शिव पर शायरी 2024 | Mahakal Status In Hindi | Bhagvan Shiv Par Shayari

शिव पर शायरी 2024 | Mahakal Status In Hindi | Bhagvan Shiv Par Shayari: भोलेनाथ, महादेव, शिव शंकर, नीलकंठ, महाकाल इत्यादि सैकड़ों नामों से जाने वाले शिवजी की आराधना में यहाँ आपके लिए महाशिवरात्रि के अवसर पर दोस्तों के साथ साझा करने के लिए शायरी स्टेट्स व SMS की सीरिज लेकर HIHINDI.COM की टीम हाजिर है.

उम्मीद करते है mahakal status का यह कलेक्शन आपकों पसंद आएगा.

शिव पर शायरी 2024 Mahakal Status In Hindi

संसार का हर कण शिवमय हों
सभी जगह शक्ति का अवतार जागे
धरती, समुद्र और आसमा से फिर
भोलेनाथ की जय जयकार उठे


हर दिन ले भोले का नाम ये करेगें तेरे काम
बोलो ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय !!


महाकाल
मेरी आँखों में दीदार हो आँखों में इतनी चाह देना
मेरे उर में वास हो बस इतना प्यार देना
मेरे मस्तिष्क में भाव हो बस इतना ज्ञान देना
जय महाकाल ! जय महाकाल !!


शिव ही सत्य है यही अन्त
शिव ही अनादि है ये ही भागवत
शिव ही ब्रह्मा यही ओंकार
शिव ही भक्ति शिव ही शक्ति
सब मिलके नमन करे शिव को
उनका आशीष सदा हम पर रहे
हैप्पी शिवरात्रि !!


रोम रोम में शिव है
दुनिया भर में शिव है
आज भी शिव है कल भी
ये महाकाल शिव है
ॐ नमः शिवाय


काल भी तुम महाकाल भी तुम
लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम
सत्यम भी तुम और सत्य भी तुम
जय जय महाकाल
(mahakal status in hindi )


राम उसका रावण भी उसका, जिन्दगी भी उनकी मौत भी उनकी
तान्डव नृत्य भी वो परम ज्ञानी वो, अज्ञानी का ज्ञान भी वो है ।


2 Kaudi Ki Dhamki 2Kaudi K Log Dete Hai
Hum To Mahadev Ke Deewane Hai Bhaiyya
Seedhe ThoK Dete Hai


काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर #महाकाल का हाथ हो..!!


गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा ।
हिल जाये जहान सारा, जब गूंजे महाकाल का नारा ।।

Top New Mahakal Status In Hindi For Fb


आँधी तूफान से वो डरते है, जिनके मन में प्राण बसते है ।
वो मौत देखकर भी हँसते है, जिनके मन में महाकाल बसते है ।


जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं ,
जमाना उन्हें क्या जलाएगा , जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं….
जय भोलेनाथ. Hर Hर माहादेव शिवः


हैसियत मेरी छोटी है पर, मन मेरा शिवाला है ।
करम तो मैं करता जाऊँ, क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है


मौत का डर उनको लगता है, जिनके कर्मों मे दाग है ।
हम तो महाकाल के भक्त है, हमारे तो खून में ही आग है ।


महाकाल के भक्तों से पंगा, और
भरी महेफिल में दंगा मत करना वर्ना
करूँगा चौराहे पे नंगा और भेजूँगा तेरी अस्थियों को गंगा ।


चल रहा हूँ धूप में तो महाकाल तेरी छाया है ।
शरण है तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया है ।


लगाके दौलत में आग, हमने ये शौक पाला है,
कोई पुछे तो कह देना कि, ये पागल महाकाल का दिवाना है । ~ जय महाकाल


लोगो ने कुछ दिया, तो सुनाया भी बहुत कुछ
ऐ महादेव एक तेरा ही दर है, जहा कभी ताना नहीं मिला ।


लोग सारे देवताओ को देव बोलते है
मैरे गुरूदेव को महादेव बोलते हैं


jay bholenath shivsankar.
kiripa karo mahakal
bole nath.
khushiya lade jeevan me prabhu
dukh harta parmeshwar.


हम महादेव के दिवाने है, तान के सीना चलते है ।
ये महादेव का जंगल है, जहाँ शेर करते दंगल है ।


मेरे गुरुवर महाकाल के चरणों में मिलते
है सभी तीर्थ और धाम
करणी का सुख़ है तेरे हाथ
मेरे महाकाल के हाथ में परिणाम


जब पड़ी हो आप पर भोले की छाया,
चुटकी में बदल दे जो आपकी काया
मिलेगा जीवन में वो सब, जो कभीं
किसी ने न पाया
जय शिव जय महादेव !!

Bhagwan Shiv Shayari 2024 | भगवान शिव पर शायरी

अदभुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही मेरे दिल में समाया


विश्व का कण कण शिव मय हो
अब हर शक्ति का अवतार उठे
जल थल और अम्बर से फिर
बम बम भोले की जय जयकार उठे


सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल


बाबा ने जिस पर भी डाली छाया
उसकी किस्मत की पलट गई काया
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही
जो कभी किसी ने ना पाया


ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
मैं तो भस्मधारी हूँ
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ


कर्ता करे न कर सके
शिव करे सो होये
तीन लोक नो खंड में
शिव से बड़ा ना कोय


जब पड़ी हो आप पर भोले की छाया,
चुटकी में बदल दे जो आपकी काया
मिलेगा जीवन में वो सब
जो कभीं किसी ने न पाया


उसने ही जगत बनाया हैं
कण-कण में वहीं समाया हैं
दुःख भी सुख सा ही बीतेगा
सर पे जब भगवान शिव का साया हैं


शिव की बनी रहे आप पर छाए,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया.


मेरे महाकाल तुम्हारे बिना मैं शून्य हूँ
तुम साथ हो महाकाल तो में अनंत हूँ
जय श्री त्रिकालनाथ महाकाल.


कर्ता करे न कर सकै, शिव करें सो होय,
तीन लोक नौ खंड में, महादेव से बड़ा न कोय.


ना मिले यह महलों में , ना मिले दरबार में
खोजना है तो खोजो इन्हें , हर प्राणी की श्वास में। ।


उम्मीद बडी है , टूटी है कश्ती
बाबा पार लगा दे मेरी कश्ती। ।


जो पिए भांग -गांजा और करे जो दुराचार
शिव भक्ति नहीं मिलती ,जन्म लो चाहे वर्ष हजार।


मेरा भोला है भंडारी, करे नंदी की सवारी
जब तक भोले पर विश्वास है, तब तक जीत रहेगी जारी । ।


अगर महाकाल से मोहब्बत करना सजा है,
तो ऐसी सजा मुझे हर बार मंजूर है!!
#जय भोलेनाथ


इस मौसम में ठंड उनको लगेगी,
जिनके कर्मों में दाग है!
हम तो महाकाल के भक्त हैं,
भैया हमारे तो मुंह में भी आग है!!
#जय भोलेनाथ


तुम पूछ लेना सुबह और शाम से,
ये दिल धड़कता है महादेव के नाम से!!
#हर-हर महादेव


जिंदगी जीना आसान नहीं होता,
बिना कर्मों के कोई महान नहीं होता!
जब तक न पड़े हथौड़े की चोट,
पत्थर भी भगवान नहीं होता!!
#जय भोलेनाथ


मुझे मेरी हाथों की लकीरों पर नहीं,
बल्कि हाथ की लकीरों को बनाने वाले महादेव पर भरोसा है!!
#हर-हर महादेव


सागर मथ के सभी देवता अमृत पर ललचाए,
तुम अभ्यंकर विष को पीकर नीलकंठ कहलाए!!
#जय भोलेनाथ


बहुत ही खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया,
मेरे महादेव से शुरू और मेरे महादेव पर ही जाकर खत्म हो जाती है!!
#जय शिव शंकर

Mahakal Baba ke Status and Shayari 2024

लोग बेताब थे मिलने को मंदिर के पूजारी से,
हम दुआ लेकर आ गये बाहर बैठे भिखारी से?


अपन की तो बस इतनी सी कहानी है,
बालक है हम उसके, जिसकी दुनिया दिवानी है…


शंकरशिव भोले उमापति महादेव,
तारणहार परमेश्वर विश्वरुप महादेव


तू भस्म का श्रृंगार है
मेरा पहला और आखिरी प्यार है
सबके लिये तो देव है तु
पर मेरे लिये संसार है।


तेरे नाम की, ज्योत ने,
सारा हर लिया तमस मेरा
नमो नमो जी शंकरा


शब्दों से ना जाहिर हो पाए
आपसे ऐसी मोहब्बत❣️ है महादेव


जो महाकाल को दिल ❤ देता है,
महाकाल उसे दिल ❤ से देता है,
जय श्री महाकाल


कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने “महाकाल” उनका नाम है!


कब का हो जाता खत्म मेरा खेल,
अगर साथ ना होते महादेव मेरे
जय महाकाल


भूत जिसके पीछे भटके,
नाग जिसके गले में लटके,
ऐसे महादेव भक्त का क्या अटके,
दुःख भी हर हर महादेव बोल के छटके
हर हर महादेव… जय शिवशंभू


तेरे ही दम पर मेरा अब सफर जारी है,
भटक न जाऊ कहीं मैं महादेव,
अब ये तेरी ही जिम्मेदारी है
जय शिवशंभू… भोलेनाथ…


फकिरों की जिंदगी जी रहा हूँ मैं
मुझे भी अमीर बना देना
नहीं चाहिये धन-दौलत मुझे
बस तेरी ही भभूती से नहला देना
हर हर महादेव…

भोलेनाथ शिव शंकर स्टेटस शायरी 2024 | Bholenath Shiva Status in Hindi

मैनें तेरा नाम ले लेक़र ही सारें क़ाम किये है,
लोग समझ़ते है कि मै क़िस्मत वाला हू!!


भोले है सब़का दाता भोलें ही भाग्यविधाता,
ज़ब कोई क़ाम नही आता तो शम्भू साथ निभाता!!


मर-मर के तू लाख़ ज़न्म ले ले,
हाथ मे तेरें राख़ भी ना आएगा!
आरम्भ तेरा तुझ़से हैं,
अन्त में तू महाकाल के पास जाएगा!!


भोलें बाबा की पूज़ा सरल
करें जो पावें धन , बुद्धि और ब़ल। ।


सबसें बडा तेरा दरब़ार हैं
तू ही सब़का पालनहार हैं
सज़ा दे या माफ़ी दे
तू ही तों हमारी सरक़ार हैं। ।


मथ क़र सागर देव अमृत पिलाए
विष क़ा प्याला सर माथें लगाये। ।


जो पिये भांग -गांज़ा और करें जो दुराचार
शिव भक्ति नही मिलती ,ज़न्म लो चाहें वर्षं हजार। ।

यह भी पढ़े

उम्मीद करता हूँ दोस्तों शिव पर शायरी 2024 | Mahakal Status In Hindi | Bhagvan Shiv Par Shayari का यह लेख आपको पसंद आया होगा. यदि आपको शिव शायरी भोलेनाथ स्टेटस 2024 का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *