गरीबी हटाओ पर हिंदी स्लोगन – Stop Poverty Slogans In Hindi

नमस्कार दोस्तों गरीबी हटाओ पर हिंदी स्लोगन – Stop Poverty Slogans In Hindi में आपका स्वागत हैं.

आज हम गरीबी उन्मूलन पर हिंदी में नारे कथन उद्धरण, स्लोगन लेकर आए हैं. उम्मीद करता हूँ दोस्तों ये स्लोगन्स नारे आपको जरुर पसंद आएगा.

गरीबी हटाओ पर नारे Stop Poverty Slogans In Hindi

गरीबी हटाओ पर नारे Stop Poverty Slogans In Hindi

Garibi Hatao slogan गरीब और अमीर के मध्य की खाई दिन ब दिन और गहरी होती जा रही हैं. गरीब व्यक्ति निरंतर गरीब बन रहा है अमीर व्यक्ति अमीर बनता जा रहा है.

गरीबी के इस दलदल में किसी भी देश की आबादी का एक बड़ा तबका जीवन का संघर्ष करता प्रतीत होता हैं. यदि बात करे हमारे भारत देश की तो यहाँ भी एक बहुत बड़ा वर्ग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने को मजबूर हैं. आज हम गरीबी हटाओं देश बचाओ से जुड़े कुछ स्लोगन व नारे आपके साथ शेयर कर रहे हैं.

भारत में गरीबी हटाओ का नारा इंदिरा गांधी ने दिया था. 75 साल आजादी के बित जाने के बाद भी गरीबी कम होने की बजाय गरीबों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा हैं.

सरकारों ने गरीब लोगों के लिए कई योजनाएं भी चलाई, मगर वे व्यक्ति को गरीबी से बाहर निकालने की बजाय उसे गरीब और गरीब बनाती चली गई. जब तक व्यक्ति को उसके पैरों पर खड़े होने के अवसर नहीं दिए जाएगे वह सरकारी सहायता से कभी अमीर नहीं बन पाएगा.

विश्व में कई ऐसे उदाहरण मिल जाएगे जिन्होंने गरीबों के उत्थान के लिए अपना जीवन खफा दिया, अपना सब कुछ गरीबों में दान कर दिया. दूसरी तरफ एक वर्ग ऐसा भी है जिसने गरीबों के खून को चूस चूसकर अपने सपनों के महल खड़े किये तथा साम्राज्य खड़ा किया.

किसी ने ठीक ही कहा है कि यदि आप गरीबी में पैदा हुए है तो यह अपराध नहीं है मगर यदि आप इस मकडजाल से निकलने के लिए प्रयत्न नहीं करते है तो आप सही अर्थों में अपराधी हो.

मेरा व्यक्तिगत संदेश उन सभी भाइयों को है जो इस दल दल में जीवन जी रहे हैं. जीवन में किसी को भी कुछ यूँ ही नहीं मिल जाता है. बल्कि स्वयं को उसके लिए तैयार करना पड़ता हैं.

आप निरंतर प्रयास करते रहे. नित सपने देखे और पूरी सिद्धत से उन्हें पूरा करने में लग जाए, आपकों व्यवस्था परिवर्तन नही करना है बस अपनी मालिय हालत में सुधार करना है जो आप कर सकते हैं. यदि सभी गरीब इस तरह की सोच रखेगे तो निश्चय ही हमारे भारत देश में कोई गरीब नहीं बसेगा.

गरीबी हटाओ पर हिंदी स्लोगन – Stop Poverty Slogans In Hindi

अभी नही तो कभी नहीं गरीबी मिटेगी कभी.


गरीबी से निकलना बहुत आसान, ऐसा कर सकते है आप


अमीर लोगों थोड़ी दया लाओं, गरीबों अपने हाथ व दिमाग चलाओं


अपार संपदा है बेकार करो इसे दान गरीबों का करों उद्धार


गरीबी अमीरी की खाई मिटाओं
मानवता की खातिर अमीरों दान करों


जन जन का भेद मिटाओ
भारत से गरीबी हटाओ


जब मिटेगा गरीबी का नरक
खुशहाली में देश बनेगा स्वर्ग


तिजोरी का धन क्या काम का
जब भूखा मरे जन अपने गाँव का


मेहनत से बने आप धनवान
थोड़ा दान कर गरीबों का करो उद्धार


स्वयं की ताकत तुम जान लों, मन में गरीबी मिटाने की ठान लो


नहीं है आप धनवान है अगर जहाँ में कोई दीनदयाल


सरकार तुम नीति बनाओं, गरीबों की जिन्दगी बचाओं


समृद्धि है तरक्की का सार, यदि नही दूर हुई गरीबी तो सब है बेकार।


देखो विश्व में गरीबी और दरिद्रता फैली हुई है चारो ओर, आओ मिलकर इसे मिटाने हेतु मिलकर लगाये जोर।


बिना एक-दूसरे के प्रति सद्भावना के विश्व से गरीबी हटाना असंभव है।


गरीबी विश्व की सबसे बड़ी कुरुपताओं में से एक है।


गरीबी ही हिंसा और चोरी जैसी समस्याओं का मुख्य कारण हैं।


गरीबी की समस्या को हटाकर ही भारत विकसित राष्ट्र बन सकता है।

स्वदेशी का लो संकल्प, देश से गरीबी हटाने का यही है विकल्प।


गरीबी हटाना मजबूरी नही जरुरी है।


गरीबी है दुर्भावना और हिंसा का मूल, इसे मिटाकर बनाना होगा समाज को अनुकूल।


गरीबी से निकलना बहुत आसान, ऐसा कर सकते है आप


गरीबी ने पैदा किया है देश में अभाव, इसे मिटाकर ही प्राप्त होगा सद्‌भाव

यह भी पढ़े

आशा करता हूँ दोस्तों आपकों गरीबी हटाओ पर हिंदी स्लोगन – Stop Poverty Slogans In Hindi का यह लेख अच्छा लगा होगा.

यदि आपकों गरीबी पर नारे पसंद आए हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे. यदि आपके पास भी गरीबी उन्मूलन से जुड़े इस तरह के नारे / स्लोगन हो तो प्लीज हमारे साथ भी साझा करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *