स्वतंत्रता दिवस पर नारे स्लोगन 15 अगस्त 2024 – Independence Day Slogans In Hindi Language

स्वतंत्रता दिवस पर नारे स्लोगन 15 अगस्त 2024 – Independence Day Slogans In Hindi Language: सभी को इंडिपेंडेंस डे 15 अगस्त 2024 की बहुत बहुत शुभकामनायें.

इस वर्ष, हम स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे हैं इस 15 अगस्त के दिन प्रत्येक भारतीय भारतीय के चेहरे पर देशभक्ति का उत्साह देखा जा सकता है.

आज हर कोई Independence Day Slogans In Hindi / English की खोज में इंटरनेट पर लगा हैं. आज के इस लेख में हम Independence Day Patriotic slogans लेकर आए हैं. पढ़े 15 August 2024 Slogans In Hindi.

स्वतंत्रता दिवस पर नारे स्लोगन 15 अगस्त 2024 – Independence Day Slogans In Hindi Language

Independence Day Slogans In Hindi Language

Independence Day 2024 Slogans In Hindi, 15 August Nare best new Slogan स्वतंत्रता पर स्लोगन व विचार और जीवन अभी भी दुनिया भर के लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं.

भारत के लोग अपने अतीत के पलों को इस दिन फिर से ताजा कर अपने स्वतंत्रता सेनानियों के वचनों एवं नारों से प्रेरणा लेते हैं. स्वतंत्र संग्राम के नारे व शहीदों के लिए स्लोगन एक बार फिर से आपकों देशभक्ति के जूनून एवं जज्बे को जगा पाएगे.

15 अगस्त के Slogans In Hindi language Telugu kannada Malayalam Marathi Tamil Punjabi English आदि भारतीय भाषाओं में आप 15 अगस्त के लिए नारे पढ़ेगे.

Independence Day Slogans In Hindi 15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता के नारे क्रांतिकारी नारे

15 अगस्त नुक्कड़ चौराह, गाँव, गली, स्कूल, कॉलेज हर ओर से स्वतंत्रता दिवस पर जोश से भरे हुये नारे हमारे कानों में गुजते हैं. बच्चों में विशेषकर 15 अगस्त के दिवस पर जो जोश देखने को मिलता हैं

वह विरला और बेहद खास भी हैं हर भारत का प्रेमी इस दिन स्वयं को गौरवान्वित महसूस करता हैं. इस दिन हर कोने से Independence Day Slogans In Hindi गूंज उठेगी,

इन्कलाब जिंदाबाद, भारत तेरी जय, विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, भारत माता की जय, वन्दे मातरम के गान और अमर शहीदों की गाथाएं प्रस्तुत की जाती हैं.

15 August Slogan 2024 in Hindi आजादी के नारे

स्वतंत्रता दिवस के दिन माँ भारती को भिन्न भिन्न तरीकों से सजाया जाता हैं, हर भारतीय उस दिन को लम्बे समय से याद रखता हैं.

यहाँ देशभक्ति के कुछ नारे व स्लोगन बता रहे हैं जिन्हें बच्चे 15 अगस्त के कार्यक्रम में स्कूल कॉलेज में बोल सकते हैं.

Best Slogan on Independence day in Hindi

Slogan 1: दुश्मन के वार का हम मुकाबला करेंगे, भारत महान है महान ही रहेगा.

Slogan 2: भारत माता की जय

Slogan 3: जय हिन्द जय भारत

Slogan 4: भारतवासी का दिल बस यही गुनगुनाता है
सबसे प्यारी न्यारी हमारी भारत माता है।

Slogan 5:- इन्कलाब जिंदाबाद

Slogan 6: वन्दे मातरम

Slogan 7:- जब पूरी शान से इस दिन तिरंगा फहराते हैं
हर भारतीय का सिर सम्मान में ऊचा झुक जाता हैं.

Slogan 8:- यह स्वतंत्रता दिवस, प्लास्टिक को दूर रखें।

Slogan 9: लिख रहा हू मै अजाम जिसका कल आगाज आयेगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इकलाब लाऐगा ,
मै रहू या ना रहू पर ये वादा है तुमसे ,
मेरा कि मेरे बाद वतन पर मरने वालो का सैलाब आयेगा|

Slogan 10:- आओ हम सब मिलकर स्वतंत्रता दिवस को मनाये, आजादी के इस पर्व से पूरे विश्व में भारत को विश्व गुरु बनाए.


Independence Day Slogans in English

Slogan 1:- Pay tribute to the real Heroes who sacrificed their lives for our freedom.


Slogan 2:- We are lucky to live with freedom in the 21st century because of our forefathers.


Slogan 3:- I love my freedom; I respect my freedom.


Slogan 4:- Today is Independence Day; say it loud, it’s my country’s proud.


Slogan 5:- We live in an independent country because of our real Heroes.


Slogan 6:-I salute the real Heroes who gave me freedom.

स्वतंत्रता दिवस पर नारे स्लोगन 15 अगस्त 2024

Slogan 1: तिरंगा हमारी जान है, यह हम भारतवासियों की शान हैं.

Slogan 2: आज के दिन हुआ आजादी का सवेरा, मिटा था अंग्रेजी राज का अँधेरा

Slogan 3: आजादी दिवस पर गर्व करो, अपने अमर शहीदों का सम्मान करो

Slogan 4: हम करेगे राष्ट्र की भक्ति, तभी बनेगा भारत महा शक्ति.

Slogan 5: चलो यह हुकार भरे, देश के विकास मे तन मन धन न्यौछावर करे.

Slogan 6: हमेशा बजेगी राष्ट्र की धुन, बेहतर भविष्य के सपने बुन.

देशभक्ति पर ज़बरदस्त नारे और शायरी Best Patriotic Slogans in Hindi

वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड़ पाए,
रिश्ता हमारा कोई ना तोड़ पाए,
दिल एक है जान एक है हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है, यह शान है हमारी। जय हिंदी।
स्वतंत्रता दिवस / गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें


भारत माता तेरी गाथा ,
सबसे ऊँची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाए,
दें तुझको हम सब सम्मान


गूंज उठता है ये चमन हमारा
जब लगता है वन्दे मातरम का नारा


हीरो वह होता है जो स्वतंत्रता के साथ
आई जिम्मेदारियों को समझता है.

Independence Day Nare Slogan 2024 भारतीय स्‍वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति नारे Best Slogan On 15 August

Independence Day Nare Slogan 2024 भारतीय स्‍वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति नारे Best Slogan 15 August: हम आपकों 77 वें भारतीय स्वतंत्रता दिवस [August 15 Independence Day] की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं. पूरा भारत वर्ष बड़ी धूमधाम से Independence Day मना रहा हैं.

इस दिन स्कूल कॉलेज में बच्चों को स्वतंत्रता दिवस पर स्लोगन नारे गीत [Independence Day Nare Slogan in Hindi/English] में यहाँ साझा कर रहे हैं.

यहाँ आपकों देशभक्ति से लब रेज क्रांतिकारियों के Independence Day Patriotic slogans इस पेज में दिए गये हैं Independence Day Nare Slogan 2024 चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं.

Independence Day Nare Slogan 2024 Best Slogan On 15 August

Independence Day Slogan 2024, Independence Day Nare 2024 15 August Nare Slogan: That is Not Only Day, When Whole Nation Head of To National Flag And Remember Freedom Worriers.

15 August Gives Us A Lot Of Inspection And Connect Us In A Unity ‘that’s Called Indian Spriet’ No One Single Person engage With Indian Independence Day Festival.

On The Occasion Of Independence Day 2024, We Bring Here Independence Day Nare Slogans In Hindi English Punjabi Gujarati Marathi Tamil, Telugu Let’s Explore It.

Independence Day Nare Slogan 2024 स्‍वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति नारे

independence day quotes wishes happy thought messages slogans quotation: अपने वतन की शान पर हर देशवासी को गर्व होता हैं. 15 अगस्त के दिन सैर सपाटे नुक्कड़ चौराहे हर जगह से भारत माता की जय जैसे देशभक्ति नारे तो गूंजते ही हैं.

प्रत्येक भारतीय एक अनोखे जोश एवं उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होता हैं. देश के हरेक कोने से Independence Day Nare Slogan 2024 भारत माता की जय वन्दे मातरम के उद्घोष सुनाई पड़ते हैं. वीरो की बलिदानी गाथा नन्हें मुन्ने भारत के भाग्य विधाताओं के नाटकों व झांकियों में स्पष्ट देखी जा सकती हैं. =

15 August Slogan 2024 in Hindi स्वतंत्रता दिवस के नारे

slogan on independence day in hindi: 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस का दिन आनन्द एवं हर्ष का दिन होता हैं. स्कूल कॉलेज ईमारते, चौराहे आदि को खूब सजाया जाता हैं. आजादी के जश्न का इन्तजार हरेक भारतीय को रहता हैं.

उस जोश और जुगुन को दुगुना करते हैं 15 अगस्त के देशभक्ति नारे और स्लोगन दिल को छू लेने वाले इन नारों के जयकारों से रोम रोम खड़ा हो जाता हैं.

सीने में देशभक्ति का ज्वार और आँखों में वतन के दुश्मनों के लिए खोलते खून का दृश्य ऐसे राष्ट्रीय पर्वों पर ही देखने को मिलता हैं. चलिए अब हम हमारे फ्रीडम फाइटर्स और देशभक्ति के कुछ नारे स्लोगन को पढ़ते हैं. 

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊचा रहे हमारा


तुम मुझे खून दो, मै तुम्हे आजादी दूंगा


नेताजी बोस के दिल्ली चलो और तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा स्वतंत्रता संग्राम में ओज भरने वाले प्रासंगिक स्लोगन थे, भगतसिंह का इंकलाब जिंदाबाद का नारा तो आज भी हर सीने का खून खौला देता हैं.


स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है

स्वतंत्रता दिवस के बेहतरीन नारे – Top Slogans on 15 August in Hindi 2024

भारत पर दिए गये यहाँ बेहतरीन नारे और स्लोगन का आप अपने 15 अगस्त कार्यक्रम, स्कूल या कॉलेज के इंडिपेंडेंस डे 2024

सेलिब्रेशन में उपयोग कर सकते हैं. जब आप इंटरनेट पर Independence Day Slogan 2024 के बारें में जानकारी प्राप्त करना चाहों तो आसानी से एक ही स्थान पर आपकों ये कलेक्शन प्राप्त हो.

भारत माता की जय

————————————–

जय हिन्द जय भारत

—————————————–

वन्दे मातरम

—————————————————-

सारे जहा से अच्छा, ये हिंदुस्तान हमारा

———————————————–

“देशभक्ति के तराने गाएं, आओं स्वतंत्रता दिवस मनाएं।”


“इस आजादी का यही है नारा, पूरे विश्व में भारत बने महान ऐसा वतन हमारा।”


“भारत है हमको जान से प्यारा, पूरे विश्व में सबसे प्यारा देश हमारा।”


“जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है।”


“हम अपने असली हीरों की वजह से आज एक स्वतंत्र देश में रहते है।”


इंडिपेंडेंस डे पन्द्रह अगस्त स्वतंत्रता संग्राम के देशभक्ति नारे स्लोगन

सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजु – ए – कातिल में है

जय जवान, जय किसान

—————————–

“हम हमेशा आजाद थे आजाद है और हमेशा आजाद ही रहेगे।”

————————————-

वंदे मातरम्

————————————————

मेरे सिर पर लाठी का एक-एक प्रहार, अंग्रेजी शासन के ताबूत की कील साबित होगा


“भारत माँ की कसमे खाते है, कोई न रहे भूखा चलो ऐसा भारत बनाते है।”


Slogan in Hindi on Independence Day 2024

अनेकता मे एकता ही मेरी शान है,
इसीलिए मेरा भारत महान है। जय भारत


मै इसका हनुमान हू,
ये मेरा राम है,
छाती चीर कर देख लो,
अंदर बैठा हिंदुस्तान है।


ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं,
नोटों में लिपटकर,
सोने में भी सिमट कर मरे हैं कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें


चलो यह हुंकार भरे, देश के विकास में योगदान करे

स्वतंत्रता दिवस पर सुभाष चंद्र बोस के नारे | Subhash Chandra Bose Slogans on Independence Day 2024 In Hindi

तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दुगा और दिल्ली चलो जैसे जयकारो के साथ भारत की स्वतंत्रता की जापान और विदेशी देशो में रहकर आजाद हिन्द फौज का गठन करने वाले सुभाष चंद्र बोस भले ही स्वतंत्र भारत का सवेरा नही देख पाए, उनका जीवन, बलिदान, देशभक्ति सदा सदा के लिए अमर हो गईं. 15 अगस्त 2024 पर देशभक्ति कोट्स, सुभाष चंद्र बोस के नारे स्लोगन यहाँ दिए जा रहे है.

तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूगा

Give me blood and I will give you freedom

दिल्ली चलो 

Go to Delhi

आजाद हिन्द फौज के सिपाही सैन्य और आध्यात्मिक दोनों का प्रशिक्षु बनने की जरुरत हैं.

The soldiers of the Azad Hind Fauj are required to be both military and spiritual trainees.

जीवन में विकास से अर्थ यह हैं कि शंका सवालों को उठने दे और उनके समाधान ढूढ़ते रहे 

The meaning of development in life is that doubts should be raised to the questions and find solutions for them

अपने जीवन में अधिक से अधिक सच्चाई के सिद्धांतों को अपनाना होगा, कभी बैठे नही रहना चाहिए क्युकि जीवन का पूर्ण सत्य कोई नही जानता

You have to adopt the principles of greater truth in your life, you should never sit, because no one knows the absolute truth of life.

विषम परिस्थितियों को देखकर घबारने की बजाय उनका साहस से सामना करो, क्युकि जिन्दगी का हर एक पल परीक्षा हैं. और यह परीक्षा ईश्वर और सत्य धर्म की निष्ठां के प्रति हैं. विद्यालयों में आयोजित परीक्षा तो कुछ दिन की होती हैं, जबकि जिन्दगी की परीक्षा तो अनन्त चलती हैं. जिनके परिणाम हर जन्म में भोगने पड़ते हैं.

Rather than resorting to obstacles, try to cope with their courage, because every moment of life is examined. And this test is against the allegiance of God and true religion. Examinations held in schools are for a few days, whereas life expectancy goes on forever. The results of which are to be born in every birth.

हम सबका ये कर्तव्य हैं, कि अपनी आजादी की खातिर खून पसीने का त्याग करे, त्याग और बलिदान से प्राप्त आजादी की ताकत हमारे भीतर होनी चाहिए.

It is our duty to sacrifice blood for the sake of our freedom, the power of freedom gained from sacrifice and sacrifice should be within us.

इस मनुष्य जीवन में हमे केवल अच्छे कर्म करने का अधिकार और कर्तव्य हैं, जबकि इसके फल का निर्धारण केवल ईश्वर करता हैं.

हमारे भीतर आज सिर्फ एक ही मनोइच्छा होनी चाहिए, वो हैं वतन के लीये मरने की ताकि हिंदुस्तान जी सके, आज एक शहीद के मौत की तमन्ना ताकि देशभक्तों के खून से यह राह प्रशस्त हो.

There should be only one desire within us today, that is to die for the destiny so that Hindustan can live, today is the wish of a martyr’s death so that the path of patriotism leads to this path.

आज तक इतिहास में कभी विचार विमर्श के दम पर युगांतकारी परिवर्तन नही हुए हैं.

सबसे बड़ा अपराध अन्याय को सहन करना और बिना विरोध किये उनके साथ खड़े या समझोता करना हैं.

यह भी पढ़े

हम उम्मीद करते हैं 15 अगस्त के हिंदी नारे कोट्स आपकों पसंद आए होंगे. हमारी वेबसाइट पर आप स्वतंत्रता दिवस 2024 के नवीन भाषण, निबंध, कविता, शेरो शायरी थोट्स, गीत आसानी से पा सकते हैं.

अंत में एक बार फिर से मेरी तरफ से आपको और आपके सम्पूर्ण परिवार को पन्द्रह अगस्त के राष्ट्रीय पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

स्वतंत्रता दिवस 2024 के लिए दिए गये स्लोगन नारे कोट्स कविता आदि पसंद आई होगी, हम सभी हमवतन मित्रों को आजादी दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *