पिता पर शायरी Shayari On Father In Hindi फादर्स डे 2024 कविता स्टेटस शायरी स्लोगन कोट्स

पिता पर शायरी Shayari On Father In Hindi फादर्स डे 2024 कविता स्टेटस शायरी स्लोगन कोट्स Miss u Papa Ke Liye Shayari status Parents Shayari and son And Daughter in Hindi:

आप सभी  पिता दिवस  की  हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मित्रों हमारे संसार की शुरुआत माता पिता से ही होती हैं. अतः हमारा सर्वस्व जीवन उन्ही देवता को समर्पित रहना चाहिए.

जीवन में एक पिता का महत्व एवं किरदार क्या होता हैं.बेटे और बेटी पर बाप का छाया होने का मतलब क्या होता हैं. आज के पापा पिता शायरी स्टेटस के माध्यम से समझा जा सकता हैं

Happy fathers day shayari in hindi Shayari on father in hindi, Shayari on father’s day 2024 in hindi, Pita diwas par शायरी SMS विशेस इमेज फोटो शायरी में हमें हम समझने का प्रयास करेंगे आप इन शायरी संदेश को यहाँ से कॉपी कर अपनी सोशल मिडिया प्रोफाइल पर भी लगा सकते हैं.

Shayari On Father In Hindi पिता पर कविता स्टेटस शायरी स्लोगन कोट्स

Pita Shayari Shayari On Father Shayari On Dad In Hindi Pita Shayari 2024: मित्रों जून महीने में पश्चिम की परिपाटी के अनुसार एक दिवस मनाया जाता हैं जिन्हें हम पितृ दिवस अर्थात फादर्स डे के रूप में सेलिब्रेट  करते हैं. 

इस दिन बेटे व बेटियां अपने पापा के दिन को अधिक स्पेशल बनाने का जत्न करते हैं. हमने फादर्स डे पर पिता के लिए शायरी,  पिता पर शायरी, पिता के ऊपर शायरी, पिता की बेटे द्वारा बेटी द्वारा शायरी कविता आदि का कलेक्शन प्रस्तुत कर रहे हैं. यहाँ हम कुछ तस्वीरे भी शेयर कर रहे हैं जिन्हें आप FACEBOOK WHATSAPP आदि पर लगवा सकते हैं.

Father’s Day 2024 Shayari In Hindi

पिता दिवस 2024 पर शायरी, बाप पर शायरी, पिताजी की शायरी, फादर्स डे शायरी इन हिंदी, पापा के लिए शायरी, पिता का प्यार शायरी, पापा के लिए शायरी।

Happy fathers day 2024 shayari in hindi, Shayari on father in hindi, Shayari on father’s day 2024 in hindi, Pita diwas par shayari, Baap shayari, Baap par shayari in hindi Papa shayari, Dad loving shayari in hindi, Fathers day shayari wishes in hindi for father.

“इस संसार का सबसे भारी शब्द : ज़िम्मेदारी..
यदि वह जीवित हो जाए तो कैसा दिखेगा? -
'पिता ' जैसा.....”?

Papa Par Kavita Poem फादर्स डे पिता पर हिंदी कविता

मैं दफ्तर से लौटू तो ऐसा लगता हैं कि कोई बुला रहा है,,
घर के अन्दर से निकलकर जैसे कोई मेरे पास आ रहा है।
लगता हैं कि वो डाँटेगा और कहेगा कि मास्क लगाया नहीं तूने,
अरे ये बाईक और मोबाईल भी आज सेनेटाइज किया नहीं तूने।
महामारी फैली हुई हैं और तू बेपरवाह होता जा रहा है,
हेलमेट भी नही लगाया कितना लापरवाह होता जा रहा है।
हर रोज की तरह आज भी तू मुझको बताकर नही गया,
तेरी माँ सुबह से परेशान है कि तू खाना खाकर नही गया।
सोचता हूँ कि ये सब घर पर सुनूंगा और सहम जाऊंगा मैं,
मगर ये क्या पता कि अब ये सिर्फ एक वहम पाऊंगा मैं।
अब घर लौटते ही दरवाज़े पर खड़े पिताजी नहीं मिलते,
मेरी जीवन नौका तारणहार मेरे वो माझी नहीं मिलते।
अब क्या गलत है और क्या सही है ये बताने वाला कोई नहीं,
बार बार डांटकर फटकार कर अब समझाने वाला कोई नहीं।
आज सब कुछ पाकर जब अपने पैरों पर खड़ा हो चुका हूं मैं,
पर पापा मेरी गलती नहीं बताते क्या इतना बड़ा हो चुका हूं मैं।
आज सुख चैन है, खुशियां है मेरे पास मगर आप नहीं,
ये मकान सशरीर खड़ा है मगर इसमें शायद प्राण नहीं।
धैर्य, त्याग, स्नेह, समर्पण, परिश्रम और अनुशासन है,
पिताजी परिवार रूपी देश पर एक लोकतांत्रिक शासन है।

वो, जो मेरी ख़ुशी केे लिए अपनी ख़ुशी भूल जाते हैं |
वो जो मेरी एक हसीं केे लिए कुछ भी कर जाते हैं |
आने लगे जो कोई ग़म मेरी ज़िंदगी में,
वो आने से पहले ही उससे लड़ जाते हैं |
आँसू ना आये मेरी आँखों से इसका वो पूरा ख्याल रखते है,
अपने दर्द को मेरे सामने वो अक्सर छुपाया करते हैं |
जो मुझे चाहिए , वो वक़्त से पहले ला देते हैं,
इस क़दर वो अपना निस्वार्थ प्रेम जताया करते हैं |
मेरे नाम से जाने सब उन्हें , ये सपना है उनका ,
पूरा करना है ये सपना , यही है मकसद ज़िंदगी का |
उनके गुस्से में भी प्यार छुपा होता है ,
उनकी डाट में भी दुलार भरा होता है ,
और उसी शख्स का नाम पापा होता हैं |

Fathers Day Quotes In Hindi फादर्स डे कोट्स हिंदी में

मैं खुदको बेचकर भी सपने पुरे करूँगा तेरे ।
बस तू सपने जरा बड़े देखना । -एक पिता ।

Papa Shayari पापा शायरी

जो सिर्फ इसलिए सख्त होता है,
कि औलाद की नाराजगिया बर्दास्त हो जायेंगी ,
उदासियां नही,,,

Papa Status In Hindi पापा स्टेटस इन हिंदी

पिता की तस्वीर बनाने को
मैंने एक पेंसिल उठाई!
स्केच बनाया पहले उनका,
चेहरे पर घनी मूँछ लगाई!
जिम्मेदारी के रंग भरे और
कठोर भाव भंगिमाएँ बनाई!
पुराना उनका कुर्ता उकेरा,
उस पर कड़क कलफ चढ़ाया!
रौबदार दो आँखे खींची, 
आँखों को चश्मा पहनाया!
पिता के मन को लेकिन
मैं हूबहू न रंग पाया!
पिता को गढ़ सकूँ मैं,
इतना बड़ा न बन पाया!?

Father Shayari पिता शायरी

हम पानी से नहाते हैं
वो पसीने से नहाता है
देखकर मुस्कान हमारे चेहरे की
वो अपना हर दर्द भूल जाता है
मुकम्मल हो हमारे सपने
इसलिए वो हर रोज़ काम पे जाता है
वो हस्ती कोई आम नहीं
जो पिता कहलाता है✍️

मेरा पहला प्यार, मेरे सबसे अच्छे दोस्त,
मेरी डिग्री, मेरी कलम, मेरा अस्तित्व हैं वो,
में लिख नहीं सकती, ना उन जैसी बन सकती हूँ ...
केवल पढ सकती हूँ.. और हमेशा पढती रहूँगी...I

जीवन की कहानी कितनी ही लंबी क्यूँ ना हो जाये ...
लेकिन इस कहानी का सारांश हमेशा आप ही रहोगें ...
पिता जी /पापा ?

लिखने की बुनियाद कलम है, और ये
कलम मुझे मेरे पिता ने दिलाई.

Papa Ke Liye Shayari पापा के लीये शायरी

बदल बदल कर देखा आईना,
मैं ही बदल चुका था,
वोह बचपन मेरा,
अब कहीं खो चुका था

नख़रे तो अपने मैं पूरी दुनिया को दिखती हूँ,
जो उठाते फ़िरते हैं नखरों को मेरे मैं उन्हें पापा बुलाती हूँ

Miss U Papa Status In Hindi मिस यू पापा स्टेटस इन हिंदी

निश्चित था मेरा हार जाना, मेरे पिता ने
मुझे पीठ पीछे युद्घ लड़ना नहीं सिखाया

मेरी हर मुश्किल में मेरे साथ
मेरी ख़ुशी में मेरे गम में मेरे साथ
जिसने कभी टूटने दिया नहीं रास्ते में 
कभी तनहा किया नहीं एक वहीं !
जिसने अपने जीवन की पूंजी लगा दी 
मुझे संवारने में अपने संस्कारों से.. 
अपने तजूर्बे से...
जिसने दिन को दिन न समझा
जिसने रात को रात न समझा
जिसने मुझे ये ज़िन्दगी दी !
एक वहीं (मेरे पिता)

सोचा लिख दूँ कुछ, बाप के किरदार पे
उसके त्याग, तपस्या , बलिदान , उपकार पे अफसोस
जिसने गढ़ा है मुझे ,अपनी हर दुआ हर जज़्बात से
बाँध सकूँ लफ्जों में , बाहर है मेरी औकात से।।

लिटा कर गोद में लाड़ प्यार करती है....
ये बेटियाँ पिता से बहुत प्यार करती है...!!

पैरों में टूटी हुई चप्पल हैं
पर हमको आकाश
चूमते देखना ख़्वाब है उनका
जेब तो खाली है
मग़र हमारे हर सपने को
अपनी जेब मे रखते हैं
पाँवो में पड़े छाले की परवाह
किये बिना मंज़िल तक
पहूँचाने का जज़्बा रखते हैं
पूरी दुनिया मे बस
एक वो ही हैं जो अपने से ज्यादा
कामयाब हमे चाहते हैं
हम दुनिया के सबसे बड़े इंसान
हैं उसकी नज़रो में
क्या करे साहब
ये पिता कि नज़रे हैं
हमेशा अपने बच्चों को
अपने से ज्यादा कामयाब
ही बनाये रखती हैं ।❤️

Fathers Day Status In Hindi पिता दिवस की स्थिति हिंदी में

बाप को बेटे की तकलीफ़ नहीं देखी जाती,
उन को ख़ुद से मुख्तलिफ़ नहीं देखी जाती,

चाहता हूं, उन्हें सरहद-ए-दर्द से उबार मिले,
मुझे उनके अंदर की चिंख नहीं देखी जाती,

जिसके साये में हम जिंदा रहते हैं 'दिवाकर',
उनके खातिर कोई तारीख़ नहीं देखी जातीl

पिता का हाथ पकड़ लो लोगो के पाऊ
पकड़ ने की जरूरत नही पड़ेगी ?❤️?

मेरी आंख में एक आंसू आना और 
उनका मुझे गले लगा कर रो देना। 
मेरी सारी नराज़गी को पल में दूर कर देते है 
वो मेरे बाबा है वो मुझको 
मुझसे ज्यादा जानते है । 
वो मेरे बाबा है❤️❤️❤️

पिता साथ तो सरल समर , 
हर विपदा आसां लगती है ।।
शिकन देख माथे पर मेरे ,
चिंता उनमें जगती है ।।
निस्वार्थ सारे कर्म करे वो ,
झूठी हंसी दिखाते है ।।
खुद पीकर वो घूँट पीर के, 
हमको खुशी पिलाते है।।
हम में उनका जग बसता , 
पर उनमें जन्नत सजती है ।।
पिता साथ तो सरल समर , 
हर विपदा आसां लगती है ।।

Parents Shayari माता-पिता शायरी

अनपढ हो कर वो अनुभव की शिक्षा देता हैं,
जो बिन जताये लाखो दर्द सहता है,
अपने बच्चे के ख़ातिर जो अपने ख्वाब भूल जाता है
हाँ वो एक पिता होता है।

Happy Fathers Day Quotes In Hindi हैप्पी फादर्स डे कोट्स हिंदी में

माँ के पाओ ताले जन्नत है तो 
पिता जन्नत के दरवाज़े का चाबी ?

पापा तुमने मेरे साये से भी ज्यादा मेरा साथ निभाया है

कंधों पर आपका हाथ और जीवन में आपका साथ जरूरी है पिताजी

ख़ुद को मुश्किल में डालकर,
हमें हमेशा आगाह करता हैं,
❤️
बाप हमारी सपनों की खातिर,
ख़ुद की सपनों को तबाह करता हैं।

पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया

Papa Shayari In Hindi पापा शायरी हिंदी में

जब थक हार
वो ड्यूटी से घर आते हैं,
खाने के साथ
दिनचर्या भी बताते हैं,
जब एक नींद संग,
वो दुनिया घूम आते हैं तब शाम की चाय
घर के बरामदे में बिताते हैं एक सैर कर जब
बाहर के नज़ारे देख आते हैं! आते ही घर,
सारी बात बतलाते हैं! यूँ सारी खुशी पर
निखर वो जाते हैं,
शायद तभी, वो पापा कहलाते हैं!

चिलकती धूप में जो नंगे पैर चल चल पड़ा है ,
करता मेहनत घर चलाने हर बूंद से भरता घड़ा है ।
हो बड़ा स्वाभिमान तेरा कर न तू अपमान उसका ,
टूटते मंजर मैं जो साया बन तेरा खड़ा है ।।

पिता पर कविता शायरी और शेर – फादर्स डे 2024 स्पेशल

पिता पर कविता-फादर्स डे 19 जून 2024 को भारत में फादर्स डे मनाया जाएगा. दुनियाभर में इसे अपने पिता के सम्मान में सभी लोग मनाते आ रहे हैं.

Dad to wish करने के लिए यहाँ आपके लिए पिता पर कविता शायरी SMS का कलेक्शन लेकर आए हैं. dad poems from daughter Or from son और Poem & Shayari On Father In Hindi यहाँ पढ़ने को मिलेगी.

इस दिन आप अपने पापा को उनकी यादों को ताजा करने वाली शायरी पेश कर सकते हैं.

हमारे सभी पाठकों के लिए अपनें पापा को विश करने के पिता पर शायरी शेर और बेहतरीन हिंदी कविताओ का संग्रह लेकर आए हैं. 19 जून 2024 को पिता समुदाय के लिए खास बनाया.

एक सुपुत्र के नाते इस दिन पिता को बेस्ट गिफ्ट के तौर पर उनकीं कोई बड़ी इच्छा पूर्ण करने का संकल्प ले सकतें हैं | प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में माता-पिता का अहम रोल होता हैं,

समय के बदलाव में अपनें माँ-बाप के उपकारों को न भूलकर. हमेशा वहीं करने का प्रयत्न करे जो उनकीं इच्छाओ के अनुरूप हो .. चलिए मित्रोँ लौटते हैं अपनें विषय पर .

Miss U Papa Poems & Shayari On Father In Hindi

फादर्स डे के बहाने..
पापा कभी रोते नही,

पर उनकी भीगी आँखे माँ को दिखती है.
पापा बिना प्रेस किये शर्ट पहनते है,

पर उनके बनियान का छेद माँ देख लेती है.
पापा उम्र भर साईकिल चलाते है,

ताकि उनके बच्चे मोपेड से कॉलेज जा सके.
पापा के कांधे पे एक थैला लटका रहता है,

जिसमें भरके वो हम सबके लिए सपने लाते है.
पापा के पैंट की तुरपाई उधड़ गयी है,

मेरे स्कूल ड्रेस के शर्ट पर जब उन्होंने बटन टांका था.
पापा छत पर 100 बार रस्सी कूदते हैं,

क्योंकि बच्चों का चैलेन्ज स्वीकार है उनको.
पापा खुद फिटकरी लगाते हुए मुझे,

गाल पर रेज़र चलाना सिखाते है.
पापा खिड़की में बैठ दोनों अंगुलियां मुंह में डाल के सिटी भी बजाते है,

जब मेरी सगाई हो जाती है.
पापा कलाकंद और बर्फ ले कर आते है,

जब उनको बताया जाता है कि वो दादा बनने वाले है.
पापा आज बहुत खुश है,

अपनी पोती को अंगुली पकड़ा कर उसे दीवाली की रौशनी दिखाने ले जा रहे हैं.
पापा गाजर का हलवा खा के सो गए,

उन्होंने फिर कभी आँख नही खोली.
पापा रोज याद आते हैं,
पर पापा अब आते नही ||

फादर्स डे शुभकामना संदेश (Father’s Day greeting message)

आज फादर्स डे है ,,,आप सभी को शुभ कामना ,,हालाँकि भारत में हर दिन मदर्स डे और फादर्स डे होता है लेकिन कोई नही आज स्पेशल ही सही mata pita kavita यहाँ दी जा रही हैं.

मेरे सपनो की उड़ान आप
मेरे जीवन का आदर्श आप
अंश हूँ मैं आप ही का
वंश हूँ मैं आप ही का
मेरी खुशियो में आप
अपनी हसीं ढूढ़ते हैं
मेरे गम में आप
मेरे संग रो देते हैं
मुझे मजबूत सहारा
दिया आपने
जीवन पथ पर चलना
सिखाया है आपने
कुछ सोचूं ,,,कुछ चाहूँ,,,कुछ मांगू
सब बिन मांगे मिल जाता है मुझे
कितने ही लम्हों में जब
हैरान परेशान होती हूँ
तब अचानक आप
मुझे धीरे से संभल जाते हैं
मेरे कानो में आज भी आपकी
बातें गूँजतीं हैं,,,,
घबरा मत,,,, मैं हूँ न
बस,,,मैं फिर से जी उठती हूँ……………

फादर्स डे 2024 शायरी जोक्स (Father’s Day Shayari Jokes in hindi)

कमाल है..
आज "फादर्स- डे" है..
और
आज "सन - डे" भी है...

फादर्स डे का तो ये है कि बाप का जूता बेटे को आ जाये तो दोनों बराबर हो जाते हैं। वही जूता उड़कर बेटे के सिर पर पड़ जाये तो दोनों अपनी पोजीशन पर वापस आ जाते हैं।


मदर्स ”डे” व फादर्स “डे” मनाना हमारी संस्कृति नही हे ये पश्चिमी सभ्यता हे, हमारी संस्कृति में तो रोज मदर्स ‘डे’ और रोज फादर्स ‘डे’ होता हे । माँ क एक दिन नही बल्कि हमारी जिंदगी क हर बो दिन खास है जिसे हम जिना चाहते है।इस लिए माँ के लिए एक दिन नही बल्कि 365 दिन माँ की सेवा मे रहिये । तभी आप अपना पुत्र धर्म निभा सकते हो


Best Lines Shayari On Father

मदर्स डे, फादर्स डे, लवर्स डे, फ्रेंड्स​ डे, ब्रदर्स डे..
पता नहीं कौन-२ सा डे होगा लेकिन
माता-पिता के लिए केवल 1दिन !
ऐसा क्यों ?

ये सारे डेज #बाजार की देन है, पश्चिमी संस्कृति की देन है.. 
समयाभाव में कुछ चित्र ही डाल देता हूं बाकी आप समझदार है।

मदर्स डे, फादर्स डे मेरी समझ से बाहर है, मेरे लिए हर एक दिन मदर्स डे, फादर्स डे है, जिसे किसी एक दिन में महदूद नही किया जा सकता है।

मैं आप सभी से बस इतना ही कहना चाहता हूँ, माँ-बाप सिर्फ माँ-बाप ही होते हैं, उन्हें मरने से पहले ना मारें।
बस इतनी सी बात अगर हमें समझ में आ जाये तो, हमारे बजाय हमारे माँ बाप के लिए हर एक दिन मदर्स डे, फादर्स डे होगा।।


आज फादर्स डे,मदर्स डे,वुमन डे ये सब डे तो आ गए।।
ये तो बता दो ये पतिदेव डे कब है??

संडे, मंडे, मदरस डे हो या फादरस डे, 
माँ की चप्पल से तुम्हें कोई दिन नही बचा सकता।
और कोई ये रिश्ता किसी दिन का मोहताज नही है।

फादर्स डे की बधाई उन्हें भी जो साइकिल 
को पीछे से पकड़ बैलेंस बनाना सिखाते हैं।

Papa Par Shayari

अपने सपनो को छोड़कर हमारे सपनो को यु साधते
खुद के दुखो को समेटकर खुशिया हमे इतनी वो बाँटते
खुदा भी उनका रिश्ता हमारे साथ कुछ यु सा बांधते
जैसे तारे दिन मे सुरज,रात को चांद के साथ जागते
हमारे वो पापा हम उनके लाडले
ना हो जिन्दगी मे हमारे फासले

Papa Ki Shayari

मेरे गम को खुशी से वो कही से यूँ बदल लाये ,
पिता थे रात भर जगकर हमारी नीद चुन लाये ।।
जो उनके ख्वाब थे सारे दबे होंगे कहीं नीचे,
हमारी आंख को पढ़कर हमारे ख्वाब बुन लाये ।।

बिना बोले जो अपने आँखों से सब कुछ जता दे
चाहे ओ प्यार हो या गुस्सा वही तो हैं पिता। ❤️

कौन कहता है की
दिल दो नहीं होते
पति की दहलीज़ पर बैठी
पापा की बेटी से पूछो....!!

औलाद के लिए सहारा देने वाली बैसाखी होता है पिता,
विकलांग, बेसहारा है औलाद; गर नहीं होता है पिता,
होती होगी बेशक बुढ़ापे की लाठी औलाद पिता के लिए,
बूढ़ा होने से पहले तक औलाद की लाठी होता है पिता।

काटकर पंख अपने बच्चों को खुदकी उड़ान देता है
पिता नाम का परिंदा आसमान के लिए बहुत बड़ा है

बाप बनने हर कोई आता है। 
लेकिन उसकी जिमेदरिया कोई नहीं निभाता हैं।
सच था पापा आपका कहना 
दुनिया के भरोसे तुम मत रहना कोई नहीं होगा
तुम्हे पूछने वाला मुझसे ज्यादा तुम्हारी चिंता करने वाला।❣️

Father Day Shayari पिता दिवस शायरी

करता है चिंता, दिखाता नहीं। पैसे कमा कर उड़ाता नहीं।
डांटता है क्यूँकि फिक्र है उसे, फिक्र की शिकन फिर भी लाता नहीं। ❤️

तब जन्नत के द्वार खुले थे ,
जब तुम मिले ;
अब जन्नत की सैर कर रहे है,
साथ तुम खिले ..! #पिता (जनक )

दुनिया की तमाम खुशियों का कर्ज़दार होकर अपने बच्चों की
सारी महँगी खुशियां पूरी करने का साहस केवल एक पिता के
पास है। और सबसे बड़ी बात की बच्चो को दिया वो ऋण
कभी वापस नही मांगता है पिता।✍️

हर पल जिसे पलकों पर सज़ा कर रखा था,
हर मुसिबतों से जिसे बचा कर रखा था,
अब जो छोडकर उसे हिं चला गया है तु,
तो वो तेरा प्यार अब कहाँ मै ढूंढू.....✨

पिता रोटी हैं, कपड़ा हैं, मकान हैं, 
पिता नन्हें से परिंदे का बड़ा आसमान हैं.....
पिता हैं तो घर में प्रतीबल राग हैं, 
पिता से मां की चूड़ी, बिंदी और सुहाग हैं...
पिता हैं तो बच्चों के सारे सपने हैं..... 
पिता हैं तो बाज़ार के हर खिलौने अपने हैं।

पिता के लिए शब्द ही नहीं मिलते हर 
बार जज्बात उमड़ आते हैं...मेरे दिल में...!!♥️

Shayari On Father Daughter Relation In Hindi हिंदी में पिता बेटी के संबंध पर शायरी

जो मांगता हूँ चुपचाप दे दिया कर,
ऐ ज़िंदगी तू कभी तो मेरे पिता जैसी बन।

पर्वत पिता है जंगल का
उसकी छाया में फलते हैं पेड़-शजर।

समंदर पिता है जल के जीवों का
भीतर चलती हैं सांसे
कई ज़िन्दगियों की।

एक पर्वत पिता है
एक समंदर भी।
अर्थात पिता पर्वत हैं,
और समंदर भी।।

उम्र बढ़ती है तीनों की
लेकिन फिर भी,
रहते हैं तीनों वहीं के वहीं,
पिता, पर्वत और समंदर,
कभी बूढ़े नहीं होते।

पिता, पर्वत और समंदर,
कभी बूढ़े नहीं होते।
वे होते जाते हैं अनुभवी, परिपक्व और मज़बूत
हर बीतते दिन के साथ।

मैंने ज़्यादा देखे नहीं हैं पर्वत
और ना ताका है समंदर अताह।
लेकिन मैंने बाबा को देखा है -
दिन-ब-दिन मज़बूत होते हुए।।

Shayari On Father And Son पिता और पुत्र पर शायरी

एक पिता ही तो है इस जहान 
जो अपनी बेटियों को
शहजादी के जैसे रखता है बाकी 
तो सब मतलब से साथ होते है ??

कैसे कहे मजबुर बाबा; बेटी की शादी का भोज ज़्यादा है
ना की उसकी पढ़ाई का, कैसे कहे सपनों की रानी बेटी;
की पिता का सिर चांद तारों तक
ऊंचा लेजाना है अपनी मेहनत से। -

एक छोटी कोशिश
परिश्रम से ना कतराते है,
जिम्मेदारियाँ अच्छे से निभाते है,
संकल्प होता दृढ़ हमेशा,
अनुशासन रहता सख्त हमेशा।।

Miss U Papa Shayari In Hindi मिस यू पापा शायरी हिंदी में

ऋणी होकर जिनसे जीवन पाया ,जीवन दाता है पिता
उदार हृदय एवं स्वाभिमान का साया है पिता
थाम के जिनकी उंगली मेरा बचपन चला
गोदी मे बन पालना उनकी बाँहों में है झूला ।
हर छोटी जीत पर, जो देते है शाबाशी
हार जाने पर,जो पढ़ लेते है खामोशी
जीवन की सच्चाई से हमे कराते है साक्षात्कार
सही गलत मे अंतर बता सिखलाते है आदर सत्कार ।
कभी नरम तो कभी सख़्त बड़े होते है
अपने बच्चों में ही संसार बसा लेते है
कभी दोस्त तो कभी शिक्षक बन जाते है
प्यार से थपकी देकर हमको सुलाते हैं ।
अपनी भूमिका पग पग पर है निभातें धूप गर सताये तो छांव ये बन जाते
दिन रात मेहनत कर भविष्य ये सँवारते
देख कामयाबी बच्चो की गर्व से चौड़े हो जाते ।
मेरे सपनों की उड़ान की रखते है अभिलाषा
यही है मेरे पिता की परिभाषा ।


Papa Ke Liye Status पापा के लिय स्टेटस

ना ज्यदा है ना कम ही है किसीसे, मेरे पिता जैसा कोई नही है दुनिया मे, मा तो चली गई हमेशा के लिये हमे अकेला करके, एक पिता ही तो है जीवन मे बाकी जींदगी जीने के लिये ??


हमारे वो पापा हम उनके लाडले
ना हो जिन्दगी मे हमारे फासले
वो हर एक मंजिल को नापते चाहे कैसे भी हो रास्ते
वो हर रात दिन जागते पर दुआ सिर्फ हमारी मांगते
दोड़ती हमारी इस जिन्दगी मे साथ हमारे वो भागते
हमारी हर नकामयाबी पर वो हमेशा थोड़ा ही डाँटते
हमारी हर कामयाबी पर बूँदी देशी घी वो ही बाँटते

पिता वो है जो अपना सारा जीवन अपने बच्चों के लुए बिना किसी स्वार्थ के दान कर देता है…खुद धूप मे जल रहा होता h.. अपने बच्चों को पंखे के नीचे हवा के लिए.. खुद पानी पीता है बच्चों को खाना खिलाने के लिए…. खुद 5 साल कपडे पेहेन के हर साल नये कपडे लाता है


पिता रब का ही दूसरा रूप होते हैं, परिस्थितियाँ चाहें कितनी भी
विपरीत क्यूँ न हो जाएँ
पर वो कभी हिम्मत नहीं हारते!
मौसम चाहे कितने ही रंग
क्यूँ न बदल ले
पर अपने प्यार और विश्वाश के रंग को, वो कभी फीका नहीं पड़ने देते!
अपने बच्चों की मासूमियत को,
वो कभी खोने नहीं देते!
बच्चों की गलती को भी वो
नादानी कहकर टाल देते हैं!
लाख गम हों वो
सब हँसकर सह लेते हैं
पर अपने बच्चों की आँखें
नम नहीं होने देते! “पिता उस नाविक की तरह होते हैं,
जो तूफान में फंसी कश्ती को, धारा के विपरीत जाकर, हर हाल में सुरक्षित निकाल कर किनारे ले आता हैं”


Shayari For Papa शायरी फॉर पापा

असल में जो हम परफ्यूम लगाके घूमते है ना
वो हमारे पिताजी क़े पसीने क़ी खुशबु है...?

जेब मे एक रूपये ना होने पर भी अपने बच्चों
के लिए करोड़ों के सपने देखे वो है.....पिता?

जिस दिन वो उसकी आंख में पानी आया
तो समझ लेना भगवान आपसे रूठा है

Miss U Papa Quotes In Hindi मिस यू पापा कोट्स हिंदी में

वो शक्श जो आपको कभी गिरने और झुकने ना दे,
हमेशा अपने कंधों पर कर्ज का बोझ लिए अपनी
ख्वाहिशें छुपा के आपकी हर ख्वाहिश पूरी करे❤️

Papa Pe Shayari पापा पे शायरी

मेरी तमाम मुश्किलो को आसान कर दिया,
इस जज़्बे ने तो खुदा को भी हैरान कर दिया,
बस इस लिए के कभी मेरे ख़्वाब न टूटे,
पापा ने अपनी नींद को कुर्बान कर दिया

Papa Ki Yaad Shayari पापा की याद शायरी

पिता एक ऐसा निःस्वार्थ जीव है जो अपने
संतान के पीछे अपना सब न्योछावर कर देता है।

पिता रोटी है कपड़ा है मकान है, पिता रोटी है
कपड़ा है मकान है एक नन्हे से परिंदे का बड़ा आसमान है.

Pita Par Shayari पीता पर शायरी

बाप बेटे का रिश्ता कुछ ऐसा है
ग़र बाप आसमा है तो बेटा उड़ती हुई पतंग जैसा है!!

Papa Ke Upar Shayari पापा के उपर शायरी

धरती सा धीरज दिआ, आसमां से ऊँचा जहान।
इन्ही से मेरी जिंदगी मुस्कुराई, ये ही है मेरी शान।
अगर हाथ हो सिर पर इनका तो,
ना छू पाए कोई आंधी ना तूफान।
इन्ही से बनता सभी का जीवन महान
बस यही कामना है मेरी कुछ ऐसा करू नाम,
जिससे बनूं अपने पिता का अमिट स्वाभिमान।

Father Day Shayari In Hindi पिता दिवस शायरी हिंदी में

?जो शब्द खुद पूरा सार है उसे चंद पंक्तियों में बयां कर
के उसकी गरिमा को कम करना शोभा नहीं देता..... love you papa?

जिसका पिता मर गया हो उसकी लाइफ कुत्तों
की तरह हो जाती है!!#बुरा है लेकिन सच है

सुबह होने पर वो अपने लिए सिर्फ व्यायाम करता है,
उसके बाद वो जो भी करता है परिवार के लिए करता है"

परिवार का गुमान है,
माँ का मान है,
बच्चों कि पहचान है,
पिता है तो पूरे होते सबके अरमान है !

पिता ..... जिससे आप प्यार तो करते है पर
न ही बता सकते और न ही जता सकते।।?

Happy Fathers Day Shayari In Hindi हैप्पी फादर्स डे शायरी इन हिंदी

पिता कहते थे
जीवन से जुड़ा पहला आदमी
माँ की तरह सुन्दर होता है !

जिंदगी बोझ है बाप के बिना ,
बाप की याद दो अवसरों में जरूर आती है एक मेले में ,
दूसरा दीवाली पर ,
वे लोग कदर नहीं कर रहे अपने बाप की ,
जिनके पास बाप है उन लोगों से पूछो
क्या अहमियत होती है बाप की।।
जिनके बाप गुजर चुके कई साल पहले ।।

Miss You Papa Status In Hindi मिस यू पापा स्टेटस इन हिंदी

सबके पापा अच्छे पापा
थोड़े झूठे पूरे सच्चे पापा
सर्दी गर्मी धूप हो बारिश
रोज काम पर जाते पापा
बच्चे फेसबुक व्हाट्सउप इंस्टा
बाइक चलाये औ घर चलाते पापा
मम्मी से खुद शिकायत करते
पिटने से फिर बचाने आते पापा
कभी सूरज कहते चन्दा कहते ,
कभी दीप और तारा कहते पापा
नाम करेगा रोशन जग में मेरा राजदुलारा गीत सुनाते पापा
घुटनों पर चलने वाले बच्चे पापा के सामने बन जाते पापा

Parents Shayari In Hindi माता-पिता की शायरी हिंदी में

पिता की मौजुदगी सुरज की तरह होती हैं....
सुरज गर्म जरूर होता है लेकिन अगर
ना हो तो अंधेरा छा जाता है ??

Shayari Papa शायरी पापा

पने सपनों की हर रोज जलाता है चिता ।
इसी उम्मीद में कि बन पाऊ एक अच्छा पिता

यहां सात जन्म कम है।
भौतिक विज्ञान के सूत्र कम है।
गंगा मे हमारे पाप कम है।
हिमालय की सरहदें कम है।
पिता के प्रेम,
पिता की चिंता,
पिता की मेहनत,
पिता की आकांक्षाओं के आगे।

Fathers Quotes In Hindi पिता हिंदी में उद्धरण देते हैं

पिता वो नींव जो कभी किसी तूफ़ान में हिल नहीं सकती

लड़कों के लिए दुनिया का सबसे मुश्किल काम अपने पिता को गले लगाना।

हमारी कामयाबी के लिए वो अपनी एड़ियां घिसता रहा है
वो पिता है जनाब बिना कहे जिम्मेदारियों में पिसता रहा है

पिता शब्द ‘कठोर’ हैं औऱ माँ शब्द ‘कोमल’ फ़रक सिर्फ़ इतना हैं माँ के आँचल में छाँव मिलती हैं औऱ पिता के आँचल में धूप सहने की शक्ति।


किसी भी बच्चे के लिए उसके पिताजी ——– अतुलनीय , अदद , अविरामी एहसासी ,निःस्वार्थ ,अटल और पूज्य मेरे पिताजी । ❣️


जब तक मोल समझ में आता है विदा हो जाती है चीज़ें जैसे पिता

जब पिता खुश होते है , तब सभी देवता खुश होते हैं।

अगर दुरी मुकद्दर है तो ये जान लेना, पिता घर से दूर रह कर भी सबसे नज़दीक रहता है…✍️


Miss U Papa Shayari मिस यू पापा शायरी

नौ महीने रखती हैं माँ अपने पेट में,
लेकिन तड़पन तो पिता को भी होती है,
हमारी कामयाबी पर खुश दिखते है बहुत,
लेकिन हकीकत में ख़ुशी तो पिता को ही होती है!!

रिवार को पालने में रह गई जिंदगी अधूरी
कितने अरमा रह गए ,लुट गई जिंदगी पुरी.. ✍️?

पिता है तो जिंदगी है पिता है तो उमीद है
पिता है तो हम हैं पिता है तो जीवन है !

ज़िन्दगी हमें भले ख़ुदा देता है,पर बिन कहे
हर ज़रूरत पिता निभा देता है.. ❤️

अज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो है ,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी
क्यों की खुदा भी वो है ,
और तक़दीर भी वो है ..!!

Fathers Day 2024 Status In Hindi पिता दिवस स्टेटस शायरी

Fathers Day 2024 Status In Hindi पिता दिवस स्टेटस शायरी : ये तिथि याद रखिएगा 19 जून क्युकि इसी दुनिया फादर्स डे पिता दिवस भारत में मनाया जाता हैं प्रतिवर्ष जून महीने के थर्ड विक में यह दिन पड़ता हैं.

मेरे तो मेरे पिता ही इश्वर हैं अल्लाह हैं वहीं खुदा हैं, उनका अस्तित्व तभी हैं, जब मै पढ़ा लिखा इंसान हू., वह पापा जो जन्म के बाद अंगुली पकड़कर चलना सिखाए.

फिर बाइक के आगे बिठा के स्कुल स्कुल ले जाया करतें थे | तमाम मुश्किलों और कठिन परिस्थतियो को झेलते हुए, father’s day 2024 अपने परिवार का ख्याल रखने वाला इंसान आजीवन सम्मान का हकदार हैं,

साल के 365 दिनों में से एक दिन पापा के नाम और एक माँ के नाम . ये तो सरासर अन्याय हैं | हम भारतीय हैं, हमारे लिए माँ-पापा सबसे पहलें हैं, हर दिन उदय होता हैं तो उनके लिए.

मिलने को तो हज़ारों लोग मिल जाते हैं,
लेकिन हजारो गलतियों को माफ़ करने वाले
“माँ – बाप” दुबारा नहीं मिलते
I Love You Mom-Dad….!!

पापा आप मेरा वो गुरुर हैं,
जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता..

मैं दिखती हूँ माँ जैसी सब कहते है… 
सब कहते हैं, सच कहते है…
पर मैं हूँ अपने पापा की बेटी

पिता वो अनमोल रिश्ता होता हैं 
जिसके गुस्से में प्यार होता हैं, 
डांट में अपनापन होता हैं|
आई लव यू डैडी. हैप्पी फादर्स डे

मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है.
हैप्पी फादर्स डे

कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं बदलता,
उन्हें ही माँ – बाप कहते है..!!

Fathers Day Status and Quotes in hindi – फादर्स डे स्टेट्स

बस एक ही सहारा था, जिसके वजह से 
दुनिया में जीना सीखा और वो मेरा पापा था।

मेरी परवरिश में मेरे पिता का हाथ सबसे ज्यादा है, 
तभी आजतक मेरे अंदर अभी भी बचपन ज़िंदा है!

उनके आदर्श है, उनके संस्कार है...
बिन पीटै के तोह ए ज़िन्दगी बेकार है...
Happy Fathers Day

मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में , 
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में...
हैप्पी फादर्स डे

मेरे लिए किस्मत से भी लड़ जाते हो,
मेरे पास कोई दुःख आ ना सके,
कोई धुप मुझे मुरझा ना सके,
मेरे साया बन के चले,
मेरे पापा…!

न हो तो रोती है जिदे, ख्वाइशो का ढेर होता है,
पिता है तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता है…!!

हैप्पी फादर्स डे मेरे प्यारे प्यारे पापा, 
मेरे दिल में है तो पापा, मेरी छोटी सी 
खुशी के लिए सब कुछ कह जाते पापा.

Hansi To Kabhi Anushasn Hai Papa,
Kabhi Moun To Kabhi Bhashan Hai Papa,
Agr Maa Ghar Ki Rasoi Hai
Vo Chalti hai Jisse Rashan Hai Papa


Vo Pita Hi Hota Hai
Jo Apne Bete Ko
Acche School Me Padhane
Ki Jid Karta Hai,
Paise Udhaar Leke
Doneshan Bharta Hai,
Paas Na Ho To Dusre Ke
Bhi Pair Padta Hai,
Vo Papa Hi Hota Hai..


Mai Kamane Ke Liye..
Ghar Se Bahar Ja Rha Tha.
Esliye Rona Aa Gya
Magar Koi Tha Jo,
Man Hi Man Ro Rha Tha.
Aur Koi Nhi Papa Hi Ho Skte Hai..


Ye Dunia Sirf Paiso Se
Chalti Hai
Ek Insaan Mere Liye,
Kamae Ja Rha The.
Vo Aur Koi Nhi Mere Papa Hi The..


Dreams To Mere The.
Par Unhe Pura Karne
Ka Rasta Koi Aur
Bataae Ja Raha Tha.
Vo Koi Aur Nhi Mere Papa..


इस दिन दुनिया के हर कोने में बैठा इंसान अपने पापा को इस दिन कुछ देता हैं | अथवा उनकें बारे में सोशल मिडिया जैसे फेसबुक पर फादर्स डे के बारे में स्टेट्स मेसेज और शायरी देख के आँख भर आती हैं |

मै क्या लिखूं ? इस इंसान के बारे में क्या लिखा जाए | शब्द नहीं हैं मेरे पास , वो पापा ही थे जिन्होंने चलना सिखाया रोजाना स्कुल छोड़ते थे , पीछे से साइकिल पकड़ के सिखाया करते थे | दुनिया ने रिवायत बनाई हैं तो सोचा कुछ लिख जाए |

मेरा मानना ऐसा हैं जो अपनें पापा की कद्र नही करते या उनको सम्मान नही देते फिर एक दिन उनकें पैर छुकर वो फोटो फेसबुक पर अपलोड कर हैप्पी फादर्स डे 2024, पापा आई लव यु शायरी डाल देना | शायद उनका अपमान है , मेरे पापा 24 घंटे मेरे साथ हैं फिर मुझें क्या जरुरत हैं ? इस बनावटी प्यार की |

ठीक हैं फादर हुड समुदाय को समर्पित इस दिन आप भी इस दिन अपनें पापा को कुछ गिफ्ट या दुआ देते हैं, तो यकीनन मुझे भी करना चाहियें , एक ही वाक्यांश निकलेगा दिल से- पापा आप हमेशा साथ ही रहे और मै हमेशा आपकों खुश रखुगा |

लोग उपरवाले के भरोसे भी छोड़कर फादर्स डे स्टेट्स में लिखते हैं – “पापा आप जहाँ भी हों खुश रहिएगा| यहाँ सब ठीक है| आप की कमी बहुत खलती है ” भगवान् करे इस दिन सभी के पापा आपके साथ हो मगर जिनको साल में एक दिन पापा याद आते हैं हम कड़े शब्दों में उनकी भर्त्सना करतें हैं |

एक बेटें ने अपनें दिवंगत पिता को स्वर्ग में ख़त भेजा फादर्स डे पर इनकी मार्मिक पक्तिया कलेजा फाड़ रही हैं. -.. जो प्यार मेरे पापा ने मुझे दिया उस प्यार को शब्दों में बया करना नामुंकिन है । मेरे पापा के लिए शब्द नहीं है जितना लिखूँगा वो कम ही होगा ।

फादर्स डे पर अपने पापा से बस इतना ही कहना चाहूँगा कि :- “पापा आप जहाँ भी हों खुश रहिएगा| यहाँ सब ठीक है| आप की कमी बहुत खलती है| जीवन में सब कुछ है पर आप की रिक्तता कभी भर नही पायी और न ही कभी भरेगी |

बहुत याद करता हूँ| और ज्यादा क्या लिखूँ आप जहाँ भी हैं वहीं से सब देख रहे हैं.. कुछ छुपा नही आप से …एक इच्छा जो आख़िरी इच्छा भी है, जो कभी पूरी नही होगी ये भी जानता हूँ पर फिर भी आप से कहूँगा…बस एक बार, बस एक बार अपने सीने से मुझे लगा लीजिए बस…तरस रहा हूँ आप के स्नेह को..

मगर जिनके पापा उनके पास हैं, उन्हें आज ये अहसास होना चाहिए , आप दुनिया के सबसे भाग्यशाली अमीर व्यक्ति हैं , आप पर उस भगवान् (पिता) का छाया हैं जो आपकों दुश्मनों मुशिकलो और बुरे हालात में कभी नही पड़ने देगा,

यदि आप उनकी बात को मानते है तो. हर व्यक्ति की पापा से एक ही शिकायत अधिक बार रहती हैं, वे डाटते हैं – मगर कभी फुर्सत मिले तो ये सोचना क्यों डाटते हैं और किसलिए . वो आपके अच्छे के लिए ही ऐसा करते हैं |

फादर्स डे स्पेशल पिता पर शायरी | Fathers Day Shayari In Hindi

Aaj Bhi Vo Pyari Muskaan Yaad Aati Hai
Jo Meri Shrarto Se Papa Ke Chehre Par Khil Jati Thi.


Mere Ishvar Tera Shukriya,
Mere Ishvar Tera Kram,
Mere Liye Sabse Badi Pita Ki Mohbabtt
Yahi Dua Hai Unka Rhe Mujh Par Kram.


Maa To Rasoi To Papa Hai Rashan,
Papa Roti Hai Kapda Aur Makaan.
Har Bete Ka Bada Aasmaan Hai Papa.


फादर्स डे कविता

मेरे प्यारे पापा
मेरी हर जरूरतों को पूरा करने के लिए धूप में जलते हैं।
मेरी परछाई बन हर हालातों में मुझे सम्भालते हैं।
जब भी हुआ मायूस मुझे हंसा देते हैं।
मेरी ख़ुशी के लिए खुद को जलाते हैं।
मैं भूखा ना रहूँ इसलिए अपना आखिरी निवाला भी मुझे खिला देते हैं।
मेरी हर ख्वाहिश को खुद की ख्वाहिशें मार पूरा करते हैं।
खुद भले मुफलिसी में जी ले मेरी हर ख़ुशी का ख्याल रखते हैं।
जरा सा भी होता हूँ मायूस मेरी मायूसी को पल में जज्ब कर लेते हैं।
हर बार खुद हार जाते हैं नसीब से पर मुझे जीता देते हैं।।
मुझे एहसास कराये बिना मेरी हर रोज फ़िक्र करते हैं।
जरा सी भी आ जाएं खरोंच तो आसमान सर पर उठा लेते हैं।
मेरे पापा मेरे प्यारे पापा मुझे हर बार स्नेह का मतलब समझा जाते हैं।।

Fathers Day Jokes In Hindi

“आज फिर ..बेटे का फोन नहीं आया..!
सुना है..वो twitter पे #फादर्स डे मना रहा है !”


हमारी जिन्दगी की हर ऊँचाई का आधार बनते हैं
“पापा के मजबूत कन्धे”। हैप्पी #फादर्स-डे

FAQ

Q : विश्व पिता दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans: प्रतिवर्ष जून माह के तीसरे माह में फादर्स डे मनाया जाता हैं.

Q. साल 2024 में पिता दिवस कब हैं?

Ans: 19 जून 2024 को

यह भी पढ़े

उम्मीद करता हूँ दोस्तों पिता पर शायरी Shayari On Father In Hindi फादर्स डे 2024 कविता स्टेटस शायरी स्लोगन कोट्स का यह लेख आपकों पसंद आया होगा.

यदि आपकों पिता पर शेरो शायरी का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *