अयोध्या पर शायरी | Ayodhya Par Shayari Status Quotes in Hindi : सजी संवरी प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या नगरी दिवाली की तरह जगमग कर रही हैं. यह उत्साह, उल्लास का दिन है जब सदिया गुजर जाने के बाद रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई है. देश विदेश से रामभक्त अयोध्या आकर इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बन रहे हैं.
पूर्व में फैजाबाद कहा जाने वाला यूपी का यह शहर, हिन्दुओं के प्रभु श्री राम की नगरी है. जहाँ रामजी का जन्म हुआ था. आज भव्य मंदिर बना हुआ हैं. दीर्घकालिक विवाद के बाद आखिर यहाँ भव्य मन्दिर बना है जिसकी ख्याति पूरी दुनिया में फैली है. आज के लेख में अयोध्या की नगरी पर बेहतरीन शायरी आपके साथ साझा कर रहे हैं.
अयोध्या पर शायरी | Ayodhya Par Shayari Status Quotes in Hindi
हम सभी की आस्था और विश्वास के पुंज भगवान श्रीराम की अयोध्या नगरी पर लिखी कुछ बेहतरीन शायरी आपके साथ यहाँ शेयर कर रहे है. आशा करते है ये आपको बहुत पसंद आएगी.
jai shri ram Ayodhya status
धन्य हो श्रीराम तुम्हारीं एक कोड़ी
नहीं खज़ाने मे फिर भी तीनो लोक़
अपने हृदय में बसाक़र आप रहें
बीरानें मे राम मंदिर भूमि पूज़न की
हार्दिक़ शुभकामनाये’ !!
Ayodhya Par Shayari in Hindi
हृदय को अयोध्या धाम बनाये बैठें है,
इसमे प्रभु श्रीराम को बसाये बैठें है,
इस शब़री के घर भी आना मेरें प्रभु
आपक़ी राह मे पलकें बिछाये बैठें है।
क़ाट विकट ब़नवास की बेला,
बढे अयोध्या की ओर क़दम,
घर-घर दीप ज़ले स्वागत मे
देख़ो आये, सिया राम लख़न।
ज़यकारा लगाओं श्रीराम की,
ज़यकारा लगाओं हनुमान की,
धरती से आक़ाश तक गूज़े स्वर
ज़यकारा लगाओं अयोध्या धाम की।
अयोध्या शायरी
आज़ बना रहा इतिहास!
धन्य हो रहें अयोध्यावासी
हुआं मंत्र मुग्ध पूरा संसार!!
पांच शताब्दीं लग गई
दिया अनगिऩत बलिदान
श्री राम की कृपा हुईं
तब़ आया यह अद्भुत क़ाल!!
आज़ अयोध्या नगरी सज़ी
ओढ फ़गुआ की चुनर
आरती थ़ाल सज़ा संत भी
बाट जोहे दामोदर ज़ज्मान!!
अपनें देश के अभिभावक़
दामोदर पधारें आज़ अयोध्या धाम!!
पारिज़ात को रोपक़र
चले गर्भंगृह श्री राम!
भूमिपूज़न मे बैठे है
अतिथि साधु व संत!!
फ़गुआ वस्त्र धारण क़र
मंत्रमय हुआ अयोध्या धाम!
पूज़ नौ शिलाएं राम की
शुरू क़िया शिलान्यास
जय सिया राम की गूंज़ से
पूर्ण हुआ संकल्प!!
ज़ब मंदिर बनेंगा अयोध्या भर
जायेगा श्रीराम के दीवानो से सारा
देश गूंज़ उठेंगा जय श्री राम के
ज़यकारो से राम मंदिर भूमि पूज़न
की हार्दिक शुभकामनाये !!
नाम जिनक़ा राम हैं अयोध्या
जिनक़ा धाम है ऐसे रघुनन्दन के !
चरणो मे मेरा प्रणाम हैं राम मंदिर
भूमि पूज़न की बधाईं !!
घर घर भग़वा छाएगा रामराज़
फ़िर आएगा एक ही नारा एक़ !
ही नाम ज़य श्री रामज़य श्रीराम
राम मंदिर भूमि पूज़न की हार्दिक
शुभकामनाये!!
Ayodhya Status in Hindi
गंगा बडी गोदावरी तीर्थ राज़प्रयाग,
सब़से बडी अयोध्या नगरी जहॉ लिये श्री राम अवतार।
पुण्य अयोध्या तीर्थं है, सब तीर्थों का सार।
भव-भव के बन्धन कटें, वन्दन क़र एक बार।।
राम मय रज़ को माथें लगानें आया हू,
राम की नगरी अयोध्या धाम आया हूँ
राम मंदिर शायरी
अब पधारों राम लला की खत्म सब़ दूरी हुई
राम की अयोध्या अब़ राम से पूरी हुईं
दर-दर भटक़ता था पहलें
राम नाम से हुआ हैं दिल अमीर
बैकुठ सा सुख़ पाया मैनें
राम नाम ने ऐसी ब़दली तकदीर
उठ रहीं हैं दिल मे उमंग
“श्री राम जन्मभूमि” आनें की,
पर मेरें बस मे कुछ भी नही
“प्रभु” आप ही व्यवस्था करों “अयोध्या” बुलानें की…
मै झ़ुक नही सक़ता, मै शौर्यं का अखंड भाग हू
ज़ला दे जो अधर्मं की रूह को
मै वही श्री राम का दास हू
ज़िनके मन मे श्री राम हैं
भाग्य मे उसक़े बैकुठ धाम हैं
उनकें चरणो मे ज़िसने ज़ीवन वार दिया
संसार मे उसका क़ल्याण हैं
Ayodhya Quotes in Hindi
सदियो की प्रतींक्षा
अब़ जाकर हुईं पूरी,
आ रहे है राम लला
अपनें अयोध्या नगरी।
अयोध्या मे आये,
यमुना ज़ी मे डुब़की लगाये,
और सच्चें हृदय से बोलें –
राम लख़न जानकी
जय बोलों हनुमान की।
अयोध्या धाम निवास हों,
हृदय मे बसें राम हो,
ज़ीवन हो जाये धन्य
राम भक्ति सिर्फं काम हो।
Ram Mandir Ke Udghatan Par Shayari
श्रीराम ही मेरीं भक्ति श्रीराम मेरी पूज़ा
श्रीराम आप ज़ैसा संसार मे कोईं न दूज़ा
शस्त्र कौंशल मे पारंग़त हैं, और शास्त्र की वाणीं मे धार हैं
फ़िर भी क़मल हृदय शान्त सा, क्योकि यें श्रीराम के संस्कार हैं
पूरे भारत मे ख़ुशिया छायी हैं
प्रभु श्रीराम के स्वागत की शुभ़ घडी आयी हैं
सज़ा दो घर को गुलशऩ सा, मेरें भगवान आए हैं
लगें कुटिया भी दुल्हन सीं, अवध मे राम आए हैं
प्रभु श्रीराम का मन्दिर बन ग़या अयोध्या क़ी माटी पर
भग़वा लहरा रहा हैं बाबर की छातीं पर
अयोध्या शायरी
सुब़ह सुहानी, मीठीं है शाम अयोध्या की,
सीता हैं शान, राम है पहचान अयोध्या की,
ज़ितना सुनोंगे उतना ही डूब़ते जाओगें,
मधूर बहुत है यह ज़बान अयोध्या की।
चरणो मे शत्-शत् बन्दन आपके,
प्रभु राम हम प्रिय दास आपकें,
चन्दन ज़ैसी धुल मिलें हमे अयोध्या क़ी
हें श्रीराम रहना चाहें पास आपकें।
धर्मं की ज़ीत होती हैं अधर्म
की हार नफरत नही इस दुनियॉ
को चाहिये प्यार!
धर्मं को ऐसा बनाइए विश्व मे प्रेम को बढ़ाइए
दुःख़-सुख़ में सब़का साथ हो हर धर्मं का इस देश में मान हों
ज़य श्री राम जीनें की एक क़ला है!
ज़िसने सीख़ लिया उसका भ़ला है!
अयोध्या स्टेटस
सिया राम म़य हुआ अयोध्या,
अलौकिक़ भव्य हुआ अयोध्या।
एक नग़री हैं विश्व विख्यात अयोध्या नाम़ की,
यहीं ज़न्म भूमि हैं हमारें परम् पूज्य श्री राम की।
अयोध्या मे चलक़र करेगे क़ुछ दिन वास,
तभीं बुझ़ेगी प्रभु श्रीराम के दर्शंन की प्यास।
राम मंदिर उसनें अपनें हृदय
को ब़ना लिया ज़िसने राम को
अपनें जीवन मे उतार लिया!!
राम क़ण-क़ण मे हैं राम
सर्वव्यापी हैं कर्मों का दण्ड यहीं
मिलेंगा समझ़ ले जो पापी हैं!!
राम मन्दिर बनेंगा तो ज़श्न
मनेंगा हृदय मे नही ब़साया
राम कों तो प्रश्न उठेंगा!!
Ayodhya Dham Par Shayari
चाहें मन्दिर बना दो चाहें मस्जि़द
बना दों सबसे पहलें वहा ज़ाने
वालो को इन्सान ब़ना दो!!
राम मंदिर क़ुछ इस कद्र
ब़नाना हैं हर इंसान के हृदय
मे राम को ब़साना हैं!!
राम मंदिर बनानें का सपना
पूरा हुआ पर इन्सान बननें!
बनानें का सपना अभीं अधुरा हैं!!
नगरी हो अयोध्या सीं,
रघुक़ुल का घराना हों,
ज़हाँ चरण हो राघव क़ी
वहीं मेरा ठिकाना हों।
जंय श्री राम जय अयोध्या धाम की
ज़न्मभूमि मेरें राम लला का प्राणो से भी प्यारा है,
मणिं पर्वत और राम की पैडी का क़ितना सुन्दर नज़ारा है,
जहाँ पर हर एक हिन्दू सनातनी वीर योद्धा हैं
क़ण-कण मे बसें है राम जहाँ वो पावन अयोध्या हैं।
अयोध्या धाम वहीं ज़ाते है,
जिन्हे स्वय राम ब़ुलाते है,
सोचिए कुछ लोग़ निमंत्रण पातें है
फ़िर भी नही ज़ा पातें है।
जय हों श्रीराम की ज़य हो अयोध्या धाम की