शक्ति पर सुविचार अनमोल वचन | Power Quotes in Hindi

शक्ति पर सुविचार अनमोल वचन | Power Quotes in Hindi: दुनियां के अधिकतर संघर्षों का कारण ही शक्ति अथवा पॉवर हैं.

ताकत को दुनियां सलाम करती है शक्तिहीन को कोई हालचाल भी नही पूछता हैं. आज हम आपके लिए महान लोगों के शक्ति के बारे में कहे गये सुविचार/ Power Quotes & Status लेकर आए हैं. 

शक्ति पर सुविचार अनमोल वचन | Power Quotes in Hindi

powerful quotes in hindi: हर व्यक्ति को अपनी शक्ति एवं कमजोरी की पहचान होनी चाहिए. दुनियां में दो नियम सर्वमान्य है या तो स्वयं शक्तिशाली बन जाओं, या फिर जो शक्तिशाली है उसका अनुसरण करो.

स्वयं की स्वतंत्रता को बिना समझौता किया बचाए रखना है तो स्वयं शक्तिमान बनना होगा, तथा दूसरों को भी इसका एहसास कराना होगा, जिससे न सिर्फ वो आपके शोषण का न मंसूबा रखे बल्कि आपसे पर्याप्त सावधानी भी रखे तथा तवज्जु भी दे

Best Power Quotes Hindi

Quotes in Hindi 1: शक्ति, एक विनाशकारी महामारी की तरह, जो भी छूता है, इसे दूषित करता है।

Power Quotes: Shakti, like a devastating epidemic, whoever touches, contaminate it.


Quotes in Hindi 2: शक्ति को मजबूत लालसा सभी भावनाओं में सबसे सुगंधित है।

Power Quotes: Strong longing of power is most aromatic in all emotions.


Quotes in Hindi 3: ताकत/ शक्ति श्रेष्ठतम ह्रदय वालो को उसी प्रकार उन्मत बना देती है जिस प्रकार शराब दृढ़तम विचार वालों को उन्मत कर देती हैं, कोई भी न इतना बुद्धिमान होता है और न इतना अच्छा होता है कि असीमित शक्ति उसके हाथों में सौप दी जाए.

Power Quotes: Strength/power makes the best hearts in the same way that the wine makes those who think strongly about it, nobody is so intelligent and it is so good that unlimited power should be given in his hands.


Quotes in Hindi 4: जो कुछ भी शक्ति की शक्ति पर आधारित नहीं है, उसकी प्रसिद्धि के रूप में कुछ भी कमजोर और अस्थिर नहीं है।

Power Quotes: Whatever is not based on the power of power, nothing is as weak and unstable as its fame.


Quotes in Hindi 5: शक्ति विद्युत के समान सावधान किये बिना हानि कर देते हैं.

Power Quotes: Strengths do damage without warning of electricity.


Quotes in Hindi 6: शक्ति का दर्द वास्तविक है, इसके सुख काल्पनिक हैं।

Power Quotes: The pain of power is real, its pleasures are fictitious.


Quotes in Hindi 7: आत्म सम्मान, आत्म ज्ञान एवं आत्म नियंत्रण ये तीन जीवन को प्रमुख सम्पन्न शक्ति की ओर ले जाते हैं.

Power Quotes: Self-respect, self-knowledge, and self-control lead these three lives toward the dominant power.


Quotes in Hindi 8: असीमित शक्ति उनके दिमाग को दूषित करती है, जिनके पास यह है।

Power Quotes: The unlimited power corrupts their minds, who have it.


Quotes in Hindi 9: ताकत भ्रष्ट कर देती है, सम्पूर्ण ताकत पूरी तरह भ्रष्ट बना देती है.

Power Quotes: The power corrupts, the whole power completely corrupts.


Quotes in Hindi 10: पावर सच्ची सेवा से प्राप्त होती है।

Power Quotes: Power is attained by true service.


Quotes in Hindi 11: पॉवर शक्ति को धारणकर्ता के लिए सदैव स्थान होता है, और अन्य अनेक के लिए स्थान बना देता हैं.

Power Quotes: Power is always the place for the holder, and makes the space for many others.


Quotes in Hindi 12: जितनी महत्वपूर्ण शक्ति होती है, उतना ही अधिक खतरा उसके दुरूपयोग का होता हैं.

Power Quotes: The more important the power is, the more danger the misuse of it is.


Quotes in Hindi 13: हीरे की तरह शक्ति दर्शन एवं धारणकर्ता दोनों की आँखों को चौंधिया देती हैं.

Power Quotes: Like a diamond, Shakti gives a glimpse of both eyes and eyes.


Quotes in Hindi 14: शक्ति के लालच की शक्ति शक्ति में नहीं बल्कि कमजोरी में है।

Power Quotes: The power of greed of power is not in power but in weakness.


Quotes in Hindi 15: शक्ति पहनने वालों को दफनाने वाली शक्ति।

Power Quotes: Shakti burying those who wear it.


Quotes in Hindi 16: जों लोग अपने सामर्थ्य के अनुसार भार उठाकर चलते है वे कही गिरते नही है ना ही दुर्गम राहों में लापता होते हैं.

Power Quotes: As people carry loads according to their strength, they do not fall or disappear in inaccessible roads.


Quotes in Hindi 17: दुनिया में एक बड़ा तबका उनका लोगों का है जो अपनी कमजोरी को नहीं पहचानते है वहीँ एक वर्ग ऐसा भी है जो अपनी शक्ति को नहीं जानते हैं.

Power Quotes: There is a large section of the people in the world who do not recognize their weaknesses. There is also a class that does not know its power.


Quotes in Hindi 18: अक्सर इन्सान अपनी कमजोरियों से तो वाकिफ रहता है मगर उन्हें अपनी शक्ति से भी परिचित रहना चाहिए.

Power Quotes: Often, human beings are aware of their weaknesses, but they should also be aware of their power.


Quotes in Hindi 19: सबसे बड़ी शक्ति का खजाना धैर्य एवं विनम्रता हैं.

Power Quotes: Treasure of the greatest power is patience and humility.


Quotes in Hindi 20: जीवन में अच्छी आदतों द्वारा शक्ति का निर्माण व बुरी आदतों से क्षय होता हैं.

Power Quotes: Creating power by good habits in life and decay from bad habits.


Quotes in Hindi 21: व्यक्ति के जीवन में ज्ञान ही सर्वाधिक महत्वपूर्ण शक्ति है जिन्हें कोई लूट भी नहीं सकता हैं.

Power Quotes: Knowledge is the most important force in a person’s life, and no one can rob him.


Quotes in Hindi 22: यदि आप किसी के असली स्वरूप को जानना चाहते है तो उन्हें शक्ति दीजिए, इस दौरान आप कठिनाई में तो हो सकते है मगर आपका परीक्षण सफल होगा.

Power Quotes: If you want to know the real nature of someone, give them strength, during this time you may be in difficulty, but your test will be successful.

शक्ति पर सुविचार अनमोल वचन

23. शक्ति वास्तव में खतरनाक होती हैं, यह अच्छे को घिरा भी सकती हैं, और सबसे बुरे को भी आकर्षक बना सकती हैं.


24. एक अच्छा नेता वह नहीं हैं, जो दूसरों को मजबूत बनने के लिए मजबूर करता हैं. एक सच्चा नेता वह हैं जो दुसरों को मजबूत करने के लिए उनको ताकत देता हैं.


25. उन लोगो कि तलाश करें जो अपने मूल्यों को लोगों के साथ शेयर करते हैं. यह वह शक्ति हैं जो आपको निशुल्क मिलती हैं.


26. सिर्फ पैसों के लिए कोई काम मत करो, वे पैसे न तो आपकी आत्मा को बचाएंगे, न आपको चैन की नींद देंगे.


27. आप चाहे कितने भी छोटे क्यों न हों, आप बड़े आदमियों का नेतृत्व कर सकते हैं, शर्त यह हैं कि आपके पास विचारों की शक्ति हों.


28. जब लोगों को लगता हैं कि आप जो कर रहे हैं उसमें खुश हैं तो आप, अपने आप में शक्तिशाली हैं.


29. जब आप विचारों में खुद की तस्वीर बना लेते हैं, तो यह सबसे शक्तिशाली हैं. और आप इसको साकार भी कर सकते हैं.


30. केवल साहसी लोग ही सत्य की कटुता को सहन कर सकते हैं.


31. ये चाहत मत कीजिये कि आपकी आवाज सबसे ऊँची हो, केवल यह कोशिश कीजिये कि आप दबे नहीं और निराश न हो.


32. शब्दों के पीछे की शक्ति व्यक्ति के पास होती है.


33. सत्य और विश्वास वे साधन हैं, जो हमसे दुनिया की बर्बरता को दूर रखती हैं.


34. जब आप दूसरों को दोष देते हैं, तो आप बदलने की अपनी शक्ति छोड़ देते हैं.


35. प्यार की शक्ति में बहुत ताकत होती हैं, सच्चा प्यार किसी भी परिस्थिति को सहन कर सकता हैं.


36. पढने से विचार मजबूत होते हैं, मजबूत विचार आपके लिये एक मार्ग का निर्माण करते हैं जिस पर आप बहुत दुर तक जा सकते हैं.


37. ये सोचना बंद कीजिये आप असहाय हैं. आपके पास इतनी शक्ति हैं कि आप अपने जीवन को ठीक कर सकते हैं.


38. मनुष्य के शक्ति की महानता उसके समर्पण का पैमाना है.


39. अक्सर शक्तिशाली लोग हिंसक होते हैं.


40. आप करने के लिए जो कुछ भी चुनते हैं, वह संभव हैं. पहले से ही मान कर रखे, कि आप इसको कर सकते हैं.


41. जिस दिन प्रेम की शक्ति, दुनिया पर हावी हो जाएगी तब, दुनिया को शांति का पता चल जाएगा.


42. किसी से प्यार करना का मतलब होता हैं उसके सामने आत्मसमर्पण करना. प्यार में हम एक दूसरी दुनिया में पिघल जाते हैं. जब हम बदलते हैं तो दुनिया बदल जाती हैं.


43. जब हम लोगों से प्यार करना शुरू करते हैं, तो लोग भी हमसे प्यार करने लगते हैं. इसे प्रेम की शक्ति कहते हैं.


44. हमेशा इस विश्वास में जिए कि आपको किसी ऐसे स्थान से शक्ति मिल रही हैं जहाँ से सारे संसार का सञ्चालन हो रहा हैं, और वह शक्ति सर्वज्ञ हैं.


45. आज हम सब कुछ कर सकते हैं, क्योंकि हमें आज की शक्ति पर भरोसा हैं.


46. आज ही सब कुछ कर डालो. कहीं ऐसा न हो कि आज जो शक्ति आपके पास हैं कल वह नहीं रहे.


47. एक एसी चीज जिसको कोई नहीं जानना चाहता हैं , वह यह हैं कि आप इसे कर सके हैं.


48. हर कोई अन्दर से कमजोर और बिखरे हुए हैं, बस कुछ लोग इन खंडहरों से महल बना देते हैं और कुछ लोग इनमे ही घुटते रहे हैं.


49. अज्ञानता शक्ति और अभिमान का घातक मिश्रण हैं.


50. शब्दों में बहुत शक्ति होती हैं.


51. मेरी शक्ति हर जगह पर विशाल नहीं हो सकती हैं.


52. कर्म करते रहो तुम्हारी शक्ति बढती रहेगी.


53. आप वह नहीं हैं जो दुसरे सोचते हैं कि ये आप हैं. आप वहीँ हैं जो या तो आप जानते हैं या भगवान जानते हैं.


54. शक्ति बार बार प्रहार करने से नहीं मिलती है, शक्ति बार बार सत्य पर प्रहार करने से मिलती हैं.


55. सफलता जिम्मेदारी या मेहनत से मिलती हैं, केवल उनको ही नहीं मिलती हैं, जो शक्तिशाली हैं.


56. तुम्हारे अंदर एक ईश्वर का एक अंश हैं, उस शक्ति की आवाज सुनना सीखो.


57. खुद के लिए आप सभी से बेहतर हैं, आपकी रक्षा स्वयं को ही करनी हैं.


58. जीवन में केवल उन लोगों पर भरोसा कीजिये जो आपके जीवन को बेहतर बनाना चाहते हैं.


59. कुछ लोगों के लिए उनकी कला सबसे बड़ी ताकत होती हैं.


60. शक्ति उसको ही मिलती हैं, जो झुककर लेने का साहस रखता हैं.


61. जब एक मीठा बोलने वाला लेकिन बुरे दिमाग वाला बड़ी भीड़ को राजी करता हैं तो समझ लीजिये बड़ा संकट आने वाला हैं.


62. आपको कभी पूर्ण शक्ति नहीं मिलती हैं.


63. ईश्वर से शक्ति केवल इसलिए मांगिये ताकि आपका जीवन आसानी से गुजर सके.


64. वासना एक नकारात्मक शक्ति हैं, जो इंसान से इंसान होने की उपाधि छीन लेती हैं.


65. सब कुछ करने और सब कुछ पाने की भूख इंसान को खोखला बना देती हैं.


66. लोगों के साथ मिलकर आगे बढियें, क्यंकि संघटन में शक्ति होती हैं.


67. मौन शक्ति का अंतिम हथियार हैं.


68. कमजोरी की परीक्षा शक्ति से होती हैं.


69. आप यकींन कीजिये, आपमें बहुत शक्ति हैं.


70. जैसे ही आप खुद पर विश्वास करना शुरू करते हैं, आपको लगने लगेगा की आपकी शक्ति बढ़ रही हैं.


71. अगर आप ख़ुशी से रहना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि आप कौन हैं और क्या कर सकते हैं?


72. जब एक समूह अपने हितों की रक्षा के लिए समान लक्ष्य पर आगे बढ़ता है तो उसमें अपार शक्ति होती हैं.


73. अपने जूनून को सबसे ऊपर रखे, वहीँ से आपकी शक्ति सञ्चालन होता हैं.


74. लगातार मेहनत करने से भी शक्ति का आगाज होता हैं.


75. जब आप नाटक करते हैं कि आप कमजोर हैं तो आपकी शक्ति क्षीण होती रहती हैं.


76. ज्ञान ही शकित हैं, समय ही धन हैं.


77. आपके शब्द दुनिया को बदल सकते हैं, और दुनिया की नज़र में आपको भी. इसलिए शब्दों का चयन बड़ी सावधानी से करें.


78. जहाँ शक्ति होती हैं वहां उसका विरोध भी और प्रतिरोध भी हैं.


79. मनुष्य उस प्रत्येक चीज का हकदार नहीं हैं, जिसकों वह स्वभावों में लाता हैं. हर बार यह सत्य नहीं होता हैं कि जो हम सोचते हैं वह हम बन भी जाते हैं. इसलिए अपनी शक्ति को पहचानो और उसी के अनुरूप लक्ष्य तय करों.


80. जींदगी में कभी किसी से कुछ नहीं मांगना चाहिए, खासकर उनसे जो खुद से ज्यादा ताकतवर हैं.


81. यह बात सच हैं कि दुनिया निष्पक्ष नहीं हैं? सभी को अलग अलग अधिकार प्राप्त हैं, और जो सताधारी हैं वे अपने अधिकारों का दुरूपयोग करते हैं.

यह भी पढ़े

आशा करता हूँ फ्रेड्स आपकों Power Quotes in Hindi का यह लेख पसंद आया होगा, यदि आपकों शक्ति पर सुविचार का यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.

पॉवर हिंदी कोट्स, पॉवर कोट्स इन हिंदी, शक्ति के उद्धरण, शक्ति पर अनमोल वचन, शक्ति पर विचार स्लोगन आपके पास भी हो तो हमारे साथ शेयर जरुर करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *