ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोले | How To Open Bank Account Online In Hindi

ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोले | How To Open Bank Account Online In Hindi निरंतर हमारी तकनीक तेजी से आगे बढ़ रही है, अब तक हमे किसी भी बैंक में अपना अकाउंट खुलवाने के लिए बैंक तक का सफर तय करने के सिवाय कोई दूसरा विकल्प भी तो नही था.

मगर क्या आप जानते है. अब अधिकतर बड़ी बैंक में सेविंग हो या करंट अकाउंट हम घर बैठे ऑनलाइन बैंक अकाउंट ओपन कर सकते है. वो भी जीरो बैलेंस के साथ.

यहाँ हम सभी बैंको के ऑनलाइन खाते खोलने की प्रक्रिया को तो नही बता पाएगे, मगर एक बैंक में आप कैसे अपना ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोले इसकी जानकारी आपकों इस लेख में नीचें दी जा रही है.

ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोले

आज के दौर में हम हर काम घर बैठे करना पसंद करते हैं. ऐसे में यदि बैंक में अकाउंट खुलवाने की बात करें तो यह सुविधा भी अब डिजिटल हो चुकी हैं.

हालांकि इसमें भी बैंक खाते की पास बुक हमें मैनुअल प्राप्त करनी पड़ती हैं. कुछ लोकप्रिय बैंक में डिजिटल अकाउंट खोलने का प्रोसेस क्या हैं, इस बारें में हम यहाँ बात करेगे.

सबसे पहले आपकों उन बैंक के बारे में जानकारी देना चाहेगे जो डिजिटल बैंक अकाउंट जिन्हें ऑनलाइन बैंक खाता भी कह सकते है को खोलने की सुविधा फिलहाल उपलब्ध करवा रही है.

एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, फेडरल बैंक, डीबीएस बैंक यदि इन बैंक में आप ऑनलाइन अकाउंट खोलना चाहते है, तो मात्र कुछ ही चरणों में यह प्रक्रिया पूरी कर सकते है.

यहाँ आपकों यह जानना जरुरी है कि ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलते समय आपकों किन किन चीजो व् दस्तावेजो की आवश्यकता पड़ेगी. आवश्यकत दस्तावेजो में पेन या आधार कार्ड, अपना फोटो व हस्ताक्षर स्कैन करने होंगे.

SBI Online Account Opening कैसे करें

SBI Bank में ऑनलाइन खाता के दो माध्यम हैं पहला ऑनलाइन तथा दूसरा ऑफलाइन. इस आर्टिकल में हम ऑनलाइन खाता खुलवाने की बात कर रहे हैं.

आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट अथवा उनके एंड्राइड मोबाइल एप्प से भी बैंक खाता खोल सकते हैं.

तीन तरह के मूल दस्तावेजों की इस प्रक्रिया के दौरान आवश्यकता होगी, जिनमें पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड या कोई अन्य आई डी दूसरा दस्तावेज पैन कार्ड एवं पास पोर्ट साइज़ की फोटो.

SBI New Khata ऑनलाइन खोलें – Digital Savings Bank Account

स्टेप 1: एसबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं डायरेक्ट लिंक

स्टेप 2: पर्सनल बैंकिंग ऑप्शन चुने.

स्टेप 3: ओपन डिजिटल अकाउंट (Open a digital account) के विकल्प को चुने.

स्टेप 4: डिजिटल सेविंग अकाउंट (Digital Saving Account) को चुने.

स्टेप 5: अब आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म पेज ओपन होगा, उसमें अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें.

स्टेप 6: इस फॉर्म को सही डिटेल्स के साथ भरें और सबमिट कर प्रिंट ले लेवे.

इतना कुछ करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एक sms प्राप्त होगा, उसमें रेफरेंस नम्बर दिए रहेगे. आपको इन्हें सुरक्षित रखना हैं. तथा नजदीकी sbi की शाखा में जाकर वेरिफिकेशन के बाद पास बुक प्राप्त कर लेनी हैं.

Kotak Mahindra Bank Open Account Online (कोटक महिंद्रा बैंक 811)

कोटक महिंद्रा बैंक की डिजिटल बैंक सेवा जिन्हें kotak 811 भी कहते है. इसमे अपना अकाउंट तैयार करने के लिए आपकों google प्ले स्टोर या एप्प स्टोर से kotak 811 की मोबाइल एप्लीकेशन इनस्टॉल करनी होगी.

इस 811 की सेवा के अलावा आप Kotak Now नाम की मोबाइल एप्प के जरिये भी kotak online banking कर सकते है.

ये online banking एप्प किस तरह कार्य करते है, अथवा इनमे अपना अकाउंट कैसे ओपन किया जाता है. इसकी जानकारी स्टेप by स्टेप बता रहे है.

  • kotak 811 एप्लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड करने के बाद इन्हें ओपन करे.
  • यहाँ आपके सामने एक आप्शन होगा, गेट स्टार्टेड नाउ इस पर क्लिक करे.
  • अगले पेज पर kotak 811 के बारे में विडियो तथा टेक्स्ट विवरण मिलेगा.
  • यहाँ से आगे बढ़ने पर आपकों अपनी व्यक्तिगत जानकारी फिल करने का एक फॉर्म मिलेगा, जिसमे अपनी सही जानकारी भरे.
  • अपने मोबाइल नंबर पर आए वन टाइम पासवर्ड (OTP) को दर्ज करे.
  • आधार कार्ड व् पेन कार्ड की जानकारी भरे.
  • अगले स्टेप में जन्म दिनाकं, लिंग, वर्तमान पता की जानकारी भरे.
  • बस इतना करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर सफल रजिस्ट्रेशन का SMS आ जाएगा.

नोट:- kotak bank net banking में अपना ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.

0 बैलेंस से खुलने वाले इस बैंक अकाउंट में आपकों 6 फीसदी की दर से ब्याज दर भी मिलती है. इनमे आपकों सभी प्रकार के पेमेंट कार्ड एक्स्पेक्ट करने की सुविधा भी दी जाती है.

अन्य बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

उपर हमने कुछ बैंक से ऑनलाइन अकाउंट खोलने की प्रक्रिया के बारे में बताया हैं. अधिकतर बैंक के ऑनलाइन अकाउंट खोलने का प्रोसेस एक जैसा हैं आपको जिस बैंक में अपना खाता खुलवाना हैं उस बैंक की वेबसाइट या मोबाइल एप्प पर जाना हैं तथा डिजिटल बैंक अकाउंट के लिए अप्लाई करना हैं.

अगले कुछ स्टेप में आपकों खाते का प्रकार (करंट/ सेविंग) के बाद कुछ निजी जानकारियां (नाम, स्थान, मोबाइल) आदि डालने के बाद कुछ दस्तावेज सबमिट करने होते हैं. अंतिम पेज पर रेफरेंस कोड मिलते हैं, जिनकों लेकर नजदीकी शाखा में जाकर आप अपने अकाउंट की पास बुक ला सकते हैं.

आपकी सुविधा के लिए भारत में प्रचलित स्थानीय/ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बैंक के नाम और उनकी आधिकारिक वेबसाइट की लिस्ट यहाँ बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप इच्छित बैंक के साथ अपना ऑनलाइन अकाउंट खोल सकते हैं.

Name of the BankBank’s Website
Abhyudaya Co-op Bankwww.abhyudaya.com
Abu Dhabi Commercial Bankwww.adcb.com
Ahmedabad Mercantile Co-op Bankwww.amco-bank.com
Akola District Central Co-op Bankakoladcc.com
Akola Janata Commercial Co-op Bankwww.akolajanatabank.com
Allahabad Bankwww.allahabadbank.com
Almora Urban Co-op Bankalmoraurbanbank.com
Andhra Bankwww.andhrabank.in
Andhra pradesh State Co-Op Bankwww.apcob.org
Andhra Pragathi Grameena Bankwww.apgb.co.in
Apna Sahakari Bankwww.apnabank.co.in
Australia and New Zealand Banking Groupwww.anz.com
Axis Bankwww.axisbank.com
Bank of Americawww.bankofamerica.com
Bank of Bahrain and Kuwaitwww.bbkonline.com
Bank of Barodawww.bankofbaroda.com
Bank of Ceylonwww.boc.lk
Bank of Indiawww.bankofindia.com
Bank of Maharashtrawww.bankofmaharashtra.in
Bank of Nova Scotiawww.scotiabank.com
Barclays Bankwww.barclays.in
Bassein Catholic Co-op Bankwww.bccb.co.in
Bharat Co-op Bank (Mumbai)www.bharatbank.com
BNP Paribaswww.bnpparibas.com
Canara Bankwww.canarabank.com
Capital Local Area Bankwww.capitalbank.co.in
Catholic Syrian Bankwww.csb.co.in
Central Bank of Indiawww.centralbankofindia.co.in
China Trust Commercial Bankwww.chinatrustindia.com
Citi Bankwww.citibank.com
Citizen Credit Co-op Bankwww.citizencreditbank.com
City Union Bankwww.cityunionbank.com
Commonwealth Bank of Australiawww.commbank.co.in
Corporation Bankwww.corpbank.com
Cosmos Co-op Bankwww.cosmosbank.com
Dena Bankwww.denabank.com
Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporationwww.dicgc.org.in
Deutsche Bankwww.db.com
Development Bank of Singapore (DBS)www.dbs.com
Development Credit Bank (DCB)www.dcbbank.com
Dhanlaxmi Bankwww.dhanbank.com
Dombivli Nagari Sahakari Bankwww.dnsb.co.in
Federal Bankwww.federalbank.co.in
Firstrand Bankfirstrand.co.in
Gadchiroli District Central Co-op Bankwww.gdccbank.com
Gopinath Patil Parsik Janata Sahakari Bankwww.gpparsikbank.com
Greater Bombay Co-op Bankwww.greaterbank.com
Gujarat State Co-op Bankwww.gscbank.co.in
HDFC Bankwww.hdfcbank.com
HSBCwww.hsbc.co.in
ICICI Bankwww.icicibank.com
IDBI Bankwww.idbi.com
Indian Bankwww.indianbank.in
Indian Overseas Bank (IOB)www.iob.in
Indonesia International Bankwww.bankbii.co.in
Indusind Bankwww.indusind.com
ING Vysya Bankwww.ingvysyabank.com
Jalgaon Janata Sahkari Bank (JJSB) Ltdwww.jjsbl.com
Jalgaon Peoples Co-op Bankwww.jpcbank.com
Jammu and Kashmir Bankwww.jkbank.net
Janakalyan Sahakari Bank Ltdwww.jksbl.com
Janaseva Sahakari Bank (Borivali)janasevabank.in
Janaseva Sahakari Bank (Pune)janasevabankpune.net
JP Morgan Chase Bankwww.jpmorgan.com
Kallappanna Awade Ichalkaranji Janata Sahakari (KAIJS) www.ijsbank.com
Kalupur Commercial Co-op Bankwww.kalupurbank.com
Kalyan Janata Sahakari Bankkalyanjanata.in
Kangra Central Co-op Bankwww.kccb.in
Kapole Co-op Bankwww.kapolbank.com
Karad Urban Co-op Bankwww.karadurbanbank.com
Karnataka Bankwww.karnatakabank.com
Karnataka State Co-op Apex Bankwww.karnatakaapex.com
Karnataka Vikas Grameena Bankwww.kvgbank.com
Karur Vysya Bank (KVB)www.kvb.co.in
Kotak Mahindra Bankwww.kotak.com
Kurmanchal Nagar Sahkari Bankwww.kurmanchalbank.com
Lakshmi Vilas Bank (LVB)www.lvbank.com
Mahanagar Co-op Bankwww.mahanagarbank.com
Maharashtra State Co-op Bankwww.mscbank.com
Malabar Gramin Bankkeralagbank.com
Mashreq Bankwww.mashreqbank.com
Mizuho Co-op Bankwww.mizuhobank.com
Mumbai District Central Co-op Bankwww.mumbaidistrictbank.com
Municipal Co-op Bank (Mumbai)www.municipalbankmumbai.com
Nagpur Nagrik Sahakari Bankwww.nnsbank.co.in
Nainital Bankwww.nainitalbank.co.in
Nasik Merchants Co-op Bankwww.nasikonline.com
New India Co-op Bankwww.newindiabank.in
North Kanara GSB (NKGSB) Co-op Bankwww.nkgsb-bank.com
Nutan Nagarik Sahakari Bankwww.nutanbank.com
Oman International Bankwww.oib.co.om
Oriental Bank of Commercewww.obcindia.co.in
Prathama Bankwww.prathamabank.org
Prime Co-op Bankprimebankindia.com
Punjab and Maharashtra Co-op Bankwww.pmcbank.com
Punjab and Sind Bankwww.psbindia.com
Punjab National Bankwww.pnbindia.in
RABO Bank Internationalwww.rabobank.com
Rajaguru nagar Sahakari Bankrajgurunagarbank.com
Rajasthan State Co-op Bankwww.rscb.org.in
Rajkot Nagarik Sahakari Bankwww.rnsbindia.com
Ratnakar Bankratnakarbank.co.in
Reserve Bank of Indiawww.rbi.org.in
Royal Bank of Scotlandwww.rbs.in
Sahebrao Deshmukh Co-op Banksdcbankct.in
Saraswat Co-op Bankwww.saraswatbank.com
Seva Vikas Co-op Bankwww.sevavikasbank.com
Shamrao Vithal Co-op Bankwww.svcbank.com
Shinhan Bankwww.shinhanbankindia.com
Shri Chhatrapathi Rajarshi Shahu Urban Co-op Bankwww.shahubank.com
Societe Generalewww.sgcib.com
Solapur Janata Sahkari Banksjsbbank.com
South Indian Bankwww.southindianbank.com
Standard Chartered Bankwww.standardchartered.co.in
State Bank of Bikaner and Jaipurwww.sbbjbank.com
State Bank of Hyderabadwww.sbhyd.com
State Bank of India (SBI)www.sbi.co.in
State Bank of Mauritiuswww.sbmgroup.mu
State Bank of Mysorewww.statebankofmysore.co.in
State Bank of Patialawww.sbp.co.in
State Bank of Travancore (SBT)www.statebankoftravancore.com
Sumitomo Mitsui Banking Corporationwww.smbc.co.jp/global
Surat District Co-op Bankwww.sudicobank.com
Surat Peoples Co-op Bankwww.spcbl.in
Sutex Co-op Bankwww.sutexbank.in
Syndicate Bankwww.syndicatebank.in
Tamilnad Mercantile Bank (TMB)www.tmb.in
Tamilnadu State Apex Co-op Bankwww.tnscbank.com
Thane Bharat Sahakari Bankwww.thanebharatbank.com
Thane District Central Co-op Bankthanedistrictbank.com
Thane Janata Sahakari Bank (TJSB)www.thanejanata.co.in
Tumkur Grain Merchants Co-op Banktgmcbank.com
UCO Bankwww.ucobank.com
Union Bank of Indiawww.unionbankofindia.co.in
United Bank of Indiawww.unitedbankofindia.com
United Overseas Bankwww.uobgroup.com/in
Varachha Co-op Bankwww.varachhabank.com
Vasai Vikas Sahakari Bankvasaivikasbank.com
Vijaya Bankwww.vijayabank.com
Vishweshwar Sahakari Bankvishweshwarbank.com
West Bengal State Co-op Bankwww.wbscb.com
Yes Bankwww.yesbank.in

FAQ

मोबाइल पर बैंक खाता कैसे खोलें?

अपने मोबाइल फोन से आप सम्बन्धित बैंक की वेबसाइट या मोबाइल द्वारा डिजिटल अकाउंट के सेक्शन में जाकर ऑनलाइन खाता खुलवा सकते हैं.

डिजिटल बैंक खाते की बैंक डायरी (पास बुक) कैसे मिलेगी?

पास बुक के लिए आवेदन के समय मोबाइल नंबर पर आए रेफरेंस नंबर को लेकर नजदीकी बैंक शाखा जाकर बैंक डायरी प्राप्त कर सकते हैं.

कम उम्रः के बच्चों के लिए भी क्या डिजिटल खाता खोला जा सकता हैं?

जी हाँ, अभिभावक के नाम से बच्चों के लिए खाता खोला जा सकता हैं जिन्हें बच्चें ऑपरेट कर सकते हैं.

यह भी पढ़े

How To Open Bank Account Online के इस लेख में दी गई जानकारी आपकों कैसी लगी, कमेंट कर हमे जरुर बताएं. ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोले से जुड़ा आपका कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट कर जरुर बताए.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *