स्वच्छता पर छोटी कविता Poem On Cleanliness In Hindi For Kids

Poem On Cleanliness In Hindi For Kids – स्वच्छता पर छोटी कविता: जीवन में स्वच्छता का बड़ा महत्व हैं, बापू ने कहा था, जहाँ स्वच्छता होती है वहां ईश्वर का वास होता हैं.

short poems on cleanliness for kids का लेख साझा कर रहे हैं. 2 अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री मोदी ने बापू की 145 वीं जयंती पर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी.

2019 में गांधी जयंती के अवसर पर पूर्ण स्वच्छ भारत गांधीजी की 150 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देने का लक्ष्य रखा गया था.

स्वच्छता की कविता यहाँ कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 ,10 के स्टूडेंट्स के लिए Cleanliness Poem In Hindi यहाँ साझा कर रहे हैं.

Poem On Cleanliness In Hindi For Kids – स्वच्छता पर छोटी कविता

स्वच्छता पर छोटी कविता Poem On Cleanliness In Hindi For Kids

Here Is Short Long Best Poem On Cleanliness In Hindi For Kids Students Savcchta Par Kavita Hindi Language Mai DI Gayi Hai.

Best Poem On Cleanliness In Hindi For Kids

साफ़ सफाई की आदत अपनालो
कूड़ा कूड़ेदान में डालो
मत फैलाओ इधर उधर
अच्छी आदत तुम अपना लो
सदा सफाई को अपनाओ
सुंदर अपना शहर बनाओ


hindi poem on cleanness

गाँव गाँव मे चर्चा हैं,
स्वच्‍छता अभियान की!

आओ बच्चो तुम्हे बताए,
महत्ता कचरा पात्र की।

बिना प्रबधन बीमारी,
फैले जो शत्रु जीवन की।

कचरा प्रबधन खाद बनाता,
करता मदद किसान की।

गाँव गाँव मे चर्चा हैं,
स्वच्‍छता अभियान की!

कपड़े की थैली विकल्प हैं
प्लास्टिक थैली का

लहर चल रही सभी ओर अब,
सफाई के अभियान की!

गाँव गाँव मे चर्चा हैं,
स्वच्‍छता अभियान की!

शौचालय के महत्व समझना,
जरूरत हर व्यक्ति की।

तुम्हारे हाथ में हैं
सफलता इस अभियान की!

गाँव गाँव मे चर्चा हैं,
स्वच्‍छता अभियान की!

स्वच्छता पर कविता

उठा लो झाड़ू, उठा लो पोचा
पहुचो जहा कोई भी न पहुचा
कोई जगह न रहने पाए
हर जगह को हम चमकाए,
सपना यही हैं बस अपना
सफाई को अपनाना हैं
भारत को सुंदर बनाना हैं
भारत को साफ़ बनाना हैं
उठा लो झाड़ू, उठा लो पोंचा
पहुँचो जहाँ कोई भी न पहुंचा
कोई जगह न रहने पाए
हर जगह को हम चमकाएं,
सपना यही है बस अपना
साफ़ सफाई को अपनाना हैं
भारत को सुंदर बनाना हैं
भारत को साफ़ बनाना हैं

hindi poems on swachata abhiyan

कोई गली मैदान रहा, कोई बगीचे की शान बना |
भारत को स्वच्छ बनाने का यह सुदर मिशन बना ||
कचरा न कभी हम यू , सड़क पर जानकार डाले |
आदत यूँ सफाई की, जरा पहचान कर देखे |
अभियान ये साफ़ भारत का, बढाओ साथ मे मिलकर |
स्वच्छता तुम उधर देखो, स्वच्छता हम इधर देखे ||

Poem on Cleanliness

जल मलिन करोगे तो
प्यास कैसे बुझाओगे
हवा दूषित करोगे तो
श्वास नहीं ले पाओगे
बिस्तर गंदे करोगे तो
सोने कहा पर जाओगे
क्लास साफ़ नहीं करोगे तो
कैसे पढ़ पाओगे
मन अपवित्र करोगे तो
मानव नही कहलाओगे

सफाई के महत्व पर कविता

कोई गली बहार रहा, कोई पार्क की शान बना |
भारत को स्वच्छ बनाने का यह सुंदर अभियान बना ||
कूड़ा न कभी हम यूँ , सड़क पर जानकार फेंके |
आदत यूँ सफाई की, जरा पहचान कर देखे |
मिशन ये स्वच्छ भारत का, बढाओ साथ में मिलकर |
सफाई तुम उधर देखो, सफाई हम इधर देखे ||

यह भी पढ़े

उम्मीद करता हूँ दोस्तों स्वच्छता पर छोटी कविता Poem On Cleanliness In Hindi For Kids का यह लेख आपकों पसंद आया होगा.

यदि आपकों स्वच्छता पर कविता पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे. आपकों यह लेख कैसा लगा अपनी राय  सुझाव कमेंट कर बताए,

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *