Guru Purnima Greetings In Hindi 2020 : सभी पाठकों को गुरु पूर्णिमा की बधाई देते हैं Happy Guru Purnima Greetings WhatsApp Messages, Status Quotes Wallpaper शायरी कोट्स स्लोगन थोट्स बधाई संदेश यहाँ पर साझा कर रहे हैं. Guru Purnima Greetings 2020 पर गुरु ही ब्रह्मा है गुरु ही विष्णु गुरु ही ब्रह्मा है भारतीय विचारों से ओत प्रेत बढ़िया गुरु पूर्णिमा 2020 ग्रीटिंग, बधाई, संदेश, शायरी, संदेश, मेसेज,इमेज के साथ आपकों दिए जा रहे हैं. जिन्हें आज 5 जुलाई को आप सोशल मिडिया फेसबुक आदि के माध्यम से गुरुजनों को विशेस दे सकते हैं.
Guru Purnima Greetings In Hindi
Guru Purnima Greetings For Teachers In Hindi: दोस्तों आज हम गुरु पर्व मनाने जा रहे हैं यह भारत के मूल्यों से जुड़ा पर्व प्रसंग हैं. हमारे समाज में गुरुजनों को पूजनीय माना गया हैं. हरेक इंसान के जीवन निर्माण उसकी सफलता की कहानी में गुरु या शिक्षक का अहम किरदार होता हैं. गुरु कोई भी हो सकता हैं, स्कूल में पढ़ाने वाले ही नहीं माता पिता बड़े भाई कोई और जो आपकों ज्ञान व प्रेरणा देकर मार्गदर्शन करे वह गुरु के पद का अधिकारी होता हैं. एक सच्चा गुरु कभी भी पद या पैसे का भूखा नहीं होता वह अपने शिष्य से प्रेम एवं आदर की अपेक्षा रखता हैं. गुरु पूर्णिमा पर इन Guru Purnima Greetings In Hindi को भेजकर उन्हें विश करके थोड़ा ऋण अदायगी कर सकते हैं.
Guru Purnima Greetings In Hindi गुरु पूर्णिमा 2020 ग्रीटिंग बधाई संदेश शायरी
“अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते
कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते
हैप्पी गुरु पूर्णिमा“
“गुरु-चरणों में बैठकर, गुर जीवन के जान।
ज्ञान गहे एकाग्र मन, चंचल चित अज्ञान।।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें!“
गुरु की महिमा है अपरम्पार, गाकर तरता चेला।
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य।।
गुरु पूर्णिमा की बधाई
गुरु बिन ज्ञान नही,
ज्ञान बिन आत्मा नही,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म,
सब गुरुवर की ही देन है !!
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें
गुरु है गगा ज्ञान की, करे कष्टों का नाश,
ब्रह्मा-विष्णु-महेश सम, काटे भाव का पाश !!
गुरु पूर्णिमा की बहुत बहुत बधाई
Best Happy Guru Purnima Greetings 2020 Hindi
जिसके प्रति मन मे सम्मान होता है
जिसकी डाट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है,
जन्म देता है कई महान शख्सियतो को
वो गुरु तो सबसे महान होता है।
जीने की कला सिखाते गुरु
ज्ञान की कीमत बताते गुरु
किताबों के होने से कुछ नही होता
अगर मेहनत से नही पढ़ाते गुरु
गुरु पूर्णिमा की बहुत बहुत बधाई
क्या दू गुरु-दक्षिणा मन ही मन मै सोचूं चुका न पाऊ ऋण मै तेरा अगर जीवन भी अपना दे दू Happy Guru Purnima
गुरु तेरे उपकार का कैसे चुकाऊ मोल होवे है कीमत हीरे-मोती की पर गुरु होवे है अनमोल
Guru Purnima Greetings Teacher In Marathi
Guru Purnima 2020 Photos Status whatsApp wishes and Hindi English Messages: Guru Purnima is the day to pay homage to the Guru and it is an important festival associated with ancient culture and heritage of India. India has given thousands of its past glory and knowledge to world. Disciple tradition in this work is important aspect. According to the Indian calendar, the full moon of Ashadh Paksha is celebrated with enthusiasm as Guru Purnima.
धर्म आणि अध्यात्माव्यतिरिक्त इतर जीवनांमध्ये गुरुंचे महत्त्वपूर्ण योगदान आहे, जर एखादी व्यक्ती यशाच्या शिखरावर पोहोचते, तर त्याच्या या प्रवासात आपण गुरुचे चारित्र्य आहोत ज्याकडे कधीही दुर्लक्ष होऊ नये. गुरूंनी दिलेले खरे ज्ञान प्रत्येक व्यक्तीच्या जीवनातील प्रत्येक क्षणाला उपयुक्त ठरते.गुरू पौर्णिमा २०२० च्या निमित्ताने आपण आपल्या कुटूंबाला शुभेच्छा देण्यासाठी हे विशेष अभिवादन संदेश (गुरु पूर्णिमा उद्धृत आणि शुभेच्छा देतात) (Guru Purnima quotes and wishes Greetings) वापरू शकता.
गुरु, तुझ्या परोपकारासाठी
मी पैसे कसे द्यावे , मला
लाखो मौल्यवान संपत्ती मिळते,
गुरु हा माझा अनमोल
गुरू पौर्णिमा २०२० आहे
गुरूर ब्रह्मा गुरुर विष्णू गुरुर देवो महेश्वरा: गुरु:
साक्षात्प्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नम:
गुरु पौर्णिमेला हार्दिक अभिवादन
करे करे कहिन क्या , गुरु करे सब होई
सात बेटे, नऊ ब्लॉकमध्ये,
गुरुंपेक्षा मोठा नाही, मी सात समुद्रांचा ख्रिस्त नसावा, परंतु काग
, करु गुरू, सर्व गुरू लिहिले जाऊ शकत नाही
आणि गुरु पौर्णिमेचे हार्दिक अभिवादन
तुमच्याकडून शिकलो आणि तुम्हाला
गुरु मानले जाते हे जाणून घेतल्यामुळे मी
तुमच्याकडून
पेनचा सर्व अर्थ शिकला
, गुरु पौर्णिमेच्या शुभेच्छा.
काय चूक आहे ते बरोबर हे धडे आपल्याला
काय खोटे आहेत आणि काय सत्य ते शिकवते ते आपण स्पष्ट करतात की आपण गुरुपौर्णिमाच्या शुभेच्छा,
काही मार्गांनी आपण अगदी सुलभ आहात.
गुरू ज्ञानाशिवाय , ज्ञानाशिवाय
आत्मा नाही
, ध्यान, ज्ञान, धैर्य आणि कर्मे ही
सर्व
गुरुची देणगी आहे .
Best Wishes For Guru Purnima In Hindi Guru Purnima Wishes Quotes Status in Hindi
धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना
गुरु आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं!
Guru Purnima Wishes Image In Hindi
Guru Purnima 2020 Wishes In Hindi
जिसके प्रति मन में सम्मान होता है
जिसकी डांट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है,
जन्म देता है कई महान शख्सियतों को,
वो गुरु तो सबसे महान होता है।
Happy Guru Purnima
Happy Guru Purnima Wishes In Marathi
गुरु होता सबसे महान; जो देता है सबको ज्ञान; आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम।
🙏🏻 🙏🏻 🙏🏻 🙏🏻 🙏🏻
गुरु पूर्णिमा की शुभ कामनायें……. Happy Guru Purnima
गुरु बिना ज्ञान नहीं ज्ञान बिना आत्मा नहीं, ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है। गुरु पूर्णिमा की शुभ कामनायें
आज अपने गुरु को श्रद्धांजलि देने का सबसे अच्छा दिन है, गुरु पूर्णिमा के इस शुभ दिन पर, अपने गुरु, हे गुरू पूर्णिमा के चरणों का पालन करने के लिए अपने जीवन की शपथ लें!
Guru Purnima 2020 Wishes Whatsapp और Facebook के लिए
“हीरे की तरह तराशा गुरु ने
जीवन को आसान बनाया गुरु ने
अंदर विश्वास जगाकर तुम भी
अपने आप को धनवान करो
गुरु पूर्णिमा की बधाई!“
“शिल्पी छैनी से करे, सपनों को साकार!
अनगढ़ पत्थर से रचे, मनचाहा आकार!!
माटी रख कर चाक पर, घड़ा घड़े कुम्हार!
श्रेष्ठ गुरु मिल जाय तो, शिष्य पाय संस्कार!!
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं!“
“गुरु जी आपकी कृपा से हुआ हमारा उद्धार,
हम बने जो आज है ये है आपका उपकार,
बनाये रखना अपना आशीर्वाद हम पर
बनाये रखना अपना प्यार।
Happy Guru Purnima“
“करता करे न कर सके गुरु करे सो होए,
तीन लोक नो खंड में गुरु से बड़ा ना कोई!
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!“
“गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य।
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य।।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें
Guru Purnima Wishes to Teacher in Hindi“
यह भी पढ़े
- Happy Guru Purnima Sms
- गुरु का महत्व पर भाषण स्पीच निबंध
- गुरु पूर्णिमा मेसेज इन हिंदी
- गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं
उम्मीद करते है दोस्तों आपकों Guru Purnima Greetings In Hindi 2020 गुरु पूर्णिमा 2020 ग्रीटिंग बधाई संदेश शायरी का यह लेख पसंद आया होगा, गुरु पूर्णिमा 2020 शायरी ग्रीटिंग का लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ भी इसे शेयर जरुर करें.