Saksharta Abhiyan Slogan Saksharta Diwas Date Quotes In Hindi

Saksharta Abhiyan Slogan Saksharta Diwas Date Quotes In Hindi: नमस्कार मित्रों साक्षरता अभियान स्लोगन के इस लेख में हम आपके साथ शिक्षा, एजुकेशन, साक्षरता पर स्लोगन कोट्स, नारे एवं बेहतरीन सुविचार पेश कर रहे. 

साक्षरता Diwas 2024 की date 8 सितम्बर हैं. इस अवसर पर आप यदि Saksharta Abhiyan Slogan खोज रहे है तो आप सही जगह पर हैं.

यहाँ आपके लिए हमने साक्षरता दिवस के लिए बेहतरीन कोट्स एवं स्लोगन एकत्रित किए हैं.

Saksharta Abhiyan Slogan (साक्षरता अभियान पर स्लोगन)

Saksharta Abhiyan Slogan Saksharta Diwas Date Quotes In Hindi

Slogan On Saksharta Diwas 2024-

Slogan 1:
सरकार का साक्षरता अभियान ।
सभी को साक्षर करने का विज़न ॥


Slogan 2:
साक्षर होंगे जन-जन, तभी बढ़ेगा यह वतन


Slogan 3:
भारत सरकार का सोचना, हर नागरिक को साक्षर करना


Slogan 4:
जहाँ साक्षरता होगी पूरी, कुरितियो से बनेगी दुरी।


Slogan 5:
पढ़े लिखे होगे भारत के सभी इंसान, तभी धरती होगी स्वर्ग समान ।


Slogan 6:
साक्षरता बढ़ाइए, वतन को प्रगति के रास्ते ले जाईये ।


Slogan 7:
जब साक्षर होगा हर इन्सान तभी बनेगा मेरा भारत महान।


Slogan 8:
साक्षरता से कभी भी दूर मत रहना, मानों बड़े बूढों का यह कहना।


Slogan 9:
बापू का यही था कहना, निरक्षर बनकर कभी ना रहना।


Slogan 10:
घर में सब को साक्षर बनाओ और परिवार में खुशहाली लाओ।

साक्षरता दिवस 2024 स्लोगन नारे इन हिंदी

“शिक्षा का धन है सबसे न्यारा, कभी न होता इसका बँटवारा.”


“पूरे देश की है अब यही आवाज, पढ़ा लिखा हो हमारा समाज.”


“भूख गरीबी और अज्ञान, पढ़कर खत्म करे इंसान.”


“नर- नारी की एक आवाज, पढ़ा लिखा हो जाए समाज.”


“इल्म का हासिल नूर करो, मजबूरी को दूर करो.”


“बापू का भी यह था कहना, अनपढ़ बनकर कभी ना रहना.”


“खुद पढ़ो औरों को पढ़ाओ, जो सोए हैं उन्हे जगाओ.”


“स्वयं पढ़ो औरों को पढ़ाओ, जीवन को खुशहाल बनाओ.”


“जब पढ़ा लिखा होगा हर इंसान, तब बनेगा राष्ट्र महान.”


“जाग उठे हैं नर और नारी, शिक्षित होने की है तैयारी.”


World Literacy Day 2024 Slogans in Hindi

उसी के जीवन का है मोल,
जो शिक्षा ग्रहण करे अनमोल.

शिक्षा का धन है सबसे न्यारा,
कभी न होता इसका बँटवारा.

पूरे देश की है अब यही आवाज,
पढ़ा-लिखा हो हमारा समाज.

जीवन के अन्धकार को मिटा दो,
ज्ञान का दीपक तुम जला दो

जहाँ ज्ञान का दीप है जलता,
वहाँ अँधेरा कभी न रहता.

शिक्षा हो जीवन का आधार,
शिक्षा के बिना सबकुछ है बेकार.

पढ़ी लिखी जब होगी माता,
घर की बनेगी भाग्य विधाता.

बहुत किया अबतक चूल्हा चौका,
लड़कियों को भी दो पढ़ने का मौका.

घर घर में फैलाता उजियारा है,
शिक्षा का अधिकार हमारा है.

साक्षरता अभियान पर स्लोगन

  1. लड़कियों को भी पढाना है, आगे इन्हें भी बढ़ाना है.
  2. किताबों से प्यार करो, जीवन अपना उद्धार करो.
  3. जाग उठे हैं नर और नारी, शिक्षित होने की सबकी तैयारी.
  4. किताबों को अपना हथियार बनाओ, ज्ञान लगातार पाते जाओ.
  5. शिक्षा हमें जगाती है ,शोषण से हमें बचाती है ।
  6. गांधी जी का यही था कहना ,अनपढ़ बनकर कभी ना रहना ।
  7. शिक्षित ,उन्नत ,समझदार, शिक्षा है सुख का आधार |
  8. बचपन से ही मेरा सपना ,पढ़ना लिखना और पढ़ना |
  9. शिक्षा की जिम्मेदारी, यही है समझदारी |
  10. शिक्षा वह मजबूत है सीढी, जिसकी बढती जाए पीढ़ी ।
  11. शिक्षा की दुनिया में एक क्रांति चाहिए, हर शिक्षित के मन को शांति चाहिए ।
  12. हर इंसान जीवन का बना ले एक उसूल, परिवार के हर सदस्यों को भेजिए स्कूल !!

यह भी पढ़े

उम्मीद करता हूँ दोस्तों Saksharta Abhiyan Slogan In Hindi का यह छोटा सा लेख आपकों पसंद आया होगा. इस लेख में दी गई जानकारी आपकों अच्छी लगी हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे. 

Saksharta Diwas Slogans Nare के बारे में अधिक जानकारी चाहते है तो निचे दी गई सम्बन्धित पोस्ट को जरुर पढ़े.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *