Happy Independence Day In Hindi : भारत का अपना 71 वाँ स्वतंत्रता दिवस नजदीक आ रहा हैं. हर वर्ष की भांति 15 अगस्त का दिन देशभर बड़े धूम धाम से मनाने की तैयारियां चल रही हैं.आज के इस लेख में आपके लिए स्वतंत्रता दिवस 2017 पर Quotes, Greetings, Wishes, Message, SMS और कविताओं का हिंदी भाषा में संग्रह लेकर आए हैं. इस राष्ट्रिय पर्व अपने दोस्तों को सोशल साइट्स और मैसेज के जरिए आप देश भक्ति शायरी भेज सकेगे. इस आर्टिकल को पढने से पूर्व आप सभी को हमारी तरफ से Happy Independence Day 2017 की अग्रिम शुभकामनाएं.
Happy Independence Day Quotes (हैप्पी इंडिपेंस डे कोट्स शायरी SMS ग्रीटिंग)
Independence Day Quotes In Hindi
हजारों ने अपना जीवन गवाया,
इसलिए कि हमारा देश इस दिन श्वास ले रहा है
कभी उनके बलिदान को मत भूलना
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।
मेरा भारत, मेरा गौरव
इंडिपेंडेंस डे कोट्स
सस्कार और संस्क्रती की शांन मिले ऐसें,
हिन्दू-मुस्लिम और हिंदूस्थान मिलें ऐसें
मिल-जुलकर रहे हमं ऐसे की
मदिर में अलाह औरं मस्जिद में राम मिले जैसें.
happy independence day quotes india in hindi
नपुंसकता को कवर करने के लिए अहिंसा के झोले को डालने की तुलना में अगर हमारे दिल में हिंसा है तो हिंसक होना बेहतर होगा।
-महात्मा गाँधी
independent quotes
यहीं मेरां अंदाज इस जमानें को खलता हैं,
इसीलिए की मेरां चिराग़ हवा के विरूद्ध क्यु जलता हैं.
में शांति पसन्द हु यहाँ दंगे रहने दो,
हमे लाल,हरे में मत बाटो छ्त पे एक तिरंगा रहने दो.
indian independence day quotes
इस आजादी की साय कभी न होने देगे
उन वीरो की कुर्बानी बेकार ना होने देंगे
जब तक बची हैं, एक बूंद लहू की
भारत की आजादी नीलाम ना होने देगे.
ना तिरंगा झुका कभी ना झुकने देगे कभी.
Happy Independence Day 2017
independence day slogans in Hindi
हक़ कभी मिलता नही छिना जाता हैं
आज़ादी कभी मिलती नही हासिल की जाती हैं
नमन उन शहीद सपूतों को
जो जंग-ए-आजादी के लिए जाने जाते हैं.
Happy Independence Day Greetings
मुकमबल है ईबादत और में वतनं इमान रखता हूँ,
वतनं की शान की खातीर हथेली पर जान रकता हूँ !!
क्यो पढते हों मेरी आँखों में पाकिस्थान का नकशा ,
सच्चं मुसल-मान हु दिल मे हिंदुस्तान रखता हूँ !!
happy independence day quotes india in hindi
है जहाँ की प्रीत सदा,
मै गीत वहां के गाता हु,
भारत का रहने वाला हु.
भारत की बात सुनाता हु.
Happy Independence Day 2017
happy independence day quotes Indian
मैं भारत-वर्ष का हर-दम अमिट सम्मानं करता हू
याहा की चन्दन मिटटी का ही गुण-गान करता हु
मुझे चिता नही हैं सवर्ग जाकर मोक्षं पाने की,
तिरगा हो कफन मेरां, बस ये ही अरमां रखता हु
happy independence day in hindi
खेलेगे खून से होली अगर ये वतन मुस्किल में है तो
सरफरोशी की तमन्ना अभी हमारे दिलों में हैं
सभी मिलकर करे इस वतन को सलाम
बोलो मेरे साथ मेरा भारत महान.
Happy Independence Day 2017
independence day greetings
चलो फिर से खुद को जगाते हैं
अनु-सासन का दंडा फिर से घुमाते: हैं
लहरायेगे हम यह तिरंगा हर जगह
सुनहरा रंग है स्वतंत्रता के शहीदों के लहू का
ऐसें शहीदों को हम सब सर झुकाते हैं
Happy Independence Day Wishes
Happy Independence Day Wishes in hindi
हम-को उजालां देने के लिये जो बुझे उन,
दीपको की पावनं कतारो को नमन हैं,
वन्दे-मातरम गीतं गाते-गाते चुम लिये,
फ़ासी वाले उन पुण्य हारों को नमन है,
Independence Day की बहुत-बहुत शुभकामनाएं ।”
Happy Independence Day Wishes india
सभी 71 वें स्वतंत्रता दिवश की बधाई
हमारा देश में प्रगति हो .
हर जगह और हर चीज़ में
ताकि पूरी दुनिया हम पर
गर्व कर सके.
independence day wishing sms
वतन हमारा मिसाल हैं मोहबत्त की
टूटीं हैं दीवार नफ-रत की
मैं ख़ुश-नसीब हु कि मिलि
जिन्दगी इस चमन में
भुला ना सके कोई इसकी खुश्बू सातों जन्म में
indian Independence Day Wishes
मेरा जूता अमरीकी है,
बाग्लादेशी पतलून है,
रुसी तानी सर पर
लाल टोपी चीनी
फिर भी दिल है,
हिन्दुस्तानी,
स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।
15 august independence day Wishes
रघो में हमारे वो रवानी नही
मर मिटे वतन पै वो जवानी नही
सब लगे हैं, वतन लुटने में,
सच्चाई यही दोस्तों असल कोई कहानी नही.
Happy Independence Day Wishes shayari
मेरा भारत महान था,
महान हैं, और महान रहेगा,
होगा हौशला बुलंद सबके दिलों में
तो पाक भी एक दिन जय हिन्द कहेगा
happy independence day facebook status
हम कडवी गोंली को जल्दि से गटकं जातें हैं, परंतु मीठी चाकलेट को खुब-चबा कर खाते हैं, इसी तरह जीवन में बुरे समय को जल्दी भूलें और अच्छे-समय का खूब आन्नद उठाए..Happy Independence Day……
मेरा वतन हैं, प्यार हैं इसपे मुझे अल्लाह की कुरआन रामायण की वरदान का रस, गोपियों की व्यथा,त्योहारों की धूम, दिवाली के दिए,होली के रंगो के बिना कोई क्या जिए ये सब मेरी दुनिया की आवाज हैं इस पर ही तो होता मुझको नाज हैं मुझे तो भारतीय होने पर गर्व हैं और आपकों? Happy Indian Independence Day 2017 ।
भारत की पेहचान हों तूम
जम्मू की जाँन हों तूम
सर-हद का अरमां हों तूम
दिल्ली का दिल हों तूम
और भारत क़ा नाम हों तूम
Happy Independence Day 2017
Happy Independence Day Message
independence day message
आज में आपसे अपने दिल की
बातं कहना चाहता हु,
वही 3 शब्द जो आप सूनना चाहतें हैं.
Happy Independence Day
independence day wishes messages
गीत गाते है हम
गुनगुनाते हैं हम
गायब ना हो जाए
मेरे देश के जवानों
हम ही तो वन्दे मातरम्
से झंडा लहराते हैं
independence day wishes messages India
कुछ हाथ से उसके फिसल गया
वो पलक झपककर निक गया
फिर लाश बिछ गयी लाखों की
सब पलकझपककर निकल गया
जब रिश्ते राख में बदल गये
मै पूछ-पूछकर हार गया
क्या मेरा भारत बदल गया.
Happy Independence Day 2017!
Happy Independence Day Message 2017
जिस देश का ताज हिम-आलय हैं
जहाँ बहती गंगा यमुना हैं
सभी धर्मो की अनेकता में एकता
सत्यमेव जयते जहाँ का नारा हैं
जहाँ मजहबी भाई-चारा हैं
तो भारत हमारा हैं.
हैप्पी independence day
Message Happy Independence Day
29 राज्य
1700 भाषाएँ
7000 जातिया
6 धर्म
6 जातीय समूह
30 बड़े त्यौहार
एक राष्ट्र
मुझे गर्व हैं भारतीय होने पर
और आपकों Happy Independence Day
Happy Independence Day SMS In Hindi
सुंदर सी धुप बरसात के बाद:
थोडी-सी मिठास हर-बात के बाद
ईसि तरह बधाई हो आपको
आज़ादी 1 दिन बाद:
विश यू वैरी वैरी happy independence day
independence day sms shayari in hindi
भारत माता तेरी गाथा,
सबसे ऊँची तेरी शान
तेरे आगे शीश झुकाए
दे तुझको हम सबकों सम्मान (Happy Independence Day)
happy independence day sms in hindi 140
तिरंगा लहराना हैं
वन्दे मातरम् के गीत गाना हैं
सुनाकर देश को ललकारना हैं
आओं मिलकर अब स्वप्न देखे
जो साकार करना हैं.
Happy Independence Day SMS 2017
दो सलामी अपने झंडे को
इससे तेरी शान हैं
झंडा हमेशा ऊँचा रखना
जब तक दिल में जान हैं