समय पर कविता 2024 | Poem On Time In Hindi

समय का बड़ा महत्व है, Poem On Time In Hindi 2024 समय के महत्व पर आधारित कविता है. आपने कई बार सुना होगा, जो समय की कद्र नही करता समय भी उसकी कद्र नही करता है.

Samay ka Mahatva Poem In Hindi छोटे बच्चों के लिए यहाँ दी गई हैं. विशेषकर विद्यार्थी जीवन में Samay Ka Sadupyog Poem Kavita के माध्यम से समझ सकते हैं.

समय पर कविता 2024 Poem On Time In Hindi

Poem On Time In Hindi | टाइम समय पर कविता

यहाँ दी गई Poem On Time Is Precious In Hindi उन बच्चों के लिए प्रेरणादायक हो सकती है जो कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10 में पढ़ रहे हैं. Time Poem In Hindi के पांच संग्रह यहाँ दिए गये हैं.

समय बड़ा बलवान है कविता

समय का सबसे कहना है
जीवन चलते रहना है
इसकों मत बर्बाद करो
सदा काम की बात करो

कल कल नदियाँ बहती है
हर-पल सबसे कहती है
जीवन बहता पानी है
रुकना मौत की निशानी है

Short Poem On Time In Hindi For Kids

समय की धारा बहती जाए
नहीं लेती कभी वह विराम
समय पे जो सबकुछ करे
उसे मिले आराम ही आराम

समय के आगे झुक जाते है
जितने बड़े वह महान
समय से बड़ा कुछ भी नही
वही है सबसे बलवान

समय चक्र से पीस जाते है
राजा हो या कोई फकीर
समय पे करवट लेते है
जो लिखी हुई भाग्य की लकीर

समय ही दुखद चुभन है
फिर वही तो सुख और चैन
समय ही मृत्यु और काल है
फिर वही मैत्री और अमन

समय के साथ चलना सीखे
जीवन ही हो जाएगा आसान
समय का सदुपयोग करे
बने एक अच्छा सा इंसान

समय के महत्व पर कविता / Value & Importance Of Time

समय तूम्हारे साथ साथ चलता हूँ मैं
तुम रुकते नही तुम थकते नही
तुम कही कभी भी थकते नही
क्या बात तुम्हारी है न्यारी
पीछे कभी तुम मुड़ते नही
तुमकों न कोई बाँध सका
सब मर्जों की तुम एक दवा
जो चाल तुम्हारी समझ गया
धरती पर उसने है राज किया
हे समय बड़े तुम बलशाली
वीरों को देते खुशहाली
सब आस निराश के ज्ञाता तुम
सुखों और दुखों के दाता तुम
तुम से ही जग में है वैभव
हो अभय तुम ही तुम ही अमृत
हे समय तुम्हे हम करे नमन
पीड़ा जग की अब करो हरण
हे समय तुम्हारे साथ है हम

Samay Poem In Hindi

समय का महत्व
दुनियां की सबसे
कीमती चीज वक्त है
इसलिए अपने समय का
सदैव सदुपयोग करे.
अगर आप अपने समय का
सही उपयोग करना
सीख गये
तो निश्चिन्त ही
अपने लक्ष्य को
प्राप्त करेगे और जीवन में
तरक्की करेगे

टाइम समय पर कविता इन हिंदी

घड़ी बोले टिक टिक टिक
समय गवाएं ना अधिक
झट पट अपना काम कर
पढ़ लिख कर जग में ऊँचा नाम कर

समय गवाएं न अधिक
झट पट अपना काम कर
पढ़ लिखकर जग में ऊँचा नाम कर

घड़ी बोले टिक टिक टिक
सुई बोले आठ बजल
घड़ी बोले जा स्कूल

घड़ी बोले टिक टिक टिक
समय गवाएं ना अधिक

Samay ka mahatva par kavita

ना जाने वो पल हाथ से कैसे छूट गया
ना जाने कब कैसे कोई अपना रूठ गया

अनजान थी मैं हर एक वो चीज़ से
ना कोई अंदाज़ा रहा और

मेरा ख्वाब यू ही टूट गया
पर अब मुझे समझ आ गया,

ख्वाब दूसरा आ जाएगा
वक़्त लेकिन चला जाएगा

वक़्त ऐसी चीज़ है जो
हँसाएगा ओर रुलायेगा |

Romantic Kavita On Time

नजरों को ओट कर दे
ढक ले अपने चेहरे को
यूं ही ना भटक गलियों में
यह समय कातिलाना है

मिल बैठे थे जो यार चार
अब कोई नहीं दिखता है
मिलना-जुलना अभी रहने दे
यह समय कातिलाना है

गले लगने की कौन कहे
हाथ मिलाने में भी डर लगता है
दो गज दूर ही रह ले
यह समय कातिलाना है

साये मौत के मंडरा रहे वहां
जहां लोग घुल-मिल रहे
श्रद्धांजलियां जहाँ-तहाँ
यह समय कातिलाना है

अकेले ही भाग चल तू
एकांत में रहना ही भला
बड़ा नाजुक दौर समझ ले
यह समय कातिलाना है

हवा का रुख बदलेगा अव्यक्त
वक्त लगेगा उसमें कुछ और
धैर्य धर ले इंतजार कर
यह समय कातिलाना है ।
हेमंत कुमार दुबे अव्यक्त

समय का सदुपयोग कविता

समय का पहिया चलता जाए,
समय अनमोल हमें सिखाए।
जो समय को व्यर्थ गँवाते,
लुटाकर मनके भी वापस न पाते।

खोया स्वास्थ्य हम पा सकते हैं,
परिश्रम से असफलता मिटा सकते हैं।
पर गया समय न लौटकर आता,
समय गँवाने पर हर कोई पछताता।

समय के साथ घूमे धरती,
एक पल विश्राम न करती।
समय और लहरें बढ़ती जातीं,
कभी लौट कर नहीं वे आतीं।

आज का काम न कल पर टालो,
आज, अभी, तुरंत कर डालो।
समय का महत्व जीवन में लाओ,
हर काम की समय तालिका बनाओ।

जो समय का सदुपयोग हैं करते,
जीवन के सफलता से दामन हैं भरते।
सुमन लता त्यागी

समय की पहचान कविता

कल कल छल छल जैसे अविरल
बहता है नदियों का जल
गुजर जाता कुछ ऐसे ही
जीवन सरिता का हर पल
बनकर कल आज और कल ।
हर आज बन जाता है बीतकर
बीता हुआ वह कल
आने वाला कल भी
भोर से पहले ही फिर
बन जाता है आज ।
कोई न जान सका
इस आज कल का राज
न जाने कैसा होगा वह
आने वाला कल ।
क्यों न खुशियों से भर लें
जीवन का यह स्वर्णिम पल
कल किसने देखा
किसी ने नहीं देखा कल ।
गोविंद बल्लभ बहुगुणा

बदलते समय पर कविता

बदलते वक्त के साथ,
ज़िन्दगी की दास्तान कुछ ऐसे बदलती गई,
बचपन किताबों में खो गया,
जवानी जिम्मेदारियों को समझने में ढलती गई।

वर्तमान समय पर कविता

जिन स्कूलों में ज्ञान की बहती धारा थी,
वहाँ ट्यूशन की ज़रूरत पड़ती गई,
पैसे के सामने सेवा भाव पस्त हो गया,
उच्च शिक्षा धनाढ्यों की रखैल बनती गई।

समय की कदर

समय का पहिया चलता रहता है,
वो किसी के लिए नहीं रुकता है,
जो समय की कदर नहीं करता,
वो भी उसका हमसफ़र नहीं बनता,

समय जाने के बाद कदर की जाए तो,
वो कदर नहीं हमेंशा अफसूस कहलाता है,
समय के साथ साथ किया गया हर काम,
एक फकीर को भी बादशाह बना देता है,

समय जब अपना होता है तो सब अपने हो जाते हैं,
समय पराए होता है तो अपने भी पराए हो जाते हैं,
मेहनती व्यक्ति निरंतर समय के साथ चलता है,
समय पर न चलने वाला आलस का विकास करता है,

बुरे समय में ही असली रिश्ते समझ आते हैं,
अच्छे समय में तो गैर भी अपने बन जाते हैं,
खराब समय में अपने से दूर भगाते हैं सभी,
समय अच्छा हो तो बुलाते हैं आ जाओ अभी,

अच्छा बुरा समय सबका आता है,
कभी सुख कभी दुख दिखलाता है,
आप सदैव करो समय का सदुपयोग,
ना करो कभी समय का दुरूपयोग,
-Aruna Gupta

जीवन का सच समय

समय सब से यही कहता है,
तू मेरे साथ जब जब चलता है,
मैं तेरे दामन को कभी नहीं छोडूंगा,
तू कभी बीच मजधार में फस जाए चाहे,
मैं तेरा कुछ नष्ट नहीं होने दूंगा,

एक निश्चित समय पर सोना,
एक निश्चित समय पर उठ जाना,
हमारे शरीर को स्वस्थ बनाता है,
हर काम को करने की शक्ति दे जाता है,

समय के साथ चलने वाले की,
होती है हमेंशा जय जय कार,
समय के साथ जो नहीं चलता,
उसे सब कहने लगते हैं बेकार,

समय हमारे जीवन को आकार देता है,
समय हमारे सपनों को साकार करता है,
समय से चलने वाला कभी नहीं हरता,
हर काम को बहुत अच्छे से है सारता,

बीता समय कभी किसी का वपस नहीं आता,
समय पर काम करने वाला बन जाता है कर्मदाता,
पल पल समय आगे बढ़ता जाता है,
कोई कैसा भी हो किसी के हाथ नहीं आता है,

Aruna Gupta

समय का महत्व पर कविता

समय को जो ना व्यर्थं गवाये,
जो चाहे सब़ मिल ज़ाए,
समय क़ा ज़ो ना हो पाबन्द,
जिन्दगी मे वो क़ुछ ना कर पाये।

क़ठिन परिश्रम जो क़र पाये,
कीचड मे भी कमल ख़िल ज़ाए,
समय को जो व्यर्थं गवाएं,
भविष्य मे फ़िर क्यों पछताए।

व्यर्थं बैठ क़र तुमको यूहीं,
समय नहीं गंवाना हैं,
अपने लक्ष्य क़ो पहचान क़र,
आगे बढते ही ज़ाना हैं।

ना थमना हैं कभीं राहो में
मिलती तभीं सफलता हैं,
कर्मं करोंगे अच्छे इस ज़ीवन मे,
वर्ना कर्म का फ़ल यहीं मिलता हैं।

सुरज़ निकले सुब़ह,
चंद्रमा भी वक्त पर आये,
तु समझ़ समय का महत्त्व,
ज़ो तू चाहें सब मिल ज़ाए।

FAQ

समय अनमोल क्यों हैं?

एक बात बीता हुआ समय कभी भी लौटकर नहीं आता साथ ही वह अपनी गति से चलता रहता हैं इसलिए समय कीमती है उसके साथ चलते रहना चाहिए.

कल करें सो आज कर आज करे सो अब उक्ति किसका महत्व उद्घाटित करती हैं?

समय का

समय पर काम करने का लाभ क्या हैं?

वक्त के साथ चलते हुए काम करते रहने से हम नियत समय तक अपना कार्य पूरा कर देते है तथा हमारी प्रगति की गति बनी रहती हैं.

यह भी पढ़े

उम्मीद करता हूँ दोस्तों समय पर कविता 2024 Poem On Time In Hindi का यह लेख आपकों पसंद आया होगा. यदि आपकों इस कविता संग्रह में दी गई कविताएँ पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

3 thoughts on “समय पर कविता 2024 | Poem On Time In Hindi”

  1. Bahut hi achchhi Kavita lekar Aaye hain aap khaaskar samay ki dhara behti jaaye or samay ka mahatva poem mujhe Bahut hi Pasand aayi..
    Thank you so much hihindi..
    If you want to read latest and unique content Shayari then you can also visit my website..

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *