पेड़ लगाओ पृथ्वी बचाओ निबंध | Essay On Plant Trees Save Earth In Hindi

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं. आज का हमारा निबंध पेड़ लगाओ पृथ्वी बचाओ निबंध Essay On Plant Trees Save Earth In Hindi पर दिया गया हैं. इस निबंध में हम पेड़ों के महत्व के बारे में तथा पृथ्वी बचाने में वृक्षों की भूमिका के बारे में जानेगे.

पेड़ लगाओ पृथ्वी बचाओ Essay On Plant Trees Save Earth In Hindi

पेड़ लगाओ पृथ्वी बचाओ Essay On Plant Trees Save Earth In Hindi

In this article, we are providing about Essay On Plant Trees Save Earth In Hindi. पेड़ लगाओ पृथ्वी बचाओ निबंध Essay On Plant Trees Save Earth In Hindi,

ped lagao prithvi bachao Par Nibandh class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 Students.

पेड़ लगाओ पृथ्वी बचाओ निबंध

प्रस्तावना– पर्यावरण का प्रदूषण आज एक विकट समस्या हैं. उद्योगों, नगरों आदि के विस्तार हेतु वनों को उजाड़ना इसका एक कारण हैं. वृक्षों की अंधाधुंध कटाई ने जल और वायु को दूषित कर दिया हैं.

वृक्ष धरती पर जीवन के रक्षक हैं. मनुष्य और जीव जंतुओं का जीवन उनके बिना नहीं चल सकता. भारत की संस्कृति का सघन वनों से गहरा सम्बन्ध रहा हैं. महान विचारक ऋषि मुनियों के आश्रम वनों में ही होते थे.

वृक्षों का महत्व– वृक्ष मानव जीवन के लिए आवश्यक हैं. वर्तमान सभ्यता से पूर्व उसका जीवन वृक्षों पर ही निर्भर था. उनसे प्राप्त फल उसके भोजन थे. उनके पत्र उसके वस्त्र और शैय्या थे.

जब वह गाँव और नगर बसाकर उनमें रहने लगा तो वृक्षों से उसका सम्पर्क कम हो गया तथापि उनका महत्व उसके जीवन में कम नहीं हुआ. अपने वर्तमान सभ्य जीवन के संचालन के लिए भी वृक्षों की उसे आवश्यकता हैं.

उनको फर्नीचर, कागज, औषधि, दियासलाई, गृह निर्माण आदि उद्योगों के लिए भी वृक्षों की उसे आवश्यकता होती हैं. ईधन, मसाले, गोंद, फल, मेवा आदि जीवनोपयोगी वस्तुएं उसे वृक्षों से ही प्राप्त होती हैं.

जलवायु के संरक्षण में वृक्षों का योगदान हैं. वृक्ष वर्षा कराते हैं, जिससे धरती पर अन्न उत्पन्न होता हैं और जल सम्बन्धी आवश्यकता पूरी होती हैं. वृक्षों के कारण मिट्टी का कटाव रूकता हैं.

वृक्ष बाढ़ों पर नियंत्रण करते हैं. उनके कारण रेगिस्तान के प्रसार पर नियंत्रण होता हैं. तथा अनेक पशु पक्षियों की प्रजाति को जीवन मिलता हैं.

वृक्षों का कटाव– वृक्षों की अंधाधुंध कटाई से पर्यावरण विनाश का संकट उत्पन्न हो गया हैं. समस्त नीति नियमों का उल्लंघन कर हरे वृक्षों को काटा जा रहा हैं.

देश में वनों के क्षेत्र में निरंतर कमी आती जा रही हैं. वनों की हरियाली के स्थान पर सीमेंट कंक्रीट के विशाल भवन दिखाई दे रहे हैं.

वनों को नष्ट करने का दुष्परिणाम– वैज्ञानिक एवं प्रक्रतिशास्त्री मानते हैं की देश की वन संपदा उसके वायुमंडल और ऋतुचक्र को प्रभावित करती हैं.

वनों के अविवेकपूर्ण विनाश का कुपरिणाम देश के सामने उपस्थित हो रहा हैं. जहाँ एक ओर जीवन उपयोगी वन्य पदार्थ धीरे धीरे अलभ्य होते जा रहे हैं.

वहां दूसरी ओर देश का प्राकृतिक संतुलन भी गडबडा गया हैं. वर्षा, गर्मी और जाड़ा अनिश्चित रूप ले रहे हैं. वृक्षों में वर्षा के अतिरिक्त जल को नियंत्रित करने की शक्ति होती हैं.

वनों के विनाश के कारण आजकल भयंकर बाढ़े आ रही हैं. भूमि के क्षरण के कारण धरातल का गठन परिवर्तित हो रहा हैं.

अगर इसी गति से वन विनाश जारी रहा तो आगामी कुछ वर्षों में देश की वन संपदा भी समाप्त हो जायेगी और समाज का यह आत्मघाती प्रयास इसे संकट में डाल देगा.

मानव का चिर साथी– वृक्ष मानव का चिर साथी हैं. वह अपना सर्वस्व मानव की सेवा में अर्पित कर देता हैं. किन्तु मनुष्य अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिए उसे काट डालने से नहीं चूकता.

वृक्षों के प्रति मनुष्य की इसी कृतघ्नता को गोविन्द माथुर ने निम्न लिखित शब्दों में व्यक्त किया हैं.

जिस आदमी को
अपना सर्वस्व देते हैं पेड़
वही आदमी
पृथ्वी से अलग कर देता है पेड़

वृक्ष मनुष्य को अपने उपकारों की याद दिलाता हुआ स्वयं को न काटने का अनुरोध करता हैं.

मैं तुम्हारा चिर मित्र
वृक्ष हूँ
मुझे मत काटों

वृक्षारोपण का स्वरूप और आवश्यकता– आज पुनः वृक्षारोपण को सच्ची धार्मिक भावना और राष्ट्रीय महत्व का कार्य समझकर आरम्भ किया जाना चाहिए.

नगरों की वाटिकाओं और भूमि पर बड़ी मात्रा में वृक्ष आरोपित किये जाएँ. इसके लिए विद्यार्थियों का सहयोग लिया जावे.

पाठ्यक्रम के अंतर्गत प्रकृति निरीक्षण अनिवार्य विषय बनाया जाये छात्रों को वृक्ष डायरी दी जाये और उनको दो वृक्ष के संरक्षण का कार्य सौंपा जाये. वनों का विनाश रोका जाये.

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में चल रहे चिपको आंदोलन जैसे प्रयासों में जनता पूर्ण रूचि ले और धन के लोभी ठेकेदारों से वनों की रक्षा करे. यदि शासन का अविवेकी रूख इसमें बाधक बने तो उसका विरोध किया जाये.

उपसंहार– हमारे पूर्वजों ने वृक्षों में देवताओं का निवास माना जाता हैं. वृक्षों का लगाना महान धार्मिक कार्य माना गया हैं. मृत पुरुषों की पारलौकिक शांति के लिए वट और पीपल का आरोपण करना भारत की परम्परा रही हैं.

वृक्षों के सान्निध्य में ही हमारी संस्कृति का विकास हुआ हैं. अतः वृक्षों के आरोपण और संरक्षण का कार्य बड़ा पुनीत हैं. लोक परलोक दोनों  साधक वृक्षारोपण में सभी को हार्दिक सहयोग देना चाहिए.

यह भी पढ़े

दोस्तों यदि आपकों पेड़ लगाओ पृथ्वी बचाओ निबंध Essay On Plant Trees Save Earth In Hindi का यह लेख आपकों पसंद आया हो तो प्लीज अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.

1 thought on “पेड़ लगाओ पृथ्वी बचाओ निबंध | Essay On Plant Trees Save Earth In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *