PHOTOSHOP क्या है और कैसे काम करता है

Photoshop क्या है और कैसे काम करता है यह एक बेहतरीन फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेर हैं, जो एडोबी कंपनी द्वारा निर्मित हैं.

Photoshop सॉफ्टवेयर की मदद से कम किसी भी फोटो को एडिट कर सकते हैं, उनकी अधिक कॉपी और प्रिंट निकाल सकते हैं, साथ ही नकली फोटो और चेहरे भी निर्मित किये जा सकते हैं.

एडोबी कंपनी ने Photoshop के विभिन्न संस्करण निकाले हैं, वर्तमान में उपयोग किये जाने वाले वर्शन का नाम एडोबी Photoshop cc यानि क्रिएटिव क्लौदे हैं.

Photoshop क्या है और कैसे काम करता है

यदि आप प्रेओफ़ेशन्ल फोटो एडिटर बनना चाहते हैं तो Photoshop का सामान्य कोर्स करके भी किया जा सकता हैं, जो इन्टरनेट पर बिलकुल फ्री उपलब्ध हैं.

यहाँ आपकों Photoshop क्या हैं और यह कैसे काम करता हैं इस बारे में सक्षिप्त जानकारी दे रहे हैं.

फोटोशॉप क्या है – What is Photoshop in Hindi

एडोबी फोटोशॉप एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग आमतौर पर फोटो की एडिटिंग ग्राफिक डिजाइन और डिजिटल आर्ट के रूप में किया जाता हैं.

किसी भी फोटो को मनचाहा आकार प्रकार और डिजाइन देने के लिए प्रोफेशनल्स द्वारा इसी सोफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता हैं.

थोमस और जॉन नॉल नामक दो बन्धुओं ने साल 1987 में इसका निर्माण किया था. macOS और Windows के लिए तैयार किया गया यह सॉफ्टवेयर आज फोटो एडिटिंग के कार्य में नयें स्टेंडर्ड स्थापित कर चूका हैं. बचपन में हम सभी ने फोटो स्टूडियो जाकर कभी न कभी फोटो जरुर खिचवाई होगी.

हमारी वो फोटोज इस सॉफ्टवेयर की मदद से ही प्रोसेसिंग की जाती हैं. आज दुनियां में फोटो और ग्राफिक डिजायनिंग के लिए सर्वाधिक उपयोग किये जाने वाले सॉफ्टवेयर में फोटोशोप को गिना जाता हैं. थोड़े से अभ्यास के बाद आप इस पर आसानी से किसी फोटो को एडिट कर आकर्षक लुक दे सकते हैं.

Photoshop का उपयोग

आपने भी बहुत बार फोटो स्टूडियो या किसी के पास अच्छी डिजाइन और क्वालिटी की इमेज देखी होगी. कुछ लोग सेलिब्रिटीज के साथ भी अपनी फोटो डाल के प्रोफाइल पिक्चर बना डालते हैं. आप भी ऐसा कर सकते हैं, जरुरत हैं बस थोड़ा ध्यान देने की.

वैसे आपकों बता दे आप Photoshop का सही उपयोग करना चाहते हैं तो आपको लैपटॉप या कंप्यूटर की जरुरत पड़ेगी. वैसे तो आप एंड्राइड मोबाइल में भी Photoshop का सॉफ्टवेयर इनस्टॉल कर सकते हैं, मगर उस पर उतना इफेक्टिव तरीके से काम नही कर सकते हैं|

आज भी बहुत सारे लोग हैं जो प्राय ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों मोड में अपने ग्राहकों के लिए Photoshop से इमेज बनाते हैं, इसमे कोई ज्यादा आर्ट या तकनीक की आवश्यकता नही हैं, इसे आप एक एम्प्लोय के तौर पर भी काम में ले सकते हैं,

यदि आप Photoshop की बेसिक जानकारी हासिल कर लेते हैं, तो कुछ भी मुश्किल नही हैं कि आप घर बैठे अपना छोटा सा बिजनेस आरम्भ कर सकते हैं अथवा अपने शोक को पूरा कर सकते हैं.

फोटोशॉप सीखे हिंदी में

यदि आप इमेज बनाने या एडिट करने का रुख करते हैं, तो वर्तमान समय में एकमात्र ही टूल कहे या सॉफ्टवेयर कहे उपलब्ध हैं. जो बिलकुल फ्री भी हैं, साथ ही अच्छे फोटो निर्माता के रूप में आपकों सारे विकल्प उपलब्ध करवाता हैं.

photoshop की सॉफ्टवेयर का उपयोग करने की कुछ लिमिट्स भी हैं, इसके लिए आपके कंप्यूटर में चलने वाली विंडो xp विस्टा विंडो 7, विंडो 10 अथवा मैकबुक होने के साथ ही आपके कंप्यूटर में कम से कम 1 गीगाबाईट मेमोरी फ्री होनी चाहिए.

यदि आपके कंप्यूटर में अच्छा ग्राफिक कार्ड और खाली मेमोरी हैं, तो बार बार हैंग करने की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

photoshop me photo ki background kaise change kare

ये एक बेसिक तकनीक हैं, जिसके बारे में सामान्य जानकारी रखकर आप किसी भी इमेज के पीछे का द्रश्य यानि बैकग्राउंड को आसानी से बदल सकते हैं, यहाँ मै आपकों बेहद आसन चरणों में समझाने जा रहा हु

कि आप कैसे photoshop की मदद से एक फोटो के बैकग्राउंड को आसानी से बदल सकते हैं, यदि आपके पास लैपटॉप हैं, तो आप प्रेक्टिकल के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं|

  1. सबसे पहले आपकों photoshop को ओपन करना हैं, और उस इमेज को सॉफ्टवेयर में खोले जिसका आपकों बैकग्राउंड बदलना हैं.
  2. अब हमे बैकग्राउंड बदलने के लिए दिए गये सभी आइकॉन में से पेन वाले सिम्बल को चुने या अपने कीबोर्ड से p बटन को दबाए.
  3.  आप एरो को इमेज के पास के जाए तो आपकों दिखेगा वो एक पेन के रूप में कार्य कर रहा हैं.
  4. अब आपको राईट क्लिक कर मेक सेक्शन में जाना हैं, और एंगल या पेन के ग्राफिक से फोटो के सेक्शन को चुने जहा आपकों बैकग्राउंड कलर फिल करना हैं.
  5. यह थोडा कठिन काम हैं, मगर कुछ इमेज पर निरंतर ट्राई कर आप बेहतरीन तरीके से बैकग्राउंड में कलर या दूसरी इमेज पेस्ट कर सकते हैं|

potoshop me passport photo banane ka tarika-

यहाँ हम जानेगे किसी भी इमेज की पासपोर्ट साइज़ की फोटो photoshop से कैसे बनाए. इसमे हमे इमेज को रीसाइज़ करने की आवश्यकता रहेगी| चलिए जानते हैं.

  • सबसे पहले photoshop में उस फोटो को ओपन करे जिसकी पासपोर्ट साइज़ की इमेज बनानी हैं.
  • अब हमे क्रॉप टूल या आइकॉन पर क्लिक करना हैं.
  • अब हमसे फोटो की साइज़ पूछी जाएगी, हमे कितने आकर की फोटो चाहिए.
  • चौड़ाई में 1.4 ऊचाई में 1.7 resoulation में 300 बनाकर इंटर पर क्लिक करे.
  • इंटर करते ही आपकी फोटो उसी आकार में कट हो जाएगी, अब साइड के टूलबार में prnew पर क्लिक करे.
  • सभी आकर के चयन के बाद न्यु फाइल में इसे सेव कर दे.

यह भी पढ़े

दोस्तों उम्मीद करता हु Photoshop क्या है और कैसे काम करता है से जुड़ी यह जानकारी आपकों अच्छी लगी होगी, आने वाली पोस्ट्स में आपकों इसके प्रत्येक विषय पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी. आपका कोई सवाल हो तो कमेंट कर जरुर पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *