Help Shayari In Hindi | मदद हेल्प शायरी स्टेटस हिंदी में

Help Shayari In Hindi: औरों की मदद पर शायरी हिंदी स्टेटस फ्रेड्स मदद हेल्प कोट्स यहाँ हम बता रहे हैं। जीवन में दूसरों की मदद करने को सर्वाधिक सुखकारी एवं संतोष वाली होती हैं।

जिन्दगी में परम आनन्द का भाव केवल गरीब, पीड़ित कमजोर की मदद करके ही प्राप्त किया जा सकता हैं। जीवन में जब भी अवसर मिले हमें लोगों की सहायता के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाने चाहिए।

आज हम मदद शायरी, कोट्स, सुविचार, एसएमएस यहाँ बता रहे है, जिन्हें अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Help Shayari In Hindi

Help Shayari In Hindi

मित्रों, जीवन में बहुत से लोग मुशीबत में आने पर किसी की मदद की आस रखते हैं, जबकि वे जब कोई और कठिनाई में होता है तो उसकी ओर देखते तक नहीं हैं। ऐसे उनकी सहायता के लिए कौन आगे आ सकता हैं। यदि हम किसी का हाथ बंटाएगे तो ही कोई हमारे साथ चार हाथ करेगा।

ईश्वर भी उन्ही लोगों की मदद करता है जो दूसरों की मदद के लिए आगे आते हैं. हम यूँ ही अधिक से अधिक कमाने, साधन जुटाने के निष्फल प्रयासों में लगे रहते हैं।

जब हमारे जीवन का अंत होगा तो समस्त अर्जित साधन यही रह जाने है केवल दूसरें लोगों की सहायता से कमाया पुण्य कर्म ही हमारे अगले जन्म में मदद करता हैं।

हमेशा निस्वार्थ भाव से समाज सेवा के लिए सदैव आगे रहे। हेल्प शायरी, हेल्प OTHER, हेल्प पीपल, हेल्प फ्रेड्स, हेल्प पूअर्स की इन शायरी का कलेक्शन पढ़े और अपने दोस्तों के साथ भी इसे जरुर शेयर करें।

Help Shayari | Help Status, Quotes, Message Sahayata Shayari 2 Line

हर वक्त आप किसी की मदद नहीं कर सकते हैं,
मगर जो आपके सामने है उसकी तो मदद कर सकते हैं।।


जो इन्सान सदैव बुरे वक्त में आपकी सहायता से नहीं डरता
वहीँ हमारा सच्चा यार, रिश्तेदार और साथी होता हैं।।


हर किसी की सहायता करिये
मगर उसका ढोल मत पिटिए ।।


ईश्वर भी उसी की मदद करते है
जों हमेशा स्वयं की मदद को तैयार रहता है।।


ए पत्थर हमारी मदद करों आम तोड्नें हैं
कि बालकों की ख़ुशियाँ पेड़ों पर टंगी हैं।।


किसी इंसान के लिए कभी-कभी इतना ही साथ काफी होता है ।
की कंधे पर हाथ भर रख देने से ।
गहरे से भी गहरा जख्म हल्का हो जाता है।।


हेल्प शायरी इन हिंदी

मद+द=मद को देने वाला…
ऐसा कर्म जो मद(गर्व,खुशी,आनंद,सुकून)को प्रदान करे अर्थात् मदद करने से आनंद प्राप्ति होती है।

सह+आयत+आ(स्त्रीवाची प्रत्यय)=साथ आना…
जो लक्ष्य की प्राप्ति के संघर्ष में साथ आ जाए।।


जो दौलत के नशे में अमीरी का दिखावा करते है
हेल्प के वक्त व्यस्त होने का ढोंग रचते हैं।


जों मांगने से मिले वो कर्ज, भीख, एहसान हैं
जो बिन मांगें मिले वोह फर्ज, मदद व दान हैं।


दूसरों की मदद वहीँ कर सकता है
जो परपीड़ा को अपनी पीड़ा समझता हैं।


किसी को कर्जदार बनाना है जीवन भर के लिए
तो जिसकी भी करों हद पार करने की मदद कर दो।


हर हालत में अपने विचारों को नेक रखों
औरों की मदद के लिए दिल में सच्चा प्रेम रखो।


जग में ईमान की बात नहीं रही,
अन्तिम सांसों में अच्चाई बिलख रहीं
यारी, मदद, सहयोग सब
एक पोटली में बंद सिसक रही।


Shayari On Helping Others In Hindi

न धन से न दौलत न ही गाड़ी मकान से
सच्चा सुख मिलता है किसी गरीब की मदद से।


ए यार जिगर के अरमानों को छिपाना नही
किसी मजबूर शख्स को आजमाना नही
आपकी मदद के बदले दिल की दुआ मिलती है
किसी गरीब की मदद से कतराना नहीं।


हर किसी को मदद करते रहिये
मुफ्त में दिल का चैन व खुशी पाइए।


मन मस्तिष्क को सदा खुला रखिये
दोस्तों की मदद के जज्बात जिन्दा रखिये।


दिखा दे यार अपनी अमीर ए दिल के जज्बात
पिघला दे वो पत्थर दिल मदद ए एहसान से।


देखों ये मदद की चाहत क्या क्या करवाती हैं
एक पोस्ट सेल्फी की खातिर लोगों को गरीबो के पास ले जाती हैं।


बड़ा बनना है तो जरूरते अपनी नहीं
लोगों की पूरी करते रहिये।।


थोड़ा इंसानियत को जेब में रखकर निकला कीजिये
साहब,
खड़े हैं आज भी वो रास्तों पे दर्द लिए ,
अपने मन मे न जाने कितने ख्वाबो को समेटे ।।


लगा ले जोर दुनिया अब,
मेरे खिलाफ हो जाए
ठान ली है मैने,
मुझे मददगार होना है।
रास्ता कठिन है, माना मैने,
पर किसी को तो दुनिया में,
समझदार होना है।।

मदद करना हिंदी शायरी


मदद करने से मैं घबराने लगा हूँ
समझते हैं लोग मैं मतलबियों का सगा हूँ ।।


अवसर हाथ लगे कभी मदद करने का
तो बनों उस गरीब का सारथी वर्ना न कि स्वार्थी।।


वों हाथ क्या काम जो ईश्वर से मांगने के समय फैलाए तो जाते हैं
मगर
किसी की सहायता के वक्त बगल में छिपा लिए जाते हैं।।


सब चाहत रखते अपने लिए दुआ करे कोई
आखिर दुआ करने का जिम्मा उठाएं कौन
हर कोई गरीब की पीड़ा दिखाता है लफ्जों में
मगर उनकें आँसू पोछने आता हैं कौन ।।

जब एक जंगल में हिरण दर्द के मारे रोता है, तो हिरणों का झुण्ड वहां एकत्रित हो जाता हैं और उसकी मदद करता हैं। एक गाय जब उसके घर के किसी सदस्य की मृत्यु होती है तो आँखों से अश्रु धारा बहाती हैं,

भले ही वह कुछ मदद न कर पाए फिर भी अपनी सहानुभूति प्रदर्शित करती हैं। फिर हम मानव होकर भावनायुक्त मन के होते हुए किसी पीड़ित व्यक्ति की मदद से क्यों कतराते हैं।

मानवता का यह धर्म है कि हम पीड़ित व्यक्ति की मदद करे, उसका दुःख अपना दुःख समझे, तभी जब कभी हम जीवन में बुरे दौर का सामना कर रहे होते है तो हमारे दुःख को हमारे मित्र, रिश्तेदार दोस्त कम कर देंगे।

आज ही निश्चय करे कि जब भी अवसर हाथ लगेगा, किसी की मदद जरुर करेंगे। किसी गरीब की मदद से जो पुण्य एवं दुआ मिलती हैं वह दौलत से कभी नहीं पाई जा सकती हैं।


Help Shayari Status Quotes in Hindi| हेल्प शायरी

वो जो दौंलत से अमीर होनें का दावा क़रते है.
मदद के व़क्त मशगुल होनें का दिख़ावा क़रते हैं.


ज़ब भी क़िसी की मदद कीज़िए,
तो उस पर अहंक़ार मत कीज़िए.


मांग क़र लिया… कर्जं हैं… भीख़ हैं… अहसान हैं,
बिना मांगे दिया… फर्जं है… मदद हैं… दान हैं…


मदत की सीमाए बाधोगें,
तो नेक़ी का बांध कैंसे लाघोंगे.


वहीं दूसरो की मदद क़र सक़ता है,
जों दर्दं के अहसास को समझ़ता है.


बेहतरीन तोहफा देना हो तों मदत क़र देना,
और ज़िसकी भी करों तुम हद क़र देना


क़ुछ भी हों जाये पर इरादे नेक़ रख़ो,
दूसरो की मदत के लिये दिल मे प्रेम रख़ो.


ना दौंलत से, ना शौहरत से, ना बंग्ला-गाडी रख़ने से,
मिलता हैं सुकुन दिल क़ो, किसी गरीब़ की मदद क़रने से.


ऐं दोस्त दिल की बातो को कभीं छूपाना नही,
किसी गरीब़ के सब्र को कभीं आज़माना नही,
वो मदद के बदलें हजारो दुआए देता है
ज़रूरतमंद की मदद करनें से कभीं कतराना नही.


दूसरो की दिल सें मदद कीज़िए,
शांन्ति और ख़ुशियां मुफ्त मे लीज़िए.


दिल और दिमाग़ मे हमेशा यें बात रख़िए,
दूसरो की मदद क़रने के लिये ज़ज्बात रख़िए.


ख़ुदा भी अपनें रहमतो को उन पर ब़रसाता हैं,
जो मदत करनें के लिये अपनें हाथ को आगें बढाता हैं.


यारीं, दोस्ती, रिश्तेंदारी सबक़ो आज़ आज़माते हैं,
मुझें मदद चाहिये… ये ख़बर सबक़ो भिज़वाते हैं.


हर इन्सान और ज़र्रे-ज़र्रे मे तू ही तू नज़र आया,
ज़ब मै गिरा और कोईं अपना हाथ मेरी तरफ़़ बढाया.


ठ़हर जाएगी मचलती सास सीनें मे,
मदत क़रती हैं बहुत यह बात ज़ीने मे.


मांगना धन क़ी मदत,
मौंत हैं निज़ मान की,
अपनें ही हाथो हत्या हैं
निज़ स्वाभिमान क़ी.


ब़नावटी दुनियां मे इन्सानियत का तमाशा देख़ा हैं,
सेल्फ़ी के ख़ातिर दूसरो की मदद करते देख़ा है.


मैनें ये अपनें दिल मे ठानी हैं,
कि मुझें इन्सानियत का मदतगार होना हैं,
माना क़ि रास्ता थोडा क़ठिन हैं
पर क़िसी को तो दुनियां में समझ़दार होना हैं.


सौंदागर तो मिलें कोई मदतगार न मिला,
दर्दं यादगार तो मिलें पर कोई ख़रीददार न मिला.


मौंका मिलें किसी को मदत करनें का,
तो ब़नना “सारथीं” ना कि “स्वार्थीं”.


मुसीब़त मे मदद इन्सान की केवल भगवान् क़रते हैं,
अहकार के वशींभूत इस बात को नही समझ़ते है.


प्यार क़ो प्यार सें मिला दिया
और तूनें इल्ज़ाम मेरें सर पर लगा दिया,
आशिको की मदत क़रना गुनाह हैं गर
हां बेशक़ मैनें ये गुनाह क़िया.


प्यार क़ी उम्मींद ना क़र,
फ़ासलें ही मिलेगे,
मदत की उम्मींद ना क़र
दिलासें ही मिलेगे
ज़िन्दा रहनें की उम्मीद ना क़र
मौंत के रास्तें ही मिलेगे.


उसनें मुझ़से मदद कुछ इस तरह से मांगा,
जैंसे बर्षों पुराना को दिया हुआ कर्जं हो.


दुआओ की बातें क़रते हैं सब,
मग़र दुआ आख़िर क़रता कौंन हैं?
गरीब-गुरबो की चिन्ता सियासत को ब़हुत हैं,
मग़र इनक़ी ज़रूरतो मे मदद क़रता कौंन हैं?


ज़ब मदद करकें सुना हीं दिया ज़नाब,
तो वों मदद कैंसी रही… वो अहसान बन ग़या.

यह भी पढ़े

दोस्तों उम्मीद करता हूँ “Help Shayari In Hindi मदद हेल्प शायरी स्टेटस हिंदी मेंका यह लेख आपकों पसंद आया होगा ।। यदि आपकों यहाँ दी गई हेल्प शायरी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *