गुरु तेग बहादुर जी के सुविचार शिक्षाएं | Guru Tegh Bahadur Quotes In Hindi

गुरु तेग बहादुर जी के सुविचार शिक्षाएं Guru Tegh Bahadur Quotes In Hindi: गुरु तेग बहादुर का जन्म 1 अप्रैल 1621 को अम्रतसर में हुआ था.

सिक्ख धर्म में अब तक दस गुरु हुए हैं जिनमें से इनका स्थान 9 वां था, इनके बचपन का नाम त्याग मल यानी तलवार का धनी रखा गया था.

इन्हें हिन्द दी चादर भी कहा जाता हैं बैसाख पंचमी संवत को जन्मे गुरूजी के जन्म दिवस को तेग बहादुर जयंती के रूप में मनाया जाता हैं.

इस अवसर पर चांदनी चौक के शीशगंज व अन्य गुरुद्वारों में गुरु ग्रंथ साहिब व उनकी शिक्षाओं का पाठ किया जाता हैं.

Guru Tegh Bahadur Quotes In Hindi

गुरु तेग बहादुर जी के सुविचार शिक्षाएं | Guru Tegh Bahadur Quotes In Hindi

नानक शाही पंचांग के अनुसार साल 2024 में गुरु तेग बहादुर जयंती 24 अप्रैल को मनाई जाएगी इस अवसर पर आज हम आपके साथ Guru Tegh Bahadur ji Facts, Quotes, Sayings, Slogan, poem & Images on his Birth Anniversary  के अवसर पर Guru Tegh Bahadur Quotes in Hindi and English for WhatsApp & Facebook के लिए यहाँ साझा कर रहे हैं जिन्हें आप सोशल मिडिया पर अपने फ्रेड्स के साथ साझा कर सकते हैं.

Guru Tegh Bahadur Ji Quotes

ਤਿਲਕ ਜੰਵੂ ਰਾਖਾ ਪ੍ਰਭ ਤਾ ਕਾ ॥ ਕੀਨੋ ਬਡੋ ਕਲੂ ਮਹਿ ਸਾਕਾ ॥
ਸਾਧਨ ਹੇਤਿ ਇਤੀ ਜਿਨਿ ਕਰੀ ॥ ਸੀਸ ਦੀਆ ਪਰ ਸੀ ਨ ਉਚਰੀ ॥੧੩॥


May Guru Ji Gifts you to achieve all your goals and
May his blessings be with you in whatever you do!


अपने सिर को छोड़ दो, लेकिन उन लोगों को त्यागे
जिन्हे आपने सरक्षित करने के लिए किया है। अपना जीवन
दो, लेकिन अपना विश्वास छोड़ दो।


Guru Tegh Bahadur quote

किसी ने कहा तेरे दरबार कितने है
किसी ने कहा तेरे कारोबार कितने है
किसी ने कहा तेरे परिवार कितने है
कोई विरला ही कहता है
तेरे गुरु नाल प्यार कितना है


“इस भौतिक संसार की वास्तविक प्रकृति का सच्चा ज्ञान, इसके विनाशकारी, क्षणभंगुर और भ्रामक पहलू दुख मे एक व्यक्ति पर सबसे अधिक डालते हैं।”


एक विद्वान पुरुष वह है जो अनजाने
मे किसी की भावनाओ को पीड़ा ना पहुंचाए |


गुरु तेग बहादुर जयंती कोट्स

मन में सीचो हर हर नाम
अंदर कीर्तन, हर गुण गान
ऐसी प्रीत करो मन मेरे
आठ पहर प्रभु जानो तेरे
कहो नानक जा का निर्मल भाग
हर बैरागी ता का मन लाग
तेग बहादुर जी के जन्म दिवस पर आपको लख लख बधाईयाँ (wISHES)


सभी जीवित प्राणियों के प्रति सम्मान अहिसा है |


हरगोबिन्द गुरू दे पुत्तर
तेग़ बहादर प्यारे ।
माता साहिब नानकी जी दे,
रौशन अक्खी तारे ।


Quotes on guru tegh bahadur ji

ज्यु कसतूरी नाफे विचो
ख़ुशबू पई खिलारे ।
उम्रः निक्की विच, गुरूआ वाले
लक्षण चमके सारे ।


बड़े कार्य छोटे -छोटे कार्यो से मिलकर ही बने होते है |


माँ बाप ने लाल पुत्र दे
दर्शन जिस पल पाए ।
खुशिया दे विच्च मोतिया वाले,
भर भर बुक्क लुटाए ।


Quotes, Shayari, Sms, Wishes Poem on Guru Tegh Bahadur Jayanti in Punjabi

डुल्ह डुल्ह पैदी छापे विच्चो
ज्यु डल्हक प्यारे नग दी ।
लाट ‘उतारां वाली वेखी
मसतक अन्दर जगदी ।


जीवन किसी की हिम्मत की तुलना
में कम या अधिक होता है |


धरमी रण विच्च पुत्त प्यारा
पूरा जोधा डिट्ठा ।
रख दित्ता तां ‘तेग़ बहादर’
नाम प्यारा मिट्ठा ।


“अपना सिर छोड़ दो, लेकिन उन लोगों का त्याग न करें जिन्हें आपने रक्षा करने के लिए किया है। अपने जीवन का बलिदान करें, लेकिन अपने विश्वास को त्यागें नहीं”


“नाम रह गया, संन्यासी रह गया, और भगवान ही रह गया। सयाने नानक, इस दुनिया में कुछ दुर्लभ गुरु के मंत्र का पाठ करते हैं।”


साहस ऐसे स्थान पाया जाता है जहाँ उसकी उम्मीद कम हो |


जिनके लिए प्रशसा और विवाद समान है, और जिन पर
लालच और लगाव का कोई प्रभाव नही पड़ता है। उस पर विचार करे
केवल प्रबुद्ध है जिसे दर्द और खुशी में प्रवेश नही होता है। इस
तरह के एक व्यक्ति को बचाओ पर विचार करे।


गलतियां हमेशा क्षमा की जा सकती हैं, यदि आपके पास उन्हें स्वीकारने का साहस हो।


हार और जीत यह आपकी सोच पर ही निर्भर है, मान लो तो हार है ठान लो तो जीत है।

यह भी पढ़े-

उम्मीद करता हूँ दोस्तों गुरु तेग बहादुर जी के सुविचार शिक्षाएं Guru Tegh Bahadur Quotes In Hindi का यह छोटा सा कलेक्शन आपकों पसंद आया होगा.

यदि आपके पास गुरु तेगबहादुर जयंती फोटो इमेज शायरी विशेस sms कोट्स सुविचार हो तो प्लीज कमेंट कर हमारे साथ शेयर करे ताकि इस लेख को मूल्यवान बनाया जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *