सफलता पर कविता Poem On Success In Hindi

सफलता पर कविता: नमस्कार मित्रों आपका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन हैं. जीवन में हर कोई अपने क्षेत्र में सफलता अर्जित करना चाहता हैं. मेहनत संघर्ष लग्न और कठिन प्रयासों से सफलता का जन्म होता हैं.

तरक्की की राह किसे नहीं पसंद आती, Poem On Success In Hindi में हम आपके साथ ऐसी ही इंस्पायरिंग और मोटिवेशनल हिंदी कविताएँ बता रहे हैं जो आपकों सफल होने के लिए नित्य प्रोत्साहित करेंगी.

सफलता पर कविता Poem On Success In Hindi

Poem On Success In Hindi

कोशिश कर सफलता कविता

कोशिश कर हल निकलेगा
आज नहीं तो कल निकलेगा
अर्जुन के तीर सा सध
मरुस्थल से भी जल निकलेगा
मेहनत कर पौधों को पानी दे
बंजर जमीन से भी जल निकलेगा
ताकत जुटा हिम्मत को आग दे
फौलाद का भी बल निकलेगा
जिन्दा रख दिल में उम्मीदों को
गरल के समन्दर से भी गंगाजल निकलेगा
कोशिश जारी रख कुछ कर गुजरने की
जो है आज थमा थमा सा चल निकलेगा

सफलता का मूल

मकड़ी गिरती उठती है सो बार,
गिरकर उठना सिखाती है हर बार,

सफल जिंदगी में वही होता है,
जो कभी न अपना हौसला खोता है,

सफलता का मूल वही जानता है,
जो जिंदगी की राह में गिर कर उठता है,

कभी भी गिर जाओ पर हार न मानो,
जीवन में अपना लक्ष्य क्या है वह पहचानो,

पैसे कमाना ही सफलता नहीं होती,
लोगो के दिलों में जगह बनाना ही सफलता है होती,

सफल होकर अहंकार को न आने दो,
जो तुमसे सहायता मांगें उसे दे दो,

मंजिलें सभी को मिल जाती हैं,
पर मंज़िल पाना ही सफलता नहीं होती,

तुम्हारे कार्य अगर हो दूसरों के लिए लाभकारी,
तब सभी को लगती है आपकी सफलता प्यारी,

बस जीवन में याद यह रखना,
सफलता पाने के लिए कोशिश करते रहना,

दूसरों को कभी न अपने से छोटा समझो,
अमीर हो या गरीब सब को गले लगाना सीखो,
—––Aruna Gupta

सफलता की कहानी

एक कहानी सुनो सफलता की,
बात नहीं है यह सिर्फ ये एक मानव की,

इतिहास वही हमेशा रचते हैं,
जो अपनी जिंदगी में धक्के खाते हैं,
तपती धूप में खुद को तपते हैं,
सर्द रातों में खुद को जमाते हैं,

सफलता उसी को मिलती है जो,
मुश्किलों में भी सेयुम रखते हैं,
मजबूरियों की कठिनाई जो झेलते हैं,
वह ही एक दिन अपने हुनर की चादर सीते हैं,

कुम्हार मिटटी को पीट का घड़ा बनता है,
फिर उसको तपती भट्टी में पकता है,
हमारा जीवन जिसमें मिलती जिसको ठोकर,
उसी इंसान को मिलती सफलता की मोहर,

जब तक पत्थर पर हथोड़े की चोट नहीं पड़ती,
तब तक पत्थर भी भगवान् नहीं बनता,
ज़िंदगी जीना बहुत मुश्किल होती है,
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता,

सफलता कभी एक दिन में नहीं मिलती है,
अगर ठान लो तोह एक दिन जरूर मिलती है,
सफलता पाने के लिए तरीकों को बदलो,
परन्तु कभी भी अपनी मंजिल को न बदलो,
——-Aruna Gupta

SAFALTA KAVITA IN HINDI

पानी है सफलता जो तुमको
तो खुद को तुम आजाद करो,
मत डरो किसी मुसीबत से
अपने हौंसले को फौलाद करो,
पानी है सफलता जो तुमको
तो खुद को तुम आजाद करो।
आजाद करो उन ख्यालों से
जो आगे न तुम्हें बढ़ने देते
जो कहीं बढाते कदम हो तुम
तो हर पल ही तुमको रोकें,
मत डरो विचार नया है जो
उसी विचार को अपनी बुनियाद करो
पानी है सफलता जो तुमको
तो खुद को तुम आजाद करो।
आजाद करो उन रिवाजों से
जो बेड़ियाँ पाँव में हैं डाले
तोड़ दो उन दीवारों को
जो रोकते हैं सूरज के उजाले,
जिसे देखा न हो दुनिया ने
तुम ऐसा कुछ इजाद करो
पानी है सफलता जो तुमको
तो खुद को तुम आजाद करो।
आजाद करो उन लोगों से
जो तुम्हें गिराने पर हैं तुले
ऐसे लोगों की संगती से
कहाँ है किसी के भाग्य खुले,
जो करना है वो खुद ही करो
न किसी से तुम फ़रियाद करो
पानी है सफलता जो तुमको
तो खुद को तुम आजाद करो।
आजाद करो उन राहों से
किसी मंजिल पर जो न पहुंचे
वहां पहुँच कर क्या करना
जहाँ लगते न हो हम ऊँचें,
यूँ ही व्यर्थ की बातों में तुम
न अपना समय बर्बाद करो
पानी है सफलता जो तुमको
तो खुद को तुम आजाद करो।
पानी है सफलता जो तुमको
तो खुद को तुम आजाद करो,
मत डरो किसी मुसीबत से
अपने हौंसले को फौलाद करो,
पानी है सफलता जो तुमको
तो खुद को तुम आजाद करो।

सफलता और असफलता पर कविता

नीत लड़ो नित जीतो
साहस मात्र सहारा है
संघर्ष करके आगे बढो
ये जीवन सिर्फ तुम्हारा है

लड़ना सीखो भिड़ना सीखो
बाधाओं से टलना सीखो

औरों को तुम कहने दो
जहाँ कद्र न्हिन्न वहां रहने दो
गैर छोडो अपने छोडो
ओने से कुछ पाना सीखो

कोई नहीं जब तेरे साथ
रख इश्वर में तू विश्वास

सफल होना कुछ दूर नही
वो सफलता है कोई नूर नही
तू कर प्रयत्न हो जा पार
दिन लगेगे दो या चार

Motivational Poems in Hindi About Success कामयाबी की कविता

सफलता कोशिशों की राहों पर पैर चूमती सफलता,
किस्मत के सहारे गले लगती असफलता।
कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है,
अथक प्रयासों से मिली सफलता गूंजी है।
हौसलों की उड़ानों ने सदा बुलंदी चूमी है,
पस्त हौसलों के पास असफलता घूमी है।
होगी हर मुश्किल आसान गर इरादे पक्के,
अडिग इरादों ने नाकामी के छुड़ाएं छक्के।
लक्ष्य पर जिसने साहस के निशाने साधे है,
सफलता ने उन्ही से मिलने के करें वादें है।

सफलता की परिभाषा

मकड़ी बहुत कुछ हमे सिखाती है,
मेहनत करते रहने की राह दिखाती है,
सौ बार गिरकर उठती रहती है,
अपने घर संसार को आकार देती रहती है,

नन्ही सी चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढती दिवारों पर सौ बार फिसलती है,
आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती,

जो बिना ठोकरे खाए मज़िल तक पहुंच जाते हैं,
उनके हाथ अनुभव से खाली रह जाते हैं,
मेहनत करते से जो हमेंशा डरते हैं,
वही हमेंशा सफलता के लिए तरसते हैं,

जो लोग हमेंशा मेहनत करते रहते हैं,
वो लोग अपने लक्ष्य को पूरा करते हैं,
जिंदगी हमेंशा चलते रहना हमें सिखाती है,
हमेंशा मेहनत करने का पाठ पढाती है,

अपने लक्ष्य को पाना ही सफलता है,
कोशिश ना करना हमारी विफलता है,
आओ निरंतर मेहनत करने का संकल्प करें,
अपने सुंदर जीवन को सफलता से भरपूर करें,

—–Aruna Gupta

सफलता का मूल

सफलता का जीवन का आधार है,
मेहनत करना हमें स्विकार है,
सफलता कभी खुद से चल कर नहीं आती,
मेहनत करने से ही हंसिल की जाती है,

जितना बड़ा सपना होता है,
उतनी ही बड़ी तक्लीफें होती हैं,
जितनी बड़ी हमारी तक्लीफें होती हैं,
उतनी ही बड़ी सफलता होती है,

सफल लोग दुनिया को बदल देते हैं,
असफ़ल लोग डर से अपने को बदल लेते हैं,
कभी किसी के पैरों पर ना गिरना,
हमें अपने पैरों पर विश्वास रखना,

सफलता कभी अचानक नहीं मिलती,
एक-एक कदम से ही कामयाबी है मिलती,
मेहनत करो अपने से भरपुर,
इससे मिलेगी हमे कामयाबी जरूर,

गिरकर हमेशा उठना सिखो,
हमेशा अपने मकसद को देखो,
कामयाब होने की कोशिश करते रहो,
जीवन में हमेशा आगे-आगे बढ़ते रहो,

—-Aruna Gupta

Poem On Success And Hard Work In Hindi

Poem On Success And Hard Work In Hindi

Inspirational poem in Hindi On Success

inspirational poem in hindi on success

Short Poem On Success In Hindi

Short Poem On Success In Hindi

संघर्ष और सफलता कविता Motivational Poems In Hindi About Success For Students

motivational poems in hindi about success for students

Safalta Poem In Hindi

safalta poem in hindi

यह भी पढ़े

उम्मीद करता हूँ दोस्तों सफलता पर कविता Poem On Success In Hindi का यह लेख आपकों पसंद आया होगा.

सफलता क्या है जीवन में सफलता का महत्व पर आधारित ये विविध कवियों की कविताएँ आपकों पसंद आई होगी यदि आपकों ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें.

1 thought on “सफलता पर कविता Poem On Success In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *