समय का महत्व पर निबंध | Essay On The Importance Of Time In Hindi

नमस्कार साथियों आज हम समय का महत्व पर निबंध Essay On The Importance Of Time In Hindi पढ़ेगे. यह निबंध समय के महत्व पर दिया गया हैं. जीवन के सबसे महत्वपूर्ण चीज समय का सदुपयोग हम सभी को करना चाहिए.

समय का महत्व पर निबंध Essay On The Importance Of Time In Hindi

समय का महत्व पर निबंध | Essay On The Importance Of Time In Hindi

करीब 400 और 500 शब्दों में समय के महत्व के दो  निबंध यहाँ स्टूडेंट्स के लिए सरल भाषा में दिये गये हैं. हम उम्मीद करते है यह आपकों पसंद आएगें.

समय का महत्व Importance Of Time Essay In Hindi

मानव जीवन की सबसे मूल्यवान वस्तु समय हैं. समय पर किसी का वंश नहीं चलता भूली हुई विद्या खोई हुई इज्जत, नष्ट हुआ धन, गिरा हुआ स्वास्थ्य और बिछुड़े हुए मित्र या संबधी पुन मिल सकते हैं परन्तु बिता हुआ समय पुनः नहीं मिलता हैं.

जिसने जाना मूल्य समय का, वह आगे बढ़ पाया है. 
आलस कर बैठे गया वो, जीवन भर पछताया है

समय सबके लिए समान हैं और समय कभी किसी की प्रतीक्षा नहीं करता. समय का सदुपयोग न करने पछताता है इसलिए कहा गया हैं. समय चुकि पुनि का पछिताने”.

समय का महत्व-मानव जीवन में सफलता का रहस्य समय के सदुपयोग में छिपा हुआ हैं. समय के सदुपयोग से सामान्य व्यक्ति भी महान बन जाता हैं संसार में जितने भी महापुरुष हुए हैं. उनके जीवन की सफलता का रहस्य समय का सदुपयोग ही रहा हैं.

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पं. नेहरु समय के पाबन्द थे. समय को टालने वाला नासमझ माना जाता है. आलस्य का परित्याग और समय का सदुपयोग करने वाला व्यक्ति ही महान साहित्यकार, राष्ट्रनायक, वैज्ञानिक एवं आविष्कारक हुए है.

संत कबीर ने कहा है ”काल करे सो आज कर, आज करे सो अब”

समय के सदुपयोग से लाभ (Benefits of time utilization)

जीवन में समय के सदुपयोग से अनेक लाभ मिलते है. इससें व्यक्ति आलस में नही रहता है. वह प्रत्येक कार्य उचित समय पर करने के लिए तैयार रहता है.

शरीर के स्वस्थ रहने का रहस्य समय पर जागना, समय पर भोजन करना व सोना है. समय के सदुपयोग करने की आदत पड़ने से दैनिक जीवनचर्या सुव्यवस्थित हो जाती है.

तथा किसी भी काम में हानि या नुकसान नही उठाना पड़ता है.. समय का सदुपयोग करना सब तरह से लाभकारी रहता है.

समय के दुरुपयोग से हानि (Loss of time by misuse)

समय का उचित उपयोग न करने से जीवन में निराशा, असफलता, असंतोष और हानि ही हाथ लगती है. समय का दुरूपयोग करने वाला व्यक्ति आलसी, गप्पी, पर निंदक, व्यर्थ घूमने वाला, नासमझ और कर्तव्यहीन होता है.

आलस्य को मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु माना जाता है. इसी प्रकार काल या समय का सही सदुपयोग करना न करना भी मानव का सबसे अहित करता है.

ऐसा व्यक्ति जीवन भर अभावों तथा कष्टों से घिरा रहता है. समय का सदुपयोग कर अध्ययन करने से विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य का निर्माण होता है. समय पर काम नही करने वाले को बाद में ही पछताना पड़ता है.

निष्कर्ष Conclusion

वर्तमान समय में समय को लेकर भारतीय लोग बदनाम है. प्रायः भारतीयों को समय का महत्व न समझने वाला माना जाता है. समय का सदुपयोग करने से न केवल व्यक्ति का, अपितु समस्त समाज व राष्ट्र का हित होता है.

विद्यार्थियों को विशेष रूप से समय का महत्व समझना चाहिए, क्योंकि गया वक्त फिर हाथ नही आता”

समय का महत्व निबंध 2

प्रस्तावना

हरेक मानव  के जीवन में समय सबसे मूल्यवान होता हैं. टाइम अर्थात समय सभी प्रकार की धन दौलत से अधिक कीमती वस्तु है. मानव जीवन नदी की धारा की भांति होती है जो निरंतर चलती रहती है.

जिस तरह नदी चढ़ान ढलान घाटी पर्वतों से गुजरती है उसी प्रकार हमारा जीवन भी सुख दुःख एव संघर्षों के बीच निरंतर आगे बढ़ता जाता हैं. नदी की तरह इन बाधाओं को पार कर आगे बढती जाती हैं.

समय का सदुपयोग

समय के समुचित उपयोग का बड़ा महत्व है समय के सदुपयोग को ही जीवन में सफलता की कुंजी माना गया हैं. जो व्यक्ति समय की कीमत (वैल्यू) को जान लेता है वाकई वह जीवन के रहस्यों को भी सुलझा सकता हैं.

समय अनवरत रूप से चलता रहता है तथा एक बार जो बीत गया वह लौटकर दुबारा कभी नहीं आता हैं, यह न किसी का इंतजार करता हैं न किसी के हुक्म पर चलता हैं जो इसका साथ चला वह दूर तक गया तथा जो अपने घमंड में चूर रहा उसने बेवकूफी में अपना जीवन बर्बाद किया हैं.

यह सार्वभौम सत्य है कि जिसने समय को नहीं पहचाना वह कभी सफल नहीं हो पाया, इसलिए विद्यार्थियों को बचपन से ही समय के सदुपयोग की आदत डालनी चाहिए.

समय का महत्व

लाइफ में समय की बड़ी वेल्यु हैं अगर इसका सही उपयोग नहीं किया जाए तो जीवन नरक हो जाता हैं. जिस तरह हर कोई घर गाड़ी पैसे पद की कामना करता है तथा हर दिन बड़ा बनने के सपने देखता हैं.

उस मनुष्य को समय की कद्र होनी चाहिए, क्योंकि वह जो कुछ नित्य सोचता है वह केवल समय के सदुपयोग से ही प्राप्त कर सकता हैं. समय न केवल धनवान बनाता हैं बल्कि यह उर्जावान एवं बलवान भी बनाता हैं. समय पर समस्त काम करने से स्वास्थ्य अच्छा रहता हैं तथा व्यक्ति बीमारियों से दूर रहता हैं.

इस संसार में सुख प्राप्ति का सबसे बड़ा रहस्य समय का सदुपयोग ही हैं जो ऐसा करता है उसका जीवन परम सुखों से भर जाता हैं वह जिस कार्य को भी हाथ लगाता हैं उसे सफलता मिलती हैं.

क्योंकि संसार में सभी को कार्य करने या किसी मंजिल तक पहुचने के लिए एक से साधन सुविधाएं और समय मिलता हैं सभी की प्रतिभा भी सामान्य होती हैं इसमें सफल वही होता है जो अपने वक्त का सही उपयोग करना जानता हैं.

यह भी पढ़े

Hope you find this post about the”essay on the importance of time in Hindi” useful. if you like this article please share on Facebook & Whatsapp. and for latest update keep visit daily on hihindi.com.

Note: We try hard for correctness and accuracy. please tell us If you see something that doesn’t look correct in this article about the importance of time and if you have more information essay on the importance of time then help for the improvements this article.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *