मजदूर दिवस 2024 पर सुविचार अनमोल वचन नारे Labour Day Quotes In Hindi

मजदूर दिवस 2024 पर सुविचार अनमोल वचन नारे Labour Day Quotes In Hindi : एक मई को हर साल मजदूर दिवस मनाया जाता हैं, मजदूर वर्ग चाहे किसी भी देश का हो वह अपने राष्ट्र के उत्थान में सर्वाधिक योगदान देता हैं.

भले ही उसकी जिन्दगी मिट्टी और गारे के नीचे दबी रहती है मगर वो समाज के लिए सभी संस्थाओं के निर्माण तथा परिचालन में अपनी भूमिका अदा करता आया हैं. 

Majdoor Diwas Quotes in Hindi में आज हम International Labour Day  पर आपके साथ मजदूर दिवस पर सुविचार (Labour Day Quotes Hindi) शेयर कर रहे हैं.

तथा हमारी टीम सम्पूर्ण जगत के मजदूरों को उनके अथक मेहनती एवं कठिनाईयों भरे जीवन को अपना आदर्श मानती हैं.

Labour Day 2024 Quotes In Hindi मजदूर दिवस पर सुविचार

परिश्रम प्रत्येक वस्तु पर विजय प्राप्त कर लेता हैं.


श्रम समस्त सम्पति एव संस्कृति का स्रोत हैं.


मनुष्य के श्रम के अतिरिक्त कोई वास्तविक सम्पति नही हैं.


कोई जाति तब तक सम्पन्न नही हो सकती है जब तक कि वह यह सीख नही लेती कि खेत को जोतने में जो प्रतिस्ठा है, वह एक कविता करने के समान हैं.


ईमानदारी से किया गया श्रम मुंह को रुचिकर बना देता हैं.


श्रम के बिना कोई वस्तु वृद्धि को प्राप्त नही होती हैं.


उस आदमी के लिए कुछ भी असम्भव नही है जो दृढ़ संकल्प करे और तब उस कार्य को करे, सफलता का यही एकमात्र नियम हैं.,


किसी विभाग में श्रेष्ठता केवल पूरे जन्म के श्रम द्वारा प्राप्त की जा सकती हैं. इससे कम मूल्य पर इसे क्रय नही किया जा सकता हैं.


श्रम के बिना कोई भी वस्तु वृद्धि को प्राप्त नही होती हैं.


श्रम और प्रेम जिसने किया है दुनियां में वह कभी थकता नही हैं. अश्रम अप्रेम को थका देता हैं.


पग पग पर अंगार पड़े है सफर बहुत श्रमशाली हैं शायद आज नियति से लड़कर किस्मत बदलने वाली हैं.


यदि श्रम में तेरे पसीना होगा तो यकीनन तुन हर स्थिति में चमकने वाला नगीना होगा.


श्रम करो, शर्म नही.


इन्सान भी उपहास अजीब करता है श्रम ना कर के, फल की मांग करता हैं.


पथ नही होती सरल, शिखर पहुचने की, श्रम करना पड़ता है वहां तक पहुचने के लिए.


लेखक भी एक मजदूर ही है तोड़ता है बनाता है घर, परिवार और समाज.


कोई टाई लगाए है कोई गमछा लटकाएं है
मजदूरी करने सुबह होते हर मजदूर जाए हैं.
ये रोज रोज हो जाए है ये हर रोज दोहराए है
ना जाने क्या क्या खो दे हैं मैं जानू क्या पाए हैं.
उतना तो हंसता भी नही चेहरा कि जितना रो जाए है
मानुष बता जिन्दगी जीना है या फिर तू मरने को ही आए हैं.


मजदूर और मजबूर एक ही जैसे होते है
जिनको मौका आया वो इनका फायदा उठाते हैं.


ए वक्त
मुझे बस इतना बता
मेरे मजबूर होने का फायदा उठा रहा है
या धीरे धीरे मुझे मजदूर बना रहा हैं.


एक मजदूर अपनी मेहनत के दम पर बजंर भूमि में भी सोना उपजा देता हैं.


सभी अपने अपने काम में तो मजदूर ही है बस फर्क लिबाज का हैं.


मजदूर को भगवान ने काम करने के लिए जीवन दिया है यह जीवन तब तक खत्म नही होगा, जब तक काम खत्म नही होगा.


यदि आप चैन से जीवन जीना चाहते है तो निरंतर कार्य करते रहे.


अगर आपकों मेहनत करने से परहेज नही है तो दुनिया की हर कामयाबी आप पा सकते हैं.


पूजा इन्सान की नही उनके कर्मों की होती हैं.


कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नही हैं.

Child Labour Quotes In Hindi

“प्रतिभा की शुरुआत महान कार्यों से होती है; श्रम ही उन्हें पूरा करता है.”


“भूख से गरीबी से मजबूर हो गए, छोड़ी कलम-किताबे तो मजदूर हो गए, ऊँची ईमारत मेरी मेहनत का सिला है. बेनाम मेरे काम से मशहूर हो गए, जिसके लिए कमाया वो रोटी न खा सके छाले हमारे हाथ-पैर के नासूर बन गए…।”


“मजदूर जीवन में कभी भी मजबूर नही होता।”.


“मैं मजदूर हूँ मजबूर नहीं यह कहने में मुझे शर्म नहीं अपने पसीने की खाता हूँ मैं मिटटी को सोना बनाता हूँ मज़दूर दिवस की शुभकामनायें …।”

Slogan On Labour Day In Hindi

मजदूरों को उनका पूरा हक दें, उन्हें सताने वाले को अच्छा सबक दें।


मजदूर है वो पर इंसान है, उसके भी हक में सम्मान है।


मजदूरों की होती है बस एक इच्छा, अपने परिवार की खुशी और बच्चों की शिक्षा।


मजदूरों के संग निर्दयी व्यवहार होते हैं, और हम भूल जाते हैं की उनके भी संसार होते हैं।


मजदूर दिवस पर हाथ मिलाएं, खुशियां उनके साथ मनाएं।


मजदूर जिसे बनाने में अपना चैन सुकून खोता है, उस मकान में अमीर बड़े चैन से सोता है।


शायद वो मजबूर है, इसीलिए मजदूर है।

Mazdoor Diwas Quotes In Hindi

“अपने कर्म का आनंद लेने वाले ही अपने कार्य को सही तरीके से कर सकते हैं।”


“मजदूर अपने मेहनत के बल पर मिट्टी से भी सोना उगा लेते है।”


“अगर आप मेहनत करना जानते है तो उस के बल पर पाने की इच्छा भी रख सकते है।”


“भगवान् ने हमे काम करने के लिए भेजा है और जीवन तब तक खत्म नही होंगा जबतक हमे भगवान् काम देना बंद नही करते।”“मजदूर दिवस मनाने का उद्देश्य तभी सफल हो सकता है जब हर मजदूरों को रोज रोटी मिलने लगे।”


“जो सच्चे मन से मेहनत करता हैं और जिसका किया हुआ कर्म दूसरों को सुख पहुंचाता हैं, वही ईश्वर का सबसे प्रिय भक्त हैं।”

यह भी पढ़े

आशा करता हूँ दोस्तों Labour Day Quotes In Hindi का यह लेख आपकों पसंद आया होगा. मजदूर दिवस 2024 पर सुविचार का आर्टिकल आपकों कैसा लगा हमें कमेंट कर जरुर बताएं. लेबर डे हिंदी कोट्स पसंद आए हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *