रमजान मुबारक स्टेटस कोट्स शायरी विशेस | Ramadan Status Quotes For Whatsapp In Hindi

रमजान मुबारक स्टेटस कोट्स शायरी विशेस | Ramadan Status Quotes For Whatsapp In Hindi– Happy Ramzan 2024, to all of you,

wish you Allah accepts all your dua, get these all these want your heart. in this Ramadan Status For Whatsapp we brought for you special Ramadan Status, Shayari, Sms, Dua Message, Ramadan Mubarak Sandesh In Hindi And Urdu. you can read here Ramadan Status, Images and share with friends and relatives, they waiting for your Whatsapp/ Facebook Ramadan 2024 Status Message.

रमजान मुबारक स्टेटस कोट्स शायरी विशेस | Ramadan Status Quotes In Hindi

आसमा pr नया चाद hai aaya ,
सारा आलम खुशी से जगमगाया,
हो रही हैं Saher-O-Aftar की तेयारी
सज रही है दुआओ की सवारी,
पूरे हो आपके हर दिल-के अरमान,
मुबारक हों आप सब को प्यारा रमजान
मुबारक हो ये रमजान महिना
रब की इबादत का महिना
मोहब्बत उस माबूद की
अहमीयत उस खुदाई इल्म की
मुबारक हो आपको रमजान का महीना
(ramadan sms in hindi)
Ramadan Status For Whatsapp In Hindi
Ya Allah!
Ramadan Mubarak Ki Ibtida Hai
Hume yada se jyada
Nekiyan Kamaan
Aur buraiyo Se Dur
Hone Ki toufeq Ata Farma. Ameen!
ramzaan mubarak !!
चांद सूर्य ये तारे
आए है कहने तुमको सारे
रमजान में मांगो रोजे की दुआ
और समझों हर सपना पूरा हुआ
रमजान मुबारक हो !!
(ramadan wishes in hindi)
TOUCHEED KI EMAANAT
Seeno me hai humaare
aasaan nahi hai mitana
naam o nishan humaara
(ramadan 2022)
Ramadan Status For Whatsapp In Hindi
रहमतों की है ये रात
नमाज का रखना साथ
मना लेना
अल्लाह से हर बात
दुआओं में याद रखना
मुबारक हो आपकों शब ए बारात
(ramzan status)
या अल्लाह
हम रमजान का
हक तो अदा
नही कर सके
फिर भी तू
हमारी टूटी फूटी
इबादत कबूल कर दे !!
(chand raat love shayari)
वों चांद का चम्कना
वों मसजिदों का सजना
वों मोमडिनों की धूम
रमजान इज कमिंग सून
(Ramadan quotes)
साफ़ सुथरे रहो
क्योंकि इस्लाम साफ़ सुथरा
धर्म हैं
(happy RAMZAN)

Ramadan Quotes In Hindi- Happy Ramadan 2024 Status Wishes Shayari For Whatsapp

Ramadan Quotes In Hindi:- इस्लामिक कलैंडर के नौवें एवं सबसे पवित्र रमजान महीने की सभी पाठकों को मुबारकबाद. महीने भर रोजे रखना जकात एवं अल्लाह का शुक्रिया अदा करने का इससे सुंदर अवसर नहीं हो सकता है.

हर मुस्लिम के लिए रमजान का महीना महत्वपूर्ण होता हैं, इसकी समाप्ति पर ईद-उल-फितर तथा हज की यात्रा की जाती हैं.

नेकियों और इबादत के माह रमजान पर कोट्स, शायरी, मुबारकबाद संदेश, फेसबुक एवं happy starting quotes shayari status for Whatsapp and Facebook के लिए आपको Ramadan Quotes Status Wishes के इस लेख में पढ़ने को मिलेगे, जिन्हें आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं.

aasma pe naya chaand hai aaya,
saara aalam khushi se jagmagaaya
ho rahi hai saher o aftar ki taiyari
pure ho aapke dil ke arman
(ramadan mubarak wishes)
रमजान का अर्थ-
R- रोजे रखना
A- अल्लाह से डरना
M- मस्जिद को जाना
J- जकात देना
A-अच्छे काम करना
N- नमाज पढ़ना
(ramadan kareem meaning)
आप इबादत के लम्हों में अपना एक काम करना
प्रत्येक सेहरी से पहले, हर नमाज के बाद
अपनी इफ्तार के पहले एवं रोजा के बाद,
सिर्फ अपनी दुआ के कुछ अल्फाज दोस्त के नाम करना
आपको और आपके परिवार को रमजान मुबारक हो
(Ramadan Quotes In Hindi)
रमजान की आमद है,
रहमत बरसाने वाला रमजान हैं,
आओ आज सब खता माफ़ की लेकिन
डर ऐ तरुबा खुदा है रमजान में
Ramadan kareem quotes
Ramajan ka chand dekha rojo ki dua mangi roshan,
sitaara dekha aapki khairiyat ki dua maangi
सर् से लेकर पांवों तक तनवीर ही तनवीर हैं,
वैसे मन से बोलते हुए कुरान वो तकदीर हैं
दुनिया दिल में सोचते हुवे मुस्तुफा को देखते हुवे
वो मुसाफिर कैसा होगा जिसकी ये तस्वीर हैं.
इस महीने में हो जाए आपकी सारी मुराद पूरी
मिले आपकों ढेरों खुशियाँ और न रहे कोई इच्छा अधूरी !!
ramadan ka mahina aaya hai ramadan rahmaton ka barkato ka,
ka mahina aaya hai loot lo nekiya jitni loot sakte ho,
saal bhar me ye sandar mahina aaya hai
Happy Ramadan​ 2022

ramadan facts History, Information in Hindi- इस्लाम की मान्यता के अनुसार रमजान के 29 वें दिन शब ऐ कद्र के दिन कुरान को उतारा गया था. ये माह कभी 29 व कभी 30 दिन का होता हैं.

रमजान में सुबह के भोजन को सहरी तथा सांयकालीन भोजन को इफ्तार कहा जाता हैं. दोनों समय का भोजन सूर्य के उदय से पहले और सुर्योस्त के बाद ही किया जाता हैं. एक नमाजी को कुरान में लिखी गयी सभी बातों का रमजान में पालन करना चाहिए.

हटा कर जुल्फे चेहरें से न छत पे शाम कों जाना
कही कोंई ईद न कर लें अभी रमजान बाकी है
Ramzan Mubarak 2024
husan e mujsim ho ya, saanvli see surat
ishq agr rooh se ho to har roop baa kamal dikhta hai.
Happy Ramadan​
तेरीं सादगी का हुस्न भीं लाजवाब है
मुझे नाज है के तु मेरा इतखाब है
Happy Ramadan
जीवन को रमजान जैसा पाक बनाओं
ताकि म्रत्यु ईद जैसी आए
रमजान मुबारक !!

यह वह जगह है जहां आप रमजान मुबारक एचडी वॉलपेपर (Download Ramadan Mubarak hd Wallpaper) कर सकते हैं। 

Ramadan मुबारक मुस्लिम के सभी महीने अधिक प्रार्थना और उपवास के साथ मनाते हैं। यहां मुस्लिम पर्व के लिए Ramadan Mubarak Quotes Wallpaper हैं जिन्हें हम रमजान करीम (Ramzan Kareem) के नाम से भी जानते हैं।

Ramadan करीम का महीना सभी मुसलमानों के लिए और इस मुबारक महीने में अल्लाह का आशीर्वाद है। संघर्ष में प्रत्येक मुस्लिम और अधिकतम आशीर्वाद प्राप्त करने का प्रयास करें,

यही कारण है कि Ramadan अल्लाह के आशीर्वाद से भरा हुआ है। नीचे आप रमजान मुबारक  Download Ramadan Mubarak hd Wallpaper कर सकते हैं

Jumma Mubarak Shayari- 3rd Happy Jumma Mubarak Images HD Sms- Last Jumma Mubarak Status

Jumma Mubarak Shayari:-रमजान के तीसरे और अंतिम जुम्मे की सभी मुस्लिम भाइयों बहिनों को मुबारकबाद. 

3rd Happy Jumma Mubarak Images HD Sms हिंदी उर्दू व अंग्रेजी भाषा में तीसरे जुम्मे की मुबारक शायरी Ramzan के सभी नमाजदारों के लिए यहाँ दी गयी हैं. 

Last Jumma Mubarak Status images में आप जुम्मा शायरी, जुम्मा SMS, जुम्मा विशेज, जुम्मा ग्रीटिंग, जुम्मा संदेश, और जुम्मा मुबारकबाद इमेज वॉलपेपर को यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं. 

जुम्मा मुबारक शायरी को अपने परिवार के मित्रों तथा दोस्तों के साथ भी शेयर कर मुबारक दे. आप सभी को ramzan ka Last Jumma Mubarak 2024 to All Of Friends happy Ramzan And EiD quotes In Advance.

ऐ खुदा .
बस यें ही दुआ हैं आपसे
धन व सम्द्धि बरसे या ना पर
अन्न व प्यार को कोंई न तरसे
अंतिम जुम्मा मुबारक हो
जुम्मे की नमाज के पहले,
गसुल करके पाक ऐ ओ साफ़,
लिबास पहनकर कोई पाक
जगह कोई तन्हाई में
वे मुमडीन जो अपने गुस्से को
काबू करेगा, खुदा पाक, कयामत
कयामत के दिन उस पर से
अजाब रोक देगा.

(जुम्मा मुबारक शायरी इन हिंदी)

آپ کی پیدائش پر یقین رکھو؛ اللہ ہمیں جو کچھ پسند نہیں کرتا، وہ خدا دیتا ہے، جو ہمارے لئے اچھا ہے.
وہ جس کی قسمت نہیں ہے
وہ رونا نہیں ہے
لیکن اللہ کے فضل میں
ہو جاتا ہے
جمعہ مبارک
آپ کو اللہ یاد ہے
اللہ تمہیں یاد کرے گا
اسلام ومالک
سب کے لئے دعا کرو
کسی کی قسمت جانیں
آپ کے دعا کا انتظار کر رہے ہیں
جمعہ مبارک
میں جمما کی یاد میں بھی چاہتا ہوں
دوہ میں یاد رکھنا اکثر مجھے بتاؤ
جمہ مبارک مبارک
यु बरसे आज तुझ पे तुत्फो की कुर्म की
बरसात की bargah-e-ilaahi
कोई दुआ बेकार ना हो
किसी से नेकी करते वक्त बदले की
ना रखो नेकी अल्लाह देता हैं
इंसान नहीं
ramzan ka 3rd jumma mubarak

शुक्रवार यानि जुम्मे के दिन की इबादत इसी दिन के दोपहर को अदा की जाती हैं. हर मुसलमान को इस दिन को सबसे बढ़कर तवज्जु देनी चाहिए. उसके लिए जुम्मा शान ए शौकत तथा उसकी संसारिक रिश्तों तथा कारोबर से बढ़कर हैं.

मेरे अल्लाह का यह फरमान हैं किसी को पीड़ा देकर अपनी ख़ुशी के लिए दुआ मत करना , अगर किसी को पल भर की भी ख़ुशी देते हो तो अपनी मुश्किल में जरा में फ़िक्र मत करना.. last Jumma Mubarak.
प्रार्थना अल्लाह  के लिए एक निःशुल्क आउटगोइंग कॉल है, कोई नेटवर्क या बैटरी समस्या नहीं है, हमेशा अच्छा सिग्नल और सभी संदेश उस तक पहुच जाते हैं। एक आदत बनाओ और मुझे अपनी प्रार्थनाओं में याद रखें .. आपको जुम्मा मुबारक हो.
चार चीजो को खूब संभल के रखो
नमाज में दिल को,
तन्हाई में सोच को,
महफिल में जबान को
रिश्ते में निगाह को
आपको जुम्मा मुबारक हो
ओ खुदा
मैं आपका शुक्र अदा करता हूँ
हर उस नेमत का जो तुमने मुझे दी
ओर हर उस चीज का
जो तूने मुझसे छीन ली
बेशक तू बेहतर at'a करने वाला हैं
جمعہ قریب ہے، فکر مت کرو عزیز، پاک لباس پہننے، تمام خوف کو بھول جاؤ، آنکھیں آنسو بہاؤ، نئے سال کا لطف اٹھائیں.
الحمد للہ اللہ کے لئے، بخشنے والا، گرنے والا ڈوبگر،توبہ کا ثبوت، اور پیدا ہونے سے ملنے کے لئے.
وہ اکثر قربانی کا سائز نہیں جانتےہمارے باپ دادا ہمیں ہمیں ہر چیز کو دینے کے لۓ.
خدا آپ کو برکت دیتا ہے اور آپ کو عام اور والدین کے ساتھ مل کر رکھتا ہے.سب کچھ بدل سکتا ہے.
اکثر آپ کے ساتھ معافی اور محبت کرتے ہیںدل اور آپ کو ایک اور موقع نہیں مل سکتا.
اوہ، میرے خدا، مجھے غلطی میں نہیں گرتے ہیں،اور مجھے تعجب کا الزام لگایا جاسکتا ہے.
امید ہے کہ خدا پر یقین رکھتے ہیں ان لوگوں کو جو دیا جاتا ہے.سب سے بہتر کے لئے امید ہے، اور آپ کے پاس آئے گا!
خدا کا پہلا آلہ بنائیں. انہوں نے دعا کی.سگنل کھوئے ہوئے کبھی نہیں کھوئۓ اور آپ کو دوبارہ دوبارہ نہیں جانا پڑے گا.
اسے کہیں بھی استعمال کریں!بہت سے مسائل تیزی سے اور آسانی سے حل کر رہے ہیں
جب تم نماز میں خدا کو لے لو،اور سوشل نیٹ ورک یا دوستوں پر نہیں.
زخموں کا شکریہخدا کی طرف آپ کو دھکا دیتا ہے.

ramzan ka dusra jumma mubarak sms- wallpaper 2nd jumma mubarak images quotes and shayari

Ramzan 2024 के पाक महीने की आप सभी को मुबारकबाद, इस पाक महीने में अल्लाह की इबादत और दुआ कबूल की जाती हैं.

रमजान में दूसरे जुम्मा पर शायरी इमेज sms के इस लेख में आपके लिए लाए हैं. ramzan ka dusra Jumma Mubarak sms इन शायरी एसएमएस इमेज शायरी को अपने दोस्तों परिवार जनों तथा सोशल मिडिया पर शेयर कर सकते हैं.

आज तो मेरी हक़ में कर देना दुआ
सुना है ये दिन कबुलियत का होता हैं.
सेकंड जुम्मा मुबारक
रमदान सब्र का महिना हैं और
सब्र का बदला जन्नत हैं.
अल्लाह ताला तुम पर
तुम से
ज्यादा मेहरबान हैं.
जब किसी काम का इरादा
करलो तो फिर
तो फिर अल्लाह पर भरोसा करो.
जब कर्म होता हैं
हालात
बदल जाते हैं.
मुझें स्वर्ग से ज्यादा
मस्जिद में बैठना पसन्द हैं
स्वर्ग में मेरा दिल फुला होगा
मगर मस्जिद में मेरा अल्लाह ..
सिर्फ आह्सास ऐ नदमत एक सजदा
ओर सचमें तारे खुदा
कितना आसान हैं मनाना तुजकों
ramajan ka dosra jumma mubarak ho
Tu agar mujhe nawazta he to
Ye tera qaram he Ya Rab
Warna teri rehmato ke qabil
Meri bandgi nahi
ramajan ka dosra jumma mubarak ho
u barse aj tujh par Lutfho qaram kee
barish Ke bargah e-ilaahi se terei
kooi Dua rad na ho
keisi se naiki karte waqt badlee ki umid
na rakhKuke naiki ka sila Allah deta he,
insan nahi
ramadan ka doosra jumma mubarak
he allah…….
बस यही गुजारिश है तुम से
धन बरसे या न बरसे पर
रोटी या प्यार को कोई न तरसे

Jumma Mubarak

अस्सलाम वालेकुम
हर किसी के लिए दुआ किया करो
किया पता किसी की किस्मत
तुम्हारी दुआ का इंतज़ार कर रही हो
जुम्मा मुबारक

Ramzan Ka Pehla Ashra Ki Dua- Ramzan Pehla Doosra teesra Ashra ki Dua 2024

Ramadan Ashra 1, Ramadan Ashra 2,Ramadan Ashra 3 पहला दूसरा तथा तीसरा आसरा अल्लाह से रमजान के पहले दस दिन दुआएं मांगी जाती हैं.

दूसरा आसरा 10 से 20 वें दिन तक तथा तीसरा आसरा 20 से 30 वें दिन अंतिम आसरा ईद से पूर्व मनाया जाता हैं.

Duas for Ramadan!

Ya Hayy U Ya Qayyum Birahmatika Astaghees.

اے زندہ اور قائم رب! میں تیری رحمت کے حصول کی فریاد کرتا ہوں۔


Astaghfirullaha Rabbi Min Kulli Zambin Wa Atoobu Ilaih.

میرے رب! میں اپنے گناہوں کی مغفرت چاہتا ہوں اور تیری جانب پلٹتا (توبہ کرتا) ہوں۔


Allahumma Ajirni Minan Nar

اے اللہ! مجھے آگ کے عذاب سے بچا لے۔

Iftar Ki Dua In Hindi- Happy Ramadan 2024 Iftar Dua Image Shayari SMS In Hindi & Urdu And English For Whatsapp

सभी मुस्लिम भाइयों एवं बहिनों को रमजान 2024 पाक महीने की ढेरों मुबारकबाद . जुम्मा, सेहरी एवं इफ्तार एवं ईद ये रमजान की ही सौगात एवं अल्लाह की देन हैं.

इफ्तार का अर्थ रमजान के दौरान रोजा रखने वाले मुसलमान सूर्यास्त के बाद अपना उपवास समाप्त करते हैं, उसी रात्रिकालीन भोजन को इफ्तार Iftar कहा जाता हैं, इसे फ़तूर व अफ़्तार के नाम से भी जाना जाता हैं.

Dua of Aftari
روزہ کھولنے کی نیت
اللَّهُمَّ اِنِّى لَكَ صُمْتُ وَبِكَ امنْتُ وَعَلَيْكَ تَوَكَّلْتُ وَعَلَى رِزْقِكَ اَفْطَرْتُ
اے اﷲ! میں نے تیرے لئے روزہ رکھا (اور میں نے تیرے اوپر بھروسہ کیا) اور تیرے ہی دیے ہوئے رزق پر افطار کیا۔
 O Allah! I fasted for You and I believe in You [and I put my trust in You] and I break my fast with Your sustenance.
Allahumma Inni laka sumtu wa bika amantu [wa alayka tawakkalto] wa ‘ala rizqika aftartu۔
Dua of Sehri 
روزہ رکھنے کی نیت
وَبِصَوْمِ غَدٍ نَّوَيْتُ مِنْ شَهْرِ رَمَضَانَ.
‘‘اورمیں نے ماہ رمضان کے اس روزے کی نیت کی’’
vafa o ki baaten ki vafaaon ke saamne,le chalen hai hum chirag hvaao ke saamneuthe hai haath jab bhi badli hai kismatemajboor hai khuda bhi duao ke samne

happy Ramadan !!

I Intend to keep the fast for the month of Ramadan

O Allah! I fasted for You and I believe in You [and I put my trust in You] and I break my fast with Your sustenance.

Allahumma Inni laka sumtu wa bika amantu [wa alayka tawakkalto] wa ‘ala rizqika aftartu۔

hadees- yaa allah tu maaf karne vaala hai aur maaf karne ko pasand karta hai esliye mujhe maaf farma

iftahari is a very happy moment,
know but is it time of very
keen importance. try to avail it
happy ramadan iftari

Dua for Iftar and Sehri in Ramadan / Ramazan – 

इफ्तार का शाब्दिक अर्थ होता हैं, तोड़ना मुसलमान इसे उपवास अर्थात रोजा तोड़ने के अर्थ में लेते हैं. कही कही पर इस तरह की मान्यताएं हैं, कि इफ्तार तोड़ने के लिए कई लोग एक साथ मिल बैठते हैं तथा सभी एक साथ ही रात्रिकालीन भोजन लेते हैं.

रमजान इफ्तार में किसी को खाना देना बहुत नेकी का कार्य माना जाता हैं. इस संबंध में इस्लाम में मान्यता हैं, कि इस्लाम के जनक पैगम्बर मुहम्मद साहब ने तीन खजूर खाकर रोजा खोला था.

भारत में विभिन्न स्थानों पर रोजा खोलने की अलग अलग परम्पराएं व तौर तरीके हैं, हैदराबाद में हलिम के साथ रोजा खोला जाता हैं तो साउथ के नोम्बू काजी नामक भोज्य के साथ उपवास को तोड़ते हैं. मुख्यत तौर इफ्तार में ताजे फलों को अधिक वरीयता दी जाती हैं.

اللَّهُمَّ اِنِّى لَكَ صُمْتُ وَبِكَ امنْت وَعَلَيْكَ تَوَكَّلْتُ وَعَلَى رِزْقِكَ اَفْطَرْتُ

(English Meaning: “O Allah! fated for you and I believe in you (and I put my trust in you) and I break my fast with your sustenance”)

“Allahumma inni laka sumtu wa bika aamantu [wa ‘alayka tawakkaltu] wa ‘ala rizq-ika aftarthu”

Sehri Mubarak Shayari 2024 – Sehri Mubarak Quotes – Sehri Image Photo, SMS, Status, Greetings, Wishes for WhatsApp

सभी मुस्लिम भाइयों व बहिनों को Ramzan 2024 की मुबारकबाद. आज आपके लिए Sehri Mubarak Shayari Image Photo, SMS, Status हिंदी व उर्दू भाषा में लेकर आए है. 

सहरी यानि सुबह का पहला भोजन जो सूर्योदय से पूर्व सभी रोजे रखने वाले मुस्लिम नमाजी करते हैं.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसे सुबह होने से पूर्व लिया जाता हैं. सहरी का हर मुस्लिम के लिए रमजान के महीने में बड़ा महत्व हैं. रमजान वों पाक महिना हैं, जिसमें जन्नत के द्वार खुल जाते हैं तथा नर्क का मार्ग बंद हो जाते हैं.

we are Greetings all muslim brother and siter to very very happy Ramadan Sehri Mubarak by some beautiful 2 line romantic hindi and urdu Shayari.

1st Sehri Mubarak, 2nd Sehri Mubarak, 3rd Sehri Mubarak, 4th Sehri Mubarak, 5th Sehri Mubarak, 6th Sehri Mubarak, 7th Sehri Mubarak, 8th Sehri Mubarak, 9th Sehri Mubarak, 10th Sehri Mubarak.

jo Rakha hath se tere
jo kholu hath se tere
ye mere dil ki khwahish hai
koi aisa bhi roza ho.
happy Sehri Mubarak !!
voo sehri ka maja,
wo iftar ki bookh,
wo namaz ki maamul
vo roze ki barkat
wo roze ka noor
mubarak ho sehri 3rd.
vo Sehri Ki Thandak
vo Iftar ki ronak
vo asmaan ka Noor
vo Taron ki chamak
vo Masjidoo ka sawarna
vo Minaaron ka Chamakna
vo Musalmaano ki Dhoom
vo Farishtoo ka Hajoom
ji Haa
only one day of RAMADAN
तेरी यादों के रोजे तोड़े नहीं जातें
हम दम.
आओगे अगर दहलीज पर
तो ही इफ्तारी होगी !!
रमजान सबर का
महीना है और
सब्र का बदला
जन्नत हैं. !!

Sehri को अलग अलग नामों से जाना जाता है. अंग्रेजी में इसे Sahur , suhur या Suhoor जबकि अरबी में سحور कहा जाता हैं. सहरी के बारे में पैगम्बर साहब नें कहा कि साहहर ले लो क्योंकि इसमें एक आशीर्वाद है।’

रमजान महीने सहारी, सहरी सुबह दिन उदय से पूर्व का भोजन तथा रात्रि के भोजन को इफ्तर कहा जाता हैं. कई स्थानों पर इफ्तर के बाद भी रात्रि भोजन किया जाता हैं.

सहरी एक तरफ अल्लाह का आशीर्वाद हैं तो दूसरी तरफ रोजे करने वाले व्यक्ति को शारीरिक कमजोरी से दूर रखने में भी मदद करता हैं.

ईद का दिन हैं
अल्लाह पाक सब की
परेशानियां खत्म
फरमा दे, अमीन !!
wish you this wounderful ramzan
brings lots of joyful for him
And builds a way of happier life
Happy Sehri to you.
This month is the holiest day of the 365days
In this month there is blessings of god on his creature
wishing you best of luck for this ramdan
and say very happy Sehri
.इस पवित्र रमजान हम आपको फ़ोन तोफ्हें में देना चाहते हैं.
मगर आप सितारा दबा दबा के इसे खराब कर दोगे..
इसलिए हमनें आईडिया केंसल कर दिया.
happy रमजान सहरी आपको और आपके परिवार को.
एक बार फिर दिल में
खुशियों का पैगाम आ
रहा हैं
हो मुबारक मोमिनों को
पवित्र रमजान महिना आ रहा हैं.

जुम्मा मुबारक शायरी – Jumma Mubarak Shayari in Hindi & Urdu with Images for WhatsApp – Jumma Mubarak Dua 2 lines

विश्व के सभी पथो धर्मों के अपने अपने त्योहार व मान्यताएं है. जुम्मा इस्लाम धर्म से जुडी महत्वपूर्ण रस्म है. इसे salat al-jumu’ah के नाम से भी जाना जाता है.

शुक्रवार के दिन की दोपहर की नमाज को जुम्मा कहा जाता है. यहाँ मुस्लिम भाइयों बहिनों के जुम्मा शेरो शायरी, हिंदी उर्दू शायरी SMS on जुम्मा. जुम्मा मुबारक लव शायरी डाउनलोड विथ इमेज इन हिंदी में उपलब्ध करवाई जा रही. जुम्मा मुबारक शायरी को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

ऐ खुदा ..
बस यें ही दुआ हैं आपसें …
धन व सम्रद्धि बरसे या ना पर…
अन्न व प्यार को कोई न तरसे
जुम्मा मुबारक
जुम्मे की नमाज के पहले, गुसुल करके पाक ऐ ओ साफ़,
लिबास पहनकर कोई पाक जगह कोई तन्हाई में 200 2⃣0⃣0⃣times
یَا اَللّه YA ALLAH
जो बन्दा अपने क्रोध को रोकेगा
अल्ल्लाह पाक ..
कयामत के दिन उस पर से
अजाब रोक देगा.
(जुम्मा मुबारक शायरी इन हिंदी)
अपने आराध्य पर भरोसा करो, 
अल्लाह वो नहीं देता जो हमें अच्छा लगता है, 
अल्लाह वों देता है, 
जो हमारे लिए अच्छा होता है.
जो किस्मत में नही हो
वो रोने से नहीं मिलता
मगर अल्लाह से दुआ में
मिल जाता है.
Jumma Mubarak ho
तुम अल्लाह को याद रखों
अल्लाह तुम्हे याद रखेगा.
assalaam vaalekum
हर किसी के लिए दुआ किया करों
कया पता किसी के नशीब में
आपकी दुआ का इंतज़ार कर रही हो
जुम्मा मुबारक
काश उन को भी याद आउ मे जुम्मा की दुआओ मे
जो अक्सर मुझसे कहते हैं दुआओ मे याद रखना
Jumma Mubarak Quotes

इस्लाम धर्म में अल्लाह की इबादत का महत्वपूर्ण स्थान है. शुक्रवार का दिन जुम्मा कहलाता है. इस दिन दोपहर को मुख्य नमाज अदा की जाती है.

एक सच्चे मुसलमान के लिए जुम्मा का महत्व, भोजन, पानी, मित्र, परिवार तथा सन्तान से भी बढ़कर है.

जुम्मा क्या है, मुबारक शायरी आपको जुम्मा मुबारक हो (jumma mubarak meaning)

शुक्रवार की नमाज इतनी खास क्यों है, क्यों ऐसा मानते है कि आखिर इस दिन जो दुआ की जाती है, वो अल्लाह कबूल करता है.

तथा कोई भी जुम्मा दुआ फिजूल नही जाती है. क्या इस्लामिक धर्म ग्रंथो में इस प्रकार का कोई वर्णन मिलता है, अथवा ये लोगो द्वारा बनाई गयी धारणा है. इस विषय पर बहुत से लोग अनभिज्ञ है.

शुक्रवार यानि जुम्मे का महत्व आप इस बात समझ से सकते हैं कि जुम्मा के दिन हर मुसलमान दोपहर को नमाज मस्जिद या दरगाह में ही अदा करता है, यदि वों वहां तक नहीं पहुच पाता है, तो यथा स्थान पर ही बिस्तर बिछाकर नमाज शुरू कर देता है.

अल्लाह बंदे की दुआ हर वक्त भी कबूल कर सकता है, फिर शुक्रवार का जुम्मा ही क्यों? इसके पीछे का इतिहास व कहानी यह है, कि जमा मस्जिद का नाम इस जुम्मे के कारण ही पड़ा है.

यह वह स्थान है, जहाँ सभी नमाजी एकत्रित होकर एक दुसरे का सुख दुःख जानते है, तथा अनजान लोगो के साथ अपने रिश्ते बनाते हैं.

इसलिए कहा जाता है कि अल्लाह की इबादत के साथ ही शुक्रवार का दिन भाईचारे को के लिए जाना जाता है, इस्लामिक इतिहास में इस दिन को रहम का दिन मानते है, तथा लोगो का विश्वास है, कि अल्लाह इस दिन सभी भूलों व गलतियों को माफ़ कर देता हैं.

Ramzan Mubarak, Happy Ramadan Mubarak 2024 Wishes Images, Messages, Quotes, SMS:

मुस्लिम धर्म अनुनायियों के धार्मिक कैलेंडर हिजरी संवत् में रमजान (Ramadan) को सबसे पवित्र माना जाता है. इस साल रमजान 2024 लग चूका है. सभी मुस्लिम भाइयों बहिनों को रमजान की मुबारकबाद

जैसा कि आप सभी परिचित है, इस पवित्र माह का हर मुस्लिम धर्मावलम्बी को इंतजार रहता है. कुरान में रमजान में जकात यानि दान का विशेष महत्व है.

आपके लिए रमजान ईद क्या है इसका महत्व इतिहास कहानी तथा रमजान का महिना क्यों मनाते है. happy रमजान विशेज इमेज मेसेज कोट्स शायरी लेकर आए है.

यह पाक महिना हर बंदे को अपने अल्लाह के नजदीक लाता है. इस संबंध में धार्मिक ग्रंथों में कहा गया है, कि नमाज को पढ़ने से बरकत मिलती हैं.

जो ताक्वा हासिल करने की ख्वाइश रखते है,उन्हें रमजान में रोजे रखना चाहिए. इसका अर्थ है, उन कर्मों से दूरी बना लेना जिन्हें अल्लाह पसंद ना करे.

खुशनुमा पल – Ρraise Allah
कठिन पल- Seek Αllah
शांत पल – Worship Αllah
दर्दनाक पल – Trust Αllah
सबसे अच्छा पल – Thank Αllah.
Ηappy Ramadan Μubarak 2024
खुशियां नसींब हो और जन्नत करीब हों,
तू चाहेंवो तेरे हमेशां करीब हों
कुछ इस तरह हो कर्म अल्लाह का तुज पे,
मक्का और मदीना की तुझे जियारत नशीब हो।
Ηappy Ramadan Μubarak 2024
चाद से रोंशन हो रमजान तुमारा
इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा
हर नमाज हो कबूल आपकीं
बस यही दुआ हैं खुदा सें हमारी
आप सभी को रमजान मुबारक
रमजान मुबारक शायरी
कोई कितना चाहें तुम्हें तों बताना
कोंई तुम्हारे इतने नाज उठाऐ तों बताना
रमजान मुबारक तो हर कोईं तूमसे
कोई हमारी तरह कहें तों बताना रमजान मुबारक
सिर से लेके पांवों तक
पर्व ही पर्व हैं,
वैसे तन मन से बोलता हैं कुरान
वो त्योहार हैं ये
जहाँ दिल में सोचती हैं
अल्लाह को देख के
वो मुसाविर कैसे होगा
जिसका ये तिवार हैं
(Ramadan greetings in hindi)
सदा हसते रहो जेसे हसते हैं फूल,
दुनियां की सारे गम तुम्हे जाएं भूल,
चारो तरफ फेले खुशियो का गीत,
ऐसी उम्मीद का साथ यार तुम्हे…
रमजान मुबारक!

गुल ने गुलशन से संदेसा भेजा हैं,
तारों ने आसमा को सलाम भेजा हैं,
मुबारक हो आपको यह पाक रमजान महीना,
यें पैगाम हमने सिर्फ आपको भेजा हैं।
रमजान मुबारक!

समय तो यूँ परिंदे की तरह ही उड़ जाएगा
लौटा समय फिर ना आएगा
कर लो दिल भर मुबारक रमजान की
रमजान तूं मेहमान ही चली जाएगी.
(Ramadan wishes quotes in hindi)

रमज़ान मे हों जाए सबकी मुराद पुरीं
मिले सबको ढेरों खुशिया
ना रहें कोई इच्छा अधूरी
आप सभी कों रमजान मुबारक

Ramadan is the influx of
It is a month of rapture,
Let's apologize for all the futures today,
The rate is being open in this month.
Happy Ramzan!

यह भी पढ़े

आपको रमजान मुबारक स्टेटस कोट्स शायरी विशेस | Ramadan Status Quotes For Whatsapp In Hindi का यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट कर जरुर बताएं,

साथ ही इस आर्टिकल को कैसे बना सकते है अपनी राय जरुर देवे, हमे आपकी प्रतिक्रिया का इन्तजार हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *