नक्सलवाद एक भयानक समस्या पर निबंध | Essay On Naxalite In Hindi

नक्सलवाद एक भयानक समस्या पर निबंध Essay On Naxalite In Hindi गत वर्ष ही CRPF के जवानों पर हुए हमले के बाद एक बार फिर से नक्सलवाद फिर से सबसे बड़ी आंतरिक चुनौती के रूप में उभर कर सामने आया हैं.

विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र राष्ट्र भारत में अपने अधिकारों की मांग को लेकर बार-बार हो रहे नक्सलवादी हमले आतंकवाद की तरह विषैले दंश के रूप में सामने आ रहा हैं. नक्सलवाद समस्या एवं समाधान को यहाँ विस्तार से जानेगे.

नक्सलवाद पर निबंध Essay On Naxalite In Hindi

नक्सलवाद एक भयानक समस्या पर निबंध | Essay On Naxalite In Hindi

कई बार देश के प्रधानमन्त्री ने इस तरह के नक्सलवादी संगठनो द्वारा की जा रही हिंसा पर व्यतव्य देना अपने आप में इस समस्या की अहमियत को दिखाता हैं.

समय रहते यदि नक्सलवाद की समस्या का समाधान नही किया गया तो कोई शक नही आने वाले वर्षो में यह देश की एकता अखंडता के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकती हैं.

यदि नक्सलवाद के इतिहास और जन्म की बात करे तो इसकी शुरुआत देश की आजादी के साथ ही शुरू हो गई थी.

चीन के साम्यवादी दल की विचारधारा से प्रभावित यहाँ के साम्यवादी क्रांतिकारी विचारधारा पर अमल करने वाले लोगों ने पश्चिम बंगाल के नक्सलवाड़ी नामक छोटे से ग्राम से नक्सलवाद की शुरुआत मानी जाती हैं.

नक्सलवाद क्या है (What is naxalism In Hindi)

यह विचारधारा प्रखर रूप से जब सामने आई जब 1967 में इस गाँव के बियल नामक आदिवासी किसान की जमीन वहां के जमीदार द्वारा हड़प ली गई.

अपनी जमीन पर नाजायज तरीके से अधिपत्य के कारण वहां के किसानों ने भूस्वामियों के खिलाफ सशस्त्र विद्रोह की शुरुआत कर दी.

इन किसानों को साम्यवादियों का प्रत्यक्ष समर्थन मिलने से इस प्रकार के आदिवासी किसान विद्रोह देश के अन्य हिस्सों में भी शुरू हो गये. इसी नक्सलवाड़ी गाँव से आरम्भ हुआ यह विद्रोह प्रथम नक्सलवाद विद्रोह माना जाता हैं.

इस प्रकार की विचारधारा से प्रभावित होकर एक हिंसक आंदोलन का जन्म हुआ जिन्हें नक्सलवाद कहा जाता हैं. नक्सलवाद मार्क्सवाद और माओवादी विचारधारा का पालन करता हैं. जो अपने अधिकारों की मांग को पूरी करवाने के लिए सशस्त्र विद्रोह/आंदोलन में विशवास करते हैं. 

चीन के माओवादी नेता माओ को अपना वैचारिक गुरु मानते हुए ये संगठन अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए हिंसक साधनों का उपयोग करते आए हैं. 

शुरूआती समय में नक्सलवाद एक तरह का भूस्वामियों के अत्याचार के विरुद्ध आदिवासी किसानों द्वारा आरम्भ किया गया एक किसान आंदोलन था, जो अब पूर्ण सिस्टम का विरोधी बनकर हर मुमकिन अवसर पर हिंसा पर उतारू हैं.

भारत में नक्सलवाद विचारधारा के पिता कन्हाई चटर्जी को माना जाता हैं इनके समर्थक सशस्त्र विद्रोह और क्रांति के प्रबल समर्थक थे. इन्होने अपने समर्थकों को लेकर 1969 में सीपीआई (कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया) की नीव रखी.

इस पार्टी के संस्थापक सदस्यों में कानू सान्याल और चारु मजुमदार का नाम आता हैं, जो बड़े नक्सलवादी नेता हुआ करते थे, इन्ही के नेतृत्व में पहला नक्सलवादी विद्रोह आरम्भ हुआ था.

भारत में नक्सलवाद (Naxalism in india In Hindi)

नक्सलवाड़ी (पश्चिम बंगाल) से शुरू हुआ यह विद्रोह धीरे धीरे पड़ोसी राज्य बिहार, उड़ीसा आंध्रप्रदेश, झारखंड,महाराष्ट्र, छतीसगढ़, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश तक फ़ैल चूका हैं.

नक्सलवाद की शुरुआत में यह अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए एक आन्दोलन का तरीका भर था, जो कालान्तर में व्यापक मानवीय हिंसा का रूप धारण कर चूका हैं.

भारत की ख़ुफ़िया एजेंसी रो के अनुसार यह 20 से अधिक राज्यों के 250 जिलों तक फ़ैल चूका संगठन हैं, जिनके 40 हजार से अधिक सक्रिय लोग और 15 हजार से अधिक प्रशिक्षित सैनिक हैं.

यह सगठन इन राज्यों के बहुत बड़े क्षेत्र में अपना प्रभुत्व बनाए हुए हैं, इस क्षेत्र में रंगदारी और लुट खसोट से व्यापक मात्रा में आय अर्जन की जाती हैं.

रो द्वारा 2009 में जारी सरकारी आंकड़ो के अनुसार कुल 40 हजार वर्ग किमी. क्षेत्र में अपना प्रभुत्व जमाए यह संगठन विभिन्न तरह के कार्यक्रमों के द्वारा 1400 करोड़ रूपये हर साल कमाता हैं.

इस बात से समझा जा सकता हैं कि अपने हक़ की लड़ाई के लिए शुरू हुआ यह संगठन आज अपने राजनितिक और आर्थिक स्वार्थ सिद्धि के लिए कार्यरत हैं.

भारत में नक्सलवाद के कारण (Causes of Naxalism in India In Hindi)

प्रत्येक समस्या की उत्पति उनके प्रश्रय के पीछे कुछ अहम कारण जुड़े होते हैं. यदि हम बात करे नक्सलवाद की तो इसकी शुरुआत इस समस्या के बढ़ने और आज विकृत रूप धारण कर लेने के पीछे कोई एक मुख्य वजह न होकर कई कारण जुड़े हुए हैं, जिनमे से कुछ मुख्य कारणों के बारे में यहाँ चर्चा कर रहे हैं.

आज हमारा राष्ट्र मंगल ग्रह पर उपस्थति दर्ज करवा चूका हैं, कई क्षेत्रों में अग्रणी राष्ट्र होने के कारण विकसित राष्ट्रों की सूची में आने की बाते कही जा रही हैं.

मगर कई दूर-दराज आदिवासी बहुल इलाकों में आज भी प्राथमिक शिक्षा, स्वच्छ पेयजल और स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित हैं. इस कारण अशिक्षित लोग कुछ लोगों के बहकावे में आकर नक्सलवाद से जुड़ जाते हैं.

भारतीय मूल की जातियों में आदिवासी जनजाति गिनी जाती हैं. जिनके जीवन का आधार जंगल ही था. वनों के निरंतर हास के कारण इनके सामने रोजीरोटी की समस्या आन पड़ी हैं.

कई सामजिक बुराई यथा गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा और कुपोषण के कारण भी नक्सलवाद को इन पिछड़े इलाकों में बढ़ावा मिला है.

भारत की आजादी के पश्चात किसी भी सरकार ने आदिवासी, दलित हितो के बारे में कोई विशेष ध्यान नही दिया. यदि कुछ योजनाओं बनाई भी गई तो इनके समुचित क्रियान्वयन ना होने के कारण असली हकदार लोगों तक इनका फायदा नही पहुच पाया.

नक्सलवाद की शुरुआत का मूल कारण स्थानीय जमीदारों के अत्याचार और भूमि अधिग्रहण भी अहम विषय था जिसके कारण लोग बेरोजगार होते चले गये और नक्सलवाद की तरफ उनका रुझान बढ़ता गया.

भारत में नक्सलवादी घटनाएं/हमले (Naxalite incidents in India In Hindi)

हाल ही में छतीसगढ़ राज्य के सुकमा में नक्सली हमले में 25 सुरक्षाकर्मी मारे गये थे. वही दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में 76 जवानों को मौत के घाट उतार दिया गया था. 1950 के बाद निरंतर रूप से सुरक्षा बलों और पुलिस की टुकडियो पर आए दिन हमले हो रहे हैं.

अब तक कई बड़ी घटनाओं और छिटपुट झड़पो में हजारों की संख्या में सुरक्षाबलों को जिन्दगी से हाथ धोना पड़ चूका हैं. 13 फरवरी 2010 को ईस्ट फ्रंटियर राइफल के कैंप पर हुए नक्सली हमले में 20 जवान मारे गये थे.

पश्चिम बंगाल के मिदनापुर उड़ीसा के कोरापुत, दंतेवाड़ा तथा सुकमा जैसे जिले अकसर नक्सलियों के निशाने पर रहते हैं.

बड़े नक्सली हमलों की बात करे तो 1 मार्च 2017 को सुकमा में 11 जवानों की हत्या, 11 मार्च 2014 को झीरम घाटी के पास हुए हमले में 15 जवानों की मौत, 12 अप्रैल 2014 को बीजापुर और दरभा की घाटी में हुए नक्सली हमले में 14 लोग मारे गये, दिसंबर 2014 को ही सुकमा की चिंतागुफा इलाके में हुए नक्सली हमले में 14 जवान मारे गये.

25 मई 2013 को झीरम घाटी हमला के पास कोंग्रेसी नेताओं पर हुए बड़े हमले में 30 से अधिक नेता मारे गये थे. दंतेवाड़ा हमला जो 6 अप्रैल 2010 के दिन हजारों की संख्या में नक्सलियों ने CRPF के जवानों पर घात लगाकर हमला किया था, जिनमे 76 से अधिक सुरक्षाकर्मी शहीद हो गये थे.

नक्सलवाद की समस्या का समाधान (Solution of naxalism problem In Hindi)

पिछले कुछ वर्षो से नक्सली घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं. रेल, सुरक्षा बलों का कैंप, पूल, स्कूल, अस्पताल, पुलिस थाना जैसे महत्वपूर्ण और अधिक से अधिक संख्या में जनहानि से किये जाने के उद्देश्य से घात लगाकर हमला, बम ब्लास्ट जैसी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में रहते है.

भुखमरी, गरीबी तथा अशिक्षा के कारण पिछड़े इलाकों में लोग थोड़े से धन के प्रलोभन में आकर हिंसा जैसे अपराध को करने को तैयार हो जाते हैं.

आज के समय में नक्सलवाद घरेलू आतंकवाद का रूप ले चूका हैं. समय रहते यदि इस स्थति से निपटा नही गया, तो दूर भविष्य में इसके विकटगामी परिणाम देखने को मिल सकते हैं. 

हमारे सिस्टम को भी चाहिए सदियों से पीड़ित और विकास के प्राथमिक मापदंड़ो से दूर रह रहे दलित और आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा और रोजगार की उपलब्धता के साथ साथ सरकारी योजनाओं से यहाँ के आमजन के जीवन स्तर को सुधारने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाने चाहिए.

नक्सलवाद का बढ़ता प्रभाव पर निबंध Essay on Increasing Effect of Naxalites in Hindi

नक्सलवाद का परिचय– विगत कुछ वर्षों से आतंकवाद की तरह नक्सलवाद भारत की आंतरिक सुरक्षा के लिए बहुत बड़ी चुनौती बनकर उभरा हैं.

नक्सलवादी आंदोलन का नाम एक गाँव नक्सलबाड़ी से जुड़ा हुआ हैं. जो भारत नेपाल तब के पूर्वी पाकिस्तान की सीमा पर स्थित हैं.

1967 में यहाँ के आदिवासी, कृषक एवं श्रमिक समुदाय ने भूस्वामियों के शोषण व अन्यायपूर्ण नीतियो के विरुद्ध हथियार उठाए.

इस आंदोलन के समर्थक माओवादी क्रन्तिकारी विचारधारा से अत्यधिक प्रभावित थे. इनका मानना था कि अन्याय व शोषण से छुटकारा पाने का एकमात्र तरीका सशस्त्र क्रांति हैं.

नक्सलवाद की समस्या के कारण– भारत में नक्सलवाद की समस्या को बढ़ावा मिलने का कारण गरीबी, भूमि सुधारों की ओर ध्यान न दिया जाना तथा बेरोजगारी हैं. आदिवासियों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं हो रहा है तथा दूरदराज के इलाकों में सुशास न की हालत पतली हैं.

नक्सलवाद की समस्या का विस्तार-इस आंदोलन की शुरुआत पश्चिमी बंगाल के नक्सलबाड़ी गाँव से श्रमिक आँदोलन से शुरू हुई,

इसके बाद धीरे धीरे यह आंदोलन देश के मध्य पूर्वी भागों में फ़ैल गया. वर्ष 2004 में माओवादी विद्रोही संगठन पीपुल्स वार ग्रुप तथा माओवादी कम्युनिस्ट सेंटर ऑफ़ इंडिया एक हो गये.

उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया माओवादी का गठन किया गया. नक्सलवादियों का यह दावा हैं कि वे गरीब ग्रामीण जनता के हमदर्द है खासकर दलितों और आदिवासियों के.

एक आंकलन के अनुसार 20 राज्यों के करीब 220 जिलों में नक्सली किसी न किसी रूप में मौजूद हैं. जिन राज्यों में नक्सल वाद पूरे प्रभाव के साथ मौजूद हैं. उनमें झारखंड, बिहार, आंध्रप्रदेश, छतीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा व पश्चिम बंगाल प्रमुख हैं.

नक्सली हमले-नक्सली हिंसा आज सम्पूर्ण देश के लिए गम्भीर चुनौती बना हुआ हैं. अब तक हजारों लोग इस हिंसा का शिकार हो चुके हैं. 

एक सर्वेक्षण के मुताबिक़ 6 हजार से अधिक लोग नक्सली हिंसा में अपनी जानें गवां चुके हैं.वर्ष 2010 में नक्सलियों द्वारा कई हमलें किये गये जिनमें 6 अप्रैल 2010 को छतीसगढ़ के दांतेवाडा जिले की घटना महत्वपूर्ण हैं. 

जिसमें crpf के 76 जवानों को मौत के घाट उतार दिया गया. इसके अतिरिक्त 27 मई 2010 को नक्सलियों द्वारा रेल पटरी उड़ाने से बम्बई से कोलकाता जा रही ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर गये जिसमें 150 से अधिक लोगों ने अपने प्राण गवाएं.

नक्सलवाद की समस्या के समाधान हेतु प्रयास– नक्सलवाद की समस्या के समाधान हेतु सरकार ने 14 सूत्री योजना तैयार की हैं. इस योजना में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के आर्थिक सामाजिक विकास पर जोर दिया जा रहा हैं.

और राज्य सरकारों को निर्देश दिया गया है कि वे भूमि सुधार तेजी से लागू करे. बुनियादी सुविधाओं के विकास के साथ पिछड़े व दूरदराज के इलाके में युवा वर्ग को रोजगार देने और क्षेत्रीय अधिकार देने की व्यवस्था की जा रही हैं.

उपसंहार– इस प्रकार नक्सलवाद भारत के आदिवासी शोषित दलित व श्रमिक तबके के असंतोष का परिणाम हैं. भारत सरकार द्वारा इस समस्या के स्थायी समाधान हेतु समाधान साधनों के स्थान पर सुधारात्मक उपायों को लागू किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़े

आशा करता हूँ दोस्तों नक्सलवाद एक भयानक समस्या पर निबंध Essay On Naxalite In Hindi का यह निबंध आपकों पसंद आया होगा. यदि आपकों Naxalite Essay In Hindi, Essay On Naxalite In Hindi में दी जानकारी पसंद आई  हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *