मलयालम फिल्म अभिनेता दिलीप की जीवनी Malayalam Actor Dileep Biography In Hindi

Malayalam Actor Dileep Biography In Hindi मलयालम फिल्म अभिनेता दिलीप की जीवनी -दिलीप प्रसिद्ध मलयालम फिल्म सिनेमा के सुपरस्टार हैं, इनका वास्तविक नाम गोपालकृष्णन पद्मनाभन पिल्लई हैं|

एक अभिनेता के अतिरिक्त अच्छे गायक, फिल्म निर्माता और बिजनेसमैन भी हैं| 20 वर्षो के फ़िल्मी करियर में मलयालम अभिनेता दिलीप ने अब तक 150 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं|

इन्होने अपने करियर की शुरुआत टीवी धारावाहिक से आरम्भ की जो कि आज मलयालम फिल्मों के स्तम्भ बन चुके हैं|

Dileep Biography In Hindi | मलयालम फिल्म अभिनेता दिलीप की जीवनी

55 वर्षीय गोपालकृष्णन पद्मनाभन पिल्लई, जिन्हें साउथ फिल्म इंडस्ट्री में दिलीप नाम से जाना जाता है , एक भारतीय अभिनेता, निर्माता और व्यवसायी हैं, जो मुख्य रूप से मलयालम फिल्म उद्योग में काम करते हैं ।

इन्होंने 150 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है और कई पुरस्कार जीते हैं, जिसमें चार केरल राज्य फिल्म पुरस्कार और एक फिल्मफेयर पुरस्कार शामिल हैं.

पूरा नामगोपालकृष्णन पद्मनाभन पिल्लई
धर्महिन्दू
जन्म27 अक्टूबर 1968
जन्म स्थानDesam, Aluva, Kerala
माता-पिताPadmanabhan Pillai,Sarojam Pillai
विवाहManju Warrier
बच्चेMeenakshi
Age55 वर्ष

अभिनेता दिलीप का जन्म 27 अक्टूबर 1968 को केरल राज्य में हुआ था, इनकी वर्तमान आयु 48 वर्ष हैं| इनका मूल नाम गोपालकृष्णन पद्मनाभन पिल्लई हैं इनके पिता का नाम पद्मनाभन पिल्लई और माता जी का नाम सरोज़म पिल्लई हैं| इनकी पत्नी का नाम मन्जू योद्धा हैं इनके एक बेटी भी हैं जिनका नाम मीनाक्षी हैं|

Actor Dileep ने वी.वी.बी.एच.एस हाई स्कूल से आरम्भिक शिक्षा प्राप्त की इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए महाराजा कॉलेज में एडमिशन लिया|

शिक्षा पूरी करने के पश्तात Actor Dileep ने टीवी के पर्दे को ही अपना करियर चुना और एक्टर की नकल अर्थात मिकरी अभिनेता के रूप में करियर की शुरुआत की|

Actor Dileep filmography

अभिनेता Dileep ने अपनी फिल्मोग्राफी की शुरुआत एक कॉमेडी फिल्म में सहायक अभिनेता के रूप में की| इसके बाद दिलीप ने एन्नॉड इश्तम कुदोमो में मुकेश, मधु और जेडी चक्रवर्ती के साथ भी काम किया| वर्ष 1994 में इन्होने हरिश्वरी अशोकन के साथ एक फिल्म में काम किया| जो उनका अब तक का सर्वश्रेष्ट अभिनय था|

धीरे-धीरे उनकी पहचान बढती गईं| उनको वर्ष 2002 में रिलीज मलयालम फिल्म मीसा माधवन में काम करने का अवसर मिला| इस फिल्म में शानदार अभिनय के लिए अभिनेता दिलीप को फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर पुरस्कार मिला|

अब दिलीप ने फिल्म अभिनेता की बजाय फिल्म निर्माता के रूप में करियर की शुरुआत की| ग्रांड प्रोडक्शन नाम से मलयालम फिल्म प्रडक्शन हाउस खोला|

वर्ष 2003 में ही इन्होने फिल्म अभिनेता के रूप में पहली फिल्म सीआईडी ​​मूसा बनाई| जिन्होंने बॉक्सऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया|

दिलीप ने अगले ही वर्ष Kathavasheshan का निर्माण किया| इस फिल्म के लिए इन्हे दूसरी बार लगातार फिल्मफेयर अवार्ड दिया गया|

वर्ष 2008 में रिलीज Graand उनकी अब तक की सबसे सफलतम (सबसे अधिक कमाने) वाली फिल्म हैं| अभिनेता दिलीप ने कुछ फिल्मों के लिए गाने भी गाए हैं|

Actor Dileep wife marriage &  Persnal Life

दिलीप ने वर्ष 1998 में अभिनेत्री मंजू वारियर से विवाह किया था, जिनके एक बेटी भी हैं, कुछ घरेलू कारणों के चलते इनकी शादी 2014 में टूट गयी और अलग हो गये| वर्ष 2016 में अभिनेता दिलीप ने अभिनेत्री काव्य माधवन से विवाह कर लिया| जो आज तक बंधन में हैं|

इनके परिवार में एक छोटी बहिन सबिथा और छोटे भाई अनूप भी हैं, इनकी पहली फिल्म Ennodu Ishtam Koodamo थी जो 1992 में बनी थी|

दिलीप काफी विवादों में शामिल रहे हैं, कुछ समय पूर्व दिलीप और दक्षिण भारत की एक फिल्म अभिनेत्री पर अपहरण और छेड़छाड़ का आरोप भी लगा| जिसके बाद इन्हे पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गईं| इस पुलिस पूछताछ में कई नए और मामले सामने आए|

Dileep malayalam cinema Movies List & Awards

  • सल्लापम
  • पंजाबी हाउस
  • ई परक्कुम थालिका
  • कुबेरन
  • मेरिक्कुनटोरु कुंजाडु
  • मानते कोटारम
  • मज़हठुल्लिककीलुक्कम
  • पट्टनाथील सुंदरन
  • स्पेनिश मसाला
  • कमिश्नर रुद्रमा नायडू
  • प्रोप्रैटेर्स: कम्मथ & कम्मथ
  • चाइना टाउन
  • पचाकुथिरा
  • क्रिस्चियन ब्रदर्स
  • कुंजीकूनन
  • मीनत्तिल तालिकेट्टु
  • ई पुज़ह्युम कदन्नु
  • थेनकासीपत्तानम
  • डार्लिंग डार्लिंग
  • विनोदयात्रा
  • कल्याण सौगन्धिकम

Awards

  1. वर्ष 2010 में मलयालम सिनेमा पोपुलर एक्टर award
  2. वर्ष 2011 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए केरल राज्य फिल्म पुरस्कार से सम्मानित
  3. केरल स्टेट फिल्म अवार्ड फॉर सेकंड बेस्ट फ़िल्म वर्ष 2004 में काथवशेशन के बेस्ट फिल्म निर्माता अवार्ड
  4. वर्ष 2013 में अभिनेता दिलीप को मलयालम सिनेमा में 20 वर्ष पूरा करने के उपलक्ष्य में|
  5. वर्ष 2005 में चन्थुपट्टू के लिए विशेष जूरी अवार्ड से सम्मानित|

Malayalam actress assault case

मलयालम अभिनेत्री का मामला एक बार फिर गरमा गया हैं, दरअसल कुछ महीने पूर्व चलती कार में अभिनेत्री पर कुछ लोगों द्वारा हमला कर उसका अपहरण कर दिया गया था|

इस मामले में अभिनेता दिलीप कुमार और उनके सहयोगी मित्र नादिरशाह से पुलिस पूछताछ कर रही हैं|

दिलीप की पत्नी कविता माधवन के भी ऑनलाइन बुटिग पर छापा पड़ा हैं, अभिनेत्री सुंनी के मोबाइल रिकॉर्ड की जांच करने पर दलीप और उनके सहयोगी मित्रो से सम्बन्ध होने के कयास लगाए जा रहे हैं|

अभी तक मामले की सुनवाई चल रही हैं| यह जरुर हैं इस घटना के बाद अभिनेता दिलीप की लोकप्रियता में जरुर एक धक्का लगने वाला हैं|

यह भी पढ़े

उम्मीद करता हूँ दोस्तों मलयालम फिल्म अभिनेता दिलीप की जीवनी Malayalam Actor Dileep Biography In Hindi का यह लेख आपको पसंद आया होगा. यदि आपको मलयालम अभिनेता दिलीप के जीवन परिचय के बारे में दी जानकारी पसंद आई हो तो अपने फ्रेड्स के साथ भी शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *