मेक इन इंडिया पर कविता शायरी स्लोगन | Make In India Poem In Hindi

मेक इन इंडिया पर कविता शायरी स्लोगन | Make In India Poem In Hindi : अपने ऊँचे सपनों की उड़ान में देश तेजी से प्रगति कर रहा हैं मेरा देश भारत दुनिया के सबसे युवा राष्ट्र, सबसे अधिक हाथ मस्तिष्क प्रतिभा संसाधन फिर हम क्यों आयात पर निर्भर हैं.

भारत की आजादी के 7 दशक बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को अपने पैरों पर खड़ा करने आत्मनिर्भर बनाने के लिए २५ सितम्बर २०१४ को विज्ञान भवन से मेक इन इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत की थी.

हमारे सपनों का भारत जब ही बनेगा जब हम अपनी आवश्यकता की चीजे अपने ही घर में बनाए. मेक इन इंडिया की मदद से न केवल अपने बलबूते पर विकास में तेजी से आगे बढ़ रहा हैं बल्कि यहाँ के प्रतिभावान युवाओं के लिए भी नौकरियों के अवसर बढ़े हैं. आज हम मेक इन इंडिया कार्यक्रम पर कविता शायरी अनमोल वचन कोट्स आदि शेयर कर रहे हैं.

मेक इन इंडिया पर कविता शायरी स्लोगन Make In India Poem In Hindi

मेक इन इंडिया पर कविता शायरी स्लोगन | Make In India Poem In Hindi

short poem on make in india: मेक इन इण्डिया के शुरूआती वर्षों ने ही अपने लक्ष्यों की ओर तेजी से कदम उठाए हैं. भारत में आकर काम करने की इच्छुक कपनियों के भारत की अपील पर हजारो लाख करोड़ का विदेशी निवेश भारत में आया हैं साथ ही मेड इन इंडिया के ३० फीसदी से अधिक मोबाइल दुनियां में बिक रहे हैं.

Make In India Poem In Hindi -1

हस हस के तु बढा़ दे
अस्तीनो को यु चढा़ दे
ज़रा बाहो को थाम लेना
हर हाथो को काम देना..

मोड कर, बढ रहे, तुम तुफानो सग,
दौड कर, थाम लो, आती आधीया…
…..make in india,,,


आगे बढे़ हम, कदम कदम
हाथो मे समझो, सारा जमाना है
करो भी जीद़ तुम,छोडो शरम
अगर सुनो एक बात बताना है

जोड कर, हाथ को, आजमा लो
बाध कर, मुठ्ठी मे, अपनी ऊगलीया
..make in india…


समय की धारा, बहती चले
इसे दुबारा, नही गवाना है….
करो रवाना, राग पुराना रे,
गा लो ईस पल को, नया तराना है…

प्रीत मे, सब यहा, गुनगुनाते,
गितगुज, को जहा ने,
जी भर सुन लीया…..
..make in india,,.
……………………………

“प्रिय पाठकों यहाँ दिए गये किसी भी कविता शायरी आदि हमारी कोई मौलिक स्वरचना नहीं हैं और ना ही हम इस तरह का दावा करते हैं यहाँ केवल अपने पाठकों को सही जानकारी उन तक पहुचाने का हमारा प्रयास रहता हैं. यहाँ दी गयी कविताएँ स्लोगन आदि इंटरनेट पर उपलब्ध अन्य स्रोत से संग्रह किये गये हैं.”


तेरी धरती तुझे पुकारे,
और आकाश चाद तारे,
सुरज की रोशनी भी
तेरी रोशन राह सवारे..

जान लो, ञान को, ऊस विधाता के…
वक्त ने, सख्त पर,
सुनहरा क्षण दे दिया…..
……Make in India…


क्या कोई गम है, क्यो आखे नम
लिख्खे नसिब ने, लाखों उमग
भटक भी जाए, कभी अगर,
चलो सभल कर, सही डगर

जोश मे, होश ना, तुम गवाकर
जागते, तोड दो, सब की निदिया…
…Make in India…


रखो जतन से, नम पलके,
खुशी से आसु कम झलके
चाहो के ईतना यतन करो,
वतन सुहाना रतन करो..
हिद की, आरती, हम ऊतारे…
माथे पर, जा सजा, सुरज सी बिदिया..
make in india..

मेड इन इंडिया एक लक्ष्य, उद्देश्य तथा भारत के हर नागरिक की जिम्मेदारी को जाग्रत करने वाला शब्द भी हैं. आजादी के संग्राम के समय से भारत में स्वदेशी अपनाने को लेकर कई प्रयास हुए. सरकार ने इस दिशा में कदम बढाते हुए मेड इन इंडिया स्कीम लोंच की हैं.

इसकी सफलता देश के उदमियो व्यापारियों तथा नागरिकों पर निर्भर करती हैं. एक भारतीय नागरिक होने के नाते हमारा यह दायित्व बनता हैं कि हम देश में निर्मित माल को ही पहली वरीयता दे.

जहाँ तक संभव हो हमें विदेशी वस्तुएं खरीदने से परहेज करना चाहिए तभी एक नागरिक के रूप में हम अपना योगदान दे पाएगे. सरकार को भी चाहिए कि वे उद्धमियों के व्यापार व उद्योग की राह आसान करे तथा भारतीय ब्रांडो को विशेष रियायत भी देवे.

मेक इन इंडिया (देश का कुछ सुधार करें)

मिल कर हम नव भारत का निर्माण करें,
भारत की निर्मित चीजों का व्यापार करें,
बहारी देशो की चीजों का बहिष्कार करें,
आओ अब अपने देश का कुछ सुधार करें,

नव युग की महिला को सशक्त करें,
नव युवाओं को शिक्षा में अग्रसर करें,
नई तकनिकों का देश में आविष्कार करें,
आओ अब अपने देश का कुछ सुधार करें,

कड़ी मेहनत से मुश्किलों को आसान करें,
चुन-चुन कर हुनरबाजों का चयन करें,
उनकी नई सोच को देश के रुबरू करें,
आओ अब अपने देश का कुछ सुधार करें,

इस नव भारत में मनोबल न अब टूटने देंगे,
महिलाओ को उनसे उनका सम्मान न छिनने देंगे,
भारतवासियों का मनोबल मजबूत करें,
आओ अब अपने देश का कुछ सुधार करें,

भारत के व्यापार को दूसरे देशो तक पहुंचायेंगे,
बाहरी देश में भी अपना तिरंगा फहरायेंगे,
अपने भारत की गरिमा को उज्ज्वल करें,
आओ अब अपने देश का कुछ सुधार करें,
Aruna Gupta

मेक इन इंडिया

आओ चलो हम भारत का सुधार करें,
शिक्षा और उद्योग को आगे बढ़ाते चलें,
नई तकनिकों का हम मिलकर आविष्कार करें,
अपनी स्वर्णिम मातृभूमि का सत्कार करें,

ग्रामीण क्षेत्रों को शहर जैसा बनाएं,
शिक्षा के क्षेत्रों में ग्रामीण को आगे बढ़ें,
दूसरे देशो की चीज़ का बहिष्कार करें,
अपने देशो की निर्मित चीजों को स्विकार करें,

जिन देश वासियों में हुनर ​​का नशा है,
उन्होनें की आज तक देश को बुना है,
यही नव पिडी है जो भारत का विकास करेगी,
एक ना एक दिन दिन भारत को उन्नति प्रदान करेगी,

भारत पहले था सोने की चिड़िया
बन गया है अब ये पितल की गिड़िया,
नए व्यापारों को आगे हम बढ़ाएं,
भारत वासियों को नए-नए रोजगार दिलाएं,

हम ही हैं जो देश को आगे बढ़ायेगे,
अपने वायपार को दूसरे देशो में फेलायेंगे,
भारत में जब जब विकास होता रहेगा,
वैसा-वैसे ही इसे आकार मिलता रहेगा,
Aruna Gupta

Best Make In India Poem For Kids 2024

नयी सुबह की भौर, नव निर्माण की ओर


देश- देश मे शौर है, भारत निर्माण की ओर है


भारत निर्माण की ओर, नए युग का दौर


दिल से निकले एक ही दरकार, मेक इन इंडिया का सपना हो साकार …


वही देश है समृद्धशाली, जहा का युवा हो प्रभावशाली.


कण कण कर मूरत बनायेगे, देश को विकसित करके दिखलायेगे…


इतिहास हमारा सदियो पुराना,
वेदों में निहित ज्ञान है.
जिस देश की महिमा अलक निरजन,
उसे दिलाना पुनः सम्मान हैं


Make In India Poem In English

Make in India, Do in India
Man of India, Woman of India
Have an Idea, Plan by looking in Pedia
Chip in Rupiah, Make it your Mania

Time is right
You are bright
You don’t have to fight
States are making it light

World is confident
You don’t have to be diffident
Make your skill evident
Results will be excellent

Make a car or chocolate bar
Make a door or mine iron ore
Make a jar or run a tourist car
Make it better, make India wealthier

Modi’s call on India’s wall
Likes are many, comments are plenty
Action is the need, your reaction indeed
Propels the course and India grows.

यह भी पढ़े-

मित्रों आपने हिंदी तथा अंग्रेजी में Make In India Poem In Hindi को पढ़ा. यदि आपकों यहाँ पर मेड in इंडिया की कविता शायरी स्लोगन कोट्स स्टेट्स आदि पसंद आई हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे,

दोस्तों यदि आप कविता निबन्ध भाषण अनुच्छेद शायरी स्टेट्स इतिहास तथ्य जीवन परिचय आदि से जुड़े लेख पढना पसंद करते हैं. तो Hihindi को विजिट करते रहे हैं, यहाँ आपकों हर दिन कुछ नया अर्जित करने को मिलेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *