राष्ट्रपति चुनाव उम्मीदवार चुनाव तिथि और मतगणना | presidential election in india

presidential election in india In Hindi (भारत में राष्ट्रपति चुनाव का इतिहास व प्रक्रिया) राष्ट्रपति चुनाव 2017 हो चुके हैं, 24 जुलाई को पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल पूरा हुआ था. 17 जुलाई 2017 को भारत के नयें राष्ट्रपति के लिए चुनाव करवाए गये थे. 20 जुलाई 2017 को मतगणना हुई थी, जिनमें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राम नाथ कोविंद नयें राष्ट्रपति चुने गये थे. 24 जुलाई 2022 को कोविंद के सेवानिवृत्त होने के पश्चात कौन इस पद पर चुने जाएगे, इसकी चर्चा भी हम आज के लेख में करेगे.

राष्ट्रपति चुनाव 2022 Presidential Election In India In Hindi

राष्ट्रपति चुनाव 2022 Presidential Election In India In Hindi

कौन होंगे अगले राष्ट्रपति

24 जुलाई 2022 को तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं. 15 वे राष्ट्रपति का चुनाव (15th President Election) के लिए क्या कोविंद दुबारा चुने जाएगे अथवा कोई नया चेहरा इस पद की शौभा बढ़ाएगा. अब तक केवल डॉ राजेन्द्र प्रसाद ही दो बार राष्ट्रपति बनाए गये हैं.

जाहिर हैं अगले राष्ट्रपति एनडीए से ही होंगे ऐसे में वर्तमान उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को लेकर भी चर्चाए तेज हैं. राजनीति के गलियारों में इस पद के लिए एक और नाम घूम रहा हैं जो अगले सम्भावित राष्ट्रपति इलेक्शन में भारतीय जनता पार्टी का चेहरा हो सकते हैं वे हैं आरिफ मोहम्मद खान.

(भारत के राष्ट्रपति के चुनाव) presidential election in india

Nomineeराम नाथ कोविंदमीरा कुमार
Partyभारतीय जनता पार्टीकांग्रेस
Allianceएनडीएयूपीए
Home stateयूपीबिहार
Electoral vote702,044367,314
Percentage65.65%34.35%

हो सकता हैं भारत के नए राष्ट्रपति भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हो सकते हैं, जिनका निर्धारण 17 जुलाई को हो जाएगा| इन इलेक्शन में विपक्ष संगठित होकर निर्णय को अपने पक्ष में करने की योजना बना रहा हैं|

बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टिया अपने उम्मीदवारों के नाम पर विचार कर रही हैं| बीजेपी ने अपनी बैठक में गोपाल कृष्ण गांधी के नाम पर चर्चा की, ये ऐसा नाम हैं जिस पर विपक्ष और कांग्रेस भी मुहर लगा सकता हैं| विपक्ष अपनी तरफ से किसे उम्मीदवार बनाएगा इस पर अभी तक कोई जानकारी नही हैं, इसका फैसला सर्वदलीय बैठक के बाद ही किया जा सकेगा|

प्रेसिडेंट इलेक्शन 2017 वोटिंग (Presidential election 2017 voting in india)

जैसा कि आपकों ऊपर बताया जा चूका हैं, उम्मीदवार के नाम 14 जून से आरम्भ होन्गे आवेदन की अंतिम तारीख 29 जून हैं,|आवेदन वापसी की तारीख 1 रखी गईं हैं. अब तक की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इस चुनाव के लिए मतदान 17 जुलाई के दिन होना हैं|

जबकि भारत के नए राष्ट्रपति का नाम 20 जुलाई को घोषित हो सकता हैं|7 जून को चुनाव आयोग द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार वोटिंग सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक होनी हैं| बीजेपी प्रयास कर रही हैं सर्वसम्मती से बिना चुनाव कराए राष्ट्रपति के लिए उम्मीदवार निर्विरोध ही चुन लिए जाए|

Telegram Group Join Now

राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया व मतदान (Presidential election process and voting)

मगर विपक्षी दलों की तैयारी को देखते हुए लग रहा उन्होंने चुनाव के लिए कमर कस ली हैं| यदि आप यह जानना चाहते हैं कि राष्ट्रपति चुनाव में वोट कौन देता हैं तो आपकों बता दे सभी 29 राज्यों के निर्वाचित सांसद और विधायक इस चुनाव के लिए मतदान करेगे|

मतगणना राजधानी दिल्ली में ही होगी| राष्ट्रपति चुनाव से सम्बन्धित कुछ जानकारी आपके साथ शेयर कर रहे हैं|भारत में राष्ट्रपति चुनावो को चुनाव आयोग आयोजित करवाता हैं, जिनमे केवल निर्वाचित जनप्रतिनिधि ही भाग ले सकते हैं, मनोनीत सदस्य इस चुनाव में भाग नही लेते हैं| राष्ट्रपति चुनाव 2017 गोपनीय बैलेट पेपर से हुआ, जिन पर किसी तरह का दूसरा पेन या स्कैच काम नही करता हैं|

यह भी पढ़े

राष्ट्रपति चुनाव उम्मीदवार चुनाव तिथि और मतगणना | presidential election in india के बारे में दी गई जानकारी आपकों अच्छी लगी हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे. इससे सम्बन्धित पोस्ट नीचे दी जा रही हैं.

Leave a Comment