जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय पर निबंध | Essay On Jako rakhe Saiyan maar sake na koi In Hindi

जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय पर निबंध Essay On Jako rakhe Saiyan maar sake na koi In Hindi: हिंदी की कई कहावते सूक्ति समाज में बेहद प्रचलित हैं जो जीवन के कुछ अनसुलझे रहस्यों को भी बताती हैं.

ऐसी ही एक कहावत है जाको राखे साइयां मार सके न कोय इसका अर्थ यह है कि जिस पर ईश्वर की कृपा दृष्टि होती हैं उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता हैं.

Essay On Jako rakhe Saiyan maar sake na koi In Hindi

Essay On Jako rakhe Saiyan maar sake na koi In Hindi

यह हमारे समाज में सर्वप्रचलित धारणा है जिसका आशय हैं कि जिनकी रक्षा स्वयं ईश्वर करते हैं उन्हें कोई भी नुकसान नहीं पंहुचा सकता हैं. भले ही सारा जग उसका दुश्मन हो जाए उसे कोई आंच नहीं आएगी.

जब तक व्यक्ति ईश्वर में विश्वास करता है ईश्वर उसकी स्वयं रक्षा करते हैं. तथा उसे आश्रय देते हैं. अर्थात जिसकी रक्षा स्वयं ईश्वर करे उसे कोई नहीं मार सकता हैं.

हम सभी का विश्वास हैं कि प्रकृति के रचयिता ईश्वर हैं वे ही सभी के संचालक हैं जिन्होंने इस ब्रह्माण्ड की रचना की. पृथ्वी उसी ब्रहमांड का हिस्सा हैं जिसका प्रत्येक कण कण अंश अंश चाहे वह मानव, प्राणी, पेड़ पौधे, नदी, तालाब, झरने सभी उसी के द्वारा निर्मित हैं.

समस्त सजीव व निर्जीव पदार्थ उसी की इच्छा के मुताबिक़ कार्य करते हैं. प्रकृति का संचालन करने वाला ईश्वर सर्वव्याप्त हैं सर्वशक्तिशाली हैं.

जन्म मरण पर उसी का वंश चलता हैं. यही वजह है कि हम मानते हैं जिस पर ईश्वर की कृपा होती हैं उसका कोई कुछ नहीं बिगाड सकता. सभी निर्माण व विनाश की शक्तियों का स्वामित्व तो उसी के पास ही हैं.

इस प्रकृति में कुछ भी स्थिर अथवा अक्षुण्ण नहीं हैं. जिसनें जन्म लिया है अथवा उत्पत्ति हुई है उसे एक दिन काल के मुहं में समा जाना हैं. कई बार ऐसे उदाहरण देखने को मिलते है जिन्हें देखकर यकीन कर पाना मुश्किल होता हैं.

दुर्घटना अथवा किसी आपदा में मौत के मुहं में जाकर भी लोग बच जाते हैं तब इसे हम चमत्कार मान लेते हैं. दरअसल यह ईश्वरीय इच्छा का परिणाम होता हैं जो जिसे सुरक्षित रखना चाहता हैं उसे मौत के मुहं से भी उबार लेता हैं.

कई बार बाग़ बगीचे में हजारों यत्न के बाद भी हम पौधा उगा नहीं पाते हैं. वही जंगल में हम देखते है कि बिना यत्न के हजारो पेड़ और झाड़ियाँ लग जाती हैं. जिनकी कोई सुरक्षा का प्रबंध होता हैं न ही उसे कोई पानी या खाद डालने वाला होता हैं फिर भी वे ईश्वर की मर्जी से बस डटे रहते हैं.

तभी तो कहा गया हैं जिसकी रक्षा ईश्वर स्वयं करते हैं उसका कोई बाल बांका नहीं कर सकता तथा जिसे काल का ग्रास बनना है उसे कोई शक्ति उबार नहीं सकती.

हमारे पुराणों में ऐसी सैकड़ों कहानियां मिल जाएगी जिनमें ईश्वर की कृपा को बताया गया हैं ऐसी ही एक कहानी भक्त प्रह्लाद और राजा हिरन्यक्श्यपू से जुडी हैं जिसमें हिरण्यकश्यप हजारों प्रयत्न के बावजूद अपने पुत्र का वध नहीं कर पाता हैं.

वह इस प्रयास में अपनी बहिन होलिका को भी आग के हवाले कर देता हैं. ऐसी ही एक कहानी भक्त कवियित्री मीराबाई से जुडी हुई हैं जिसे मारने के लिए भोजराज जहर भेजता हैं मगर वह उसे अमृत समझकर पी लेती हैं.

संत कवि कबीरदास के वध लिए भी इस तरह के प्रयास किये जाते हैं उसे लोहे की जंजीरों में बांधकर नदी में फेक दिया जाता हैं मगर ईश्वरीय अनुकम्पा से उन्हें कोई नहीं मार पाया.

आज ही हम समाचार पत्रों में ऐसी विचित्र खबरे पढ़ते है जहाँ किसी दुर्घटना या प्राकृतिक आपदा के बाद भी लोग बच निकलते हैं. इस प्रकार के उदाहरण यह सिद्ध कर देते हैं कि जिसकी रक्षा परमात्मा स्वयं करते हैं उसका कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता हैं.

आज के वैज्ञानिक युग में इस तरह की बातों और विश्वास को केवल अन्धविश्वास माना जाता हैं. मगर विज्ञान भी ऐसी घटनाओं के आगे स्वयं को असमर्थ पाती हैं जहाँ एक दुर्घटना में सैंकड़ों जान जाने के बाद भी एक व्यक्ति के लिए जीवन रक्षा के साधन उपलब्ध हो जाते हैं.

महाभारत में दुर्योधन द्वारा पांडवों को लाक्षागृह में जीवित जलाने की घटना कुछ वैसी ही हैं मगर मामा विदुर के एक गुप्त संदेश से वे पांचाल जाकर बच निकलते हैं.

जाको राखे साइयां मार सके न कोय

छोटे से लेकर के हमारे बड़े होने तक हम कई बार इस बात को सुन चुके हैं कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, जिसका मतलब यह होता है कि जिसे भगवान बचाता है उसे मारने वाला धरती पर कोई भी पैदा नहीं हुआ है। जाको राखे साइयां मार सके ना कोई की कहावत हमने कई बार अपने स्कूल में या फिर बड़े बुजुर्गों के मुंह से सुनी है।

हालांकि बचपन में जब हम इसे सुनते थे, तब हमें इसका मतलब पता नहीं चलता था परंतु बड़े होने के बाद हमें इसका मतलब पता चला कि जिस की रक्षा स्वयं भगवान करते हैं.

उसे मारने वाला इस धरती पर कोई भी पैदा नहीं हुआ है अथवा इस कहावत का यह भी अर्थ होता है कि भगवान जिसे बचाने का काम करते हैं उसका कोई कुछ भी बिगाड़ नहीं सकता है। फिर सामने वाला चाहे कितना भी शक्तिशाली क्यों ना हो।

अच्छा और सुखी जीवन जीने के दरमियान कभी-कभी इंसान पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है और वह ऐसी मुसीबत में घिर जाता है जिससे बाहर निकलने का उसको कोई भी रास्ता नहीं दिखाई देता है।

ऐसे में वह इंसान फिर भी हार नहीं मानता है और किसी प्रकार से अपने परिवार वालों का पेट भरता है। ऐसे मनुष्य के लिए इस बात को कहा जाता है कि ऐसे इंसान को कोई भी मुसीबत नहीं डरा सकती है जिसके ऊपर भगवान का हाथ होता है।

क्योंकि कहीं ना कहीं इंसान चाहे माने या फिर ना माने उसके पीछे कहीं ना कहीं किसी ना किसी देवी देवता का हाथ होता ही है जो उसके परिवार की रक्षा करता है, साथ ही उस इंसान की भी रक्षा करता है।

इसीलिए कहा जाता है कि भगवान जिसकी रक्षा करने के लिए बैठा होता है उसका बाल भी कोई बांका नहीं कर सकता है ना ही उसका कोई कुछ उखाड़ सकता है।

जब कभी भी हमारी जिंदगी में कोई दुर्घटना हो जाए परंतु फिर भी हम उस दुर्घटना में साफ साफ बच जाए तो हमें इस बात पर विश्वास कर लेना चाहिए कि कहीं ना कहीं कोई देवी देवता है जो हमारी रक्षा कर रहे हैं और उन्ही की वजह से हम बड़ी से बड़ी दुर्घटना में भी साफ तौर पर बच जाते हैं।

इंसानों की जिंदगी में आए दिन कुछ ना कुछ दुर्घटनाएं होती रहती है परंतु उन दुर्घटनाओं से वह बच जाता है जिसके पीछे भगवान का ही हाथ होता है।

इसलिए हमें अपने भगवान की पूजा करनी चाहिए क्योंकि अगर भगवान हमारे ऊपर प्रसन्न रहेंगे तो हमारा कोई कुछ भी नहीं बिगड़ पाएगा और यह कहावत चरितार्थ होगी कि जिसे भगवान बचाते हैं उसे कोई नहीं मार सकता।

यह भी पढ़े

आशा करता हूँ दोस्तों Essay On Jako rakhe Saiyan maar sake na koi In Hindi का यह निबंध स्पीच आपकों पसंद आया होगा, यदि आपकों इस निबंध में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *