फादर्स डे 2024 कविता Fathers Day Poems From Daughter In Hindi And English Language

फादर्स डे 2024 कविता Fathers Day Poems From Daughter In Hindi And English Language: आज के इस लेख में आप सबका हार्दिक स्वागत हैं.

अंतर्राष्ट्रीय पितृ दिवस / पिता दिवस 2024 के मौके पर आज हम पिता पर कविताएँ फादर्स डे हिंदी कविता बेटी की ओर से बेटे की ओर से का कलेक्शन लेकर आए हैं. हम उम्मीद करते हैं, यह लेख आपकों पसंद आएगा.

फादर्स डे 2022 कविता Fathers Day Poems From Daughter In Hindi

फादर्स डे 2024 कविता Fathers Day Poems From Daughter In Hindi And English Language

Fathers Day Poem In Hindi From Daughter-All the readers are welcome on hihindi, Father’s Day is on 19th June 2024. In this celebration, you have come with a collection of poems made on the father.

पितृ दिवस 2024 पर कविता Fathers Day Poems In Hindi Language

मेरे पिता का जीवन ही ताकत
पापा ही ब्रहांड के निर्माण कर्ता |

पापा की उंगली बेटें का समर्थन है
पापा कभी खट्टे तो कभी चटके ||

पापा ही प्यार ,पापा ही अनुशासन.
पापा ही देवो के देव प्रेम के अवतार |

बेटे के लिए पापा ही कपड़ा मकान |
पापा ही घर और महल |

पापा असीम प्रेम का सागर,
पापा ही बच्चे का घौसला ||Heart Touching Poems on Father in Hindi

कभी अभिमान तो कभी स्वाभिमान है पिता,

कभी धरती तो कभी आसमान है पिता,
जन्म दिया है अगर माँ ने,
जानेगा जिससे जग वो पहचान है पिता,
कभी कंधे पे बिठा के मेला दिखाता है पिता,
कभी बनके घोड़ा घुमाता है पिता,
माँ अगर पैरों पर चलना सिखाती है,
पैरों पर खड़ा होना सिखाता है पिता।फादर डे कवितापिता एक उम्मीद है एक आस है,
परिवार की हिम्मत और विश्वास है,
बाहर से सख्त और अंदर से नरम है,
उसके दिल में दफन कई मरम है,
पिता संघर्ष की आँधियों में हौसलों की दीवार है,
परेशानियों से लड़ने को दो धारी तलवार है,
बचपन में खुश करने वाला बिछौना है,
पिता जिम्मेदारियों से लदी गाड़ी का सारथी है,
सबको बराबर का हक़ दिलाता एक महारथी है,
सपनों को पूरा करने में लगने वाली जान है,
इसी में तो माँ और बच्चों की पहचान है,
पिता जमीर है, पिता जागीर है,
जिसके पास ये है वह सबसे अमीर है,
कहने को तो सब ऊपर वाला देता है,
पर खुदा का ही एक रूप पिता का शरीर हैं।

Fathers Day 2024 Poems In English Language

Father is life, it is power, power is
Father is an expression of the creation of the universe

Father’s finger is the child’s support
The father is ever sour, sometimes salty

Father is obedient, nurturing, family discipline
Father is the administer of love for Goddess

Father is bread, cloth, house
Father is a big skyscraper

Father is unpaired infinite love
Father is waiting for children

Children have a lot of dreams from their father
If you have a father then all your toys are in the market

Father is a reflexion in the family
Mother’s dad and honey is from father

Father is an attachment to the world of God
Father is the high position of the household in the Ashram

Father is a victim of his wishes and family
Father is a statue of sacraments given in the blood

Father is a life’s gift to life
Father is good to show the world

Father’s protection is the head on hand
If not a father, childhood is orphan

So bigger than father you make your name
Do not insult your father, proud of them

Because the lack of parent can not make any difference
And God can not even cut his blessings

There is no place for any god in the world
The service of my parents is the biggest worship

The trips of any pilgrimage in the world are useless
If the son of the son was unable to father.

Happy Fathers Day Poem In Hindi From Daughter

मेरे प्यारे प्यारे पापा,
मेरे दिल में रहते पापा,
मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए
सब कुछ सेह जाते हैं पापा,
पूरी करते हर मेरी इच्छा ,
उनके जैसा नहीं कोई अच्छा,
मम्मी मेरी जब भी डांटे,
मुझे दुलारते मेरे पापा,
मेरे प्यारे प्यारे पापा !

Father’s Day Poem In Hindi

आपकी आवाज मेरा सुकून है,
आपकी खामोशी, एक अनकहा संबल ।
आपके प्यार की खुशबू जैसे,
महके सुगंधित चंदन।

आपका विश्वास,मेरा खुद पर गर्व ।
दुनिया को जीत लूं, फिर नहीं कोई हर्ज ।
आपकी मुस्कान, मेरी ताकत,
हर पल का साथ, खुशनुमा एहसास

दुनिया में सबसे ज्यादा,
आप ही मेरे लिए खास
पापा,
आपकी शुक्रगुजार है,
मेरी हर एक सांस …. ।।

Poem For Father’s Day In Hindi

प्यारे पापा सच्चे पापा,
बच्चो के संग बच्चे पापा |
करते हैं पूरी हर इच्छा,
मेरे सबसे अच्छे पापा |

दिन रात जो पापा करते हैं,
बच्चे के लिए जीते मरते हैं |
बस बच्चों की खुशियों के लिए,
अपने सूखो को हरते हैं |
पापा हर फ़र्ज निभाते हैं,
जीवन भर कर्ज चुकाते हैं |
बच्चे की एक ख़ुशी के लिए,
अपने सुख भूल ही जाते हैं |

फिर क्यों ऐसे पापा के लिए,
बच्चे कुछ कर ही नही पाते |
ऐसे सच्चे पापा को क्यों,
पापा कहने में भी सकुचाते |

पापा का आशीष बनाता है,
बच्चे का जीवन सुखदाइ,
पर बच्चे भूल ही जाते हैं,
यह कैसी आँधी है आई |

जिससे सब कुछ पाया है,
जिसने सब कुछ सिखलाया है |
कोटि नमन ऐसे पापा को,
जो हर पल साथ निभाया है |

प्यारे पापा के प्यार भरे,
सीने से जो लग जाते हैं |
सच्च कहती हूँ विश्वास करो,
जीवन में सदा सुख पाते हैं |

Pita par kavita in Hindi

आपकी आवाज मेरा सुकून है,
आपकी खामोशी, एक अनकहा संबल ।
आपके प्यार की खुशबू जैसे,
महके सुगंधित चंदन।
आपका विश्वास,मेरा खुद पर गर्व ।
दुनिया को जीत लूं, फिर नहीं कोई हर्ज ।
आपकी मुस्कान, मेरी ताकत,
हर पल का साथ, खुशनुमा एहसास
दुनिया में सबसे ज्यादा,
आप ही मेरे लिए खास
पापा,
आपकी शुक्रगुजार है,
मेरी हर एक सांस …. ।।

Father’s Day Kavita In Hindi

जब मै सुबह उठा
तो कोई बहुत थक कर भी
काम पर जा रहा था
वो थे पापा
जब मम्मी डांट रही थी
तो कोई चुपके से
हँसा रहा था वो थे
पापा
ये दुनियाँ पैसो से चलती है पर
कोई सिर्फ मेरे लिए
पैसे कामये जा रहा था’
वो थे पापा
पेड तो अपना फल खा नहीं सकते
इसलिए हमे देते है
पर कोई अपना पेट खाली रखकर
भी मेरा पेट भरे जा रहा था
वो थे पापा
खुश तो मुझे होना चाहिए की वो
मुझे मिले, पर मेरे जन्म लेने
की खुशी कोई और मनाये जा रहा था
वो थे पापा
मै अपने बेटा शब्द को
सार्थक बना सका या नहीं पता नहीं
पर बिना स्वार्थ के अपने
पिता शब्द को सार्थक बनाये जा रहा था
वो थे पापा
सपने तो मेरे थे पर
उन्हें पुरे करने का रास्ता
कोई और बताये जा रहा था’
वो थे पापा
घर में सब अपना प्यार दिखाते है
पर कोई बिना दिखाए भी
इतना प्यार किये जा रहा था
वो थे पापा
मै तो सिर्फ अपनी खुशियों में
हँसता हूँ, पर मेरी हँसी को देख कर
कोई अपने गम भुलाये जा रहा है
वो थे पापा

Short Poem On Father’s Day In Hindi

बच्चें का जनम माँ के गर्भ सें होता हैं, लेकिन्
पिताः की आत्मां से होता हैं, 
इसीलिए बेटें को आत्मज कहा जाता है.
माँ बच्चें की भूख पह्चान लेती हैं ऑर भोजनं
कीं थाली तुरन्त लें आती हैं, पिता भविष्य में बच्चें कों
हमेंशा भरी थालीं मिलती रहें इसका इन्तजाम करता हैं

माँ की पुचकार बडी से बडी ग़लतियों कों सुधारनें की ताकत
रखतीं हैं, पिता की डांट छोटीं से छोटीं गलती को रोंक देतीं है.

माँ का आँचल बच्चें कों गर्मीं सरदी से बचाता हैं, तों पिता
वह बुलन्द दरवाजा हैं, जों दुनियाँ कें हर वार को झेल
लेता हैं लेकिन् बच्चें कों एक खरोच तक आनें नही देतीं

यह भी पढ़े

हमारा ये लेख फादर्स डे 2024 कविता Fathers Day Poems From Daughter In Hindi And English Language पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

हम उम्मीद करते है आपकों ये कविताएँ पसंद आई होगी, यदि आपकों लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *