किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022: लाभार्थी सूची, कार्ड स्टेटस, KCC किसान लिस्ट | Kisan Credit Card Scheme In Hindi

किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022: लाभार्थी सूची, कार्ड स्टेटस, KCC किसान लिस्ट | Kisan Credit Card Scheme In Hindi किसानों को अल्पकालीन ऋण उपलब्ध कराने के लिए 1998-99 में किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई, जिसके अंतर्गत ऐसें किसान जो 5000 रूपये या इससे अधिक मूल्य के उत्पादन ऋण के पात्र होते है. वे किसान क्रेडिट कार्ड के हक़दार होंगे.

किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022: लाभार्थी सूची, कार्ड स्टेटस, KCC किसान लिस्ट

किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022: लाभार्थी सूची, कार्ड स्टेटस, KCC किसान लिस्ट | Kisan Credit Card Scheme In Hindi

Kisan Credit Card Yojana In Highlights

योजना का नामकिसान क्रेडिट कार्ड योजना
प्रवर्तनकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीसमस्त देश के कृषक
उद्देश्यकम ब्याज कर ऋण उपलब्ध कराना
आवेदन  प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://pmkisan.gov.in/

इस योजना के अंतर्गत किसानों को क्रेडिट कार्ड तथा पासबुक दी जाती है. यह कार्ड तीन वर्ष के लिए वैद्य होता है. तथा निर्धारित सीमा के अंतर्गत निकाली गई राशि का भुगतान 12 माह के भीतर करना होता है.

अच्छे निष्पादन की स्थति में ऋण की सीमा को बढ़ाया भी जा सकता है. किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा का निर्धारण जोत के आकार, फसल पैटर्न तथा वित्त के आधार पर किया जाता है.

सन 2001-02 के पश्चात किसान क्रेडिट कार्ड के धारकों की दुर्घटना से मृत्यु पर 50,000 रूपये तथा स्थाई विकलांगता पर 25 हजार रूपये की बीमा सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.

वर्तमान में 3 लाख रूपये तक के ऋण पर कोई प्रक्रिया शुल्क भी नही वसूला जाता है. किसान क्रेडिटकार्ड व्यापारिक बैंको, सहकारी बैंक तथा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक द्वारा जारी किया जाता है. सर्वाधिक KCC (Kisan Credit Card) व्यापारिक बैंक द्वारा जारी किये जाते है.

Telegram Group Join Now

जून 2012 तक 11.39 करोड़ किसान KCC कार्ड जारी किये जा चुके है. इस प्रकार किसान क्रेडिटकार्ड योजना से ऋण सम्बन्धी आवश्यकताओं को पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है.

Kisan Credit Card Yojana 2022

देश के समस्त किसानों को कृषि कार्य हेतु यह लोन स्कीम शुरू की गई थी. किसान क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से किसानों को अल्प ब्याज दर पर एक लाख 60 हजार रु का लोन अब दिया जा रहा हैं. स्कीम में अब बीमा भी शामिल कर दिया हैं. योजना का विस्तार करते हुए हाल ही में पशुपालकों और मछुआरों को भी किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम में शामिल किया गया हैं.

किसान को इस स्कीम के तहत चार प्रतिशत की आंशिक ब्याज दर पर बिना किसी गारंटी के सुलभ लोन उपलब्ध कराया जा रहा हैं. केंद्र सरकार की ओर से 8 अक्टूबर 2021 को जारी एक अधिसूचना के मुताबिक़ विगत वर्ष योजना के तहत 2.5 करोड़ किसान परिवारों को 2.62 करोड़ रु की क्रेडिट लिमिट के साथ kcc कार्ड प्रदान किया गया. कृषि एवं ग्रामीण विकास विभाग इस योजना का संचालन कर रहा हैं. केंद्र सरकार ने हाल ही में पीएम सम्मान निधि योजना को भी इससे जोड़ दिया हैं.

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत आने वाले बैंक

भारत सरकार द्वारा किसानों के लिए शुरू की गई किसान क्रेडिट कार्ड योजना की सुविधा लगभग सभी बैंक प्रदान करवा रहे हैं. इसकी जानकारी अपने नजदीकी बैंक की शाखा से प्राप्त की जा सकती हैं. निम्न बैंक केसीसी प्रदान करते हैं, किसानों को योजना के तहत एक पासबुक भी दी जाती हैं.

  • एचडीएफसी बैंक
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • एक्सिस बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • बैंक ऑफ़ बडौदा
Bank NameKCC Loan Official Link  
State Bank of IndiaClick Here
Punjab National BankClick Here
Bank of BarodaClick Here
ICICI BankClick Here
Allahabad BankClick Here
Andhra BankClick Here
Sarva Haryana Gramin BankClick Here
Canara BankClick Here
Odisha Gramya BankClick Here
Bank of MaharashtraClick Here
HDFC BankClick Here
Axic BankClick Here

किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे (Benefits Of Kisan Credit Card)

  • KCC योजना बेहद सरल है, इस कारण सभी किसान चाहे वे पढ़े लिखे हो या अनपढ़ इसके जरिये लाभ उठा सकते है.
  • इस योजना में किसान को किसी तरह की औपचारिकता पूरी करने की बजाय उन्हें आसानी से लोन मिल जाता है तथा इससे समय व श्रम की बचत होती है.
  • समय पर किसान क्रेडिट कार्ड योजना से पैसा मिल जाने पर बीज, खाद और कीटनाशक आदि का प्रबध सुगम हो जाता है.
  • किसान क्रेडिट कार्ड में किसान के पास ऋण अदायगी का समय 12 महीने का रहता है, जिस कारण वह अपनी फसल की कटाई के बाद आसानी से भुगतान कर सकता है.
  • चाहे सरकारी हो या प्राइवेट या सहकारी किसान क्रेडिट कार्ड के तहत किसान किसी भी बैंक से लोन प्राप्त कर सकता है.

किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ कौन ले सकता है (Eligibility For Kisan Credit Card KCC)

  • अकेला परिवार का सदस्य या सामूहिक परिवार के क्रेडिट कार्ड धारक वह किसान जो कृषि के व्यवसाय से जुड़ा हुआ है. तथा इन्हें कृषि की बुवाई, कटाई या अन्य कृषि उपकरणों के लिए धन राशि की आवश्यकता है वह KCC योजना के तहत आवेदन कर सकता है.
  • यह जरुरी है कि वह आवेदनकर्ता किसान किसी बैंक के क्षेत्रीय दायरे में आता हो.
  • किसान क्रेडिट कार्ड के तहत बीज, उर्वरक, फसल कटाई के बाद का खर्च, जानवरों का खर्च, अन्य कृषि संबंधी गतिविधियों में लगने वाला खर्च एवम रखरखाव के लिए,किसान के घर की आवश्यकताओंके साथ कार्यशील पूंजी का उत्पादन, मत्स्य पालन आदि के लिए लघु अवधि के ऋण उपलब्ध कराता हैं .

KISAN CREDIT CARD YOJANA ( KCC ) योजना के मुख्य उद्देश्य –

पूर्ण किसान हित के लिए समर्थित KCC योजना के निम्नलिखित उद्देश्य है.

  1. फसल की बुवाई के समय कृषि सम्बन्धी आवश्यकताओ तथा उपकरणों की खरीद के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाना.
  2. विपणन ऋण के रूप में
  3. कृषि के साथ साथ अन्य आवश्यकता की पूर्ति में किसान की सहयोगी
  4. खेती से जुड़ी अन्य योजनाएं जैसे अंतर्देशीय मत्स्य , पालन डेयरी , बागवानी फूल की खेती करने के लिए ऋण उपलब्ध कराना |

FAQ

क्रेडिट कार्ड योजना क्या है?

देश के किसानों को कृषि ऋण उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजना हैं, अब इसमें किसान सम्मान निधि स्कीम का विलय भी कर दिया हैं.

किसान कार्ड से क्या लाभ है?

4 प्रतिशत की ब्याज दर पर किसान भाइयों को इस स्कीम के तहत बिना गारंटी के 1 लाख 60 हजार रु तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाता हैं.

किसान क्रेडिट कार्ड ( KCC Scheme ) में बैंक बैलेंस कैसे चेक करे?

अपने खाते में बची रकम की जानकारी के लिए सम्बन्धित बैंक में जाकर खाते का विवरण जान सकते हैं.

यह भी पढ़े

आपको किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022: लाभार्थी सूची, कार्ड स्टेटस, KCC किसान लिस्ट | Kisan Credit Card Scheme In Hindi का यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट कर जरुर बताएं, साथ ही इस लेख को कैसे अधिक उपयोगी बना सकते है इस बारे में अपने सुझाव देवे, हम आपकी प्रतिक्रिया का इन्तजार कर रहे हैं.

Leave a Comment