महात्मा गांधी के बारे में रोचक तथ्य Interesting Facts About Mahatma Gandhi In Hindi

नमस्कार महात्मा गांधी के बारे में रोचक तथ्य Interesting Facts About Mahatma Gandhi In Hindi  में आपका स्वागत हैं.

आज के आर्टिकल में राष्ट्रपति बापू महात्मा गांधी के बारे में कुछ रोचक अनसुने तथ्य और फैक्ट्स आपको बताएगे,

जो शायद आप नहीं जानते हैं. उम्मीद करते हैं गांधीजी के रोचक तथ्यों का यह लेख आपको पसंद आएगा.

महात्मा गांधी के बारे में रोचक तथ्य Interesting Facts About Mahatma Gandhi In Hindi

महात्मा गांधी के बारे में रोचक तथ्य Interesting Facts About Mahatma Gandhi In Hindi

राष्ट्रपिता और बापू कहे जाने वाले महात्मा गांधी के बारे में हर किसी को सामान्य जानकारी हैं. कि उनका जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबन्दर में हुआ. महात्मा गांधी के पिता का नाम कर्मचन्द और माँ का नाम पुतली बाई था.

इन्हे मोहनदास कर्मचन्द गाँधी भी कहा जाता हैं.13 वर्ष की आयु में इनका विवाह कस्तूरबा गाँधी के साथ हुआ फिर इंग्लैंड पढ़ाई के लिए और दक्षिण अफ्रीका में कुछ साल रहने के बाद भारत में आजादी की लड़ाई लड़ी और 30 जनवरी को इनकी हत्या हो गईं.

गांधी जी के बारे में तथ्य 40+ Unknown Facts About Mahatma Gandhi In Hindi

  1. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म शुक्रवार को भारत को स्वतंत्रता भी शुक्रवार के दिन मिली और गांधीजी की हत्या भी शुक्रवार के दिन हुई थी.
  2. मोहनदास करमचंद गांधी का कम उम्र में विवाह हुआ था, वे कस्तूरबा के साथ सेक्स में लीन रहते थे, रात-दिन एक ही कमरे में रहने के कारण जल्द ही कस्तूरबा गांधी गर्भवती हो गईं थी.
  3. महात्मा गांधी के पिता अंतिम सांसे गिन रहे थे, तब बापू पत्नी के साथ सेक्स में लीन थे.
  4. जब तक उनका पहला बेटा हुआ उन्हें वासनाप्रेम से कोई नफरत नही थी.
  5. जब गांधीजी को पहला पुत्र प्राप्त हुआ उस समय वे अंग्रेजो के सहयोगी के रूप में कार्य कर रहे थे.
  6. बोअर युद्ध (1906) के बाद उन्होंने ब्रहमचारी जीवन जीना शुरू किया. इस युद्ध में गाँधी एक सैनिक के रूप में युद्ध लड़े, इस युद्ध की विभिषिता ने उन्हें अहिंसा का पुजारी बना दिया.
  7. अफ्रीका में गाँधी वकालत के 15000 डॉलर वार्षिक वसूलते थे.
  8. महात्मा गांधी के बारे में कहा जाता हैं, वे नग्न लडकियों के साथ सोया करते थे, जिनमे उनकी एक भतीजी भी थी.
  9. लडकियों के साथ सोने और स्नान करने के पीछे उनका कहना था, कि वासना को नियंत्रित करने के लिए ऐसा करते हैं.
  10. बताया जाता हैं, कि गांधी अपने आश्रम की दो अंग्रेजी युवतियो से आध्यात्मिक शादी कर चुके थे.
  11. शांति के अग्रदूत कहे जाने वाले महात्मा गांधी पांच बार नोबल पुरस्कार के लिए नामित हुए, मगर एक बार भी नही मिला.
  12. महात्मा गांधी हिटलर को अपना दोस्त मानते थे, और इन्हे खत भी लिखा करते थे.
  13. यहुदिओ के सामूहिक आत्महत्या का सुझाव और हिटलर को उनकी बहादुरी की तारीफ़ किया करते थे.
  14. अक्सर महात्मा गांधी को दुसरों से मसाज करवाना अच्छा लगता था.
  15. महात्मा गांधी के डुप्लीकेट दातों की जोड़ी का उपयोग करते थे, खाने के बाद इसे निकाल लेते थे.
  16. एनटेगुआ और बरबूडा देशो में गांधी के बचपन की फोटो के डाक-टिकट जारी हो चुके हैं, मगर भारत में कभी नही हुए.
  17. अंग्रेज सरकार ने गांधी की हत्या के 20 साल बाद रेस्पेक्ट देने के लिए डाक टिकट जारी किये.
  18. टाइम्स पत्रिका इन्हें मोस्ट वेल्युबल पर्सन ऑफ़ ईयर का खिताब दे चुकी हैं.
  19. न्युयोर्क की टाइम्स पत्रिका ने अल्बर्ट आइन्स्टीन के बाद गांधीजी को सदी का दूसरा सबसे व्यक्ति घोषित किया.
  20. रागुन रेडियों से सुभाषचन्द्र बोस ने सर्वप्रथम महात्मा गांधी को राष्ट्र पिता कहा.
  21. अपने जीवनकाल में महात्मा गांधी कभी usa नही गये.
  22. गांधीजी पर आरोप लगता हैं, कि ये चाहते तो भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु की फांसी रुकवा सकते थे.
  23. महात्मा गांधी कस्तूरबा को रोजाना मारते थे, कुछ वर्षो के बाद इनसे दुरी बना ली थी.
  24. अपनी मृत्यु के एक दिन बाद गांधी कांग्रेस पार्टी की समाप्ति करने वाले थे.
  25. महात्मा गांधी की लिखवट बचपन से खराब थी, इसलिए दुसरों से ख़त लिखवाते थे.
  26. टॉल्स्टोय इनके अच्छे मित्र थे, जिनके साथ पत्राचार चलता-रहता था.
  27. टैगोर ने गांधी को सबसे पहले महात्मा कहा, महात्मा गांधी ने ही टैगोर को सबसे पहले गुरुदेव कहा.
  28. महात्मा गांधी एकमात्र आयरिश एजेंट से अंग्रेजी बोलते थे, उनके पहला शिक्षक भी आयरिश था.
  29. सत्य के प्रयोग इनकी आत्मकथा गुजराती भाषा में हैं.
  30. अंग्रेज TC द्वारा टिकट होने पर भी उन्हें निचे धकेल देना पहला अंग्रेजी बुरा व्यवहार था.
  31. गाँधी को तस्वीर खीचना बिलकुल पसंद नही था, मगर आजादी के बाद सबसे अधिक इन्ही की फोटो लगी.
  32. “क्या मुझे इस माइक्रोफोन के अंदर बोलना पड़ेगा?” रेडियों पर उनके पहले शब्द थे.
  33. पंडित नेहरु ने रेडियों के माध्यम से महात्मा गांधी के हत्या की खबर देश को दी थी.
  34. “मेरा देश अब आजाद हो गया है, अब मैं हमारी हिन्दी भाषा ही बोलूँगा” एक अंग्रेजी पत्रकार ने गांधी से बात करनी चाही तो आजादी के बाद यह जवाब दिया था.
  35. गांधी की शवयात्रा में 25 लाख लोग शामिल हुए.
  36. 8 किमी तक निकली महात्मा गांधी की शवयात्रा भारत की सबसे लम्बी शवयात्रा थी.
  37. 10 लाख लोग जनाने के साथ जबकि 15 लाख लोग सड़क के दोनों तरफ खड़े थे.
  38. महात्मा गांधी ने अपने पहला स्टाम्प स्विट्जरलैंड से प्रिंट करवाया था.
  39. भारत की स्वतंत्रता के लिए इन्होने 6 साल और 5 महीने वर्ष जेल की सजा काटी.
  40. बचपन में महात्मा गांधी किसी से बात करने में शर्म महसूस करते थे.

यह भी पढ़े

उम्मीद करता हूँ दोस्तों महात्मा गांधी के बारे में रोचक तथ्य Interesting Facts About Mahatma Gandhi In Hindi का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा.

यदि आपको महात्मा गांधी के बारे में तथ्य की जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *