इंजीनियर्स डे शायरी भाषण, अनमोल वचन | Engineer’s day 2023 speech Quotes Shayari In Hindi

Engineer’s day 2023 speech Quotes Shayari In Hindi इंजीनियर्स डे शायरी भाषण, अनमोल वचन : आप सभी को अंतर्राष्ट्रीय अभियंता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आज हर फिल्ड में इंजिनियर अपनी भूमिका निभा रहे हैं.

तकनीक ज्ञान के इन महारथियों की बदौलत ही हम जीवन को अधिक आरामदायक जी रहे हैं. पिछली सदी से इस सदी में हमारे जीवन स्तर और सुविधाओं में सुधार हुए हैं तो इसका श्रेय हमारे इंजीनियरों को जाता हैं. आज का यह दिवस क्यों और कब मनाया जाता हैं इसके बारे में इस लेख में जानकारी दी गई हैं.

Engineer’s day 2023 speech Quotes Shayari In Hindi

Engineer’s day 2023 speech Quotes Shayari In Hindi

इंजीनियर्स डे (विश्व अभियंता दिवस) हर वर्ष 15 सितबर के दिन मनाया जाता हैं. जिस तरह पिता के सम्मान में फादर्स डे, माँ के लिए मदर्स डे बच्चों के लिए चिल्ड्रन डे मनाया जाता हैं.

उसी तरह 20 वी सदी के महान भारतीय इंजिनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्मदिन को विश्व इंजीनियर्स डे के रूप में मनाकर उन्हें याद किया जाता हैं.

भारत रत्न सम्मान से सम्मानित इन महाशय ने भारत में बाढ़ रोकथाम, जल परियोजनाओं व बांधों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया था.

इंजीनियर्स डे कब और क्यों मनाया जाता है. (When Is Engineers Day 2021 is And celebrated It)

आज की दुनिया को हम आधुनिक या तकनिकी युग कहते है तो इसे बनाने में हमारे इंजीनियर्स का बहुत बड़ा योगदान हैं. कोई भी देश तकनीक के ज्ञान के बिना आगे नही बढ़ सकता हैं. भारत ने आजादी के बाद हर क्षेत्र में नयें आयाम स्थापित किए है तो इसमें सबसे बड़ा योगदान हमारे इंजिनियर का रहा हैं.

यदि भी सूचना प्रसारण तकनिकी की बात करे तो आज से 50 साल पूर्व तक इसका माध्यम अखबार और रेडियों ही हुआ करते थे. इंजीनियर्स के दिमाग की उपज का ही परिणाम है कि चाहे सोशल मिडिया अथवा इन्टरनेट के माध्यम से हम कुछ ही सैकंड में दुनियां के किसी भी क्षेत्र की खबर विडियो तथा टेक्स्ट में प्राप्त कर सकते हैं.

इंजीनियर दिवस क्यों मनाया जाता है (Why We Celebrate Engineer’s Day On 15th September)

सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को याद करने के लिए मनाया जाता हैं. जो इस देश के महान इंजिनियर रहे हैं. 15 सितम्बर उनका जन्म दिन हैं. इस कारण इसी दिन को इंजीनियर्स डे के रूप में चुना जाना बिलकुल सही हैं.

युवा पीढ़ी को इंजीनियर्स से परिचित करवाना तथा इस क्षेत्र में अपना भविष्य चुनने की प्रेरणा भी दी जाति हैं. इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोगों को याद भी किया जाता हैं.

2023 में इंजीनियर दिवस कब हैं. (Engineer’s Day 2023 Date)

सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्म दिवस के अवसर पर 15 सितम्बर 2023 को इंजीनियर्स डे मनाया जाएगा. यह उनका 162 वां जन्मदिन हैं. हर वर्ष इस आयोजन की एक थीम रखी जाती हैं. विगत वर्ष के कार्यक्रम में इसकी थीम बढ़ते भारत में इंजिनियर का योगदान थी.

Engineer’s Day Quotes (इंजीनियर्स डे अनमोल वचन)

हमारे सभी इंजीनियरों को इंजीनियर दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. यदि आप इंजीनियर दिवस 2023 के लिए कोट्स उद्धरण शायरी आदि सर्च कर रहे हैं

तो इस लेख में आपके साथ कुछ अभियंता दिवस के अनमोल वचन शेयर कर रहे हैं, इन्हें आप अपनी प्रोफाइल या स्टेटस पर लगाकर अपने सभी इंजिनियर मित्रों को उनके इस बड़े दिवस की बधाई भेज सकते हैं.

एक अच्छा इंजिनियर वही हैं जो किताबी ज्ञान को वास्तविक रूप दे पाये.


कुछ इंजिनियर फेल होकर भी ‘माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बन जाते हैं.


इंजीनियरिंग में किताबी ज्ञान से ज्यादा प्रैक्टिकल ज्ञान का महत्व होता हैं.


ज्यादातर इंजिनियर बड़ी सफ़लता प्राप्त करने के लिए बड़ा रिस्क लेते हैं.


यदि आप सच में एक अच्छा कंप्यूटर इंजिनियर बनना चाहते है तो CTRL+C और CTRL+V का कम से कम प्रयोग करें.


देखने में तो इंजिनियर का जीवन बहुत आसान लगता हैं लेकिन इनका हर दिन मुश्किलों और जोखिमों से भरा हुआ होता हैं.


किताबों के ज्ञान और अच्छे नंबर लाने से कोई इंजिनियर नहीं बनता, उसे अपनी काबिलियत साबित करनी पड़ती हैं.


सफल इंजिनियर के अपेक्षा असफल इंजिनियर ज्यादा पैसा कमाते हैं, क्योंकि बिज़नस में उनका दिमाग अच्छा चलता हैं.


जो Ctrl + C और Ctrl + V का सही इस्तेमाल जानता हैं वही एक अच्छा इंजिनियर बन सकता हैं.


बचपन में जो खिलोने को तोड़कर खुश होता हैं असल में वही बड़ा होकर इंजिनियर बन सकता हैं.

Engineer’s Day 2023 Shayari In Hindi (इंजीनियर्स डे शायरी)

इंजीनियर के जीवन को बहुत कठिन माना जाता हैं. मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सॉफ्टवेयर आदि क्षेत्रों में अमूमन हमारे युवा बड़े सपनों के साथ प्रवेश करते हैं. मगर एक इंजीनियर का जीवन प्रेक्टिकल में बेहद कठिन होता हैं.

असाइनमेंट पर असाइनमेंट और किसी तरह कोर्स पूरा करने के बाद भविष्य को लेकर गहराती चिंताओं के बीच जीवन बहुत कठिन बन जाता हैं. दिन रात किताबों के ज्ञान को अर्जित करने के बाद उसे धरातल पर उतारकर हमारे जीवन को सरल बनाने वाले ये इंजीनियर ही हमारे रियल लाइफ हीरों होते हैं.

सुबह घर से ऑफिस और फिल्ड पुनः शाम को घर इस दिनचर्या के बीच परिवार की जरुरतो के साथ सामजस्य बिठाना बेहद चुनौती भरा काम हो जाता हैं. कई बार तो अतिरिक्त काम बोझ में ये रात को भी घर नहीं जा पाते हैं.

प्रोजेक्ट के पूरा होने पर तनिक सी ख़ुशी अगले प्रोजेक्ट की पेशिदगियों के बीच गायब सी हो जाती हैं. जो रिक्स लेने से नहीं डरते हैं उन्हें इंजीनियर कहा जाता हैं. अपने जीवन में वास्तविक खतरों के बीच सेवा देने वाले इन वीरों को इंजीनियर्स डे 2023 पर हम धन्यवाद करते हैं.

Engineers Day 2023 Shayari

यहाँ इंजीनियर दिवस पर हिंदी की कुछ शायरी और बेस्ट विशेस के मेसेज बता रहे हैं. यदि आप इस तरह के बधाई मेसेजेज की तलाश कर रहे हैं तो आप इन कैप्शन का यूज कर अपने फ्रेड्स को शुभकामनाएं प्रेषित कर सकते हैं.

इंजीनियर दिवस 2023 की इन शायरी के साथ हम भी अपने सभी अभियंता दोस्तों को शुभकामनाएं देते हैं.

इंजिनियर होने का यह भी एक फायदा है,
परिवार और समाज में मिलता इज्जत ज्यादा है.


अगर इंजीनियरिंग पढ़ाने का धुन सवार न होता,
तो शर्मा जी लड़का आज बेरोजगार न होता.


जो फ़ैल होने पर हँसता हैं
जो रात में जागता दिन में सोता हैं
उल्लू नही हैं यारो
आज के टाइम में इंजिनियर कहलाता हैं


Happy Engineers Day 2023 Messages, Shayari, Status
कोई रास्ता नहीं दुआ के सिवा,
कोई सुनता नहीं खुदा के सिवा,
मैंने भी जिंदगी को करीब से देखा है ए दोस्त,
मुश्किल में कोई साथ नहीं देता
बियर और दारू के सिवा.


सिविल इंजीनियरिंग स्टेटस इन हिंदी
अपने प्रोजेक्ट के बोझ तले दबा जा रहा हैं,
वो देखो एक Civil इंन्जीनियर जा रहा हैं।


Mechanical Engineering shayari Funny In Hindi
हिन्दू भी Jobless, मुस्लिम भी Jobless,
Engineering का कोई धर्म नहीं होता।

यह भी पढ़े

उम्मीद करता हूँ दोस्तों Engineer’s day 2023 speech Quotes Shayari In Hindi | इंजीनियर्स डे शायरी भाषण, अनमोल वचन का यह लेख आपकों पसंद आया होगा. यदि आपकों इंजीनियर दिवस 2023 के इस लेख में दी जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *