क्रिसमस पर दस वाक्य 10 Sentences About Christmas In Hindi

क्रिसमस पर दस वाक्य 10 Sentences About Christmas In Hindi : त्योहार एवं पर्व हमारी परम्पराओं के पोषक है जो इंसान के जीवन में नवऊर्जा का संचार करते हैं.

सभी धर्मों के अलग अलग पर्व एवं त्योहार होते हैं. क्रिसमस एक इसाई पर्व हैं. जो व्यक्ति के जीवन में आनन्द का उत्साह तो करता ही साथ ही उसे धर्म से भी जोड़ता हैं.

आज आपकों क्रिसमस पर कुछ लाइन, क्रिसमस क्या है, कब और क्यों मनाया जाता हैं इससे जुड़ा 10 lines on christmas in english For Class 1, 2, 3, 4, 5, 6 के स्टूडेंट्स के लिए विशेष रूप से उपयोगी हैं.

10 Sentences About Christmas In Hindi

क्रिसमस पर दस वाक्य 10 Sentences About Christmas In Hindi
  1. यह इसाई सम्प्रदाय का मुख्य त्यौहार हैं जो हर साल 25 दिसम्बर के दिन मनाया जाता हैं.
  2. इस दिन क्राइस्ट जीसस या ईसा मसीह का जन्म हुआ था, इसलिए यह जन्मदिन की तरह ख़ुशी का उत्सव हैं.
  3. क्रिसमस को बड़ा पर्व भी कहा जाता है जिसकी तैयारियों लोग महीनों पूर्व से ही आरम्भ कर देते हैं.
  4. इस दिन इसाई पूजा स्थल चर्चों को सजाकर विशेष प्रार्थनाओं का आयोजन किया जाता हैं.
  5. इस पर्व के मौके पर क्रिशिचिय्न लोगों द्वारा प्रभु यीशु मसीह का जुलुस भी निकाला जाता हैं.
  6. क्रिसमस के मौके पर लोग अपने घरों में क्रिसमस ट्री लगाते है तथा केक काटकर सभी को खिलाते हैं.
  7. इस पर्व की पूर्व संध्या से रात बारह बजे तक विशेष प्रार्थनाएं होती है तथा लोग एक दूसरे को बधाई देते हैं.
  8. सांताक्लॉज के द्वारा चिल्ड्रन को गिफ्ट्स व चाकलेट दिए जाते हैं.
  9. अन्य धर्मावलम्बियों द्वारा भी चर्च में मोमबत्ती जलाकर प्रार्थना की जाती हैं.
  10. इस दिन का व्यंजन केक ही माना जाता हैं, जिसका क्रिसमस के साथ बड़ा महत्व हैं.

क्रिसमस कब मनाया जाता हैं (When is Christmas celebrated)

हम सभी जानते है कि इस इसाई पर्व को 25 दिसम्बर के दिन मनाया जाता हैं, इसे मनाने के पीछे प्रभु इशु की कहानी जुड़ी हुई हैं, कहा जाता हैं कि इसी दिन उनका प्रादुभाव हुआ था.

इसलिए इसाई धर्मावलम्बियों द्वारा इस दिन को फादर ईसा मसीह के जन्म दिवस अर्थात बड़ा दिन के रूप में मनाया जाता हैं.

25 दिसम्बर 2023 को क्रिसमस का पर्व भारत भर में मनाया जाएगा, सभी पाठकों को हमारी ओर से क्रिसमस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं.

10 lines on christmas in english

  1. Christmas is the biggest festival of Christians.
  2. It is the festival celebrated by most people in the world.
  3. Every year Christmas is celebrated on December 25.
  4. Christians celebrate Christmas with pomp.
  5. On this occasion, Santa Claus gives a variety of gifts to the children.
  6. The Christian community, people Happy Christmas to each other.
  7. I love the Christmas festival because it brings a lot of happiness to our lives.
  8. People celebrate their homes at Christmas.
  9. On this day, Jesus is remembered and his teachings are followed.
  10. Government offices, private offices, schools, etc. are closed on Christmas Day.

क्रिसमस पर 10 लाइन वाक्य हिंदी भाषा में

Merry Christmas festival के सम्बन्ध में ऐसा माना जाता है कि 25 दिसम्बर को ही ईसा मसीह का जन्म हुआ था. इस पर्व के मौके पर अधिकतर देशों में राजकीय अवकाश होता है अतः स्कूल, कोलेज ऑफिस आदि में अवकाश रहता है तथा लोग एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई देते हैं.

christmas tree, क्रिसमस का केक, Santa clause, घरों में रोशनी ये सब एक साथ आपकों क्रिसमस के मौके पर ही देखने को मिल सकती हैं.

इस पर्व में सांता क्लॉज़ की बड़ी ही महत्वपूर्ण भूमिका मानी गई हैं. बच्चों को इसके आने का बड़ा ही इन्तजार रहता है क्योंकि ये अपने संग चाकलेट, मिठाइयाँ तथा ढेर सारे उपहार भी लाते हैं.

यह भी पढ़े

उम्मीद करता हूँ दोस्तों क्रिसमस पर दस वाक्य 10 Sentences About Christmas In Hindi का यह लेख आपको पसंद आया होगा.

यदि आपको क्रिसमस के बारे में शोर्ट में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *