वृद्धों की सेवा ईश्वर सेवा पर निबंध

वृद्धों की सेवा ईश्वर सेवा पर निबंध: जो लोग अपनी वृद्ध माता पिता, दादा दादी की सेवा करते है, उन पर हमेशा ईश्वर की कृपा दृष्टि बनी रहती हैं.

बुजुर्गों की सेवा का पुण्य व्यक्ति को उसी जीवन में मिलता हैं. आज के निबंध, भाषण, अनुच्छेद में हम वृद्ध सेवा एवं सम्मान पर निबंध बता रहे हैं.

हिंदी में वृद्धों की सेवा ईश्वर सेवा पर निबंध

सेवा मानवता का धर्म है यह सद्गुण केवल इंसानों में ही पाया जाता हैं. पशुओं में सेवा की प्रवृत्ति नहीं होती है. एक इन्सान जब वृद्ध हो जाता है और उसका शरीर भी साथ नहीं देने लगता है तो जो व्यक्ति उनकी सेवा चाकरी करती है उसे सेवा कहा जाता हैं, यह एक प्रकार की ऋण अदायगी एवं परोपकार से प्रेरित कर्म हैं जो हरेक मानव को पूर्ण निष्ठां के साथ निभाना चाहिए.

हमारे वैदिक ग्रंथों में बेसहारा की मदद को ही सच्ची सेवा माना गया हैं. इस तरह वृद्ध माता पिता का शरीर शिथिल या बीमार होने से आश्रित अथवा बेसहारा हो जाते हैं. ऐसे वृद्ध लोगों की सेवा को ईश्वर की सेवा के समतुल्य माना गया हैं.

वृद्ध जन हमारे परिवार की शोभा, ज्ञान के भंडार रुपी धरोहर होते हैं. जीवन के विपरीत हालातों में वे हमें अपने जीवन अनुभव का लाभ प्रदान करते हैं. हमारे लिए वो किसी धरोहर से कम नहीं हैं,

मगर व्यस्त जीवन में आजकल की संतानें अपने बूढ़े माँ बाप की सेवा या सम्मान का ख्याल नहीं करते है जिस कारण उन्हें दर दर की ठोकरे खाने के लिए विवश होना पड़ता हैं.

“परिवार व समाज की बुनियाद हैं बुजुर्ग,
गहरी सोच व अनुभव के भंडार हैं बुजुर्ग,
सफलता की कुंजी, श्रद्धा के पात्र हैं बुजुर्ग,
हमारे समग्र विकास के चिंतक हैं बुजुर्ग ।”

वृद्धावस्था जीवन की एक अवस्था और न झुटलाई जाने वाली कटु सच्चाई हैं. आज उम्रः के इस पडाव से हमारे वृद्ध गुजर रहे है कुछ दशक बाद इसी माजरे से हमें गुजरना हैं.

वृद्ध जो आज है एक समय में ये भी युवा थे, कर्मशील थे इनके भी शौक व सपने थे. हमें उनकी सेवा के साथ ही उनके सम्मान का भी ख्याल करना चाहिए. क्योंकि कहा जाता है बूढ़े इंसान का दिल बच्चों जैसा भोला होता हैं.

वृद्ध लोगों के अनुभव का लाभ उठाए जाए तो यह समाज व राष्ट्र की प्रगति, समृद्धि में कल्याणकारी साबित हो सकता हैं. हमें अपने बालपन की उन यादों को ताजा करना चाहिए जब हमने इन्ही बुजुर्गों की अंगुली पकड़कर चलना सीखा था, इन्ही के कंधों पर बैठकर स्कूल जाया करते थे.

जब हम अपने पैरों पर खड़े होने के लायक बने तो दुनियां की रिवायत बदलकर उनके सम्मान एवं एहसान की खातिर ही कुछ अच्छा करे. वर्ना आज तो बुड्ढों को असहाय अवस्था में दो चीजे ही मिलती है पहली डाट फटकार और दूसरा वृद्धाश्रम.

“भारतीय संस्कृति के संरक्षक हैं बुजुर्ग,
हमारे संरक्षक एवं मार्गदर्शक हैं बुजुर्ग,
सिर्फ व सिर्फ सम्मान के भूखे हैं बुजुर्ग,
परिवार व समाज की शान हैं बुजुर्ग ।”

जीवन में वृद्धों की सेवा को ईश्वर की पूजा के समतुल्य माना गया हैं. जो व्यक्ति अपना भगवान वृद्ध माता पिता को मानकर उनका सम्मान करता है उन्हें कष्ट का सामना नहीं करना पड़ता है.

बुजुर्गों के आशीष वचनों में कामयाबी की शुभेच्छा रसी बची होती हैं. जिस परिवार के बच्चों को बुजुर्गों का प्रश्रय मिलता है निश्चय ही वे भाग्यशाली होते है, वे एक ट्यूटर की तरह उन्हें जीवन शिक्षा के अमूल्य ज्ञान एवं अनुभव का लाभ निरंतर देते रहते हैं.

हमारे बुजुर्ग हमसे उतनी बड़ी अपेक्षाएं नहीं रखते है जितनी की अन्य रिश्तेदारों की होती हैं. उम्रः के अंतिम पडाव में वे हमसे महंगी कार, बंग्ला या कोई एशो आराम की वस्तु नहीं चाहते है बल्कि वे हमसे प्यार व सम्मान तथा थोड़ी केयर चाहिए जो हमें उन्होंने दी थी. उनके अकेलेपन तथा अस्वस्थता की स्थिति में हम उनकी सेवा करे यही सुरक्षा का भाव उनके जीवन को सुकून देता हैं.

आज दो पीढियों के बीच एक अलगाव की स्थिति हमारे समाज में स्पष्ट रूप से देखी जा सकती हैं. अनुभव, समझ एवं उम्रः के तकाजे के साथ इंसान के विचार बदलते रहते है जिससे एक पीढ़ी यथार्थ रूप में दूसरी पीढ़ी को समझ नहीं पाती हैं, जिन्हें अक्सर जनरेशन गैप का नाम देकर इति श्री कर लिया जाता हैं.

वृद्धों में अकेलापन भयावह समस्या हैं इसके लिए न तो पुरानी पीढ़ी पूर्ण रूप से जिम्मेदार है और न ही युवा. दोनों की अपनी अपनी मौलिक गलतियाँ एवं सोच इस गैप को बड़ा कर जाती हैं.

एक तरफ आज की पीढ़ी वृद्धों के अनुभव, तजुर्बे तथा उनकी सलाह को अपने निर्णय लेने में बंदिश, रुकावट तथा द्कियानुची सोच कहकर सिरे से खारिज कर देती हैं, वही वृद्ध पीढ़ी के लोग बदलते वक्त के साथ न तो स्वयं को बदलना चाहते है न सोच को.

जबकि यदि वे सचचाई की धरातल पर देखे तो उनका वजूद मात्र एक सलाहकर तक का है वह भी तब जब उनकी सलाह ली जाए अन्यथा भी अपना आशीष वचन कहते रहे,

मगर बूढ़े होने के बाद भी माता पिता अपने युवा बेटे को आज भी बच्चा ही समझते है समस्त जिम्मेदारियां तथा निर्णय वे स्वयं ही करना चाहते है. तथा बच्चें जो भी करे या घर से भी निकले तो उनकी आज्ञा व राय के मुताबिक़ हो.

बच्चें बड़े होने के बाद उनका अपना एक परिवार बन चूका है, जिनके भविष्य के निर्णय वे स्वयं लेना चाहते है. वे आज अपने माँ बाप की अंगुली पकड़कर आगे नहीं बढ़ना चाहते है जो किसी जमाने में करते थे. उम्रः बढ़ने के साथ वे भी अपने पद के प्रमोशन की राह देखते हैं.

इस तरह सम्मान तथा स्वाभिमान को लेकर दो पीढियों के बीच अलगाव हर कही देखने को मिल जाएगा. आज के समय की जरुरत है कि वृद्ध भी समय को समझे तथा अपने दायित्व युवा पीढ़ी के कंधों पर डालकर वे उनके पथ प्रदर्शक बने.

युवाओं को भी चाहिए कि वे आवश्यकता पड़ने पर वृद्ध एवं बुजुर्गों के अनुभवों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं तथा जीवन में हर पल उनकी सेवा का ख्याल रखे.

700 शब्द हिंदी निबंध वृद्धों की सेवा ईश्वर सेवा

कहते हैं बड़े बुजुर्ग पथ प्रदर्शक होते हैं जो हमें अपने अनुभव से राह दिखाते हैं। समय के साथ वृद्ध सभी होते हैं, और उस वक्त वह बच्चे समान हो जाते हैं। अतः उन्हें सेवा और देखभाल की ज़रूरत होती है।

ऐसे में उनकी सेवा पुण्यकर्म के रूप में मानी जाती है। वृद्ध असहाय से होते है उनको ज़रूरत होती है कि उनके बच्चे उन्हें प्यार करें। उन्हें सहयोग और साथ दें और देखभाल करें।

दोस्तों प्रस्तुत निबंध में हम बतायेगें कि किस प्रकार वृद्धों की सेवा में ईश्वर सेवा होती है। वृद्धों की सेवा में पुण्य मिलता है। पुण्य करने पर और ज़रूरत मंदो की सहायता करने पर ईश्वर कृपा मिलती है। अच्छे कर्म ईश्वर के करीब ले जाते हैं और वृद्ध सेवा से ईश्वर का आशीर्वाद मिलता है। ईश्वरीय समान होती है उनकी सेवा।

परिचय

‘ वृद्ध ‘ एक ऐसी अवस्था है जब मनुष्य की उम्र बढ़ जाती है वह ऐसे पड़ाव में पहुँचता है जहाँ वो जवानी के समय जितना स्फूर्ति वाला नहीं होता है। बुजुर्ग इस अवस्था में असहाय से हो जाते हैं,

जो अपना खुद का ख्याल पूरी तरह नहीं रख पाते हैं। ऐसे समय में उन्हें देखभाल की ज़रूरत होती है क्योंकि शरीर में युवा अवस्था जैसी शक्ति नहीं होती है।

वृद्ध सेवा का महत्व

वृद्ध होना हमारे समाज की हकीकत है जिस अवस्था से एक समय के बाद हर किसी इन्सान को गुजरना पड़ता है जो उम्र बढ़ने पर प्राप्त होती है। वृद्धावस्था में समय के साथ साथ शरीर क्षीण होने लगता है

बुढ़ापे में कई बीमारियों से शरीर घिर जाता है ऐसे में शरीर असहाय सा हो जाता है। जिन माँ बाप ने बच्चों को जन्म दिया और पाला पोसा बूढ़े होने पर उनको बच्चों द्वारा देखभाल की ज़रूरत होती है ऐसे समय में उनकी सेवा करना ईश्वरीय सेवा के समान माना जाता है।

वृद्ध सेवा और आज का दौर

आज के आधुनिक दौर में जहाँ सब अलग अलग रहते हैं। नौकरी की वजह से बुजुर्गों की देखभाल नहीं हो पाती और कई बुजुर्ग भी अपने बच्चों से अपेक्षा करते हैं कि वह उनकी हर बात माने उनके हिसाब से सब काम करें जिस वजह से विचारों में मतभेद दिखाई पड़ता है और सब अलग हो जाते हैं। 

परिवार में संयुक्त रूप अब कम दिखाई पड़ता है। बच्चे अपने परिवार के साथ अलग रहते हैं। बुज़ुर्ग माँ बाप को खुद अपना ख्याल रखना पड़ता है। दोनों पीढ़ी के विचारोें और सोच में विभिन्नता दिखाई पड़ती है। 

जहाँ वृद्ध बदलते वक्त के साथ नहीं चलना चाहते व बच्चों को अपने हिसाब से नियंत्रित करना चाहते हैं वहाँ परेशानी होती है और बच्चों को भी बड़ों का हर काम में सलाह देना व अनुभव वश निर्देशन देना बंदिश लगता है। दोनों पीढ़ियों की सोच में मेल मिलाप नहीं हो पाता है।

वृद्ध सेवा सत्कर्म समान

सेवा करना मानवी सत्कर्म के रूप में मानी जाती है। मनुष्य जब वृद्ध होता है तो उसे देखभाल की ज़रूरत होती है ऐसे में वृद्धों की सेवा करना परोपकार है। प्राचीन काल से ग्रंथों में भी लिखा गया है बेसहारा की सेवा करना सच्ची सेवा होती है।

वृद्ध होने पर माँ बाप को सहारे की ज़रूरत होती है। ऐसी स्थिति में वृद्ध माँ बाप की सेवा ईश्वरीय सेवा के बराबर होती है। वृद्धों के पास अपने अनुभव का ज्ञान होता है जिसे ग्रहण करने से जीवन में ज्ञान में बढ़ोत्तरी ही होती है।

वृद्धों का सम्मान करना उनकी ज़रूरत पड़ने पर सेवा करना अच्छे कर्मों में गिने जाते हैं जो ईश्वर की सेवा जैसे होते हैं जिससे ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त होता है। वृद्धों के पास ज्ञान का भंडार होता है। अनुभव के रूप में सही गलत की बातें होती हैं जो मार्गदर्शन स्वरूप होती हैं। 

निष्कर्ष

वृद्ध होना मनुष्य की एक अवस्था ही है जो उम्र बढ़ने पर भुगतनी पड़ती है। जीवन का सच है वृद्ध होना। वृद्ध अवस्था में सहायता की ज़रूरत पड़ती है और जरूरतमंद की सेवा करना महापुण्य का काम होता है। ऐसा माना जाता है कि वृद्धों की सेवा ईश्वर की सेवा होती है। 

अन्तिम शब्द

दोस्तों जैसे जीवन में माता पिता ज़रूरी होते हैं उसी प्रकार वृद्धावस्था में उनकी सेवा करना भी पुण्य ही है जो ईश्वर सेवा समान हैं। प्रस्तुत लेख में वृद्ध सेवा ईश्वर सेवा के बारे में लिखा गया है जो वृद्ध सेवा की महत्ता को दर्शाते हैं।

यह भी पढ़े

आशा करता हूँ दोस्तों “वृद्धों की सेवा ईश्वर सेवा पर निबंध” का यह हिंदी एस्से आपकों पसंद आया होगा. यदि आपकों इस लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *