गरीबी पर शायरी स्टेटस | Garibi Par Shayari In Hindi Poverty Status

Garibi Par Shayari In Hindi Poverty Poor Status for Whatsapp and Facebook गरीबी पर शायरी स्टेटस : दोस्तों इस आर्टिकल में हम गरीब, गरीबी पर शायरी स्टेटस लेकर आए हैं.

मनुष्य के लिए गरीबी अपमान और अभिशाप से कम नहीं हैं. दुनिया की गरीबी को दूर करने का एक सशक्त माध्यम शिक्षा ही हो सकती हैं. गरीबों को शिक्षित और प्रशिक्षित कर इस संघर्ष भरे जीवन से छुटकारा दिलाया जा सकता हैं.

बढ़ते मशीनी उपयोग ने गरीबों के रोजगार की सम्भावनाओं को और कम कर दिया हैं. देश में दिनों दिन बेरोजगारी बढ़ती ही जा रही हैं. इसका सबसे भयंकर दुष्परिणाम गरीब तबके मजदूर और किसान को उठाना पड़ता हैं.

आज के शायरी स्टेटस कलेक्शन के इस आर्टिकल में विभिन्न रचनात्मक लेखकों ने गरीब पर अपनी रचनात्मक कुछ लाइनों (Few Lines) के जरिये गरीबी के जीवन को Garibi Shayari, Poor Shayari, Garib Shayari, Gareebi Shayari, Garibi Status, Poverty Shayari के द्वारा हमारे समक्ष प्रस्तुत करने का प्रयास किया हैं.

Garibi Shayari In Hindi

Garibi Par Shayari In Hindi

Read Here Some Shayari On Garibi status poem quotes thoughts on poor men. Garibi In Hindi Shayari Few Lines About These People Who’s Lives Around Swamp of poverty.

Even though we cannot reduce their suffering by writing articles. But as human beings, we should have compassion for the poor.

ये गन्दगी तो महल वालो ने फ़ैलाई हैं साहब,
वर्ना गरीब़ तो सडको से थैलियॉ तक़ उठा लेते है


ख़डा हु आज़ भी रोटी के चार हर्फं लिये
सवाल़ यह हैं क़िताबो ने क्या दिया मुझ़कों


अमीरी का हिसाब़ तो दिल देख़ के किजिए साब
वर्ना गरीबी तो कपडों से ही झलक़ ज़ाती हैं।

गरीबी शायरी कविता स्टेटस इन हिंदी

अमीर और गरीब में फर्क होता है,
सपने देखने का,
अमीर जहाँ उड़ने के सपने देखते हैं
गरीब, वहीं पाव पर छाले ना पड़े,
इसके सपने देखते हैं, अमीर सोचता है
अपना साम्राज्य बड़ा करने की,
और गरीब सोचता है कि
परिवार के लिए कम्बल छोटा ना पड़े
गरीब कभी पूरी ज़िन्दगी के सपने नहीं देखते,
गरीब सपने देखते हैं,
बस अगले दिन तक के लिए,
अगले दिन तक का भोजन
अगले दिन तक की मज़दूरी
और फिर एक नये दिन के लिए कुछ
वहीँ पुराने सपने|


मैं गरीब हूं साहब।।
बाहर गया तो बीमारी मार देगी।।
और अन्दर भूख जीने नहीं देगी।।


ग़रीबो का क्या खूब मज़ाक उड़ाया जा रहा है,
1 रोटी दे कर 100 तस्वीर खिंचाया जा रहा है?


अमीर के लिए ये दिन बस इतवार हैं,
गरीब इंतज़ार कर रहा है सोमवार का।


गुनाह पेट का था शहर को चल दिए,
मामला ये हुआ के घर से बेघर हो गए।


तहजीब की मिसाल गरीबों के घर पे है,
दुपट्टा फटा हुआ है मगर उनके सर पे है।❤️❤️


बीमारी अमीर ला रहे है,
लाठी गरीब खा रहे है!


आज इन खाली सड़कों ने बताया है।
इंसा ने प्रकृति को कितना सताया है।
जिनकी खता वो उड़कर चले आए,
गरीब मीलो पैदल ही चला आया है।


Garibi Quotes in Hindi

ये वो शब्द हैं जो होता हैं वो वही समझ सकता हैं,
वरना गरीब का सिर्फ औऱ सिर्फ मतलब
आज के इस मतलबी दुनिया मे बस मज़ाक उड़ाने में होता हैं??


बेखबर बेअदब बेतरतीब था मैं,,
बेरुखा चिड़चिड़ा बहुत अजीब था मैं,,
तुम साथ लाई हो बरकत अपने,,
तुम्हारे बिना बहुत गरीब था मैं!


गरीब अपने आप में ही कविता है।।।।।


भूख और गरीबी,
ये खुद अपने लिए जितनी रोटियाँ नहीं बटोर पाते,
उससे ज़्यादा तो इनकी फोटो खींचकर लोग हमदर्दी बटोर लेते हैं।
जहाँ इनके सीलन भरे जर्जर झोंपड़ों में एक वक्त चूल्हा मुश्किल जलता है,
वहाँ इनकी कहानियों पर फिल्में और किताबें बेहिसाब कमाती हैं।
जज़्बात बिकते ज़रूर हैं पर जिनके हैं उन्हें अक्सर कीमत मिलती नहीं। –


अपने जीने का हक़ मांगता है वो..खैरात नही,
गरीब को सिर्फ गरीब माना जाता है अब, इंसान नही


गरीबी पर दोहे

Jis gareeb ne logo k
ghr bnaye aaj wo beghar h


गरीबों के नाम से ना जाने
के कितने राजा बन गया पर
आज तक गरीबी ना मिटी ..
गरीबी हटाओ का नारा आया
जहां गरीबों को ही हटाया गया था
आज भी गलती पासपोर्ट की थी
और मरा बेचारा राशन कार्ड जा रहा
जय हिन्द ?


सबसे बड़ा गरीब वो है जो रूपये होते हुए भी किसी की मदद ना करे…


गरीब को गरीबी नहीं मारती है,
मारती है अमीरों की असंवेदनशीलता,
अमीरों का छल, अमीरों का लालच,
क्योंकि गरीब मरता नहीं है मारा जाता है…..


क्या महल क्या शहर यंहा पे,
अब रौनक से अटी हर बस्ती है,
#गरीब अमीर का भेद मिटाकर ,
जिन्दगी महंगी, और दौलत सस्ती है ।


गरीब की गरीबी का मजाक उड़ाने वाले,
कुछ तो शर्म करो तुम उस खुदा के आगे,


शहरोंमेंमें मैंने कई शामियाने देखें हैं।
हम तो गरीब है साहब,
झोपड़ों में ख्वाब सजाएं बैठे हैं।।


गरीब का प्यार शायरी

माना वो गरीब है, थोड़ी गन्दी उसकी बसती है,
पर सच्ची मुहब्बत उसके ही दिल में बसती है.


अमीरी मोहब्बत को इज्जत नही देती है,
कभी गरीबों से इश्क़ करके जरूर देखना.


कैसे मुहब्बत करूँ बहुत गरीब हूँ साहब,
लोग बिकते है और मैं खरीद नहीं पाता हूँ.


Garib Love Shayari in Hindi

खुदा के दिल को भी सुकून आता होगा,
जब कोई गरीब चेहरा मुस्कुराता होगा।?


रहीस जादे ही रहे होंगे जिन्हें अपनी मोहब्बत मिली.
गरीब का प्यार तो अक्सर चौराहे पर ही नीलाम हो जाता है ??


आज कल गरीब सिर्फ
शब्दो में जिंदा रह गये है.


आजकल वो ही स्वस्थ है जो गरीब है,
पैसे वाले लोग तो कोरोना के करीब है।


शहर को तराशने गया था, मैं अमीर था इतना,
ग़रीब इतना कि अश्क़ बेचकर घर लौटना पड़ा.


उसके प्रेम में मैं कुछ इस प्रकार से खो गया हूँ,
लिखता तो हूँ पर शब्दों से गरीब से हो गया हूँ,


गरीबो की शायरी

अपने अमीरी का जरा हिस्सा गरीबों में बांट देना,
जात-पात मत देखना जो मिले सबका साथ देना,
.
यहां तो हर किसी की जिंदगी दांव पर लगी हैं,
मिल जाए कोई असहाय तो जरा बढ़ा हाथ देना!


भाई पैसे से गरीब हूं , पर
दिल से बहुत आमिर हू जनाब ,!!!!


कुछ को रोशनी मे सुकून नही,कोई अंधियारे मे पाता है
उस गरीब को एक ताजी रोटी भी नसिब नही
वो बासि भी आधी खा लेता है।


वो भूखी बच्ची सोई नही। वो माँ झूठे आंसू कभी रोई नही।
.
वो बाप बेबस लाचार खड़ा है। सरकारों ने पेट पर उनके ताला जड़ा है।
.
अब तो उनका ठौर ठिकाना कोई नही।
गरीब के करीब अब कोई नही।


Garibo Ki Shayari

गरीबी गरीब को गरीब नहीं बनाती बल्कि
लोगों की गरीब सोच गरीब को गरीब बनाती है


लगता था जहां में सबसे अमीर था।
जब तक तू करीब था।
आज तूने ये भ्रम भी तोड़ दिया।
मैं आज भी गरीब हूं, मैं तब भी गरीब था।।


गरीब होता है अमीर बहुत अमीर ,
दो रोटी न दे पाए किसी को वो होता है
गरीब. बहुत गरीब..♥️


हैरत की निगाहों से मूझे देखने वालो
हैरत की निगाहों से..मूझे देखने वालो,
लगता है तुम ने कभी समुदर नहीं देखा.


गरीब का क्या है साहब?
कमाकर भी गरीब रहना है
और
न कमाकर भूखे पेट भी गरीब रहना है
उसकी छोटी सी झोपड़ी में खुशियां तो बहुत है
जैसे,
दीपक की लौ में candle light dinner
ढाबे पर showoff के लिए रखी खटिया
वो चूल्हे पर सिकी हुई रोटियां,
वो फिका सा स्वादिष्ठ भोजन जिसे अमीर लोग diet free कहते है।
वो हरियाली,जिसे graphics से फिल्मों में दिखाया जाता है।
फिल्मों को अद्भुत बनाने के लिए सारी चीज़े उस झोपड़ी में मिलेगी।
पर फिर भी वो झोपड़ी गरीब की झोपड़ी ही कहलाएगी।


मेरी फटी जेब मुझे गरीब कहती थी,
दिल के दौर से गुज़रा तो जाना
यहा मुझसे रईस कोई न था।❤️


गरीबी शायरी | गरीब शायरी | Poor Shayari | Garibi Shayari in Hindi | Poor Shayari | Garibi Status in Hindi

अपने माता पिता से अब भी करीब हूं मैं,
कौन कहता है गरीब हूं मैं?


अजीब रिवाज़ हैं इस दुनिया का ,
दौलतमंदों की ‘मोहब्बत’ की मिसालें दी जाती हैं ,
और एक ग़रीब की ‘मोहब्बत’ हास्य-व्यंग्य बन कर
रह जाती हैं ।


माई बाप की जायदाद पर गुरूर करते हो,
तुम्हें तो ग़रीब के घर होना था ।


इंसान गरीब नहीं होता साहेब ,
गरीब तो हमारी सोच है….


गरीब की रोटियाँ छीन ली जाती है इत्ती सी बात पर
कि एक अमीर का बच्चा रोया था खिलौना मांग कर


Poverty Shayari in Hindi

Humne teri yaadon ko Gin Ke rakha hai ?
Kisi Gareeb Ki Jodi hui Rakaam Ki Tarah ?❤️


मिज़ाज हमेशा आलिशान गाडीसे उतरने वालों का होता हैं ।
भूल जाते हैं साहब उनका कामतो गरीबोंसे होकर होता है।


बड़े ख़ज़ाने लुटाँए जाते थे…उन् मोहोब्बत गलीयोँ में…
हम ग़रीब वहा जाते, तोह फ़कीर केहलाते…


Mat sataa garib ko, wo to sirf ro dega…,
Sun liya khuda ne to tu apna sab kho dega…


ख्वाहिशें भी बड़ी महँगी है ,
ग़रीब के घर नही टिकती…
खैर आना अबकी बार तुम यादों में ,
मेरे ख़्वाबों में भेद नहीं है अमीर-गरीब का ।


Poor Shayari in Hindi

गरीब चाहे धन का सही
लेकिन मन का नही ।


कुछ सपने थे अरमानों के साथ
मैं गरीब निकला तो वहीं छूट गये …


छीन लेता है हर चीज मुझसे
ऐ खुदा क्या तू भी इतना गरीब है.


गरीब है साहब इसलिए मोहोब्बत
और सपने दोनो अधोरे रह गए ।
कभी हमने भी किसी के
खयालो का आशियाना बनाया था ??


सच में गरीब तेरी भूख बड़ी भारी है,
शहर बिक गये दो रोटी खिलाने में |


Poor Shayari

यार माना कि ग़रीब हैं,
पर छुपाओ मत
कि तुम्हारे दिल क़रीब हैं।


हा मैं गरीब हु, लेकिन
अपनी फसल से लाखों का पेट भर देता हूं.


भुख गरीब का महजब होती है,
और रोटी उसकी जात।।


“जो गरीबी में एक दिया भी न जला सका
एक अमीर का पटाखा उसका घर जला गया।”


वो महंगे खिलौने सी थी,
मैं गरीब के बच्चे सा देखता रह गया


गरीबी शायरी इन हिंदी

गरीब वह नहीं है जो एक वक्त की रोटी के लिए मजबूर हैं ,
गरीब वह है जो किसी भी गलती को सुधारने के लिए तैयार नहीं हो।


तु है गरीब धन से.., हिम्मत से नही..,
यदि तुझे अपनी मंजिल ही प्यारी है तो..,
रास्ता बदल ले.., पर रूखना नही, और झुकना नहीं?


सब कुछ जिसके पास सम्हालने से जादा धन वो है
आज का सबसे बड़ा गरीब ????


हां अमीर तू है, ये जानता हूं मैं, गरीब मैं
हूं मगर ये मेरी खता तो नही।।


गरीब शायरी

Jaya karao garibo ki basti me
kuch nahi to khuda ka sukr
karna hi sikh jaoge


देख ज़माने को वो गरीब मुस्कुराना सीख गया,
भुख लगी थी ज़ोरो से वो पानी पीना सीख गया,


गरीबी और गुलामी कोई ज़िन्दगी नहीं होती साहेब,
बनना छोड़िए बस महसूस ही कर लीजिए…
जो शौकीन सपने आप दिन में पालते हैं,
वो सपने रात को टूटी चारपाई और बद-मैले बिस्तरों पर सो तक नहीं पाते…


गरीबी शायरी

Ek gareeb poora din tapta hai,
fr jaake shaam ko uske ghar chulha jalta hai


बहुत भूखी होती है गरीबो की ज़िंदगी।
जो उनके हिस्से का बचपन भी छिन लेती है।?


अपने हिस्से कि खाता हूं ,
ईसी लिये गरीब कहलाता हूं .


गरीब की थाली में फिर से पुलाव आया,
लगता है शहर में फिर से चुनाव आया


Garibi Status in Hindi

ठिकाना तो पहले भी न था पक्का गरीब का…
और इस मुसीबत ने उसे दरबदर कर दिया…


यु ही नहीं दर बदर फिरते है ये गरीब
कई ऊँची इमरतो ने इनके घर उजाड़ दिए


Kya ye kafi nahi..
Ki garib hai wo..


जनाजा बहुत भारी था उस गरीब का,
शायद सारे अरमान साथ लिए जा रहा था


वह गरीब है धन से ईमान से नही वह गरीब है
पर ईमानदार है मेहनत की दो रोटी खाता है
फिर भी दूसरों के लिए अपनापन रखता है
वह गरीब है फिर भी अपनों के लिए जीता है


Garibi Status

Ghareeb ko bhi sapne
dekhne ka haq hai.??


गरीब कि क्या खूब हँसी उड़ाई जा रही है ,
1 रोटी देकर 100 तसवीरे खिंचाई जा रही हैं


अगर अपनी बातों से किसी के
होठों पर एक मुस्कान भी ना
ला सको.. तो हाँ गरीब हो तुम…!! ❤️


गरीब और अमीर दोनों मंदिर में जाते हैं…
फर्क बस इतना है कि अमीर लोग मंदिर
में जाकर भिख मांगते है और
गरीब लोग मंदिर के बाहर…!


Garibi Shayari in Hindi

गरीब शब्द अपने आप में गरीब नहीं है !
आज दुनिया की बहुत बड़ी आबादी पर राज कर रहा है !


गरीब ज़िन्दगी भर पैसे के लिए काम करता है…
जबकि, पैसा अमीरों के लिए काम करता है..!!?


गरीबी वो बीमारी है साहब
जो ला इलाज है!! इस देश मे


कैसे भरोशा करे अमीरो के प्यार पर
ये ब्याज सहित निकाल लेता है
गरीबो के मज़बूरियों पर

यह भी पढ़े

उम्मीद करता हूँ दोस्तों गरीब शायरी, गरीबी शायरी, पावर्टी शायरी इन हिंदी पूर शायरी हिंदी में लेख में दी गयी शायरी स्टेटस कविता सुविचार, थोट्स विचार पसंद आए हो तो Garibi Par Shayari In Hindi Poverty Status गरीबी पर शायरी स्टेटस के इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *