ऑनलाइन शॉपिंग पर निबंध Essay on Online Shopping in Hindi हेल्लो दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है ऑनलाइन शॉपिंग पर.
आज के समय में लोग पैसे व् समय दोनों की बचत के लिए ऑनलाइन शॉपिंग की तरफ अधिक क्रेज रखते है. पिछले कुछ वर्षो से भारत में ऑनलाइन क्रय विक्रय तेजी से अपनाया जा रहा है.
एक जागरूक उपभोक्ता कों किसी भी उत्पाद को खरीदने या ऑनलाइन बेचने से पूर्व उस सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी रखनी चाहिए.
आज के इस लेख में आपकों बताएगे ऑनलाइन शॉपिंग क्या है. कौनसी वेबसाइट के जरिये सबसे अधिक लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते है, इसके फायदे नुकसान और यह शोपिंग कैसे की जाती है.
ऑनलाइन शॉपिंग पर निबंध Essay on Online Shopping in Hindi
शॉपिंग ऑनलाइन क्या है,What is shopping online
online Shopping का सीधा सा अर्थ इन्टरनेट के द्वारा वस्तुओ को खरीदने व् बेचने से है. इसकी शुरुआत 1979 के आस-पास पश्चिमी देशों में शुरुआत हुई थी.
जब 90 के दशक में इन्टरनेट अस्तित्व में आया तो शॉपिंग ऑनलाइन की दिशा में नई गति मिली. इन्टरनेट के कारण कई राष्ट्रीय व् अंतराष्ट्रीय कॉमर्सियल वेबसाइट अस्तित्व में आई जिनमे अमेजन डॉट कॉम मुख्य है.
यदि हम भारत की बात करे तो पहले तक लोग इस तरह ऑनलाइन सामान खरीदते में हिचकिचाते थे. वर्ष 2010 के बाद शॉपिंग ऑनलाइन का रुझान तेजी से बढ़ने लगा.
आज स्थति यह है कि करोड़ो लोग ऑनलाइन शौपिंग में विशवास करते है तथा अपनि खरीददारी इन शोपिंग साइट्स से ही करते है,
आज ऑनलाइन शॉपिंग में अलग अलग किस्म की वेबसाइट उपलब्ध है जिनमे मोबाइल रिचार्ज से लेकर फैशन, क्लोथ, डिजाईनिग, घरेलू उपयोग हेतु सामग्री, प्रसाधन सौन्दर्य, खेल-खिलौने, इलेक्ट्रानिक्स जैसी सभी श्रेणियों के उत्पाद ऑनलाइन उपलब्ध है.
ऑनलाइन शॉपिंग के फायदे (Benefits of Shopping Online)
समय तथा पैसे की बचत, समय पर सामान की डिलेवरी, रिटर्न की सुविधा जैसे कई फायदे है, जिस कारण ऑनलाइन खरीद फरोख्त से हर व्यक्ति जुड़ा हुआ है या जुड़ना चाहता है.
चलिए जानते है क्या बड़े बड़े फायदे है इस प्रकार की online purchase की.
- अच्छी क्वालिटी व् अपने मनपसन्द उत्पाद का चयन.
- ट्रेडमार्क (उच्च गुणवता) के सामान की उपलब्धता से नकली माल की समस्या से सुरक्षा.
- एक ही बार के आर्डर में अपनी विश लिस्ट का सम्पूर्ण सामान के डिलेवरी की सुविधा.
- कैशबैक व बड़ी शोपिंग डील्स के कारण भी लोग ऑनलाइन शोपिंग करते है.
- तक़रीबन एक महीने तक सामान के रिटर्न की सुविधा के कारण अपने पसंदीदा सामान की उपलब्धता की गारंटी.
- कैश ऑन डिलेवरी के कारण घर तक सामान आने के बाद ही पेमेंट किया जाता है, इससे लोगों में अपने पैसे डूबने की सम्भावना न्यूनतम रहती है.
- निर्धारित समय पर सामान की डिलेवरी से लोगों को आवश्यक समय पर इच्छित वस्तु उपलब्ध हो जाती है.
- अलग-अलग शौपिंग साईट पर एक ही उत्पाद की कीमत की तुलना करने की सुविधा.
- internet shopping में पेमेंट के लिए एक से अधिक विकल्प होना (क्रेडिटकार्ड. डेबिट, एटीएम, कैश ऑन डिलेवरी)
- दिखाई गई कीमत पर ही वस्तु का उपलब्ध होना.
भारत की टॉप 10 शॉपिंग ऑनलाइन साइट्स (top 10 online shopping sites in India)
बाजार में उपलब्ध वस्तु से कम कीमत और उसकी रिटर्न की सुविधा के कारण बहुत ज्यादा लोग शौपिंग करते है. यहाँ आपकों भारत में ऑनलाइन शॉपिंग के लिए लोगों द्वारा सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली कुछ Online Shopping Sites के बारे में बता रहे है. जहाँ से आप भी buy सेल कर सकते है.
क्लोथ, मोबाइल एंड एक्सरिज, फैशन, लेडी,मेन, किड्स क्लोथ, रिचार्ज जैसी श्रेणियों में लोग अलग-अलग साइट्स को प्रमुखता देते है. मुख्यत सही कीमत पर सामन, समय पर डिलेवरी और बेहतर कस्टमर केयर सर्विस के आधार पर ही लोग किसी भी साईट पर विशवास करते है.
ढाई करोड़ से अधिक ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करने वाली अमेजन डॉट com भारत की सबसे लोकप्रिय शोपिंग साईट है. फैशन के मामले में लोग myntra. com मोबाइल रिचार्ज और बिल पेमेंट के लिए paytm, freecharge, मोबिविक जैसी साईट को उत्कृष्ट मानते है.
एक नजर ऑनलाइन शॉपिंग साइट all online shopping websites in india list in hindi पर.
- अमेजन डॉट कॉम
- फ्लिप्कार्ट डॉट कॉम
- स्नेपडील
- पेटीम
- शॉपक्लुएस
- myntra
- जबोंग
- होमेशोप 18
- येभी
ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे,(How to shop online In Hindi)
ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे हम आपकों यहाँ पर एक स्मार्ट तरीका बता रहे है. जिससे न केवल आप अपनी जरुरत की आवश्यक वस्तु खरीद पाएगे बल्कि इसके साथ साथ अच्छे खासे पैसे की बचत भी कर सकते है.
सबसे पहले उस उत्पाद वस्तु के बारे में निर्णय कर लेवे कि आपकों क्या खरीद्ना है. books, daily needs, home, electronics, fashion, beauty, footwear में से कितने रूपये तक का उत्पाद खरीद्ना है.
शॉपिंग ऑनलाइन में आवश्यक वस्तु के चयन के बाद बात आती है बेस्ट eCommerce website की तलाश करना जिसकी जानकरी हमने आपकों ऊपर बताई है.
मुख्य चार-पांच साइट्स पर जाकर उस चीज की कीमत और क्वालिटी देखे और निर्णय करे कि आपकों कहा पर बेस्ट ऑफर मिल रहा है.
यदि आप लम्बे समय तक ऑनलाइन शॉप करते है तो प्रोमो कोड की तलाश कर उस उत्पाद के साथ अप्लाई करे. ऐसा करने से कुछ रूपये और बचा सकते है.
अपने आर्डर को बुक करने से पूर्व उस वस्तु का डिलेवरी टाइम, चार्ज और पेमेंट आप्शन को जरुर देख ले. तथा देखे कि आप जिस वेबसाइट से जो उत्पाद खरीद रहे है वह वस्तु पसंद ना आने पर रिटर्न करने की सुविधा देती है अथवा नही है.
इन सभी बातो पर ध्यान देने के बाद ऑनलाइन पेमेंट में net बैंकिंग या किसी कार्ड का उपयोग कर सकते है. या कोई शंका हो तो कैश ऑन डिलेवरी के ही उपयोग करे ताकि किसी तरह के संभावित नुकसान से बचा जा सके.
ऑनलाइन शॉपिंग के नुकसान Disadvantage of Online Shopping
- जिस तरह मार्किट में वस्तु को देख कर या पहनकर खरीदते है ऑनलाइन में ऐसा नही होता है.
- कभी कभी सामान वापिस करना भी महंगा पड़ जाता है.
- कई बार सामान की डिलेवरी में अधिक समय लग जाना.
- हम ऐसे व्यक्ति से खरीददारी करते है जिससे हमारी कोई पहचान नही होती है.
- इस मामले में किसी प्रोडक्ट पर जो लिखा होता है उसी पर विशवास कर लेते है, कई बार खराब क्वालिटी के आइटम भी मिल जाते है.
- अकसर डिलेवरी चार्ज अधिक होता है, जिस कारण वस्तु घर तक पहुचते पहुचते बाजार से महंगी हो जाती है.
- यदि आज ही आपकों सामान चाहिए तो यहाँ ऐसा नही होता है. वस्तु की डिलेवरी में काफी समय लगता है.
- कांच या टूटने वाले सामान के खराब होने या टूट जाने की संभावना अधिक रहती है.