शादी, विवाह पर सुविचार अनमोल वचन | Marriage Quotes In Hindi

शादी, विवाह पर सुविचार अनमोल वचन | Marriage Quotes In Hindi विवाह/ शादी एक विश्वास का बंधन रिश्ता है. दो प्रेमियों के मध्य जीवन भर एक दुसरे का साथ निभाने का वायदा या करार ही शादी हैं.

पति पत्नी का एक दूसरे के प्रति समर्पण का भाव ही वैवाहिक जीवन के सुख का रहस्य हैं. जब तक दोनों एक दूसरे के सुख दुःख के भागी नही होंगे शादी के कोई मायने नही रहेगे. आज हम विवाह पर सुविचार में दार्शनिकों के कुछ थोट्स आपके साथ साझा कर रहे हैं.

शादी, विवाह पर सुविचार अनमोल वचन | Marriage Quotes In Hindi

शादी, विवाह पर सुविचार अनमोल वचन | Marriage Quotes In Hindi

विवाह, शादी, निकाह, Marriage quotes, happy marriage quotes in hindi

1#. विवाह न स्वर्ग है और न ही नरक, यह सीधी तरह आत्म शुद्धि का स्थल हैं.
2#. विवाह सबसे बड़ी भौतिक प्रसन्नता है, जब उसकी स्थापना पूर्ण सहानुभूति पर की जाती हैं.
3#. पत्नियाँ युवकों के लिए स्वामिनी, मध्य अवस्था वालों के लिए साथी तथा वृद्धजन के लिए आया धात्री होती हैं.
4#. समाज का प्रथम बंधन विवाह हैं.
5#. मस्तिष्क न कि शरीर विवाह को दीर्घकाल तक बनाए रखता हैं.
6#. एक सुखी विवाह दो अच्छे क्षमाशील व्यक्तियों का मिलन होता हैं.
7#. जल्दी में शादी करने वाले फुरसत के समय पश्चाताप करते हैं.
8#. विवाह स्वर्ग में रचे जाते हैं, इसी प्रकार बिजली और उसकी कडकडाट भी.
9#. प्रेम का अभाव नहीं, बल्कि मैत्री का अभाव वैवाहिक जीवन को दुखी बना देता हैं.
 10#. वैवाहिक जीवन की प्रसन्नता तत्परता एवं प्रसन्नता के साथ किये गये छोटे छोटे त्यागों पर निर्भर करती हैं.
11#. विवाह करने के लिए ऐसी नारी का चयन करो, जिसको आप मित्र के रूप में चयन करते यदि वह पुरुष होती.
12#. फ्रांसीसी भाषा में एक कहावत है- प्रेम विवाह को अरुणोदय होता है तथा विवाह प्रेम का सूर्यास्त होता हैं.
13#. विवाह एक पुस्तक है जिसका प्रथम अध्याय कविता में लिखा जाता है तथा शेष भाग गद्य भाषा में लिखा जाता हैं.
14#. एक विवाहित नारी जो चालीस वर्ष की अवस्था में भी मनोहारी लगती है, अपने पति के प्रेम की उपलब्धि होती हैं.
15#. प्यार प्रायः विवाह का फल होता हैं.
16#. एक बार विवाह करना कर्तव्य है, दुबारा मूर्खता है और तीसरी बार पागलपन हैं.
17#. विवाह दुनिया को सभ्य बनाने वाला बड़ा साधन है.
18#. सफल विवाह के लिए दोनों पक्षों को समान रूप में उत्तरदायित्वों में भागीदारी करनी चाहिए.
19#. ऐसे व्यक्ति जो जीवन साथी ना चुने जिसके साथ आप जीवन व्यतीत कर सकते है बल्कि ऐसे व्यक्ति को चुने जिसके बिना एक पल भी ना रह सके.

vivah quotes in hindi

20#. किसी से विवाह के बारे में यह पूछना कि आप अरेंज मैरिज करना पसंद करेगे या लव मैरिज यह उसी तरह है जैसे किसी इन्सान से पूछना कि आप कत्ल से या आत्महत्या से मरना चाहेगे.
21#. एक सफल वैवाहिक जीवन का अर्थ है निरंतर एक इन्सान से प्रेम करते रहना.
22#. विवाह वो ईमारत है जिन्हें रोजाना नयें सिरे से आरम्भ किया जाता हैं.
23#. विवाह का उद्देश्य क्रमशः विषयाशक्ति से मुक्त होकर ईश्वर की और बढ़ना ही है।
24#. सही व्यक्ति का चयन ही शादी का सबसे बड़ा रहस्य हैं.
25#. दहेज़ वो माँ बाप देते है
जिन्हें मालूम होता है
कि उनकी बेटी का जेहन
खूबसूरत नही हैं
विवाह धन रहित हो.
26#. विवाह केवल संतानोत्पत्ति के लिए नही है।विवाह स्त्री से गुलामी कराने के लिए तथा उसकी सेवा के बदले,उसका भरण पोषण करने के लिए भी नही है,विवाह की मंशा दो प्रणियों में अर्थात स्त्री पुरुष में एक दूसरे के प्रति पूर्ण सुहानुभूति पूर्ण, सामंजस्य पूर्ण सहयोग है और ये चीजें तभी संभव हैं,जब स्त्री और पुरूष दोनों ही पूर्णरूपेण विकसित और सुसंस्कृत हों..!!
27#. विवाह बन्धन नहीं, आज़ादी है
उस इन्सान के साथ अपना हर पल जीने की
जो आपको, आपसे बेहतर जानता हो
और जो अपने आप से ज्यादा, आपको चाहता हो
दोस्त बन जो हर मोड़ पर,
आपका हाथ पकड़ कर चल सके, जलती है
शमाँ तो, जो परवाना बन के जल सके ।
विवाह बंधन नहीं, आज़ादी है……………….

शादी / विवाह पर बेस्ट कोट्स और शुभकामनाएं संदेश – Marriage Quotes in Hindi

28#. एक कामयाब विवाह वो ईमारत है जिन्हें रोजाना नयें सिरे से बनाना पड़ता हैं.
29#. विवाह करना उस काँटों भरे थैले में हाथ डालने बराबर है जिनमे किसी फूल के निकलने की आस हो.
30#. सफल विवाह उन दो नेक लोगों के मिलन से बनता है जो एक दूसरे पर भरोसा करते हुए जीवन भर वायदे निभाते हैं.
31#. किसी पत्थर पर भरोसा उसे ईश्वर का रूप दे देता हैं किसी पर हद से ज्यादा भरोसा ही प्रेम है उसी भरोसे से वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाया जा सकता हैं.
32#. शुरू शुरू में वैवाहिक जीवन की जिम्मेदारियां बोझ लगने लगती है बाद में उन्हें पूरा करना अच्छा लगने लगता हैं.
33#. जैसी आप अपनी हमसफर को चाहते है पहले आप वैसा बन जाइए, जीवन सुखी हो जाएगा.
34#. प्यार की कमी नहीं बल्कि दोस्ती की कमी शादियों को असफल बनाती हैं - फ्रेडरिक निएत्ज़्स्चे
35#. वैवाहिक रिश्ते में इमानदारी बहुत जरुरी हैं, आंशिक सच और आंशिक झूठ के बलबूते आप यह रिश्ता लम्बे समय तक नहीं चला सकते है, इसलिए ईमानदार बनिये. - अज्ञात
36#. शादी उम्र का विषय नहीं है यह सही साथी पाने की बात हैं - सोफिया बुश
37#. हैप्पी मैरिड लाइफ की शुरुआत तब होती है, जब हम जिससे प्यार करते है उससे ही शादी करते है तथा यह फलती फूलती तब है जब हम जिनसे विवाह करते है उन्ही से प्रेम करते है - टॉम मुलेन
38#. यह सोचकर किसी से विवाह मत करिये कि आप उसके संग रहकर जीवन बिता सके, बल्कि विवाह उसी से करिये जिसके बगैर आप जी नहीं सकते - जेम्स डॉबसन
39#. एक सच्चा विवाह केवल उन दोनों के मध्य हो सकता है जो एक दूजे को ह्रदय की गहराई से प्रेम करते हो - अरविन्द सिंह
40#. वह इंसान प्रसन्न रहता है जिन्हें कोई सच्चा यार मिल गया हो, मगर उससे अधिक प्रसन्न वो इंसान रहता है जिन्हें अपने दोस्त के रूप में पत्नी मिली हो - फ्रैंज शुबर्ट
41#. जहा बगैर प्रेम के विवाह है, वहाँ बगैर विवाह के प्यार होगा - बेंजामिन फ्रेंक्लिन
42#. एक स्त्री को अपने पति के घर आने पर ख़ुशी होनी चाहिए तथा पति को पत्नी से घर से जाने पर दुःख होना चाहिए - मार्टिन लूथर किंग जूनियर
43#. संसार में विवाहित युवती के त्याग के तुल्य कुछ नहीं है यह वो चीज है जिनके विषय कोई विवाहित पुरुष कुछ भी नही जानता हैं - ऑस्कर वाइल्ड
44#. मैं आपको यही सुझाव दे सकता हूँकि आपको अच्छी महिला मित्र मिल जाए तो उससे विवाह कर ले, आप सुखी रहेगे अन्यथा आप एक फिलोसोफर बन जाएगे - सुकरात
45#. विवाह केवल दो देह का मिलन नहीं बल्कि दो आत्माओं का साक्षात्कार हैं.
46#. माफ़ कर देने वाले दो प्राणियों का मिल्न ही सुखी विवाहित जीवन हैं.
47#. शादी के जोड़े धरती पर नहीं भगवान के घर से बनकर आते हैं.
48#. मेरा मानना है कि दीर्घकाल तक चलने वाले स्वस्थ वैवाहिक विवाह के विचार से अधिक अहम हैं. हरेक सफल विवाह के मध्य में एक मजबूत भागीदारी होती है.
49#. किसी इंसान से इस तरह पूछा जाएं कि आप लव मैरिज करना पसंद करेगे या अरेंज मैरिज यह ठीक ऐसा ही सवाल है जैसे आप सुसाइड करने पसंद करेगे या आप मर्डर हो.
50#. एक सफल शादी की निशानी पति पत्नी में निरंतर बना रहने वाला प्रेम ही हैं.
51#. एक अच्छी वाइफ आपको खुश रख सकती है मगर एक बुरी वाइफ आपको दार्शनिक बना सकती हैं.
52#. जीवन का एक अहम सफर शादी के बाद आरम्भ होता हैं.
53#. मेरी सबसे बड़ी अचीवमेंट मेरी वाइफ को मुझसे शादी करने के लिए राजी करना था.
54#. हस्बैंड वाइफ का रिश्ता टॉम जेरी की भाँती होता है आपस में लड़ते झगड़ते रहते है मगर एक दूसरे के बगैर नहीं रह सकते.
55#. शादी न तो स्वर्ग है और न ही नर्क, यह मात्र शुद्धि है. - अब्राहम लिंकन
56#. विवाह से पहले व्यक्ति अपनी आँखे पूरी खुली रखे तथा विवाह के बाद आधी बंद - बेंजामिन फ्रैंकलिन
57#. शादी के बाद खुशी महज संयोग की बात है - जेन ऑस्टेन
58#. शादी है पार्टनरशिप है डेमोक्रेसी नहीं - निकोलस स्पार्क्स
59#. मैरिज से पहले हम क्या कुछ करते है ये इस बात का ईशारा नही है कि शादी के बाद हम क्या करेगे. - गैरी चैपमैन
60#. शादी के बाद का समर्पण एक दूसरे के लिए नहीं बल्कि आपस के रिश्ते को बनाएं रखने के लिए होता हैं - जोसेफ कैंपबेल
61#. एक सुखी दाम्पत्य जीवन में पति पत्नी की स्वतन्त्रता, निर्भरता और दायित्व पारस्परिक बराबर होते हैं. - लुक्रेटिया मोट्ट

यह भी पढ़े

आशा करता हूँ फ्रेड्स आपकों Marriage Quotes In Hindi का यह लेख अच्छा लगा होगा, यदि आपकों विवाह पर सुविचार का यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे. आपके पास भी इस तरह के मैरिज हिंदी कोट्स स्लोगन शायरी नारे हो तो हमारे साथ जरुर शेयर करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *