मिताली राज का जीवन परिचय | Mithali Raj Biography In Hindi

मिताली राज का जीवन परिचय Mithali Raj Biography In Hindi:  भारतीय वुमेन क्रिकेटर मिताली राज का जीवन परिचय और बायोग्राफी प्रत्येक युवा क्रिकेटर के लिए आदर्श हैं|

वर्तमान में नेशनल टीम मिताली राज की हिस्सा है और अब तक के क्रिकेट करियर में राज के रिकॉर्ड एक वुमेन लेजेंड से कम नही हैं|मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान भी रह चुकी है.

अंतर्राष्ट्रीय टी ट्वेंटी क्रिकेट में 2000 रन तथा टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली एकमात्र महिला खिलाड़ी हैं. भले ही मिताली राज एक महिला क्रिकेटर हो मगर उनका ओहदा सचिन जैसे दिग्गजों के समकक्ष हैं.

मिताली राज का जीवन परिचय Mithali Raj Biography In Hindi

पूरा नाममिताली दोराई राज
जन्म दिनांक 3 दिसम्बर 1982
जन्म भूमिजोधपुर राजस्थान
पहचानखिलाड़ी
पिता का नामधीरज राज डोराई
माता का नामलीला राज
भाईमिथुन राज
कर्म-क्षेत्रक्रिकेट
नागरिकताभारतीय
शिक्षा
पुरस्कार-उपाधिअर्जुन अवार्ड, पद्म श्री

3 दिसम्बर 1982 को राजस्थान के जोधपुर शहर में भारतीय वुमेन क्रिकेट के वर्तमान कप्तान मिथाली राज का जन्म हुआ था| मिताली राज के माता-पिता आंध्रप्रदेश के रहने वाले थे| 

मगर बाद में पिता की भारतीय वायुसेना में जोधपुर डयूटी लगने के कारण धीरज राज डोराई अपने परिवार सहित जोधपुर में ही बस गये|

mithali raj family में उनके पिता धीरज राज डोराई माँ लीला राज और भाई मिथुन राज रहते हैं|मिताली राज का आरंभिक जीवन एवं परिवार की जानकारी 

मिताली राज का आरंभिक जीवन (Early life and family information of Mitali Raj In Hindi)

मिथाली राज बचपन में भरतनाट्यम की क्लासिक dancer थी| इसके लिए मिताली नित्य प्रशिक्ष्ण केंद्र जाया करती थी| उसने कई कार्यक्रमों में स्टेज परफॉर्म भी किया| साथ ही सचिन तेंदुलकर को खेलते देखने के बाद इनकी रूचि क्रिकेट में बढ़ने लगी|

तभी उनकी डांस ट्रेनर ने सफल होने के लिए एक विषय को चुनने को बोला गया| या तो आप क्रिकेट खेलो अन्यथा डांस को चुनों| मिताली ने क्रिकेट को ही अपना भविष्य चुना| अब यह डांस class ज्वाइन करने की बजाय अपने खेल पर ध्यान देने लगी|

आज मिताली जो कुछ भी हैं इसका श्रेय माता-पिता और भाई मिथुन राज को जाता हैं| पिता भारतीय वायुसेना में नौकरी करते थे बाद में एक बैंक नौकरी करने लग गये|

वही उनकी माँ एक ऑफिसर थी| इन्होने अपनी बेटी के खेल में निखार और उनकी बेहतर देखभाल की खातिर अपनी नौकरी छोड़कर मिताली राज की मदद करने लगी|

मिताली राज का क्रिकेट करियर (Mithali Raj’s cricket career In Hindi)

आज की शीर्ष क्रिकेट खिलाड़ी मिथाली राज के पहले कोच उनके भाई मिथुन राज ही थे| इन्होने बहिन को खेलना सिखाया| वे पुरे दिन अकेले ही गेदबाजी करते थे| बेटी को पुरे दिन अभ्यास करने की घर वालों ने छूट दे रखी थी| क्युकि मिताली राज के पिता स्वय एक अच्छे क्रिकेटर रह चुके थे|

मिथाली राज ने अपने क्रिकेट करियर का पहला एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय मैच 1999 में आयरलेंड के खिलाफ खेला था| उस समय यह मात्र 17 वर्ष की थी| उस मैच में राज ने 114 रनों की नाबाद पारी खेलकर साबित कर दिया|

उसका इस टीम में चयन बिलकुल सही था| मिताली राज ने वर्ष 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ हुई घरेलू टेस्ट सीरिज से अन्गाज किया| अपने पहले ही मैच में राज खाता नही खोल पाई थी| जो मैच कानपुर के ग्रीन पार्क क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था|

इन्हे इंग्लैंड के खिलाफ खेलने में बेहद मजा आता हैं, इसी वर्ष राज ने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 214 रनों की पारी खेली|

इसके बाद मिताली राज को भारतीय वुमेन क्रिकेट टीम की कप्तान बनाया गया| 2006 के टूर में इंग्लैंड को उन्ही के घर में सीरिज हराई|

इसके बाद इन्होने महिला क्रिकेट विश्वकप 2005, 2010, 2011 और 2012 में भारतीय टीम की कप्तानी की| फिलहाल इंग्लैंड में आयोजित वुमेन क्रिकेट विश्वकप में भी इनका बल्ला आग उगल रहा हैं|

सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानने वाली राज उनके स्ट्रेड ड्राइव और कट को बेहद पसंद करती हैं| भारत को विश्व कप जिताना उनका सपना हैं|

मिताली राज की उपलब्धियां रिकॉर्ड (Mithali Raj’s achievements & record In Hindi)

ये दाहिने हाथ की आक्रामक शैली की बल्लेबाज हैं, साथ ही दाए हाथ से लेग ब्रेक गेदबाजी भी हैं. इन्होने ज्यादा बोलिंग नही की हैं फिर भी इनका मिताली राज का बोलिंग में 8 विकेट तथा 53 कैच विकेट हैं|

मिताली राज ने 232 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेले जिसमे उन्होने मैचों में 50 से अधिक की औसत से 7805 रन बनाए हैं। जिसमे 7 शतकीय तथा 64 अर्धशतकीय परिया भी शामिल है।

मिताली राज से जुड़े रोचक तथ्य व जानकारी (Mithali Raj Facts In Hindi)

  • टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं|
  • एक दिवसीय अंतराष्ट्रीय में सबसे अधिक रनों में दुसरे स्थान पर |
  • इनसे आगे चार्लोट एडवर्ड्स हैं जो 100 रनों से आगे हैं
  • जल्द ही सबसे अधिक रन बनाने वाली महिला क्रिकेट खिलाड़ी बनेगी|
  • 178 मैच में मिताली राज 47 अर्द्धशतक हैं, अर्द्धशतक के मामले में सबसे आगे|
  • 2003 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित|
  • 2010 में icc rainking में नंबर 1 खिलाड़ी|
  • 2006 में एशिया कप विजेता महिला टीम की कप्तान|

क्रिकेट से सन्यास

39 वर्षीय भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली ने 8 जून 2022 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी. इसके साथ ही पिछले 23 वर्षों से चले आ रहे एक युग का समापन हो गया.

इन्होने साल 2019 में ही T20 इंटरनेशनल से सन्यास की घोषणा कर दी थी. अपने T20 इंटरनेशनल करियर में मिताली ने 89 मैच में 2,364 रन बनाएं, यह किसी भारतीय क्रिकेटर का इस फोर्मेट में सर्वाधिक रन हैं.

मिताली राज ने अपने करियर में खेले 232 वनडे मैचों में 7805 रन बनाएं थे. जिसमें सात शतक और 64 अर्द्धशतक शामिल हैं, यह किसी भी महिला क्रिकेटर द्वारा बनाए गये सर्वाधिक रन स्कोर हैं.

मिथाली ने 1999 में महज 16 साल की आयु में भारत के लिए खेलना शुरू किया. इन्होने 12 टेस्ट, 232 एकदिवसीय और 89 टी ट्वेंटी मुकाबलों में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया.

मिताली राज का व्यक्तित्व (Mithali Raj’s personality In Hindi)

मित्रो राज ने अभी तक शादी की हैं या नही इसके बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक नही हैं| बेहद नपी तुली भाषा उपयोग करने वाली यह महिला क्रिकेटर भारतीय क्रिकेट को काफी आगे ला खड़ा किया हैं|

इंडियन वुमंस टीम की कप्तान मिताली राज कभी अपने खेल से तो कभी अपने बेहतरीन अंदाज के कारण सुर्खियों में आती हैं|हाल ही में एक पत्रकार ने उनसे एक सवाल पूछा- आपका सबसे पसंदीदा मेल क्रिकेट प्लेयर कोन हैं|

मिताली राज यहाँ किसी का भी नाम ले सकती थी| मगर इनकी सकारात्मक सोच के आगे पत्रकार पानी-पानी हो गया| मिताली राज ने जवाब दिया- यही सवाल आप किसी मेल क्रिकेटर से करिये कि आपकी पसंदीदा वुमेन क्रिकेट प्लेयर कोन हैं इसके बाद उनके इस बयान की काफी सराहना की गईं|

दो एकदिवसीय विश्वकप फाइनल में कप्तानी करने वाली पहली भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी (मैंन और वुमेन) आज विश्व के सबसे अधिक रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर हैं.

FAQ

Q. कौन हैं मिताली राज?

Ans: मिताली पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर व कप्तान हैं, जिन्होंने 23 वर्षों तक भारतीय महिला क्रिकेट में अपनी सेवाएं दी.

Q. मिथाली राज ने सन्यास की घोषणा कब की?

Ans: इन्होने 8 जून 2022 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी.

Q. मिताली ने अपना अंतिम मैच कब खेला?

Ans: राज ने अंतिम ओडीआई 24 फरवरी 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ तथा अंतिम टेस्ट 16 नवम्बर 2014 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था.

यह भी पढ़े

उम्मीद करते है आपको मिताली राज का जीवन परिचय Mithali Raj Biography In Hindi का यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. यदि आपको मिताली राज की जीवनी जीवन परिचय में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो अपने फ्रेड्स के साथ भी शेयर करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *