India Rashtrapati Name 2024 | भारत के वर्तमान राष्ट्रपति | President Of India

India Rashtrapati Name 2024 | भारत के वर्तमान राष्ट्रपति | President Of India: क्या आपकों भारत के राष्ट्रपति का नाम (India Rashtrapati Name) पता हैं.

भारतीय संविधान में राष्ट्रपति (President Of India) को देश का पहला नागरिक माना जाता हैं. वर्तमान में रामनाथ कोविंद President Of India हैं.

राष्ट्रपति के चुनाव में आम जनता का मत नही लगता है, बल्कि उन्हें जनता द्वारा चुने गये प्रतिनिधियों द्वारा उनका निर्वाचन किया जाता हैं.

भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद थे. इस आर्टिकल में India Rashtrapati उनका नाम, निर्वाचन समय व स्वतंत्र भारत के राष्ट्रपतियों की सूची यहाँ दी गई हैं.

India Rashtrapati Name 2024 | भारत के राष्ट्रपति | President Of India

India Rashtrapati Name 2022 | भारत के वर्तमान राष्ट्रपति | President Of India

indian rashtrapati name 2024 in Hindi: आजादी से पूर्व भारत में गर्वनर जनरल के पद हुआ करते थे. जब भारत का संविधान बनकर तैयार हुआ .

एक संवैधानिक व्यवस्था को जब 26 जनवरी 1950 को पूरे भारत में लागू कर दिया गया. संविधान के सबसे प्रमुख रक्षक एवं देश के मुखिया के रूप में राष्ट्रपति का पद सृजित किया गया.

किसी भी कानून को लागू होने से पूर्व उसकी राष्ट्रपति से आज्ञा हर गणतांत्रिक राष्ट्र के संविधान में इस तरह की व्यवस्था की गई हैं. इस ताकत के साथ वों संविधान के अनुसार न बनने वाले कानूनों को लागू होने से रोक सकता हैं. 15 अगस्त 1947 को भारत के प्रथम राष्ट्रपति (First India Rashtrapati Name) चुने गये. उनका नाम था राजेन्द्र प्रसाद

Who Is India Rashtrapati Name 2024 In Hindi

जुलाई 2017 में भारत के राष्ट्रपति के चुनाव सम्पन्न हुए थे. इस चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद भारत के 14 वें राष्ट्रपति निर्वाचित किए गये थे. वर्तमान में भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ही है, इससे पूर्व प्रणव मुखर्जी 13वें राष्ट्रपति थे.

राष्ट्रपति के लिए राजधानी दिल्ली में अलग से राष्ट्रपति भवन/निवास/आवास में रहते हैं. ये अपने पद की शपथ सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश के समक्ष लेते हैं.

24 जुलाई 2017 से रामनाथ कोविंद का कार्यकाल आरम्भ हुआ था. वे 2022 तक भारत के राष्ट्रपति के पद पर बने रहेगे. (राष्ट्रपति का कार्यकाल सामान्यतः 5 वर्ष का होता है, विशेष परिस्थिति में उन्हें हटाया जा सकता हैं.)

भारत के राष्ट्रपति की सूची (India Rashtrapati Name information list in hindi)

क्र. राष्टपति के नाम कार्य-कालराजनीतीज्ञ पार्टी
1-डॉ राजेंद्र प्रसाद1950-1962 काँग्रेस
2डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन1962-1967
3डॉ जाकिर हुसैन1967-1969
4वी.वी गिरी1969-1974
5फखरुद्दीन अहमद1974-1977काँग्रेस
6नीलम संजीवा रेड्डी1977-1982जनता पार्टी
7गिआनी जेल सिंह1982-1987काँग्रेस
8रामास्वामी वेंकटरमण1987-1992काँग्रेस
9डॉ शकर दयाल शर्मा1992-1997काँग्रेस
10के आर नारायण1997-2002
11ए पी जे अब्दुल कलाम2002-2007
12श्रीमती प्रतिभा पाटिल2007-2012काँग्रेस
13प्रणव मुखर्जी2012 से 2017काँग्रेस
14रामनाथ कोविंद 2017 से अब तकभारतीय जनता पार्टी

अब तक के 14 राष्ट्रपति के नाम की सूची पर ध्यान दिया जाए तो सर्वाधिक 7 राष्ट्रपति काग्रेस पार्टी से 1 राष्ट्रपति भारतीय जनता पार्टी से और एक ही जनता दल के अलावा 5 उम्मीदार निर्दलीय रूप से चुने गये हैं.

भारत का राष्ट्रपति कौन है उनका नाम व संक्षिप्त परिचय (President Of India Name & introduction)

24 जुलाई 2017 को राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने वाले रामनाथ कोविंद का जन्म ०१ अक्टूबर १९४५ को उत्तरप्रदेश के कानपुर शहर के एक छोटे से गाँव में हुआ था. निम्न जाति से सम्बन्ध रखने वाले कोविंद राष्ट्रपति बनने से पूर्व बिहार के राज्यपाल थे.

भारतीय जनता पार्टी के नेता की कोविंद की पत्नी का नाम सविता कोविंद हैं. बीकॉम, एल॰ एल. बी., कानपुर विश्वविद्यालय से शिक्षा पाने वाले कोविंद पेशे से वकील हैं.

भारत में अगला राष्ट्रपति चुनाव कब होगा

भारत के संविधान के अनुच्छेद 56(1) के अनुसार प्रत्येक पांच वर्ष बाद राष्ट्रपति के चुनाव होंगे. वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 2017 में चुने गये थे. देश में 2022 में 17 वें राष्ट्रपति का चयन होगा. इस दौरान देखना होगा इस पद के लिए किन्हें चुना जाएगा.

सम्भावना है अगले राष्ट्रपति का नाम एनडीए से ही होंगे. इस पद के लिए आने वाले सम्भावित नामों में मौजूदा राष्ट्रपति कोविंद, उपराष्ट्रपति वेकैया नायडू या केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का नाम आगे किया जा सकता हैं. यह भी हो सकता है कि कोई नया नाम भी इस पद से लिए सुझाया जाए.

यह भी पढ़े

आपको India Rashtrapati Name 2024 | भारत के वर्तमान राष्ट्रपति | President Of India का यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट कर जरुर बताएं, साथ ही इस लेख को कैसे बेहतर बना सकते है अपने सुझाव भी दीजिए, हमें आपकी प्रतिक्रिया का इन्तजार रहेगा.

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *