Mummy Papa Status Quotes Shayari In Hindi: माता-पिता का हर इंसान के जीवन में सबसे बड़ा योगदान होता हैं. पिता के धैर्य एवं माँ की ममता की तुलना संसार का कोई भी प्राणी नही कर सकता हैं, जो व्यक्ति अपने वृद्ध माँ बाप की देखभाल नही करता, उनकी सेवा नही करता तथा अपने जीवन में सफलता या मोक्ष की प्राप्ति के लिए चारों धाम की यात्रा पर जाता हैं, वो सब निष्फल हैं. भगवान से ऊपर दर्जें के देवता आपके मोम डैड है, जिनकी सेवा कीजिए उनका दिल ना दुखाइये. माता पिता पर स्टेट्स कोट्स शायरी में आपके लिए Mummy Papa Status, Mummy Shayari, Papa Shayari, Mummy Papa Quotes, Mummy Status, Papa Status हिंदी में प्रस्तुत किए गये हैं, जिन्हें आप उनके जन्मदिन, मैरिज एनिवर्सरी पर शेयर कर सकते हैं. Mom And Dad Quotes From Daughter के 30 से अधिक प्रसिद्ध उद्धरण यहाँ दिए गये हैं.
Mummy Papa Status Mom Dad Quotes Shayari
माता पिता पर स्टेट्स कोट्स शायरी
वों माँ ही है, जिसकी
ख़ुशी हमारी मुस्कान से है
और दुःख हमारी पीड़ा से
mom dad status in hindi
फूल कभि दुबारा ना खिलते
जन्म कभी ना दुबारा मिलते
मिलते है लोग हजारों पर
हर मिस्टेक भुलाने वाले माँ
बाप दुबारा नही मिलते !!
shayari for mom and dad in hindi
मेरे पिता का एहसास सूरज की
भांति हैं, जो गर्म जरुर होता हैं
लेकिन अगर ना हो तो
अँधेरा छा जाता हैं (लव यू पापा)
status for parents respect
भले ही माँ की थककर
आँखे बंद होती है पर,
माँ सोती हे फिर भी
फिक्रमंद रहती हे .
mummy papa shayari
इस दुनियां में बिना लालच के माँ बाप ही प्यार कर सकते हैं.
status for parents from daughter
दुनिया कहती हे पहला प्यार
भुलाया नि जाता तो फिर ये
दुनियां माँ बाप को क्यों भूल
जाती हैं.
short status for mom
जब भी आपके कारण आपके
माँ बाप की आँख में अश्रु आते हे
याद रखना, अब तक किया तुम्हारा
सारा पूण्य बह गया हैं.
status for mother love
Mummy Papa Quotes In Hindi
जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हे
जब बेटी घर छोड़े
तथा बेटा मुह मोड़े
status for parents in hindi
no love greater
then mom’s love
no care is greater
than dad’s care
anniversary wishes for parents in Hindi
माँ बाप का जीवन में कुछ ऐसे होते हे
जिनके होने का एहसास बहुत कम बार होता है,
मगर उनके ना होने का एहसास बार बार होता है
miss u mom status for whatsapp
मेरी छोटी सी इच्छा हे
कि मेरे माँ बाप की कोई
इच्छा अधूरी न रहे
papa status for whatsapp
कभी ना करना नजरअंदाज
माता पिता की परेशानियों को
जब ये छोड़ के चले जाते
है तो मखमल के तिकियों
पे भी चैन नही मिलता हे
Mummy Papa Status parents quotes in hindi
माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया
जिसकों निगाहों में बिठाया जाए
रहे उनका मेरा रिश्ता इस तरह
की वों अगर दुखी हो तो
हमसे भी हंसा ना जाए
Mummy Papa Status on anniversary for whatsapp
चाहे लाख करो तुम पूजा
और तीर्थ करो हजार
अगर माँ बाप को ठुकराया
तो सब ही है बेकार
father quotes in hindi