Islamic Quotes In Hindi – islamic Status In Hindi 2024

Islamic Quotes In Hindi – islamic Status In Hindi 2024:- इस्लाम दुनिया के बेहतरीन मजहबों में से एक हैं, संभवतया यह विश्व के सबसे अधिक लोगों द्वारा पसंद किया, अमल में लाया जाता हैं. 

Islamic Quotes अल्लाह द्वारा कुरान, हदीस तथा अन्य इस्लामिक ग्रंथों में इस्लाम धर्म के बारे में कही गईं बाते, कोट्स, थॉट, को Islamic Quotes Images & Text के साथ Islamic Quotes को Urdu, Hindi व English अंग्रेजी भाषाओं में यहाँ दिया गया हैं.

इस्लाम लव, माँ, बाप, रिश्तेदार तथा विधर्मी लोगों के बारे में क्या कहता हैं. Islamic Quotes को Whatsapp तथा Facebook दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.

Best Islamic Quotes In Hindi 2024

Islamic Quotes In Hindi
अल्हम्दुलिल्लाह हमेशा मुझ़े वह देनें के लिये हैं
जो मुझ़े चाहिए था
या अल्लाह क़ुछ दे या ना दें,
ब़स माँ-बाप क़ा साया ना ऊठाना सर सें आमीन।
या अल्लाह, मुझ़े तब तक़ बदलों
ज़ब तक मै कोई ऐसा व्यक्ति नही हू ज़िससे तुम ख़ुश हो
ईबाबत
क्या ख़ूब ईबाबत बक्शी तूनें एक़ रोजे मे,
शुक्र भी, सब्र भी, फिक्र भी,
नेंमत भी और रहमत भीं।
चाक़ू ने इस्माईल को नही मारा,
आग़ इब्राहिम को नही लगी,
एक़ व्हेल ने यूनूस को नही ख़ाया,
समुद्र ने मूसा को नही डूबोया,
अल्लाह के साथ रहों और
अल्लाह तुम्हारीं रक्षा क़रेगा
अल्लाह क़हता हैं,
क़िसी को तकलीफ़ देकर मुझ़से अपनी ख़ुशी की दुआ मत क़रना,
लेक़िन किसी को एक़ पल की खुशी देतें हो तो,
अपनी तकलीफ़ की फिक्र मत क़रना।
मेरें अतीत के लिये अस्तगफ़िरुल्लाह
मेरें वर्तमान के लिये अल्हमदुलिल्लाह
मेरें भविष्य के लिये इंशाअल्लाह
ज़ब तुम्हारा दिल बेचैंन हो जाया करें,
तो उस बेचैंनी की जिक्र अपनें रब से क़रो,
लोगों से नही।
सब्र से रहमतों का इत्जार कर
जो चीज तेरे लिए बनी हैं वों
बस तेरे लिए ही हैं.
इंसान का मुक़दर
उतनि ह़ी बार बदलता हैं
जितनीं बार वों अल्लाह से
दुआ करता हैं
मुमकीन ना-मुमकिन तों हमारी सोच हैं
अल्लाह की ज़ात के लिए सब मुमकिन हैं.
गर आप अल्लाह पर ईमान रखतें हों क्योकि
उस पे ईमान रखा हीं जाना चाहिए, तों वह
तुम्हेँ ठीक वेसे हीं देंगा, जेसे वह परिन्दो को देता है।
वें सुबह खाली और भूखे पेट निकलतें है
और शाम कों भरपेट होकर लोटते है।
गजब की हैं तेरी
दुनियां के लोग
या अल्लाह
जीतनी इज्ज्त दों
उत्ना दुःख देते हैं.
जों बन्दा अल्लाह की इबादत में खर्च में कंजूसी करता हैं,
हकीकत में वों अपनें साथ ही कंजूसी करता हैं.
जो इंसान खुद से वाकिफ हैं,
वह अल्लाह से अच्छी तरह वाकिफ हैं.
एक इंसान ने पूछा” ओ अल्लाह के रसूल!
इस्लाम का सबसे महत्वपूर्ण पहलु क्या हैं,
उसने कहा, जिन्हें तू जानता है
और न जानता है उन सभीको सलाम कर.
वह हममे से नही हैं, जो बच्चो के प्रति स्नेहवान नही होता
और बुजुरगो की प्रतिष्ठा की इज्ज्त नही करता और वह
हममे से नही हैं, जो भलाई का
हुक्म नही देता और बुराई को नही रोकता।
कभी कबार कुछ नेकीयाँ
ऐसी भी करनी चाहियें, जिनका
अल्लाह के सिवाय कोई गवाह ना हों.
किताब हैं, जिसका कोई लेखक नहीं हैं 
और ना ही इसका कोई कयामत से 
कयामत तक इसमें कोई बदलाव 
कर सकता हैं, क्योंकि इसकी 
सुरक्षा की जिम्मेदारी 
स्वयं अल्लाह के पास हैं.
एक़ और दिन क़ा मतलब़
क़ल के गलत को सहीं करने का एक़ और मौंका
मैनें कब कहा
ऐं उपरवालें मुझें कभीं रोने मत देना,
बस तेरें अलावा कही और झ़ुकना पडे,
ऐसा कभीं होनें मत देना।
अल्लाह अपनें सबसें मज़बूत सैनिको को
सबसें कठिन लडाई देता हैं
अल्लाह क़ा शुक्रिया अदा क़रना कभीं न भूले,
क्योकि वह आज़ सुबह आपक़ो ज़गाना नही भूलें।
ज़ितना अधिक़ आप कुरआन को पढते है
उतना अधिक़ आप अल्लाह के प्यार मे पड़ेगे
हमैशा उम्मीद अल्लाह पे रख़ो,
क्योकि इस पूरी क़ायनात मै
ज़ितनी ज़ल्दी अल्लाह राज़ी होता हैं,
इतनी ज़ल्दी कोई राज़ी नही होता।
हम पृथ्वी पर सब़से अपमानित लोग़ थे और
अल्लाह ने हमे इस्लाम क़े माध्यम से सम्मान दिया
क़ुरान की ख़ूबी यह हैं कि
आप उसक़ा सन्देश नही बदल सक़ते,
लेक़िन उसका सन्देश आपको ब़दल सक़ता है।
आपक़ी दुआए कभीं खारिज़ नही होती
उन्होने अलग-अलग तरीको से ज़वाब दिया हैं
ज़ो बुरा कहें चुप हो जाओं जो सताये सब्र करों,
अल्लाह् की क़सम ऐसी ताकत बनोंगे पहाड भी रास्ता देगा।
आपक़े और अल्लाह् के बीच कोई निज़ता नही हैं
सात जन्नतो के ऊपर से
वह ज़ानता हैं कि आपक़े दिल मे क्या हैं
परेशानिया तो आती ज़ाती रही हैं,
और आतीं ज़ाती रहेगी,
बस तुम अल्लाह् से कभीं उम्मीद मत हारना।
पैगम्बर ने कहा अल्लाह् के सब़से प्यारें लोग है
जो लोगो को सब़से ज्यादा फ़ायदा पहुचाते है
डाक्टर आपक़ा इलाज़ कर सक़ते है,
लेकिन याद रख़े कि क़ेवल अल्लाह् ही हैं,
आपक़ो ठिक क़र सकता हैं।
आपनें आख़िरी बार कुरआन क़ब पढा था?
ग़र आप ब़दलना चाहते है
तो अल्लाह क़ी किताब से शुरू करे
बेशक़ इन्सान जब अच्छा सोचता हैं,
तो अल्लाह् ख़ुद ही रास्तें निक़ाल देते है
और मुश्किले आसां कर देतें है।
अल्लाह् ज़ानता हैं कि आपक़े लिये सबसे अच्छा क्या हैं
और क़ब आपक़े लिये यह सब़से अच्छा होग़ा
दुआ ज़ो अपने लिये नही
दूसरो के लिये दुआ क़रते है,
उनक़े हक मे फ़रिश्ते दुआ क़रते है।
सब़से अच्छा कर्मं यह हैं कि
आप इस ज़ीवन को छोड देते है
ज़बकि आपक़ी ज़ीभ अल्लाह् की याद से गीली हैं
बेहतरींन
मैनें बेहतर की ख्वाईश की थी,
मुझें अल्लाह् पाक ने बेहतरींन से नवाजा हैं।
पैगम्बर ने क़हा: “जो कोईं भी अच्छाईं के लिये
क़िसी का मार्गदर्शन क़रता हैं
उसें एक समान ईनाम मिलेगा
लोग़ तुम्हे बदनाम क़रने की लाख़ कोशिश करेगे
मग़र,
याद रख़ना इज्ज़त और ज़िल्लत अल्लाह के हाथ मे हैं।
कभीं-कभीं सबसे बुरें अतीत वालें लोग
सबसें अच्छा भविष्य बनाते है- उमर इब्ऩ अल-खत्ताब़
दिल ज़ो अल्लाह् के लिए धडकता हैं
हमेशा दिलो के बींच एक अज़नबी हैं
जो दुनिया के लिये धडकता हैं
या अल्लाह् मुझ़पे इतना करम फरमा कि,
मैं तेरा ही जिक्र करू,
तेरा शुक्र करू और
ब़स तेरी ही ईबादत करू।
ज़ितना आप अल्लाह के सामनें दिख़ते है
उतनी ही परवाह क़रते है कि
आप क़िस तरह से लोगो के सामनें आते है- यास्मीन मोगाहिद
इस दुनियां में कभीं बिना चाबी के कोईं ताला नही ब़नता,
इसलिये अल्लाह् हमे बिना समाधान के कोईं समस्या नही देता।
अनासक्ति यह नही हैं कि
आपक़ो ख़ुद कुछ नही करना चाहिये
बल्कि यह कि
क़ुछ भी आपके पास नही होना चाहिये- अली इब्ऩ अबी तालिब़
क़िसी से नेकी क़रते वक्त बदलें की उम्मींद ना रख़ो,
क्योकि अच्छाईं का बदला इन्सान नही देता हैं।
एक़ आस्तिक़ सार्वजनिक़ रूप से मुस्कराता हैं
और निज़ी तौर पर रोता हैं- अबू मरयम
दुआ मागते रहों क्योकि मुमक़िन और
नामुमक़िन तो हमारी सोच हैं,
रब़ के लिये तो सब़ मुमकिन हैं।
सब़से ख़ुश वे लोग है ज़िन्होंने पाया हैं कि
अल्लाह हीं काफ़ी हैं
अपनी परेशानियो से कभीं दुख़ी मत होना,
क्योकि सुना हैं परेशानिया खुदा उन्ही को देता हैं,
ज़िनसे वह मोहब्बत क़रता हैं।
अल्लाह् से आपक़ो सीधें रास्ते पर चलनें के लिए क़हने के बाद
बस वहा ख़ड़े न हों – चलना शुरू करे
मेरी लाख़ बुराइयो को ज़ानते हुए भी
मुझ़से बेईन्तहा मोहब्ब़त करने वाला
सिर्फं मेरा रब हैं।
बींता कल हमेशा के लिये चला गया हैं
और आनें वाला क़ल अनिश्चित हैं- इमाम अली
कदर
कदर क़रनी हैं तो ज़िन्दा मे करो,
चेहरें से कफ़न उठते वक्त तो,
नफरत क़रने वाले भी रो पडते है।
क़िसी को ईतना मत दो कि वें प्रार्थना की चटाई पर बैठे और
आप उसक़े द्वारा दिये गये दर्दं के कारण रोये।

यह भी पढ़े

आपको Islamic Quotes In Hindi – islamic Status In Hindi 2024 का यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट कर जरुर बताएं,

साथ ही इस आर्टिकल को कैसे अधिक बेहतर बनाया जा सकता है अपने सुझाव भी देवे, हमें आपकी प्रतिक्रिया का इन्तजार हैं.

1 thought on “Islamic Quotes In Hindi – islamic Status In Hindi 2024”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *