मेहनत की कमाई हिंदी कहानी | Hard Work Earned Money Hindi Story

नमस्कार मेहनत की कमाई हिंदी कहानी Hard Work Earned Money Hindi Story में हम जीवन में कठिन परिश्रम कर्म ही पूजा है आधारित हिंदी लघुकथा कहानी पढ़ेगे.

स्कूल स्टूडेंट्स के लिए ये प्रेरणादायक कहानियां बच्चों को बहुत सा ज्ञान देगी.

मेहनत की कमाई हिंदी कहानी Hard Work Earned Money Hindi Story

मेहनत की कमाई हिंदी कहानी | Hard Work Earned Money Hindi Story

mehnat ki Kamai / hard earned Money Hindi story:- एक अमीर बाप ने अपने आलसी बेटे को बुलाकर कहा, ”जा कुछ कमा ला” लड़का लापरवाह और निर्लज्ज था. काम करने की उसकी आदत न थी.

सीधा माँ के पास गया और रो धोकर मिन्नते कर उसे कुछ देने के लिए राजी कर दिया. माँ से बेटे का दुःख देखा न गया, उसने एक रुपया बक्से से निकाल कर दे दिया.

रात को बाप ने पूछा बेटा तूने क्या कमाया? लड़के ने झट से रुपया निकाल कर रख दिया. अनुभवी पिता सब कुछ समझ गया. उसने कहा- जा इसे कुँए में फेक आ’ लड़के ने झटपट जाकर रुपया कुँए में डाल दिया. अगले दिन पिता ने फिर कहा- ” जा कुछ कमा ला, नही तो आज भोजन नही मिलेगा.

लड़का अपनी बहिन के पास जाकर रोने लगा. बहिन ने तरस खाकर अपने पास से एक रुपया उन्हें दे दिया. बाप ने रात्रि में उस लड़के से पूछा- ”आज तू क्या कमाकर लाया हैं? लड़के ने जेब में से निकालकर एक रुपया बाप के सामने रख दिया. बाप बोला इसे कुए में जा फेक आ. लड़के ने वैसा ही किया.

अनुभवी पिता ने पत्नी और बेटी को बाहर भेज दिया. पिता ने बेटे से प्रातः उठते ही कहा ”जा कुछ कमा कर ला” नही तो रात को भोजन नही मिलेगा. बेटा दिन भर सुस्त बैठा रहा. उसकी आँखों में आंसू बहते रहे, कोई उसकी सुध लेने वाला नही था.

विवश होकर संध्या के समय उठकर बाजार में जाकर मजदूरी खोजने लगा. एक सेठ ने कहा यह मेरा सन्दुक उठाकर घर तक पहुचा दे, मैं तुझे चार आने दुगा.

अमीर बाप के बेटे ने सन्दुक उठाकर सेठ के घर पहुचा दिया. वह थककर चूर हो गया. उसके पाँव काप रहे थे और गर्दन व पीठ में भयंकर दर्द हो रहा था. रात को बाप ने पूछा ”बेटा आज तूने क्या कुछ कमाया हैं ? लड़के ने चवन्नी निकालकर दिखाई.

बाप बोला- ”जा इसे कुँए में डाल आ” लड़के को क्रोध आ गया. वह बोला यह मेरे मेहनत की कमाई हैं मेरी गर्दन, कमर और पैर दुखने लगे हैं और आप कहते है इसे कुँए में डाल आ” अनुभवी पिता सब कुछ समझ गया. अगले दिन उसने सारा व्यापार लड़के के ह्वाले कर दिया.

कठिन मेहनत की कमाई इस हिंदी कहानी को कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 के छात्रों को शिक्षाप्रद छोटी कहानी के रूप में प्रस्तुत किया जा सकता हैं. 

मेहनत की कमाई हिंदी कहानी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे. हमारी अन्य हिंदी कहानियां नीचे दी जा रही हैं.

Importance Of Hardwork Story In Hindi | कठिन परिश्रम का फल कहानी

कार्य ही पूजा है कि प्रसिद्ध कहावत आपने जरुर सुनी होगी. दोस्तों इस संसार में ऐसा कुछ भी नही है. जिसे प्राप्त नही किया जा सकता. बस जरुरत है कड़ी मेहनत की.

इससे पूर्व हमे कठिन परिश्रम hard work का Importance समझना जरुरी है. आज की यह motivational story यह बता सकती है कि कठिन परिश्रम का फल कितना मीठा होता है. Let Begin hardworking Moral Story…

एक बार एक बुड्ढा किसान था. उसके एक पुत्र था उसका पुत्र कोई भी काम करने में बेहद आलसी था. मुफ्त की रोटियाँ तोडनी उनकी आदत सी थी.

इसलिए वह अपना अधिक्तर समय पापा की कमाई को खाने और सोकर उसे पचाने में ही पूरा दिन निकाल देता था. हाथ से कोई काम करना उसे कतई पसंद था. इसी आलसी शैली के चलते धीरे-धीरे उसका जीवन और अधिक आलसी होता चला गया.

एक दिन उस किसान ने अपने बेटे को पास बुलाया और कहा-” देखो में तुम्हे प्रत्येक वस्तु दान में देता हु. अब से तुम्हे यू ही निक्कमे बैठे आगे मै कुछ भी नही दुगा. जब तक तुम अपनी मेहनत से 100 रूपये कमाकर नही ले आते हो.

और इस काम को करने के लिए तुम्हे तीन दिन का समय देता हु. वह लड़का अपने मित्रों के पास गया और उनसे एक सौ रूपये का नोट उधार ले आया.

फिर वापिस घर आकर उसने सारे दिन अपना समय खाने और फिर सोने में ही व्यतीत किया. जब पिता शाम को खेत में से काम करके घर आए तो उसने वो 100 रूपये का नोट अपने पिता को दे दिया.

और उसने पिता से कहा- कि दिनभर की कड़ी मेहनत के उपरांत उन्होंने ये कमाई की है. पिता अपने बेटे से भली भांति परिचित था, वह जानता था कि यह पैसे उनकी कमाई के नही है. ऐसा कहकर उन्होंने उस नोट को फेक दिया.

पिता के मुह से यह सच्चाई सुनकर बेटे को भी गुस्सा नही आया वह मुस्कराया और चला गया. अगली सुबह वह आलसी बेटा फिर दुसरे मित्र के पास गया और 100 रूपये उधार ले आया. और अपना शेष समय खाने और सोने में ही व्यतीत किया.

शाम को जब फिर पिताजी घर आए तो उसने वह 100 रूपये का नोट उन्हें दे दिया. पिता ने वह नोट लिया और बीते दिन की तरह उसे भी फाड़कर फैक दिया. अभी तक तुमने मेहनत कर पैसा नही कमाया है, यह नोट तुम्हारा नही है.

तूने अभी तक यह गन्दी आदत नही छोड़ी, पिता द्वारा कहे गये इस शब्दों से बेटे को बिलकुल भी गुस्सा नही आया. लेकिन उसके मन में अभी पिता को धोखा देने की ठसक बाकी थी.

रात के समय उनकी माँ अपने बेटे के पास गई और प्यार से समझाते हुए कहा- बेटा अब तुम्हे काम पर जरुर जाना चाहिए. यदि इस समय तुम कुछ कमाकर अपने पिता को देते हो तो वो तुम पर विशवास करेगे. और अपना सामर्थ्य सिद्ध करने का मात्र एक दिन आपके पास शेष बचा है.

आखिर बेटे ने अपनी माँ की परामर्श को माना और अगली सुबह वह पड़ोसी के खेत में काम करने गया. उसने दिन भर कड़ी मेहनत की और शाम को मजदूरी के 20 रूपये लेकर वापिस लौटा. तथा ये पैसे अपने पिता को दे दिए.

इससे पहले कि वो पिता उस 20 रूपये के नोट को फेक दे वह तेजी से अपने पिता की तरफ झपटा और उस नोट को हाथ से छीन लिया. और पूछा” इस नोट को आप दूर क्यों फेक देना चाहते है मैंने इसे पाने के लिए पुरे दिन तपती धूप में मेहनत कर कमाया है.

पिता मुस्कराएँ और बोले ” मै अब तुम पर विशवास करता हु” आखिकार यह पैसा तुमने मेहनत करके स्वय कमाया है. मै तुमसे आज बहुत खुश हु. आज तुम मेहनत से कमाएं गये पैसे की कीमत समझ गये हो. तथा पिता ने अपनी सम्पूर्ण जायदाद अपने बेटे के नाम कर दी.

मित्रों इस Moral Hindi Story से आप भी समझ चुके होंगे Hardwork का महत्व क्या होता है तथा इसकी जीवन में क्या Importance  है.

lazy बनकर जीना सबसे बड़ा निक्क्मापन है जिसका सबसे बड़ा नुकसान हमे ही भोगना पड़ता है. इसलिए आज से यह प्रण कर ले कि life में कभी भी parishram से जी नही चुराएं.

यह भी पढ़े

उम्मीद करता हूँ दोस्तों मेहनत की कमाई हिंदी कहानी Hard Work Earned Money Hindi Story की यह कथा आपको पसंद आई होगी.

यदि आपको बच्चों के लिए मेहनत कठिन परिश्रम पर दी कहानियां पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *