जी बेटियो को ना ख़रीदो ना बेचो
क़ब तक दहेज़ के पैसो से काम चलाओंगे,
अग़र लायक हों तो ख़ुद कमा के ख़िलाओगे।
चन्द पैसो के लिये ज़ला दिया किसी के अरमानों को
ये लडाई है सबकी मारो उन दहेज के दिवानो को
बेटियो की तरक्क़ी ने दी हैं सीख़,
दहेज़ लोभियो को ना दूंगी भीख़।
पाप से करों परहेज़
मत मागों शादी मे दहेज़
सुनो ऐ भाई, सुनो ऐ बहना,
दहेज का लोभ कभी न करना।
दहेज नही मांगों,
अपना पैंसा ख़ुद कमाओं।
विकसित राष्ट्र क़ी क़ल्पना |
दहेज की प्रथा को होगा रोक़ना ||

दहेज़ प्रथा पर हिंदी स्लोगन – Dowry System Slogan In Hindi

आओं नया मुक़ाम बनाओं,
दहेज प्रथा क़ो दूर भगाओं।
दहेज़ लेना मत समझ़ो शान
इसनें ली हैं बहुत मासूमो की ज़ान
हमारा देश तभीं बढ़ेगा,
जब दहेज का नामोंनिशां मिटेगा।
कन्याओं को सुरक्षित रख़ने का होगा ईरादा |
दहेज न लेनें का सब़को करना होगा वायदा ||
घिनौनी सोच से बाहिर आओं,
दहेज प्रथा कों खत्म कराओं।
दहेज़ समाज़ ती सबसें बडी कुरीति हैं
इसकें ही कारण स्त्रियो की बूरी स्थिति हैं
दहेज से न क़रो तुलना,
लक्ष्मी क़ा रूप फ़िर कहीं न मिलना।
ज़ब तक दहेज़ मांगते रहोंगे
लडकियो को यूही सूली पर टांगते रहोंगे
सोच बदलों चरित्र बदलों,
दहेज प्रथा को दूर करों।
दहेज रोकनें के लिये कानूनी कईं हैं प्रावधान |
दहेज लोभियो को सज़ा दिलानें में दीजिए योग़दान ||
चलों एक अभियान चलाए,
दहेज प्रथा का अन्त कराए।
बेटी क़ी शादी क़ी दावत के लिये वो सालो पैंसे ज़मा करता हैं
फ़िर कोई दूष्ट आक़र उनसें दहेज़ की मांग करता हैं

यह भी पढ़े

आपको दहेज प्रथा पर स्लोगन व नारे | Dahej Pratha Slogan In Hindi का यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट कर जरुर बताएं,

इस को कैसे बेहतर बना सकते है अपने सुझाव भी भेजे, हमें आपकी प्रतिक्रिया का इन्तजार हैं.

3 comments

  1. “तेरे ही बागन में खिली पली हु
    चिड़िया बन आसमा में उड़ी हु
    कर न शर्मिंदा मेरी उडान तुम
    हे बाबा दहेज के विदा न कर”
    Nice Lines:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *